शुक्रवार, 19 जुलाई 2013

"राजे खेल रही हैं क्षेत्रवाद का "खतरनाक" खेल"



"राजे खेल रही हैं क्षेत्रवाद का "खतरनाक" खेल"


मुण्डावर/बहरोड़/अलवर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे पर अब क्षेत्रवाद का खेल खेलने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान अलवर जिले की विभिन्न सभाओं में कहा कि राजे तेल और बिजली को लेकर क्षेत्रवाद का खेल खेल रही हैं, जो खतरनाक है।

गहलोत ने कहा कि यह नासमझी की बात है कि राजे बाड़मेर और जैसलमेर के लोगों को यह कहकर भड़का रही है कि यहां तेल निकला और बिजली बन रही है मगर इसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा। शासन में आने पर वे इसका लाभ देंगी। क्या महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश और आसाम,जहां तेल उत्पादन हो रहा है उन्हें भी ऎसी बात करनी चाहिए ? गहलोत ने कहा कि राजे ऎसी बातें करके लोगों को भड़काने में लगी हैं।

मैं कहना चाहूंगा कि इनके पांच साल के शासन की तुलना हमारे पांच साल के शासन से कर लें तो अपने आप साफ हो जाएगा कि बिजली, पानी और सड़क में हमने क्या किया है और इन्होंने क्या किया है?

पिछले कई दिनों से दोनों शीर्ष नेताओं के बीच जमीनों की खरीद फरोख्त को लेकर जारी आरोपों का दौर भी शुक्रवार को जारी रहा। गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी को लेकर हम पर जमीनों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले खुद बॉर्डर बेच चुके हैं। इनकी पार्टी तो खुद जमीनों के धंधे में लिप्त रही है, जिसे बच्चा-बच्चा जानता है।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान ने कहा कि राजे और भाजपा राजस्थान को तोड़ना चाहती हंै। अपने शासन में इन्होंने जातियों को आपस में लड़ाया और अब क्षेत्रवाद की बात कर राजस्थान को तोड़ रही हैं। चन्द्रभान ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर की तरह सरकार चलाकर एक मोदी प्रदेश को लूटकर चला गया और अब दूसरा मोदी आ रहा है, जो इंसान की तुलना कुत्ते से कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें