बाड़मेर पुलिस ने अवेध डोडा ,अफीम और शराब बरामद की
बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस ने अवेध शराब ,अफीम और डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा मय जाब्ता द्वारा मुलजिम बाबुलाल पुत्र भवंराराम जाति राव निवासी झुण्ड दक्षिणा के कब्जा से अवैध व बिना परमिट 7 किलो 400 ग्राम पोस्ट डोडा बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर जगदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुलजिम सुमेर पुत्र भाणाराम विष्नोर्इ निवासी डोली वगैरा 2 द्वारा वाहन आरजे 04 टीए 1775 में बिना परमिट के 400 ग्राम अफीम का दुध परिवहन करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रूपसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम जसोल फांटा पर मुलजिम राजेन्द्रसिंह पुत्र जयसिंह जाति राजपूत निवासी बालोतरा के कब्जा से अवैध व बिना परमिट 30 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर जगदीष प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुलजिम सुमेर पुत्र भाणाराम विष्नोर्इ निवासी डोली वगैरा 2 द्वारा वाहन आरजे 04 टीए 1775 में बिना परमिट के 400 ग्राम अफीम का दुध परिवहन करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह रूपसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा सरहद ग्राम जसोल फांटा पर मुलजिम राजेन्द्रसिंह पुत्र जयसिंह जाति राजपूत निवासी बालोतरा के कब्जा से अवैध व बिना परमिट 30 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें