जैसलमेर तबादलो ने बिगाड़ी व्यवस्था
जैसलमेर। लंबे समय से विभिन्न महकमो मे रिक्त पदो की मार झेल रहा सरहदी जैसलमेर जिला एक बार फिर परेशानी है। अधिकांश महकमो मे कार्मिको के टोटे को झेलने वाले जिले मे कोढ़ मे खाज उत्पन्न हो गए हैं। हाल मे हुए तबादलो के बाद यह स्थिति देखने को मिल रही है। इन तबादलो से जहां एक ओर व्यवस्थाओ के बिगड़ने का खतरा बना हुआ है, वहीं सर्वाधिक परेशानी चिकित्सा व पशु चिकित्सा को लेकर उत्पन्न हो रही है।
हाल ही मे गांव-गांव जाकर पशुओ की चिकित्सा के लिए शुरू की सुविधा के भी इन तबादलो से प्रभावित होने की आशंका है। विभाग मे करीब 10 चिकित्सको के तबादले कर दिए गए हैं। ऎसे मे पशुपालन बाहुल्य वाले सरहदी जैसलमेर जिले मे पशु चिकित्सा को लेकर पशुपालको की परेशानी लाजमी है। उधर, राज्य सरकार के "तबादला उद्योग" की चपेट में जिले के 12 चिकित्सक भी आ गए हैं। तबादले मे गए चिकित्सको के स्थान पर नए चिकित्सको की नियुक्ति नहीं होने से जिले के ग्रामीण अंचलों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ताले लग जाएंगे। इन प्रभावित केन्द्रों पर एक-एक डॉक्टर ही नियुक्त है।
ऎसे मे सांगड़, फलसूंड, जालोड़ा, झिनझिनयाली, भणियाणा और देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्वाधिक परेशानी आने की स्थिति बनी हुई है। जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में स्थापित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाए गए 12 चिकित्सको सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित का तबादला जैसलमेर से बाहर हो गया है। पहले से ही डॉक्टरों के रिक्त पदों की कमी झेल रहे जिले में आगामी दिनो मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है।
आदेशों के अनुसार सीएमएचओ डॉ. पुरोहित का तबादला प्रतापगढ़ किया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में नियुक्त डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह को भरतपुर लगाया गया है। भागू का गांव में कार्यरत डॉ. नरेश कुमार, हाबूर में नियुक्त डॉ. महेश मीणा, सांगड़ में नियुक्त डॉ. अशोक मेघवाल, जैसलमेंर में डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा, जैसलमेर से ही डॉ. नरेन्द्र सोलंकी, मोहनगढ़ के डॉ. अमरसिंह मीणा, हाबूर के डॉ. परमेश्वर लाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगड़ के डॉ. किशोर कुमार शर्मा, फलसूंड की डॉ. इंदू दायमा, झिनझिनयाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त डॉ. सुरेश कुमार गजराज का तबादला जैसलमेर से अन्यंत्र कर दिया गया है।
जैसलमेर। लंबे समय से विभिन्न महकमो मे रिक्त पदो की मार झेल रहा सरहदी जैसलमेर जिला एक बार फिर परेशानी है। अधिकांश महकमो मे कार्मिको के टोटे को झेलने वाले जिले मे कोढ़ मे खाज उत्पन्न हो गए हैं। हाल मे हुए तबादलो के बाद यह स्थिति देखने को मिल रही है। इन तबादलो से जहां एक ओर व्यवस्थाओ के बिगड़ने का खतरा बना हुआ है, वहीं सर्वाधिक परेशानी चिकित्सा व पशु चिकित्सा को लेकर उत्पन्न हो रही है।
हाल ही मे गांव-गांव जाकर पशुओ की चिकित्सा के लिए शुरू की सुविधा के भी इन तबादलो से प्रभावित होने की आशंका है। विभाग मे करीब 10 चिकित्सको के तबादले कर दिए गए हैं। ऎसे मे पशुपालन बाहुल्य वाले सरहदी जैसलमेर जिले मे पशु चिकित्सा को लेकर पशुपालको की परेशानी लाजमी है। उधर, राज्य सरकार के "तबादला उद्योग" की चपेट में जिले के 12 चिकित्सक भी आ गए हैं। तबादले मे गए चिकित्सको के स्थान पर नए चिकित्सको की नियुक्ति नहीं होने से जिले के ग्रामीण अंचलों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ताले लग जाएंगे। इन प्रभावित केन्द्रों पर एक-एक डॉक्टर ही नियुक्त है।
ऎसे मे सांगड़, फलसूंड, जालोड़ा, झिनझिनयाली, भणियाणा और देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्वाधिक परेशानी आने की स्थिति बनी हुई है। जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में स्थापित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाए गए 12 चिकित्सको सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित का तबादला जैसलमेर से बाहर हो गया है। पहले से ही डॉक्टरों के रिक्त पदों की कमी झेल रहे जिले में आगामी दिनो मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है।
आदेशों के अनुसार सीएमएचओ डॉ. पुरोहित का तबादला प्रतापगढ़ किया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में नियुक्त डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह को भरतपुर लगाया गया है। भागू का गांव में कार्यरत डॉ. नरेश कुमार, हाबूर में नियुक्त डॉ. महेश मीणा, सांगड़ में नियुक्त डॉ. अशोक मेघवाल, जैसलमेंर में डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा, जैसलमेर से ही डॉ. नरेन्द्र सोलंकी, मोहनगढ़ के डॉ. अमरसिंह मीणा, हाबूर के डॉ. परमेश्वर लाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगड़ के डॉ. किशोर कुमार शर्मा, फलसूंड की डॉ. इंदू दायमा, झिनझिनयाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त डॉ. सुरेश कुमार गजराज का तबादला जैसलमेर से अन्यंत्र कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें