कराची : पाकिस्तानी पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के साथ मुठभेड़ कर तीन वर्षीय हिंदू बच्ची को उनके कब्जे से रिहा किया है. मुठभेड़ के दौरान चार अपहरणकर्ता मारे गए. वहीं पांच पुलिसकर्मी और सिटिजन्स-पुलिस लियाजन कमेटी का एक सदस्य घायल हुआ है.
पुलिस ने बताया कि सुनील सचदेव की बेटी माही सचदेव का परिवारिक नौकर रानो ने 13 जुलाई को वालिका अस्पताल के डॉक्टर्स मेस से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद माही के घरवालों से पांच करोड़ रुपए फिरौती मांगी. माही के माता-पिता दोनों इसी अस्पताल में डॉक्टर हैं.
बताया जा रहा है कि परिवार ने अपहरणकर्ताओं को बातचीत में उलझा कर रखा और फिरौती की रकम 6,00,000 रुपए तक पहुंची. फिरौती की रकम लेने आए अपहरणकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और गोलीबारी में एक संदिग्ध घायल हो गया जबकि अन्य साथी फरार हो गए.
घायल संदिग्ध ने पुलिस को बच्ची को नीलम कॉलोनी में रखे जाने की बात बताई. घायल को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बाद में पुलिस ने नीलम कालोनी में एक अभियान के दौरान तीन अन्य अपहरणकर्ताओं को मार गिराया और बच्ची को मुक्त करा लिया.
पुलिस ने बताया कि सुनील सचदेव की बेटी माही सचदेव का परिवारिक नौकर रानो ने 13 जुलाई को वालिका अस्पताल के डॉक्टर्स मेस से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद माही के घरवालों से पांच करोड़ रुपए फिरौती मांगी. माही के माता-पिता दोनों इसी अस्पताल में डॉक्टर हैं.
बताया जा रहा है कि परिवार ने अपहरणकर्ताओं को बातचीत में उलझा कर रखा और फिरौती की रकम 6,00,000 रुपए तक पहुंची. फिरौती की रकम लेने आए अपहरणकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और गोलीबारी में एक संदिग्ध घायल हो गया जबकि अन्य साथी फरार हो गए.
घायल संदिग्ध ने पुलिस को बच्ची को नीलम कॉलोनी में रखे जाने की बात बताई. घायल को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बाद में पुलिस ने नीलम कालोनी में एक अभियान के दौरान तीन अन्य अपहरणकर्ताओं को मार गिराया और बच्ची को मुक्त करा लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें