शनिवार, 20 जुलाई 2013

नर्मदा प्रोजेक्ट भाजपा ने शुरू किया था : वसुंधरा





जालोर  
जालोर के रावण चौक में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि आजादी के 53 सालों बाद भी कांग्रेस सरकार आमजन को महंगाई के अलावा और कुछ नहीं दे पाई है। उन्होंने कहा कि जालोर जिले के लोगों को 10 दिनों में पीने का पानी मिल रहा है और वह भी पीने योग्य नहीं । सांचौर में नर्मदा का पानी लाने का श्रेय सरकार ले रही है जबकि इसके लिए भाजपा सरकार ने 400 करोड़ का बजट पारित किया था। सरकार जनता का पैसा जिन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पानी की तरह बहा रही है, उनमें से अधिकांश योजनाएं भाजपा सरकार के कार्यकाल में लागू की गई थी। आज न तो स्कूलों में शिक्षक है और ना ही अस्पतालों में डॉक्टर । बेरोजगार, रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जा रहे हैं जो प्रदेश की सरकार के लिए शर्म की बात है। रावण चबूतरा में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आमजन से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही। 


 आहोर/ जालोर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को आहोर के राजकीय स्कूल में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने चार सालों में विकास की रफ्तार को रोक है। जो भी विकास की योजनाएं भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बनी या शुरू हुई वे अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। 

उन्होंने कहा कि जालोर जिले में पेयजल समस्या सबसे बड़ी है। जिसके लिए उन्होंने नर्मदा परियोजना का शिलान्यास किया था। मगर अभी तक कांग्रेस सरकार जालोर शहर समेत आहोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल मुहैया नहीं करवा पाई है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी दिशाहीन बताया और कहा कि इससे विकास की रफ्तार रुकेगी तथा आमजन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। आहोर क्षेत्र में भाजपा शासन काल में शुरू किए विभिन्न लंबित कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन कार्यों को जानबूझकर पूरा नहीं करवाया। करीब पंद्रह मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि बिजली कटौती से परेशानी का सामना कर रहे आमजन को उनकी सरकार 24 घंटे बिजली मुहैया करवाएगी।
साथ ही नर्मदा परियोजना को पूरा कर इस योजना का वंचित क्षेत्रों में भी विस्तार करेगी। इस दौरान राजे ने राजस्थान विकास का नारा देते हुए आमजन को इस नारे को साकार करने में सकारात्मक पहल की अपील की। राजे ने सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न लोक लुभावनी योजनाओं से बचकर आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया। इससे पूर्व वसुंधरा राजे के आहोर पहुंचने पर आमजन ने उनका स्वागत किया। इस मौके आमजन ने हाथ खड़े कर राजे का समर्थन किया। साथ ही आगामी चुनावों में समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके राजे ने भी आहोर क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में विकास के नाम पर कुछ भी खास नहीं हुआ, जो योजनाएं भाजपा शासन काल में शुरू हुई उन्हें भी कांग्रेस पूरा नहीं करवा पाई। उन्होंने पिछले काफी लंबे समय से फाइलों में दफन माही प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए इस परियोजना की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। इसके लिए आगामी चुनावों में समर्थन आवश्यक है। आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार बनी तो पिछले करीब साढ़े चार से लंबित नर्मदा परियोजना को 3 माह में ही पूरा कर पेयजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने राज्य के विकास के लिए आमजन से आगामी चुनावों में व्यापक समर्थन की अपील की। भाजपा जिला महामंत्री चिरंजीलाल दवे ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में महंगाई आसमान छू रही है। हनुमानाराम घांची ने कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही सीएफएल, कंबल साड़ी योजना और निशुल्क दवा योजनाओं को चुनावी स्टंट बताया। पूर्व जिलाध्यक्ष गेनाराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, भूपेंद्र देवासी, युवा नेता रूपराज पुरोहित, किसान नेता प्रताप आंजणा, ओटरमल परमार, आवड़दान चारण समेत कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभा के दौरान नदबई विधायक कृष्ण कौर दीपा कंवर, गंगानगर विधायक राधेश्याम, लोहावट विधायक गजेंद्रसिंह, राव मोहनसिंह चितलवाना, पूर्व सांसद जसवंत यादव, रवींद्रसिंह बालावत, सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, पूर्व राज्यमंत्री रामनारायण डूडी, जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थूंबा, रामचरण बोहरा, बाबूभाई, भाजपा मीडिया संयोजक अनोपसिंह सामुजा, नेमाराम चौधरी, छोगसिंह खींची, छगनमाली, छगनसिंह राजपुरोहित, लखमाराम देवासी, मानवेंद्रसिंह राजपुरोहित, हेमसिंह भडाना, डूंगरसिंह मांगलिया, ईश्वरसिंह सियाग, राकेश भंसाली, गंगासिंह बाला, सरपंच जितेंद्र सेठिया समेत भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

सरकार एक मुनीम

भाजपा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने आगामी चुनावों में प्रतिनिधि का चुनाव सोच समझकर करने और सभी से मताधिकार करने की अपील की। इस मौके कटारिया ने कहा कि सरकार एक मुनीम है, जिसकी चाबी उसके पास कार्यकाल के दौरान ही रहती है। सरकार कोष का उपयोग सकारात्मक करती है तो विकास होता है अन्यथा विकास की गति रुक जाती है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए भाजपा को समर्थन की अपील की। कटारिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश में करीब 65 वर्ष में से 59 साल तक शासन किया, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी विशेष नहीं कर पाई। जबकि भाजपा ने करीब पांच वर्ष के केंद्रीय शासन में देश को विश्व धरातल पर एक नई शक्ति के रूप में पहचान दिलवाई।

 

खाद हुई महंगी, नहीं मिल रहे फसलों के उचित दाम 

राजे ने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही किसानों को सबसे ज्यादा तकलीफें उठानी पड़ रही है। बुवाई के लिए खाद महंगी होने के साथ किसानों को उनकी फसलों के भी उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। राजे ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अन्नदाता कहलाने वाले किसानों को सुदृढ़ बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।

साढ़े चार सालों में पेंशन नहीं, अब क्यूं 

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए लोगों में पेंशन व बीपीएल परिवारों को चैक वितरण सहित अन्य कार्यों पर पैसे लुटा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के नाम पर कांग्रेस सरकार जनता के ही पैसे लुटा रही है तो यह किसी पर अहसान नहीं है।



महिलाएं व बच्चियां नहीं सुरक्षित

राजे कहा कि प्रदेश में महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नहीं रही है। राजधानी में सरकार की नाक तले आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाएं सरकार की नाकामी को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व विकास के लिए जनता को इच्छा शक्ति जागृत कर खुद को मजबूत करना होगा। राजे ने कहा कि आमजन का भला होने पर ही सरकार का भला होगा।

महंगाई के बोझ तले दब गया आमजन

प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन को महंगाई के सिवाय कुछ नहीं दे पाई है। आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी दूभर हो गया है। सरकार योजनाओं के संचालन में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन उन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकारी तंत्र में पर्याप्त कर्मचारी ही नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें