शनिवार, 20 जुलाई 2013

जवाब दे गए "मुख्यमंत्री के सीएफएल"

जवाब दे गए "मुख्यमंत्री के सीएफएल"

रायपुर मारवाड़ (पाली)। मुख्यमंत्री बिजली बचत लैम्प योजना के तहत डिस्कॉम की ओर से क्षेत्र में वितरित किए गए कई सीएफएल रोशनी देने के कुछ समय बाद ही जवाब दे गए। इससे खफा लोगों ने ये सीएफएल डिस्कॉम कार्यालय जाकर अधिकारियों को थमा दिए। लोगों ने योजना के तहत वितरित किए जा रहे सीएफएल की गुणवत्ता को लेकर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

योजना के तहत डिस्कॉम के पिपलिया कलां तथा बर जोन की देखरेख मे क्षेत्र के गांवों मे पात्र व्यक्तियों को दो-दो सीएफएल वितरित किए जा रहे हैं। बीते पांच दिनों मे दोनों जोन की ओर से अब तक साढे तीन हजार पात्र व्यक्तियों में सीएफएल का वितरण किया जा चुका है। इन पांच दिनों मे दर्जनों उपभोक्ताओं की सीएफएल फ्यूज होने की शिकायत करते हुए पुन: थमा दिए। हालांकि डिस्कॉम अधिकारियों द्वारा ऎसे लोगों के सीएफएल बदले जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए लोगों को डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। खास बात यह है कि ऎसे सीएफएल देने से पूर्व जांच कर दिए जाते तो ऎसी परेशानी से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ता।

पांच मिनट भी नहीं जला
हमें योजना के तहत दो सीएफएल दिए गए। घर ले जाकर लगाए तो एक तो पांच मिनट में ही जवाब दे गई, जबकि दूसरी थोड़ी देर चलने के बाद अपने आप बंद होने लगी। हालांकि सीएफएल बदलकर तो दे दिए, लेकिन चक्कर तो काटने पड़े। ऎसे में सीएफएल की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
सुरेश, राजेन्द्र, जगदीश, लाभान्वित व्यक्ति, रायपुर मारवाड़

बदलकर दे रहे
योजना के तहत सीएफएल प्राप्त करने के लिए भीड़ उमड़ने के कारण चेक कर नहीं दिए जा सके, इस कारण यह परेशानी हुई। वैसे जिन लोगों के सीएफएल फ्यूज हो रहे हैं, हम उन्हें बदलकर दे रहे हैं।
सी.पी. जांगिड़, एईएन, डिस्कॉम, पिपलिया कलां

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें