शनिवार, 20 जुलाई 2013

अश्लील सीडी बना किया दुष्कर्म

अश्लील सीडी बना किया दुष्कर्म
जयपुर। मालवीय नगर थाने में एक युवती ने एक युवक और एक युवती के खिलाफ अश्लील सीडी बना दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि पांच साल पहले जान पहचान होने पर रविन्द्र और रविन्द्र की रिश्ते की बहन पीडिता को मालवीय नगर के एक फ्लेट में ले गए।

वहां आईसक्रीम खिलाई तो वह बेहोश हो गई। रविन्द्र ने उससे दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो सीडी भी बना ली। बाद में उसे सीडी दिखा दुष्कर्म किया। आरोपी की बहन ने आश्वासन दिया कि उसका भाई उससे शादी कर लेगा। उसके बाद शादी का झांसा दे आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा और अब शादी से इनकार कर दिया।

जालोर में वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा की धूम देखिये तस्वीरें



















जालोर में वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा की धूम देखिये तस्वीरें





जागनाथ मंदिर (जालोर) में भगवान महादेव की पूजा-अर्चना व रणछोड़ भारती महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर वसुंधरा राजे ने यात्रा प्रारंभ की …Vआषूण्डःआऋआ की सभाओं में लोगो का हुजूम तो उम्दा ही गाँव गाँव में उन्हें देखने की उत्सुकता हर वर्ग में साफ़ झलकती हें …. जालोर ,आहोर भीनमाल ,रामसीन सहित डाऋझाणीओ स्थानों पर वस्दुन्धरा का शानदार स्वागत हुआ

तमिलनाडु बीजेपी के महासचिव वी. रमेश की हत्या

सलेम, तमिलनाडु।। भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश की शुक्रवार रात उनके घर के कंपाउंड में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात 10 बजे के आस-पास की है। 52 वर्षीय रमेश उर्फ ऑडिटर रमेश पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और हमले के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

रमेश तमिलनाडु में पार्टी के दूसरे ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिनकी पिछले नौ महीनों में हत्या हुई है। इससे पहले अक्टूबर 2012 में बीजेपी के राज्य चिकित्सा विंग के सचिव डॉ. वी अरविंद की हत्या कर दी गई थी।

जसवंत सिंह भाजपा की घोषणा पत्र समिति में


जसवंत सिंह भाजपा की घोषणा पत्र समिति में 


बाड़मेर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह को भाजपा की घोषणा पत्र टीम में शामिल किया गया हें .जसवंत सिंह नरेन्द्र मोदी की टीम में महत्वपूर्ण भूमिका मिली हें घोषणा पत्र समिति के प्रमुख मुरली मनोहर जोशी होंगे। जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, प्रेम कुमार धूमल, सत्यपाल, बंडारू दत्तात्रेय, महेश चंद्र शर्मा, शनमुख नाथन इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा विजन डॉक्युमेंट तैयार करने का जिम्मा नितिन गडकरी पर होगा। उन्हें प्रो. हरी बाबू सहयोग देंगे। हरी बाबू आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।

तैनाती से नाराज मेजर जनरल ने की खुदकुशी

तैनाती से नाराज मेजर जनरल ने की खुदकुशी
नई दिल्ली। पोस्टिंग से नाराज सेना के मेजर जनरल ने शुक्रवार रात दक्षिणी दिल्ली के द्वारका स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


राजपाल सिंह पटना में एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात थे। सितंबर 2011 में उनकी इस पद पर तैनाती हुई थी। वे 31 अस्त को रिटायर होने वाले थे। पुलिस के अनुसार राजपाल अवसाद में थे क्योकि उन्हें उनकी पसंद की पोस्टिंग नहीं मिली थी। वहीं सेना के सूत्रों के अनुसार उनके परिवार में कोई समस्या थी। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें पोस्टिंग से नाखुशी की बात कही गई है।


उनकी पत्नी ने राजपाल को पंखे से लटकते पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजपाल कुछ दिन पहले ही अवकाश पर दिल्ली आए थे।

ख़ास खबर सी बी आई के शिकंजे से राहत के बाद आक्रामक हुए कटारिया


ख़ास खबर सी बी आई के शिकंजे से राहत के बाद आक्रामक हुए कटारिया 


कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए सुराज यात्रा में


बाड़मेर राजस्थान में भाजपा के मंझे हुए और सुलझे हुए नेता गुलाब चंद कटारिया भाषणों में अपनी संयमित भाषा के लिए जाने जाते रहे हें . दारा सिंह कांड में गुलाब चंद कटारिया का नाम आने के बाद सी बी आई के शिकंजे से रहत के बाद कटारिया कांग्रेस खिलाफ आक्रामक ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सुराज यात्रा के सातवें चरण की मारवाड़ की सभाओं में कटारिया बहुत आक्रामक नजर आए .मारवाड़ की अब तक की दस जन सभाओं में वसुंध राजे के बाद सर्वाधिक तालिया बटोरने वाले गुलाब चंद कटारिया रहे क़तरिय ने अपने भाषा में नेहरु परिवार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाना बनाया .कटारिया का जनता को समर्पित यह जूमला खासा लोकप्रिय हो गया ऐ मेरे मालिक तू ही बता …कतरिय ने अपने भाषण में कांग्रेसी नेताओं को चोर ,डकैत ,लूटेरे जैसे कई शब्दों से संबोधित किया ंअर्वाद की जनता ने कटारिया के भाषणों का जमकर लुफ्त उठाया .वसुन्धर के बाद सभाओं में सबसे अधिक बोलने का अवसर भी कटारिया को ही मिला . कटारिया अक्सर मर्यादित और संयमित भाषा के लिए जाने जाते रहे हें .उङ्के भाषणों में आग और जोश दोनों हुआ करते थे मगर भाषा संयमित होती थी मगर गत महीनो उनका नाम दारा सिंह सिंह इन्कौन्टर में आने के बाद लम्बे समय तक जन सभाओ से गिरफ़्तारी से डर से खुद को दूर रखा था ंउम्बै हाई कोर्ट द्वारा उन्हें अग्रीम जमानत देने के बाद कटारिया ने वसुंधरा राजे की सभाओं को पुनः ज्वाइन किया ंअर्वद की सभाओ में उनके तल्ख़ तेवरों ने आम जन को खासा प्रभावित किया ,उनके भाषण देने के बदले अंदाज़ को किया तो उनके भाषणों से में भी गई प्रवक्ता डॉ अर्चना शर्मा ने कटारिया पर डर्टी पोलिटिक्स करने का आरोप लगाया कटारिया के भाषणों से कांग्रेस विशेष कर अशोक गहलोत की राजनितिक चूलें हिल गई . कांग्रेस ने कटारिया पर अमर्यादित और असंयमित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया .शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा नेता अमर्यादित तथा ओछी भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने कहा कि कटारिया लगातार गहलोत के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हाेंने इसकी निंदा की और कहा कि कटारिया अमर्यादित भाषा का उपयोग कर नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बेटे के साथ महिला को अगवा कर चलती वैन में गैंग रेप


gang-rape
नई दिल्ली  पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके से 22 साल की शादीशुदा महिला को अगवा कर चलती वैन में तीन लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया। वारदात के वक्त महिला के साथ उसका दो साल का बेटा भी था। बेटे को कार में सवार आरोपी की बहन ने अपनी गोद में ले लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अपने पति और दो साल के बेटे के साथ नंद नगरी इलाके में सोनू नाम के किसी शख्स के मकान में किराए पर रहती है। उनका किराए को लेकर अक्सर अपने मकान मालिक से झगड़ा रहता था। सोमवार को महिला का पति अपने काम पर चला गया था। पति के घर से जाने के बाद आरोपी सोनू ने महिला के साथ झगड़ा किया। यही नहीं, उसने महिला को जबरन अपने साथ ले जाने की भी कोशिश की, लेकिन महिला ने इसका विरोध किया।

महिला अपने बेटे के साथ ज्वाला नगर में रहने वाले अपने एक जानकार के घर चली गई। सोमवार की शाम वह वहां से वापस लौट रही थी। कस्तूरबा नगर रेड लाइट से लाल रंग की मारुति वैन में महिला का अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि कार में सोनू अपने दो दोस्तों के साथ मौजूद था। कार में सोनू की बहन भी बैठी हुई थी। कार में बैठते ही उन्होंने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर उन्होंने महिला को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद तीनों लोगों ने चलती कार में महिला के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया।

आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को स्वामी दयानंद हॉस्पिटल के पास फेंककर फरार हो गए। महिला का बच्चा भी उसके साथ ही बैठा था। किसी राहगीर ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। होश आने के बाद महिला ने आपबीती डॉक्टरों को बताई। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।

महिला का आरोप है कि पुलिस लगातार पैसे लेकर समझौता करने के लिए दबाव डालती रही। कई दिन बाद दबाव बढ़ने पर पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लिहाजा अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पाक: मुठभेड़ कर रिहा कराई हिंदू बच्ची

कराची : पाकिस्तानी पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के साथ मुठभेड़ कर तीन वर्षीय हिंदू बच्ची को उनके कब्जे से रिहा किया है. मुठभेड़ के दौरान चार अपहरणकर्ता मारे गए. वहीं पांच पुलिसकर्मी और सिटिजन्स-पुलिस लियाजन कमेटी का एक सदस्य घायल हुआ है.
पुलिस ने बताया कि सुनील सचदेव की बेटी माही सचदेव का परिवारिक नौकर रानो ने 13 जुलाई को वालिका अस्पताल के डॉक्टर्स मेस से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद माही के घरवालों से पांच करोड़ रुपए फिरौती मांगी. माही के माता-पिता दोनों इसी अस्पताल में डॉक्टर हैं.

बताया जा रहा है कि परिवार ने अपहरणकर्ताओं को बातचीत में उलझा कर रखा और फिरौती की रकम 6,00,000 रुपए तक पहुंची. फिरौती की रकम लेने आए अपहरणकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और गोलीबारी में एक संदिग्ध घायल हो गया जबकि अन्य साथी फरार हो गए.

घायल संदिग्ध ने पुलिस को बच्ची को नीलम कॉलोनी में रखे जाने की बात बताई. घायल को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बाद में पुलिस ने नीलम कालोनी में एक अभियान के दौरान तीन अन्य अपहरणकर्ताओं को मार गिराया और बच्ची को मुक्त करा लिया.

राजस्थान के शेखावटी में खाटू जी महाराज की धूम



'मां सैव्यम पराजित:' यानि जो हारे हुए और निराश, थके लोग हैं उन्हें संबल देते हैं खाटू श्यामजी महाराज. वीरों की भूमि राजस्थान यूं तो अपने दामन में कई गौरव गाथाओं को समेटे हुए है लेकिन आस्था के प्रमुख केंद्र खाटू की बात अपने आप में निराली है.

शेखावटी के सीकर जिले में स्थित है परमधाम खाटू जी. यहां विराजित हैं भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार खाटू श्यामजी. श्याम बाबा की कृपा के बारे में भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के मुल्कों में सुनने को मिल जाएगा. खाटू जी श्याम मंदिर बहुत ही प्राचीन है लेकिन वर्तमान मंदिर की आधारशिला सन 1720 में रखी गई थी.

इतिहासकार पंडित झाबरमल्ल शर्मा के मुताबिक सन 1679 में औरंगजेब की सेना ने इस मंदिर को तबाह कर दिया था. मंदिर की रक्षा के लिए उस वक्त कई राजपूतों ने औरंगजेब की सेना से लोहा लिया था.

दरअसल खाटू में भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक की पूजा श्याम के रूप में की जाती है. ऐसा माना जाता है कि महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को वरदान दिया था कि कलयुग उसकी पूजा श्याम यानि कृष्ण स्वरूप के तौर पर होगी. खाटू में श्याम के मस्तक स्वरूप की पूजा होती है, जबकि नजदीक ही स्थित रींगस में धड़ स्वरूप की पूजा होती है. हर वर्ष फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष में यहां विशाल मेला का आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके अलावा एकादशी और रविवार को भी यहां भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं.

जवाब दे गए "मुख्यमंत्री के सीएफएल"

जवाब दे गए "मुख्यमंत्री के सीएफएल"

रायपुर मारवाड़ (पाली)। मुख्यमंत्री बिजली बचत लैम्प योजना के तहत डिस्कॉम की ओर से क्षेत्र में वितरित किए गए कई सीएफएल रोशनी देने के कुछ समय बाद ही जवाब दे गए। इससे खफा लोगों ने ये सीएफएल डिस्कॉम कार्यालय जाकर अधिकारियों को थमा दिए। लोगों ने योजना के तहत वितरित किए जा रहे सीएफएल की गुणवत्ता को लेकर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

योजना के तहत डिस्कॉम के पिपलिया कलां तथा बर जोन की देखरेख मे क्षेत्र के गांवों मे पात्र व्यक्तियों को दो-दो सीएफएल वितरित किए जा रहे हैं। बीते पांच दिनों मे दोनों जोन की ओर से अब तक साढे तीन हजार पात्र व्यक्तियों में सीएफएल का वितरण किया जा चुका है। इन पांच दिनों मे दर्जनों उपभोक्ताओं की सीएफएल फ्यूज होने की शिकायत करते हुए पुन: थमा दिए। हालांकि डिस्कॉम अधिकारियों द्वारा ऎसे लोगों के सीएफएल बदले जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए लोगों को डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। खास बात यह है कि ऎसे सीएफएल देने से पूर्व जांच कर दिए जाते तो ऎसी परेशानी से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ता।

पांच मिनट भी नहीं जला
हमें योजना के तहत दो सीएफएल दिए गए। घर ले जाकर लगाए तो एक तो पांच मिनट में ही जवाब दे गई, जबकि दूसरी थोड़ी देर चलने के बाद अपने आप बंद होने लगी। हालांकि सीएफएल बदलकर तो दे दिए, लेकिन चक्कर तो काटने पड़े। ऎसे में सीएफएल की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
सुरेश, राजेन्द्र, जगदीश, लाभान्वित व्यक्ति, रायपुर मारवाड़

बदलकर दे रहे
योजना के तहत सीएफएल प्राप्त करने के लिए भीड़ उमड़ने के कारण चेक कर नहीं दिए जा सके, इस कारण यह परेशानी हुई। वैसे जिन लोगों के सीएफएल फ्यूज हो रहे हैं, हम उन्हें बदलकर दे रहे हैं।
सी.पी. जांगिड़, एईएन, डिस्कॉम, पिपलिया कलां

जैसलमेर तबादलो ने बिगाड़ी व्यवस्था

जैसलमेर तबादलो ने बिगाड़ी व्यवस्था

जैसलमेर। लंबे समय से विभिन्न महकमो मे रिक्त पदो की मार झेल रहा सरहदी जैसलमेर जिला एक बार फिर परेशानी है। अधिकांश महकमो मे कार्मिको के टोटे को झेलने वाले जिले मे कोढ़ मे खाज उत्पन्न हो गए हैं। हाल मे हुए तबादलो के बाद यह स्थिति देखने को मिल रही है। इन तबादलो से जहां एक ओर व्यवस्थाओ के बिगड़ने का खतरा बना हुआ है, वहीं सर्वाधिक परेशानी चिकित्सा व पशु चिकित्सा को लेकर उत्पन्न हो रही है।

हाल ही मे गांव-गांव जाकर पशुओ की चिकित्सा के लिए शुरू की सुविधा के भी इन तबादलो से प्रभावित होने की आशंका है। विभाग मे करीब 10 चिकित्सको के तबादले कर दिए गए हैं। ऎसे मे पशुपालन बाहुल्य वाले सरहदी जैसलमेर जिले मे पशु चिकित्सा को लेकर पशुपालको की परेशानी लाजमी है। उधर, राज्य सरकार के "तबादला उद्योग" की चपेट में जिले के 12 चिकित्सक भी आ गए हैं। तबादले मे गए चिकित्सको के स्थान पर नए चिकित्सको की नियुक्ति नहीं होने से जिले के ग्रामीण अंचलों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ताले लग जाएंगे। इन प्रभावित केन्द्रों पर एक-एक डॉक्टर ही नियुक्त है।

ऎसे मे सांगड़, फलसूंड, जालोड़ा, झिनझिनयाली, भणियाणा और देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्वाधिक परेशानी आने की स्थिति बनी हुई है। जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में स्थापित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाए गए 12 चिकित्सको सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित का तबादला जैसलमेर से बाहर हो गया है। पहले से ही डॉक्टरों के रिक्त पदों की कमी झेल रहे जिले में आगामी दिनो मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है।

आदेशों के अनुसार सीएमएचओ डॉ. पुरोहित का तबादला प्रतापगढ़ किया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में नियुक्त डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह को भरतपुर लगाया गया है। भागू का गांव में कार्यरत डॉ. नरेश कुमार, हाबूर में नियुक्त डॉ. महेश मीणा, सांगड़ में नियुक्त डॉ. अशोक मेघवाल, जैसलमेंर में डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा, जैसलमेर से ही डॉ. नरेन्द्र सोलंकी, मोहनगढ़ के डॉ. अमरसिंह मीणा, हाबूर के डॉ. परमेश्वर लाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगड़ के डॉ. किशोर कुमार शर्मा, फलसूंड की डॉ. इंदू दायमा, झिनझिनयाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त डॉ. सुरेश कुमार गजराज का तबादला जैसलमेर से अन्यंत्र कर दिया गया है।

राज के लिए राजे ने दी एकजुटता की सीख

राज के लिए राजे ने दी एकजुटता की सीख

बालोतरा। जिले में सुराज संकल्प यात्रा कार्यक्रम समाप्ति से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जैन तीर्थ नाकोड़ा में पार्टी के जिला व मण्डल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में उन्हें एकजुटता का पाठ पढ़ाया। सीधे शब्दों में कहा कि प्राथमिकता से पार्टी हित का कार्य करें। जनता की पसंद व पार्टी सर्वे के अनुरूप ही उपयुक्त व सर्वमान्य कार्यकर्ता को चुनाव में टिकिट दी जाएगी। करीब आधा घंटे चली इस बैठक में अकेले वसुंधरा राजे ने ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। जिले में यात्रा कार्यक्रम को लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।

जिले में सुराज संकल्प यात्रा की उपखंड मुख्यालय सिवाना में अंतिम आमसभा से पूर्व शुक्रवार सुबह जैन तीर्थ नाकोड़ा में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि पार्टी हित से बड़ा कोई कार्य नहीं है। ईमानदारीपूर्वक पार्टी का कार्य करें। कार्यकर्ता जनता के दु:ख दर्द में शामिल होकर उनकी मदद करें। वसुंधरा राजे के अलावा बैठक में पार्टी के किसी भी पदाधिकारी ने कोई बात नहीं रखी।

प्रदेश अध्यक्ष ने किसी भी पदाधिकारी से कोई सवाल जवाब नहीं किया और न ही कोई राय मांगी। इससे पूर्व यात्रा के प्रदेश प्रभारी ओंकारसिंह लखावत ने बैठक में मौजूद सभी पार्टी पदाधिकारियों का परिचय करवाया। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेता सहित पार्टी बाड़मेर जिलाध्यक्ष परबतसिंह राठौड़, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, आदूराम मेघवाल, मृदुरेखा चौधरी, प्रियंका चौधरी, यात्रा सह प्रभारी गणपत बांठिया, नगर बालोतरा अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा, जिला महामंत्री देवीसिंह जुडिया, गोविंद मेघवाल मौजूद थे।

नर्मदा प्रोजेक्ट भाजपा ने शुरू किया था : वसुंधरा





जालोर  
जालोर के रावण चौक में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि आजादी के 53 सालों बाद भी कांग्रेस सरकार आमजन को महंगाई के अलावा और कुछ नहीं दे पाई है। उन्होंने कहा कि जालोर जिले के लोगों को 10 दिनों में पीने का पानी मिल रहा है और वह भी पीने योग्य नहीं । सांचौर में नर्मदा का पानी लाने का श्रेय सरकार ले रही है जबकि इसके लिए भाजपा सरकार ने 400 करोड़ का बजट पारित किया था। सरकार जनता का पैसा जिन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पानी की तरह बहा रही है, उनमें से अधिकांश योजनाएं भाजपा सरकार के कार्यकाल में लागू की गई थी। आज न तो स्कूलों में शिक्षक है और ना ही अस्पतालों में डॉक्टर । बेरोजगार, रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जा रहे हैं जो प्रदेश की सरकार के लिए शर्म की बात है। रावण चबूतरा में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आमजन से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही। 


 आहोर/ जालोर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को आहोर के राजकीय स्कूल में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने चार सालों में विकास की रफ्तार को रोक है। जो भी विकास की योजनाएं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बनी या शुरू हुई वे अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। 

उन्होंने कहा कि जालोर जिले में पेयजल समस्या सबसे बड़ी है। जिसके लिए उन्होंने नर्मदा परियोजना का शिलान्यास किया था। मगर अभी तक कांग्रेस सरकार जालोर शहर समेत आहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल मुहैया नहीं करवा पाई है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी दिशाहीन बताया और कहा कि इससे विकास की रफ्तार रुकेगी तथा आमजन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। आहोर क्षेत्र में भाजपा शासन काल में शुरू किए विभिन्न लंबित कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन कार्यों को जानबूझकर पूरा नहीं करवाया। करीब पंद्रह मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि बिजली कटौती से परेशानी का सामना कर रहे आमजन को उनकी सरकार 24 घंटे बिजली मुहैया करवाएगी।
साथ ही नर्मदा परियोजना को पूरा कर इस योजना का वंचित क्षेत्रों में भी विस्तार करेगी। इस दौरान राजे ने राजस्थान विकास का नारा देते हुए आमजन को इस नारे को साकार करने में सकारात्मक पहल की अपील की। राजे ने सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न लोक लुभावनी योजनाओं से बचकर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया। इससे पूर्व वसुंधरा राजे के आहोर पहुंचने पर आमजन ने उनका स्वागत किया। इस मौके आमजन ने हाथ खड़े कर राजे का समर्थन किया। साथ ही आगामी चुनावों में समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके राजे ने भी आहोर क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में विकास के नाम पर कुछ भी खास नहीं हुआ, जो योजनाएं भाजपा शासन काल में शुरू हुई उन्हें भी कांग्रेस पूरा नहीं करवा पाई। उन्होंने पिछले काफी लंबे समय से फाइलों में दफन माही प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए इस परियोजना की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। इसके लिए आगामी चुनावों में समर्थन आवश्यक है। आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार बनी तो पिछले करीब साढ़े चार से लंबित नर्मदा परियोजना को 3 माह में ही पूरा कर पेयजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने राज्य के विकास के लिए आमजन से आगामी चुनावों में व्यापक समर्थन की अपील की। भाजपा जिला महामंत्री चिरंजीलाल दवे ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में महंगाई आसमान छू रही है। हनुमानाराम घांची ने कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही सीएफएल, कंबल साड़ी योजना और निशुल्क दवा योजनाओं को चुनावी स्टंट बताया। पूर्व जिलाध्यक्ष गेनाराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, भूपेंद्र देवासी, युवा नेता रूपराज पुरोहित, किसान नेता प्रताप आंजणा, ओटरमल परमार, आवड़दान चारण समेत कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभा के दौरान नदबई विधायक कृष्ण कौर दीपा कंवर, गंगानगर विधायक राधेश्याम, लोहावट विधायक गजेंद्रसिंह, राव मोहनसिंह चितलवाना, पूर्व सांसद जसवंत यादव, रवींद्रसिंह बालावत, सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, पूर्व राज्यमंत्री रामनारायण डूडी, जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थूंबा, रामचरण बोहरा, बाबूभाई, भाजपा मीडिया संयोजक अनोपसिंह सामुजा, नेमाराम चौधरी, छोगसिंह खींची, छगनमाली, छगनसिंह राजपुरोहित, लखमाराम देवासी, मानवेंद्रसिंह राजपुरोहित, हेमसिंह भडाना, डूंगरसिंह मांगलिया, ईश्वरसिंह सियाग, राकेश भंसाली, गंगासिंह बाला, सरपंच जितेंद्र सेठिया समेत भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

सरकार एक मुनीम

भाजपा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने आगामी चुनावों में प्रतिनिधि का चुनाव सोच समझकर करने और सभी से मताधिकार करने की अपील की। इस मौके कटारिया ने कहा कि सरकार एक मुनीम है, जिसकी चाबी उसके पास कार्यकाल के दौरान ही रहती है। सरकार कोष का उपयोग सकारात्मक करती है तो विकास होता है अन्यथा विकास की गति रुक जाती है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए भाजपा को समर्थन की अपील की। कटारिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश में करीब 65 वर्ष में से 59 साल तक शासन किया, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी विशेष नहीं कर पाई। जबकि भाजपा ने करीब पांच वर्ष के केंद्रीय शासन में देश को विश्व धरातल पर एक नई शक्ति के रूप में पहचान दिलवाई।

 

खाद हुई महंगी, नहीं मिल रहे फसलों के उचित दाम 

राजे ने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही किसानों को सबसे ज्यादा तकलीफें उठानी पड़ रही है। बुवाई के लिए खाद महंगी होने के साथ किसानों को उनकी फसलों के भी उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। राजे ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अन्नदाता कहलाने वाले किसानों को सुदृढ़ बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।

साढ़े चार सालों में पेंशन नहीं, अब क्यूं 

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए लोगों में पेंशन व बीपीएल परिवारों को चैक वितरण सहित अन्य कार्यों पर पैसे लुटा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के नाम पर कांग्रेस सरकार जनता के ही पैसे लुटा रही है तो यह किसी पर अहसान नहीं है।



महिलाएं व बच्चियां नहीं सुरक्षित

राजे कहा कि प्रदेश में महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नहीं रही है। राजधानी में सरकार की नाक तले आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाएं सरकार की नाकामी को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व विकास के लिए जनता को इच्छा शक्ति जागृत कर खुद को मजबूत करना होगा। राजे ने कहा कि आमजन का भला होने पर ही सरकार का भला होगा।

महंगाई के बोझ तले दब गया आमजन

प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन को महंगाई के सिवाय कुछ नहीं दे पाई है। आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी दूभर हो गया है। सरकार योजनाओं के संचालन में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन उन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकारी तंत्र में पर्याप्त कर्मचारी ही नहीं है।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

"राजे खेल रही हैं क्षेत्रवाद का "खतरनाक" खेल"



"राजे खेल रही हैं क्षेत्रवाद का "खतरनाक" खेल"


मुण्डावर/बहरोड़/अलवर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे पर अब क्षेत्रवाद का खेल खेलने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान अलवर जिले की विभिन्न सभाओं में कहा कि राजे तेल और बिजली को लेकर क्षेत्रवाद का खेल खेल रही हैं, जो खतरनाक है।

गहलोत ने कहा कि यह नासमझी की बात है कि राजे बाड़मेर और जैसलमेर के लोगों को यह कहकर भड़का रही है कि यहां तेल निकला और बिजली बन रही है मगर इसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा। शासन में आने पर वे इसका लाभ देंगी। क्या महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश और आसाम,जहां तेल उत्पादन हो रहा है उन्हें भी ऎसी बात करनी चाहिए ? गहलोत ने कहा कि राजे ऎसी बातें करके लोगों को भड़काने में लगी हैं।

मैं कहना चाहूंगा कि इनके पांच साल के शासन की तुलना हमारे पांच साल के शासन से कर लें तो अपने आप साफ हो जाएगा कि बिजली, पानी और सड़क में हमने क्या किया है और इन्होंने क्या किया है?

पिछले कई दिनों से दोनों शीर्ष नेताओं के बीच जमीनों की खरीद फरोख्त को लेकर जारी आरोपों का दौर भी शुक्रवार को जारी रहा। गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी को लेकर हम पर जमीनों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले खुद बॉर्डर बेच चुके हैं। इनकी पार्टी तो खुद जमीनों के धंधे में लिप्त रही है, जिसे बच्चा-बच्चा जानता है।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान ने कहा कि राजे और भाजपा राजस्थान को तोड़ना चाहती हंै। अपने शासन में इन्होंने जातियों को आपस में लड़ाया और अब क्षेत्रवाद की बात कर राजस्थान को तोड़ रही हैं। चन्द्रभान ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर की तरह सरकार चलाकर एक मोदी प्रदेश को लूटकर चला गया और अब दूसरा मोदी आ रहा है, जो इंसान की तुलना कुत्ते से कर रहा है।

बीजेपी की 20 इलेक्शन कैंपेन कमेटियां



बीजेपी की 20 इलेक्शन कैंपेन कमेटियां



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अब फेसबुक,टिवटर और वाटसअप के जरिए भी चुनाव प्रचार करेगी। अगस्त माह से 100 रैलियों की शुरूआत हो जाएगी। एक बूथ और टेन यूथ के फार्मूले पर मतदान स्थल तक वोटर्स पर पकड़ बनाई जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि यूपीए सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाकर इसकी कलई खोली जाएगी। शुक्रवार को बीजेपी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी चुनावी रणनीति का ऎलान कर दिया। नितीन गडकरी दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी होंगे,उनका सहयोग नजवोतसिंह सिद्दू करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी,लालकृण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मार्गदर्शन करेंगे।


कैम्पेन कमेटी के मुखिया नरेन्द्र मोदी की एकला चालों की रणनीति सफल नहीं हुई और पार्टी के ज्यादातर दिग्गज नेता उनके साथ चुनाव प्रचार में जुटेंगे। सुषमा स्वराज,थावरचंद गहलोत,नितिन गडकरी,वैंकया नायडु, मुरली मनोहर जोशी,अनंत कुमार,रामलाल समेत मुख्यमंत्री चुनाव अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। तीन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान,छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह और गोवा के सीएम मनोहर परिकर भी मोदी की टीम में शामिल किए गए हैं। 

चुनाव प्रचार के लिए 20 कमेटियां बनाई गई हैं। मोदी की टीम में तीन पूर्व पार्टी अध्यक्ष भी हैं। मोदी के साथ पब्लिसिटी कमेटी का काम सुषमा स्वराज, अरूण जेटली और अमित शाह देखेंगे। अनंत और वरूण गांधी रैली का जिम्मा देखेंगे। घोषणा पत्र कमेटी के प्रमुख पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को सौंपी गई है। विजन डाक्यूमेंट पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की टीम तैयार करेगी। सोशल मीडिया की जिम्मेदारी पीयूष गोयल को सौंपी गई है।