बुधवार, 24 अप्रैल 2013

यहां हेरोइन बनाकर दिल्ली-मुंबई में की जाती थी सप्लाई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार देर रात प्रतापगढ़ में हेरोइन बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी और यहां से हेरोइन मुंबई और दिल्ली तक सप्लाई होती थी। एनसीबी तस्कर से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।

एनसीबी की यह पहली कार्रवाई है, जिसमें फैक्ट्री पकड़ी हो। ब्यूरो की क्षेत्रीय निदेशक नेहा चंपावत ने बताया कि जोधपुर यूनिट ने प्रतापगढ़ में मादक पदार्थ बनाने वाले गिरोह की सूचनाएं एकत्र की तो पता चला कि डाबरा निवासी अकबर खान अफीम और एसिटिक एनहाइड्राइड से हेरोइन बना कर सप्लाई करता है।

ब्यूरो की तीन टीमें सोमवार रात को प्रतापगढ़ में छापा मारने पहुंची। अकबर की फैक्ट्री का पता लगा कर दबिश दी तो वह खुद भी वहीं मिल गया और फैक्ट्री में 270 ग्राम तैयार हेरोइन, डेढ़ किलो अफीम, 9 किलो एसिटिक एनहाइड्राइड बरामद हो गया।


इसके साथ ही नशीली दवाएं एमफेटामाइन 28 किलो, मेटाफिलोन 11 किलो और 28 किलो अमोनिया भी बरामद हुआ। पूछताछ में अकबर ने बताया कि वह अफीम की पैदावार करने वालों से रॉ-मटेरियल खरीद कर हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ बनाता है। वह लोकल सप्लाई के साथ तैयार माल मुंबई व दिल्ली भी भेजता है।


खिड़की तोड़ ले गए ढ़ाई लाख का सोना व नकदी
जोधपुर बनाड़ रोड रमजान जी का हत्था लक्ष्मण नगर स्थित एक सुने मकान की खिड़की तोड़कर चोर करीब ढ़ाई लाख रुपए का सोना व नकदी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार लक्ष्मण नगर निवासी जन्नत अपने बेटे-बहू व अन्य सदस्यों के साथ 22 अप्रैल को घर के ताले लगाकर जालोर गई थी। बुधवार को घर आए तो देखा कि खिड़की टूटी है। अलमारी के ताले टूटे थे। इसमें रखे करीब 2 लाख के जेवर व 40 हजार रुपए नकदी भी ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

नौकर के साथ आपत्तिजनक हालत में थी आरुषि, तलवार ने कर दिया हॉकी स्टिक से वार- एसएसपी ने बयां की पूरी दास्‍तान

गाजियाबाद। आरुषि तलवार हत्याकांड मामले में सीबीआई ने विशेष कोर्ट को हत्या के मकसद की जानकारी दी है। उसने बताया कि आरुषि और तलवार दंपति का घरेलू नौकर हेमराज घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे। इसके बाद डॉ. राजेश ने दोनों की अपनी गोल्फ स्टिक से हत्या कर दी।
नौकर के साथ आपत्तिजनक हालत में थी आरुषि, तलवार ने कर दिया हॉकी स्टिक से वार- एसएसपी ने बयां की पूरी �
विशेष कोर्ट में जिरह के दौरान जांच एजेंसी के एडीशनल एसपी एजीएल कौल ने यह जानकारी दी। उन्होंने ही इस मामले की जांच करने वाले दल की अगुवाई की थी। 14 वर्षीय आरुषि का शव उसके घर के बेडरूम में 15 मई 2008 की रात को पाया गया। अगले दिन तलवार दंपति के अपार्टमेंट की छत से हेमराज का शव मिला था।
कौल ने बताया, ‘घटना वाली रात डॉ. राजेश को घर के भीतर से आवाजें सुनाई दीं। वे हेमराज के कमरे की तरफ गए। वह वहां नहीं मिला। उसके कमरे में दो गोल्फ स्टिक रखी थीं। राजेश ने एक उठा ली। वे आरुषि के कमरे की तरफ गए। आवाजें वहीं से आ रही थीं। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। धक्का देकर दरवाजा खोला। अंदर आरुषि व हेमराज बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थे। राजेश आपा खो बैठे। गोल्फ स्टिक से उन्होंने पहले हेमराज के सिर पर वार किया। फिर आरुषि के माथे पर। दोनों की मौत हो गई।’

यह सबूत हैं

- गोल्फ स्टिक सीबीआई ने बरामद की। वह ठीक तरह से जुड़ी नहीं थी।
- आरुषि के माथे पर चोट का निशान था। यह ‘वी’ या ‘यू’ आकार वाली गोल्फ स्टिक की मार की वजह से था।
- आरुषि का शव बेडरूम से 15 मई 2008 को मिला था

महिला मंत्री ने कहा- प्रेम विवाह बिलकुल सही नहीं है, इंटरकास्ट मैरिज संस्कृति के खिलाफ



चंडीगढ़. सामाजिक विकास के क्षेत्र में नंबर वन होने का दावा करने वाले हरियाणा की सामाजिक न्याय मंत्री गीता भुक्कल अंतरजातीय व प्रेम विवाह पर अब भी पुरानी सोच रखती हैं।






प्रदेश सरकार ने अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ योजनाएं भी चला रखी हैं, बावजूद इसके भुक्कल का कहना है,'दूसरी जाति में विवाह करना हमारी संस्कृति में नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। एक ही गांव में प्रेम विवाह तो बिलकुल सही नहीं है।'

भुक्कल मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उनसे कैथल के गांव पबनावा में अंतरजातीय विवाह के कारण हुई हिंसक घटना को लेकर सवाल पूछा गया था। आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर वे युवाओं को नसीहत देने पर उतर आईं। उन्होंने कहा,'युवा मर्यादा में नहीं रहेंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही। युवाओं को ध्यान में रखना चाहिए कि उनके ऐसे कदमों से हालात बिगड़ सकते हैं, जो किसी के पक्ष में नहीं होते।

आत्महत्या के मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार


आत्महत्या के मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार 

बालोतरा  पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति की आत्महत्या के बाद पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में महिला व उसके प्रेमी ने अवैध संबंधों की बात कबूल की है। 

बालोतरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा के अनुसार जसोल कस्बे में पीराराम (३३) पुत्र देवाराम निवासी दुर्गाणियों की ढाणी (सिणधरी) हाल जसोल ने रविवार को अपने मकान में हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई गोरधनराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके भाई की पत्नी शांतिदेवी के जसोल निवासी एक व्यक्ति से संबंध थे।

इससे पीराराम काफी परेशान था और इन दोनों ने उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। इस पर पुलिस ने प्रारंभिक अनुसंधान कर शांतिदेवी व धोकलाराम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शांतिदेवी व उसका प्रेमी मिलकर कोर्ट से शादी के कागजात भी तैयार करवा रहे थे, इससे मृतक बेहद आहत था।

बंदी फरार, कार्यवाहक जेलर गिरफ्तार

बंदी फरार, कार्यवाहक जेलर गिरफ्तार

सादुलपुर (चूरू)। सादुलपुर उप कारागार में बंदियों से मिलने आए दो युवक व विचाराधीन बंदियों ने जेलर तथा संतरी की आंखों में मिर्च झोंक बंदी जेल की सलाखों को तोड़कर भाग छूटे। बंदी अनिल व राजेन्द्र उर्फ हाथी अपने से मिलने आए युवकों के साथ फरार हो गए। बंदी हत्या व फायरिंग के मामले में जेल में थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने उपकारागार का निरीक्षण किया। मामले में प्रथम द्ष्टया उपकारागार के कार्यवाहक जेलर दीनदयाल को पुलिस ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

यूं चला घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर सवा दो बजे उपकारागार के बाहर एक जीप आकर रूकी। जीप से तीन युवक नीचे उतरकर उपकारागार में पहुंचे। युवकों ने प्रहरी लूणसिंह से अनिल व राजेन्द्र उर्फ हाथी से मिलने तथा सब्जी देने की बात कही। प्रहरी लूणसिंह ने इसकी सूचना कार्यवाहक जेलर दीनदयाल को दी। जेलर दीनदयाल ने बंदियों से युवकों की पहचान करवाई और संतरी लूणसिंह को आदेश देकर युवकों को जेल कार्यालय में दोनों बंदियों से मुलाकात करवाई। अंदर गए दो युवकों में से एक युवक ने कुछ सामान की पर्ची बनाकर जेल के बाहर खड़े साथी युवक को दी। मुलाकात के कुछ समय बाद जेलर दीनदयाल ने संतरी को कहकर जेल का दरवाजा खुलवाया।

जैसे ही जेल का दरवाजा खुला अंदर गए दो युवकों में से एक ने सब्जी में छिपाकर लाए गए मिर्च का पाउडर जेलर दीनदयाल एवं संतरी लूणसिंह की आंखों में झोेंक दिया। दोनों युवक बंदियों को बाहर निकालकर जीप में बिठा फरार हो गए।

इस मामले में कार्यवाहक जेल दीनदयाल की लापरवाही मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। अज्ञात युवकों व बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, चूरू

न्यायिक लिपिकों की भर्ती में पर्ची का खेल

न्यायिक लिपिकों की भर्ती में पर्ची का खेल

अजमेर/ जयपुर। कोर्ट में लिपिक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर पैसा वसूलने के बड़े मामले का मंगलवार को यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भंडाफोड़ किया है। ब्यूरो ने इस मामले में कथित रूप से लिप्त दो अधिवक्ताओं और दो कोर्ट लिपिक सहित पांच जनों के घर और कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की।

नसीराबाद कोर्ट के लिपिक राजेश शर्मा, अजमेर कोर्ट में कार्यरत उसके भाई हितेष शर्मा, केकड़ी के अधिवक्ता हेमराज कानावत और सरवाड़ निवासी अब्दुल रज्जाक को हिरासत में लिया गया है। जबकि अजमेर निवासी वकील भगवान सिंह चौहान एसीबी के हाथ नहीं आया। छापों में एसीबी ने अब तक करीब साढ़े 17 लाख रूपए एवं भर्ती से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।


इस बीच राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने लिपिक भर्ती परीक्षा के प्रभारी अधिकारी अजमेर के जिला न्यायाधीश अजय कुमार शारदा को एपीओ कर दिया है। सीकर डीजे उमेश शर्मा का अजमेर तबादला किया है। बताया जा रहा है कि शारदा को बांसवाड़ा में पारिवारिक न्यायालय में लगाया जा रहा है। उधर, हाईकोर्ट द्वारा मामले की विजिलेंस जांच शुरू करने की जानकारी मिली है।

2 से 3 लाख तक लिए!
थानों में बंधी प्रकरण की तरह कनिष लिपिक परीक्षा में पर्चियों से भ्रष्टाचार का खेल किया गया है। एसीबी को लिपिक राजेश शर्मा एवं एडवोकेट हेमराज के आवास की तलाशी में अभ्यार्थियों के नाम एवं रोल नंबर लिखी पर्चियां मिली हैं। इन पर सही व क्रॉस के निशान थे। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि संभवत: अभ्यार्थियों से दो से तीन लाख रूपए तक वसूले गए हैं।

और क्या मिला
अजमेर में वकील चौहान के सिविल लाइंस स्थित घर और कार्यालय से 80 हजार रूपए और कागजात।
हेमराज के केकड़ी स्थित घर से 1,80,000 और रज्जाक के सरवाड़ स्थित घर से 87,600 रूपए।
लिपिक राजेश शर्मा व उसके भाई हितेष शर्मा के सिविल लाइंस स्थित घर से 14 लाख रूपए बरामद किए गए हैं।


एसीबी ने ऎसे कसा शिकंजा
एसीबी को करीब दो माह पहले कुछ लोगों द्वारा रिश्वत लेकर कनिष्ठ लिपिक प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण करवाकर नौकरी लगवाने की सूचना मिली।
एसीबी ने संदिग्धों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाए। मोबाइल रिकॉर्डिग में नौकरी लगवाने की बात सामने आई।
सूचना की पुष्टि होने के बाद जयपुर एवं भीलवाड़ा के अधिकारियों की स्पेशल टीम गठित की गई। अजमेर एसीबी टीम को भी कार्रवाई की भनक नहीं लगने दी गई।
यह टीम कई दिनों से राजेश, रितेश, भगवान सिंह व हेमराज पर नजर रख रही थी। पड़ताल में इनकी अभ्यर्थियों से मुलाकात की बात सामने आई।
डीआईजी गोविन्द नारायण पुरोहित के नेतृत्व में गठित
स्पेशल टीम ने मंगलवार को सूत्र की पुख्ता सूचना के आधार पर छापा मारा।

अब प्रक्रिया हाईकोर्ट के अधीन
अजमेर न्याय क्षेत्र में एलडीसी के 47, अंग्रेजी के 1 व हिन्दी आशुलिपिक के 7 पदों के लिए विज्ञप्ति जनवरी में जारी की गई थी और लिखित परीक्षा 24 फरवरी को हुई। कंप्यूटर टेस्ट 14 अप्रेल को हुआ।

यह परीक्षा जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से आयोजित करवाई गई थी। भर्ती में विवाद के बाद पूरी प्रक्रिया यहीं रोक दी गई है। अब भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय के अधीन निष्पादित की जाएगी।

पिछले दिनों शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग लिपिक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से राशि एकत्र कर रहे हैं और भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।
स्मिता श्रीवास्तव, महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

अजमेर के प्रकरण से साफ हो गया है कि जिला अदालतों में मंत्रालयिक कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतें सही आ रही हैं, इसी को देखते हुए बार कौंसिल इन भर्तियों को हाईकोर्ट के जरिए कराने की मांग उठा रही है। -संजय शर्मा, चेयरमैन, राजस्थान बार कौंसिल

खुल सकते हैं कई बड़े नाम
लिपिक भर्ती घोटाले का खुलासा होने के बाद पूछताछ में कई और बड़े नाम सामने आने की उम्मीद है। प्रारम्भिक जांच में पांच जनों को सीधे तौर पर एसीबी ने प्रकरण में लिप्त माना है। छापों में बरामद रकम किसको पहुंचाई जानी थी, एसीबी इस दिशा में पूछताछ में जुटी है।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

महिला आयोग सदस्य रेखा गुप्ता का तबादला

महिला आयोग सदस्य रेखा गुप्ता का तबादला

जयपुर। अजमेर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में गर्ल स्टूडेंट के साथ कथित दुराचार के प्रयास मामले की जांच में शामिल राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव रेखा गुप्ता का मंगलवार को तबादला कर दिया गया है।


राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव कुमार पाल गौतम ने उन्हें आयोग के सदस्य सचिव पद से महिला अधिकारिता विभाग(जयपुर) के निदेशक पद पर तुरन्त प्रभाव से पदस्थापन का आदेश जारी किया है।



उल्लेखनीय है कि रेखा गुप्ता ने अजमेर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में कथित दुराचार मामले में सामाचार पत्रों से संज्ञान लेते हुए पीडिता के बयान लिए थे।


इस मामले में उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन,हॉस्टल वार्डन सहित यूनिवर्सिटी की अन्य स्टूडेंट्स के बयान भी दर्ज किए थे। इस मामले में गुप्ता ने आयोग की अन्य सदस्य रूपा तिवारी के साथ जिलाधिकारियों से भी बातचीत की थी।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोयल नहीं रहे

वरिष्ठ भाजपा नेता गोयल नहीं रहे

- राज्य में जनसंघ और भाजपा के पैर जमाने में रहा था योगदान
- देश की पहली गैर कांग्रेसी सरकार में रहे थे मंत्री

कोटा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्ण कुमार गोयल(82) का मंगलवार को निधन हो गया। वे देश की पहली गैर कांग्रेसी (जनता पार्टी) की सरकार में मंत्री रहे थे। वे तीन बार सांसद और दो बार विधायक रहे। राज्य सरकार में भी मंत्री रहने के अलावा राज्य में भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष रहे।


हाडौती में भाजपा के पैर जमाने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उन्हें अनेक गंभीर बीमारियां थी और वे पिछले कुछ महीनों ने लीवर कैंसर से जूझ रहे थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें दो दिन पहले ही कोटा हार्ट संस्थान में भर्ती कराया गया था। उन्होंने वहीं आखिरी सांस ली।


अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट और गोयल के परिजन डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि गोयल को ह्वदय संबंधी बीमारियों के साथ कुछ माह पहले लकवा हुआ था। उसके बाद उनकी गतिशीलता कम हो गई थी। तीन माह पहले लीवर कैंसर का पता चला था। वे तीन दिन से आहार नहीं ले रहे थे। काफी कमजोरी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वे होश में नहीं थे और रक्तचाप भी नियंत्रण में नहीं था।


उनका अंतिम संस्कार बुधवार को कोटा में ही किया जाएगा। उनके निधन की सूचना मिलने पर भाजपा नेताओं में शोक व्याप्त हो गया। अनेक नेताओं ने गोयल के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वे 1978 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार में नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री बने,इसके अलावा तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री भी रहे।

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ डायरी ...संक्षिप्त खबरें

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ डायरी ...संक्षिप्त खबरें



सरकारी योजना में बिना कम भुगतान लिया मामला दर्ज

बाड़मेर मेघाराम पुत्र समेलाराम जाति जाट निवासी लीलसर ने मुलजिम मुलाराम पुत्र सरदाराराम मेगवाल निवासी लीलसर वगैरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा जालसाजी रचकर फर्जी बिल व वाउचर बनाकर रूपये हड़पना व मुस्तगीस के खेत मे टांका निर्माण नही करवाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जमीन हडपी फर्जी दस्तावेजो से


बाड़मेर सोमाराम पुत्र कालूराम जाति भील निवासी पउ ने मुलजिम मगाराम पुत्र प्रहलादराम देवासी निवासी पउ वगैरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानों द्वारा मुस्तगीस के प्लोट के फर्जी दस्तावेजात तैयार कर हड़पना व मुस्तगीस के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

टेक्सी पलटी सवारियां घायल

बाड़मेर शैतानसिंह पुत्र विरधसिंह जाति राणा राजपूत निवासी गिरल ने मुलजिम टैक्सी चालक आरजे04- पीए- 2872 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि टैक्सी चालक द्वारा टैक्सी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर प्लटी खिलाना जिससे अन्दर बैठी सवारियों के चोटे आना वगेरा पर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जातिसूचक शब्दों से अपमान का मामला


बाड़मेर मनोहरलाल पुत्र मांगीलाल जाति मेगवाल निवासी गुड़ानाल ने मुलजिम नेनसिह पुत्र देवीसिंह जाति राजपुरोहित निवासी गुड़ानाल वगैरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानों द्वारा मुस्तगीस के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


--

बाड़मेर पुलिस ने अवेध डोडा ,अफीम और शराब बरामद की

बाड़मेर पुलिस ने अवेध डोडा ,अफीम और शराब बरामद की


बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस ने अवेध शराब ,अफीम और डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा मय जाब्ता द्वारा मुलजिम बाबुलाल पुत्र भवंराराम जाति राव निवासी झुण्ड दक्षिणा के कब्जा से अवैध व बिना परमिट 7 किलो 400 ग्राम पोस्ट डोडा बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर जगदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुलजिम सुमेर पुत्र भाणाराम विष्नोर्इ निवासी डोली वगैरा 2 द्वारा वाहन आरजे 04 टीए 1775 में बिना परमिट के 400 ग्राम अफीम का दुध परिवहन करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रूपसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम जसोल फांटा पर मुलजिम राजेन्द्रसिंह पुत्र जयसिंह जाति राजपूत निवासी बालोतरा के कब्जा से अवैध व बिना परमिट 30 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शराब पीने पर 40 कोड़े की सजा

शराब पीने पर 40 कोड़े की सजा

दोहा। कतर में एक न्यायालय ने एशियाई मूल के एक मुस्लिम प्रवासी को शराब पीने के जुर्म में 40 कोड़े की सजा सुनाई है। मुस्लिम प्रवासी व्यक्ति इस खाड़ी देश में नाई के रूप में काम करता था।

उसकी गिरफ्तारी तब हुई, जब एक व्यक्ति द्वारा उसकी नौकरानी का उत्पीड़न करने के लगाए गए आरोप की सच्चाई जानने के लिए पुलिस नाई से पूछताछ के लिए उसकी दुकान पर गई, जहां उसे शराब में धुत पाया गया।

न्यायालय ने शांति भंग करने के अपराध में लगभग 100 यूरो चुकाने के भी आदेश दिए हैं। कतर में शराब का सेवन प्रतिबंधित है। हालांकि, गैर मुसलिम समुदाय के लोग होटल में विशेष अनुमति के बाद इसका सेवन कर सकते हैं।

शांतिभंग करने के आरोप में 03 गैरसायल गिरफतार

शांतिभंग करने के आरोप में 03 गैरसायल गिरफतार

जैसलमेर महावीर जयंती के पर्व पर अहिंसा दिवस के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने रखने के आदेशनुसार आज दिनांक 23.04.13 को डांवरा राम सउनि मय जाब्ता ने महावीर जयंती पर्व पर कानून व्यवस्था डयुटी के दोरान व मीट वगैरा की दुकानो की चेकिंग के दौरान थाना से रवाना होकर शिव मंदिर के पास पहुंचे जहां पर तीन शख्स बकरे काटने की तैयारी कर रहे थे जिसको समझार्इश की नही मानने पर उक्त तीनो गैरसायलान दिनेश पुत्र सवार्इ राम भील नि0 दिजोवा थाना खुहडी, किशना राम पुत्र मजगना राम भील नि0 दिजोवा थाना खुहडी व प्रेमा राम पुत्र गाजी राम भील नि0 दिजोवा हाल तालरिया पाडा जैसलमेर को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद एक गिरफतार

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद एक गिरफतार


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में शराब तस्कारो की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल सोमवार को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय हैड कानि0 रमेश कुमार, कानि0 दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार आरटी मय चालक गुमाना राम जरिये सरकारी जीप के गांव भादासर से मुलजिम दलपत सिंह पुत्र आर्इदान सिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल नि0 पूनमनगर थाना रामगढ हाल भादासर के कब्जा से 197 पव्वा देशी मदिरा शराब व 47 पव्वा अग्रेजी व 43 बोतल बीयर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

भादरिया मंदिर की औरन से लकड़ियाँ चुराने वाला हिस्ट्रीशिटर गिरफ्तार


भादरिया मंदिर की औरन से लकड़ियाँ चुराने वाला हिस्ट्रीशिटर गिरफ्तार


जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा के हल्का क्षेत्र में भादरियाराय मंदिर एरिया के औरण की भूमि से दिनांक 4.2.2013 को बशीर खा पुत्र सफी मोहम्मद, सिकन्दर उर्फ सिकीया पुत्र सामे खा व चार-पाच अन्य व्यकितयो ने कैर व बोरडी की लकडि़या काट कर गाड़ी में भरकर ले गये थे व भादरियाराय मंदिर समिति द्वारा लकडि़या काटते देखने पर उक्त मुलिजमान भागने लगे तो उनके वाहन का पिछा किया तो मुलिजमान वाहन में लकडि़या भरकर भाग गये व पिछा कर रही स्कार्पियो गाड़ी के टक्कर भी मारी थी। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा हुकमसिंह के नेतृत्व में जाच शुरू कि गर्इ, दौराने जाच एवं तलाश करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा मय टीम हैड कानि. चनणाराम, कानि मोहन पालीवाल, खेतसिंह द्वारा कल दिनांक 22.04.2013 को उक्त वारदात में शरीक बशीर खा व सिकन्दर उर्फ सिकीया को पोकरण से गिरफ्तार किया व मुलिजमान नें पुछताछ के दौरान बताया कि उन्होने भादरियाराय मंदिर ऐरिया के औरण से कैर व बोरडी की लकडि़या पेड़ काटकर चांदसर मदरसा में ले जाकर रख दी थी जिसमें प्रयुक्त वाहन पीकअप आरजे 21 जीए 3874 को पुलिस ने जब्त किया है। मुलिजम बशीर खा व सिकन्दर से पुछताछ जारी है मुलिजमान को पुलिस रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जावेगा व चुरायी हुर्इ कैर व बोरड़ी की लकडि़यो की बरामदगी व शरीक मुलिजमान की गिरफ्तारी शेष है। मुलिजम बशीर खा पुत्र सफी मोहम्मद पुलिस थाना रामदेवरा का हिस्ट्रीशीटर भी है।

एक करोड़ की लॉटरी जीती,मर गया

एक करोड़ की लॉटरी जीती,मर गया

कोट्टायम। कोट्टायम में एक व्यक्ति ने एक करोड़ रूपए की लॉटरी जीती। जीती हुई रकम उसको मिली भी नहीं थी कि वह मर गया। घटना कोट्टायम के पाला गांव की है। यहां के उन्नी ने केरल सरकार की करूण्या लॉटरी ली थी। पिछले महीने ड्रा निकला था।

लॉटरी उन्नी के नाम निकली। लॉटरी विभाग से उसको एक करोड़ की रकम मिल पाती इससे पहले ही वह एक पुल में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उन्नी को मिर्गी की बीमारी थी। उसका इलाज चल रहा था। हो सकता है मिर्गी के दौरे पड़ने के कारण वह पुल में गिर गया होगा।

घटना उस वक्त की है जब उन्नी घर के पास उगाई गई सब्जियों को पानी पिला रहा था। उन्नी की शादी नहीं हुई थी। उसका सपना था कि वह लॉटरी से मिलने वाले पैसे से एक फॉर्म खरीदेगा। वहां अपने माता-पिता के लिए घर बनाएगा। उसने स्थानीय कॉपरेटिव बैंक में लॉटरी टिकट जमा करवाई थी। लॉटरी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जीती हुई राशि उसके लीगल उत्तराधिकारी को दी जाएगी। पैसा तभी दिया जाएगा जब उन्नी से रिश्ता होने के संबंध में जरूरी दस्तावेज पेश किए जाएंगे।