नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार देर रात प्रतापगढ़ में हेरोइन बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी और यहां से हेरोइन मुंबई और दिल्ली तक सप्लाई होती थी। एनसीबी तस्कर से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
एनसीबी की यह पहली कार्रवाई है, जिसमें फैक्ट्री पकड़ी हो। ब्यूरो की क्षेत्रीय निदेशक नेहा चंपावत ने बताया कि जोधपुर यूनिट ने प्रतापगढ़ में मादक पदार्थ बनाने वाले गिरोह की सूचनाएं एकत्र की तो पता चला कि डाबरा निवासी अकबर खान अफीम और एसिटिक एनहाइड्राइड से हेरोइन बना कर सप्लाई करता है।
ब्यूरो की तीन टीमें सोमवार रात को प्रतापगढ़ में छापा मारने पहुंची। अकबर की फैक्ट्री का पता लगा कर दबिश दी तो वह खुद भी वहीं मिल गया और फैक्ट्री में 270 ग्राम तैयार हेरोइन, डेढ़ किलो अफीम, 9 किलो एसिटिक एनहाइड्राइड बरामद हो गया।
इसके साथ ही नशीली दवाएं एमफेटामाइन 28 किलो, मेटाफिलोन 11 किलो और 28 किलो अमोनिया भी बरामद हुआ। पूछताछ में अकबर ने बताया कि वह अफीम की पैदावार करने वालों से रॉ-मटेरियल खरीद कर हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ बनाता है। वह लोकल सप्लाई के साथ तैयार माल मुंबई व दिल्ली भी भेजता है।
खिड़की तोड़ ले गए ढ़ाई लाख का सोना व नकदी
जोधपुर बनाड़ रोड रमजान जी का हत्था लक्ष्मण नगर स्थित एक सुने मकान की खिड़की तोड़कर चोर करीब ढ़ाई लाख रुपए का सोना व नकदी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार लक्ष्मण नगर निवासी जन्नत अपने बेटे-बहू व अन्य सदस्यों के साथ 22 अप्रैल को घर के ताले लगाकर जालोर गई थी। बुधवार को घर आए तो देखा कि खिड़की टूटी है। अलमारी के ताले टूटे थे। इसमें रखे करीब 2 लाख के जेवर व 40 हजार रुपए नकदी भी ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
एनसीबी की यह पहली कार्रवाई है, जिसमें फैक्ट्री पकड़ी हो। ब्यूरो की क्षेत्रीय निदेशक नेहा चंपावत ने बताया कि जोधपुर यूनिट ने प्रतापगढ़ में मादक पदार्थ बनाने वाले गिरोह की सूचनाएं एकत्र की तो पता चला कि डाबरा निवासी अकबर खान अफीम और एसिटिक एनहाइड्राइड से हेरोइन बना कर सप्लाई करता है।
ब्यूरो की तीन टीमें सोमवार रात को प्रतापगढ़ में छापा मारने पहुंची। अकबर की फैक्ट्री का पता लगा कर दबिश दी तो वह खुद भी वहीं मिल गया और फैक्ट्री में 270 ग्राम तैयार हेरोइन, डेढ़ किलो अफीम, 9 किलो एसिटिक एनहाइड्राइड बरामद हो गया।
इसके साथ ही नशीली दवाएं एमफेटामाइन 28 किलो, मेटाफिलोन 11 किलो और 28 किलो अमोनिया भी बरामद हुआ। पूछताछ में अकबर ने बताया कि वह अफीम की पैदावार करने वालों से रॉ-मटेरियल खरीद कर हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ बनाता है। वह लोकल सप्लाई के साथ तैयार माल मुंबई व दिल्ली भी भेजता है।
खिड़की तोड़ ले गए ढ़ाई लाख का सोना व नकदी
जोधपुर बनाड़ रोड रमजान जी का हत्था लक्ष्मण नगर स्थित एक सुने मकान की खिड़की तोड़कर चोर करीब ढ़ाई लाख रुपए का सोना व नकदी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार लक्ष्मण नगर निवासी जन्नत अपने बेटे-बहू व अन्य सदस्यों के साथ 22 अप्रैल को घर के ताले लगाकर जालोर गई थी। बुधवार को घर आए तो देखा कि खिड़की टूटी है। अलमारी के ताले टूटे थे। इसमें रखे करीब 2 लाख के जेवर व 40 हजार रुपए नकदी भी ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।