रविवार, 6 जनवरी 2013

जिनालयों का शुद्धिकरण व अढ़ार अभिषेक महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु


जिनालयों का शुद्धिकरण व अढ़ार अभिषेक महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
आत्म कल्याण का मार्ग है अढ़ार अभिषेक - पुण्डरीकरत्नविजय महाराज

जैसलमेर, 6 जनवरी/समस्त महाजन परिवारजिनज्ञा युवा ग्रुप राजनगरएवं जैन  ट्रस्ट जैसलमेर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिनालय शुद्धिकरण व अढ़ार अभिषेक महोत्सव पन्यास पुण्डरीकरत्न विजय महाराज की पावन निश्रा में गुजरात से आए सत्रह विधि कारकों व संगीतकारों ने प्राकृत व संस्कृत भाषा के  जैन शास्त्रोक्त विधि विधान से सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर पन्यास पुण्डरीकरत्न विजय महाराज ने बताया कि अढ़ार अभिषेक जिन प्रतिमा का जलदूधघीपवित्र नदियों व तीर्थों का जल व विभिन्न औषधियों से शुद्धिकरण अभिषेक से व्यक्ति के विचारों व आत्मा का भी कल्याण होता है।
इस अवसर पर अढ़ार अभिषेक के संयोजक गिरीश भाई ने कहा कि अढ़ार अभिषेक करने से जीवन की सभी रुकावटें समाप्त हो जाती हैंसभी विघ्नों का विनाश हो जाता है तथा सभी प्रकार के इच्छिक कार्यों की अनायास सहज सिद्धि हो जाती है। इस तीर्थ पर प्रतिष्ठित जिन बिंबों अर्थात जैन प्रतिमाओं की शुद्धिव नमन से हम सबका जीवन मंगलमय एवं कल्याणकारी होता है।
गुजरात से पधारे सभी श्रद्धालु महोत्सव में तृपेश व सुश्री झरना बोहरा ने संगीतमय प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को नाचने-झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान समूचा मन्दिर जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर समस्त महाजन परिवार,जिनाज्ञा युवा ग्रुप की ओर से जैन मन्दिर में भगवान को दुग्धाभिषेक करने के लिए दो बड़े स्वर्ण कलश भेंट किए। महोत्सव में मूलसागर स्थित तुलसी गौशाला को असहाय गायों की सेवा के लिए मशीन के साथ ही एक लाख 33 हजार रुपए का चैक व्यवस्थापक को भेंट किया। उन्होंने निःशक्त बच्चों की स्कूल को बीस कंबल,दस हजार रुपए व खजूर के पैकेट भेंट किए। महंगाई को देखते हुए समस्त महाजन परिवार ने जैन ट्रस्ट के 94 कर्मचारियों को 500-500 रुपए नगद एवं एक-एक कंबल भेंट किया। इस अवसर पर जैसलमेर तीर्थ की यात्रा पर आने वाले साधु भगवंत-साध्वी मण्डल की सेवा के लिए लाख रुपए व भोजनशाला व तीर्थ व्यवस्था के लिए लाख रुपए भेंट किए।
समस्त महाजन परिवार व जिनाज्ञा युवा मण्डल के प्रवक्ता महेन्द्र भाई ने बताया कि हमने अब तक 650 वर्ष पुराने 111 जिनालयों और  एक सौ से लेकर 2300 वर्ष प्राचीन 12 हजार जिन प्रतिमाओं का शुद्धिकरण व अढ़ार अभिषेक कराया है। हमारे परिवार में हजार 575 भाविक कार्यकर्ता हैं जो प्रतिवर्ष राजस्थानमध्यप्रदेश के प्राचीन तीर्थ स्थानों का अभियान चलाकर शुद्धिकरण करते हैं।
नमिनाथ जिनालय परिसर में रात्रिकालीन भक्ति संध्या में ट्रस्ट मण्डल द्वारा समस्त महाजन परिवार के संयोजक गिरीश भाईजिनाज्ञा ग्रुप के मयंक भाई व उनके सभी साथियों का तिलकमालासाफाश्रीफल व स्मृति चिह्न प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।

इंदिरा गांधी के हत्यारे सम्मानित!



देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वालों को सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त ने रविवार को सम्मानित किया। हत्यारों को 24 साल पहले फांसी दी गई थी और उसी दिन उन्हें सम्मानित किया गया।अकाल तख्त ने स्वर्ण मंदिर परिसर में हत्यारों के परिजनों को सम्मानित किया।
Image Loading

सतवंत सिंह और केहर सिंह को 24 साल पहले इसी दिन फांसी दी गई थी। सतवंत सिंह और बेअंत सिंह इंदिरा गांधी के सुरक्षा कर्मियों में थे, जिन्होंने उन्हें 31 अक्टूबर, 1984 को सरकारी आवास पर गोली मार दी थी। केहर सिंह इस षडय़ंत्र में शामिल था। बेअंत सिंह को उसी वक्त अन्य सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया था।

दिल्ली बलात्कार के सभी अभियुक्त बिहारी:राज ठाकरे



बिहारियों के प्रति विवादास्पद बयान देते रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक और विवादास्पद बयान दिया है.

राज ठाकरे ने मराठी भाषा में दिए गए भाषण में कहा, “मुझे बलात्कार पीड़ित से सहानुभूति है और ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए. लेकिन क्या किसी ने पूछा कि बलात्कार करने वाले कौन थे. इसके बारे में कोई नहीं बोल रहा है.उन्होंने आगे कहा, "सभी बलात्कार-बलात्कार चिल्ला रहे हैं लेकिन सभी बलात्कारी बिहार के हैं ये कोई नहीं कह रहा है.”

इससे पहले महाराष्ट्र में बिहारियों को 'घुसपैठिया' करार देने वाले मुंबई के मराठी नेता राज ठाकरे के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज हो चुका है.
पहले भी उगला है ज़हर

राज ठाकरे ने इस तरह का बयान पहले भी दिया था जब उन्होंने मुंबई हमलों का तार बिहार से जुड़ने की बात की थी.

राज ठाकरे ने जनवरी 2012 में उत्तर भारतीयों पर प्रहार करते हुए कहा था कि 13 जुलाई 2011 के मुंबई हमलों के मामले में बिहार के कथित चरमपंथियों का ग़िरफ़्तार किया जाना ये दर्शाता है कि इस हमले का बिहार से संबंध था.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था, “मैं बहुत समय से कह रहा हूं कि उत्तर भारत से मुंबई आ कर बसने वालों की बढ़ती तादाद की वजह से चरमपंथी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है.

13/7 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार हमलों के मामले में बिहार के कुछ संदिग्धों की ग़िरफ़्तारी ने मेरे दावे की पुष्टि की है. इस हमले के तार बिहार से जुड़े होने की बात साबित हो गई है. क्या इस बात पर कोई ध्यान देगा या नहीं? मुझे समझ नहीं आता कि मेरे बयानों पर इतना बवाल क्यों बनाया जाता है.”

इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की कटुतापूर्ण बात नहीं की जानी चाहिए.

बिहार की राज्य सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,"अगर इस तरह का बयान राज ठाकरे ने दिया है तो वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. नफरत फैलाकर कोई राजनीति की सीढ़ी चढ़ना चाहता है तो यह स्थाई नहीं हो सकता है."

पांच गर्भपात के बाद एस्प्रिन की मदद से फिर बनी मां!



लंदन। ब्रिटेन में 33 वर्षीय एक महिला ने पांच साल में पांच गर्भपात के बाद रोजाना एक एस्प्रिन खाकर सफलतापूर्वक एक बच्चे को जन्म दिया। समाचार पत्र सन के मुताबिक डॉन पैड्डॉक ने अप्रैल 2010 में अपने पुत्र शे को जन्म दिया था। वह अपने पुत्र को एक और भाई या बहन देना चाहती थी।
वह फिर से मां बनना चाहती थी, लेकिन वह 12 सप्ताह की महत्वपूर्ण अवधि को पूरा नहीं कर पा रही थी। 34 वर्षीय इंजीनियर पति से एक पुत्र को जन्म देने से पहले उसका दो गर्भपात हो चुका था। इसके बाद तीन बार गर्भपात होने के बाद उसे याद आया कि शे जब उसके गर्भ में था, तब वह एस्प्रिन ले रही थी।






अगली बार गर्भ ठहरने के बाद उसने फिर से रक्त को पतला करने वाली दवा हेपारियन और एक एस्प्रिन लेनी शुरू की और जुलाई 2012 में आश्चर्यजनक रूप से उसने सफलतापूर्वक पुत्री इसोबेल को जन्म दिया।विशेषज्ञों ने बाद में बताया कि उसे एंटीफोस्फोलिपिड सिंड्रोम की समस्या है और एस्प्रिन ने वास्तव में असर किया है।

नोएडा में लड़की से बलात्कार के बाद हत्या, शरीर पर गहरे जख्म



नई दिल्ली। दिल्ली में हुए गैंगरेप के बाद केंद्र और राज्य सरकारें भले ही पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने का दावा करें लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा में उसकी पोल खुल गई। नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करने वाली लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इस लड़की के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। परिवारवालों का आरोप है कि जब वो लड़की के बारे में पुलिस से शिकायत करने गए तो उन्हें ये कहकर भगा दिया गया कि बेटी जवान है कहीं चली गई होगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित घरवालों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
नोएडा में लड़की से बलात्कार के बाद हत्या, शरीर पर गहरे जख्म
दरअसल शनिवार सुबह एक 23 साल की लड़की की लाश मिली। नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली ये लड़की शुक्रवार की रात दफ्तर से निकली थी लेकिन अपने घर नहीं पहुंची। उसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। पोस्टमॉर्टम के दौरान जो जानकारी सामने आई है, उससे साबित होता है कि इस केस में भी हैवानियत की हदें तोड़ दी गईं। सूत्रों के मुताबिक लड़की के पूरे शरीर पर दांत से काटे जाने के निशान मिले हैं। उसके निजी अंगों को भी चोट पहुंचाई गई है।

महिलाओं से जुड़े अपराधों को पुलिसवाले कितनी गंभीरता से लेते हैं। नोएडा का ये रेप केस इसका गवाह है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात जब लड़की घर नहीं पहुंची तो उसके रिश्तेदारों ने कंपनी में जाकर पता किया। बताया गया कि लड़की रात साढ़े आठ बजे ही ऑफिस से निकल चुकी थी। उसके साथ कंपनी में काम करने वाली कुछ महिला कर्मचारी भी थीं। परिवार ने रातभर नोएडा की सड़कों पर खाक छानी और सुबह करीब सात बजे नोएडा के सेक्टर 63 की चौकी गए। लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस वालों ने लड़की के परिजनों को ये कहकर रफादफा कर दिया कि उनकी बेटी जवान है किसी के साथ चली गई होगी।

लड़की के घरवालों का आरोप है कि सेक्टर 63 की चौकी में कार्रवाई नहीं होने पर लड़की के परिवार वाले सेक्टर 62 की चौकी पर गए। वहां तो किसी पुलिस वाले ने उनसे बात तक नहीं की। इसी दौरान सुबह नौ बजे लड़की का शव नोएडा के सेक्टर 63 में ही झाड़ियों से बरामद हुआ। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे, गले में चुन्नी लिपटी थी और शरीर के निचले हिस्से के कपड़े गायब थे। पुलिस ने तीन डॉक्टरों की टीम से लड़की का पास्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के बाद लड़की का वैजाइनल स्वाब और बिसरा भी प्रिजर्व कर लिया। लेकिन रेप का केस दर्ज करने में उसे घंटों लग गए। घरवालों की मानें तो शुरू में पुलिस की पूरी कोशिश रही कि इसे हत्या का केस ही बनाया जाए, लेकिन जब दबाव बढ़ा तब उसने देर शाम बलात्कार और सबूत नष्ट किए जाने की धाराएं भी जोड़ लीं।

छेड़छाड़ में 18 घंटे में एक और चालान पेश

छेड़छाड़ में 18 घंटे में एक और चालान पेश

जोधपुर। रेलवे स्टेशन रोड पर राह चलती युवती को अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ करने के मामले में उदयमंदिर थाना पुलिस ने मात्र अठारह घंटे में जांच कर आरोपित युवक के खिलाफ शनिवार को कोर्ट में चालान पेश कर दिया। कोर्ट ने गिरफ्तार युवक को जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मामलों में गत दो दिन में मात्र बीस घंटे के भीतर चालान पेश करने की यह दूसरी मिसाल पेश की है।उप निरीक्षक सुमेर सिंह के अनुसार शुक्रवार देर रात रेलवे स्टेशन रोड पर मोटरसाइकिल का टायर पंक्चर होने के कारण पिता के साथ पैदल जा रही दो युवतियों को अंधेरे में खड़े एक युवक ने अश्लील इशारे किए।

पिता के टोकने पर शराब के नशे में युवक झगड़े पर उतारू हो गया। बाद में पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपित युवक मोहन नगर ए बीजेएस निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र सुमेरसिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी सुमेरसिंह ने अटारह घंटे के अंदर मामले की जांच पूरी कर शनिवार अपराह्न चार बजे महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-3 में आरोपित के साथ-साथ चार्जशीट भी पेश की। अदालत ने आरोपित को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।

त्वरित जांच का दूसरा मामला: ब्यावर से जोधपुर आ रही रोडवेज की वोल्वो बस में महिला यात्री से छेड़छाड़ करने के मामले में गुरूवार शाम अहमदाबाद निवासी जायद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में भी एसआई सुमेरसिंह ने मात्र बीस घंटे में मामले की जांच पूरी कर शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।

आईएएस अफसर ने मांगी रिश्वत में महिला

आईएएस अफसर ने मांगी रिश्वत में महिला

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने शनिवार को आरोप लगाया है कि आईएएस अफसर आशीष उपाध्याय ने रिश्वत में पांच लाख रूपए और महिला उपलब्ध कराने की मांग की थी। यह मांग उन्होंने गुना जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजक एलआर मीणा से पिछले साल 5 जनवरी को की थी।

अग्रवाल ने 25 अक्टूबर 2012 को अवर सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग कमला अजीतवार के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि आदेश में कहा गया है कि एलआर मीणा ने विभाग को दिए लिखित कथन में कहा कि आयुक्त आदिवासी विकास आशीष उपाध्याय ने 5 जनवरी 2012 को शिवपुरी में उनसे पांच लाख रूपए और महिला उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसकी पूर्ति नहीं होने पर उनके द्वारा मीणा का स्थानांतरण और निलंबन करवाया गया। झूठी शिकायत बनाकर जाति प्रमाण-पत्र की जांच करवाई गई।

कांग्रेस ने आदेश की प्रति भी मीडिया को दी। इस मामले में अग्रवाल ने कहा कि इतना संगीन आरोप लगने के बाद भी सरकार ने उपाध्याय की जांच नहीं करवाई, जबकि ऎसे मामलों में अधिकारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जानी चाहिए थी। उधर, आशीष उपाध्याय ने कहा कि एलआर मीणा के खिलाफ चार जांचें विभाग में चल रही हैं। मीणा के जाति पमाण पत्र की भी जांच लंबित है। इन जांचों के चलते ही उन्होंने निराधार आरोप लगाए हैं।

उपाध्याय ने लिखा सीएस को पत्र
आशीष उपाध्याय ने अपनी सफाई में सीएस को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मीणा द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उपाध्याय ने पत्र में लिखा है कि मीणा की हर पदस्थापना के दौरान मुख्यालय को उनकी अनियमितताओं और कदाचरण की शिकायतें मिलती रही हैं। अनुसूचित जनजाति विकास निगम ने सिर्फ मीणा के कथनों के आधार पर एक पक्षीय आदेश जारी किया है।

एसपी को बंधी देने वाले 12 थानेदार हटाए



जयपुर. थानों से मासिक वसूली को लेकर एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई में नामजद एएसपी लोकेश सोनवाल को राज्य सरकार ने शनिवार को निलंबित कर दिया। उधर, अजमेर के निलंबित एसपी राजेश मीणा और एएसपी सोनवाल को हर माह बंधी देने वाले अजमेर के 12 थाना प्रभारियों को हटा दिया गया है। राज्य सरकार के आदेश पर आईजी अनिल पालीवाल ने शनिवार को इनको लाइन हाजिर कर दिया।


गृह विभाग के आदेश के अनुसार सोनवाल तीन दिन से ड्यूटी से नदारद हैं। रविवार को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अजमेर के नोडल अधिकारी भी थे। उनके बिना सूचना के अनुपस्थित होने को घोर अनुशासनहीनता माना गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय डीजीपी कार्यालय में रहेगा।

इनकी जगह ये लगाए गए

मदनगंज से हर्षराजसिंह को सिविल लाइंस, नागौर से हनुवंत सिंह भाटी को दरगाह, चेतना भाटी को गंज, गणेशाराम को रामगंज, रामकिशन विश्नोई को क्लॉक टावर, हस्तीमल जीनगर को पुष्कर और भीलवाड़ा से ओमप्रकाश वर्मा को आदर्शनगर थाने पर अस्थाई तौर पर लगाया गया है। वहीं टीआई, सांवर, भिनाय, नसीराबाद सदर और क्रिश्चियन गंज थानों पर फिलहाल किसी को नहीं लगाया गया।


पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई


पुलिस के इतिहास में ऐसे पहली बार हुआ है जब घूसखोरी के मामले में एसपी व एएसपी के निलंबन के बाद किसी जिले में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है। इनकी जगह नागौर व भीलवाड़ा से 7 थाना प्रभारियों को अजमेर रेंज में भेजा गया है। फिलहाल 5 थानों पर किसी को भी नहीं लगाया गया है।

ये हुए लाइन हाजिर

लाइन हाजिर थानेदारों में सात अजमेर शहर, चार ग्रामीण क्षेत्र तथा एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर है। आदेश के अनुसार सिविल लाइंस के सीआई रविंद्र सिंह, क्रिश्चियन गंज के सुनील विश्नोई, गंज के जयपाल विश्नोई, दरगाह थाने के हनुमान सिंह राठौड़, ट्रैफिक इंस्पेक्टर बंशीलाल, क्लॉक टावर के प्रमोद स्वामी, आदर्शनगर के खान मोहम्मद, रामगंज के कुशाल चौरडिय़ा, नसीराबाद सदर के आइदानराम, पुष्कर के गोपाललाल हिंडोनिया, सांवर के संजय शर्मा और भिनाय के अशोक विश्नोई हैं।



लेन-देन की पर्चियों के आधार पर हुई कार्रवाई


एसीबी की कार्रवाई के दौरान निलंबित एसपी राजेश मीणा और एएसपी लोकश सोनवाल के बिचौलिए रामदेव ठठेरा से थानों से वसूली का हिसाब-किताब पर्चियों में लिखा मिला था। ये पर्चियां मीणा के घर हुई कार्रवाई मिली थी। इन्हीं के आधार पर इन बारह थाना प्रभारियों पर यह कार्रवाई की गई है।



कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने के बाद होंगे रिलीव


लाइन हाजिर किए गए सभी थानाप्रभारी रविवार को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न कराने के बाद रिलीव होंगे। ये सभी एसीबी की कार्रवाई के दौरान लाइन हाजिर रहेंगे। जिन थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं वे परीक्षा संपन्न होने के बाद सायंकाल पदभार संभालेंगे।

दबाव के कारण जूनियर होने के
बावजूद एसपी बना दिए गए मीणा

जयपुर त्न पुलिस मुख्यालय और रेंज के अफसरों में इस बात को लेकर चर्चा है कि राजेश मीणा को एक मंत्री और सीनियर आईपीएस के दबाव में अजमेर का एसपी बनाया गया था। अफसरों का कहना है कि इस जिले में अब तक सीनियर आईपीएस को ही एसपी के पद पर लगाया जाता रहा है। लेकिन महज एक जिले के अनुभव के आधार पर अजमेर जैसे संवदेनशील जिले में राजेश मीणा को एसपी बना दिया गया। सूत्रों की मानें तो राजेश मीणा पुलिस मुख्यालय के एक सीनियर आईपीएस के काफी नजदीकी थे। इसी नजदीकी के कारण वे न केवल अजमेर में एसपी बने, बल्कि आउट ऑफ वे जाकर उनका नाम पुलिस पदक के लिए भेजा गया।

सर्दी का सितम जारी शून्य से नीचे गिरा पारा, ग्रामीण क्षेत्रों में जमी बर्फ -3.5०


सोमवार से स्कूलों में छुट्टियों की हुई घोषणा। ग्रामीण क्षेत्रों में पारा पहुंचा जमाव बिंदु पर 



सर्दी का सितम जारी
शून्य से नीचे गिरा पारा, ग्रामीण क्षेत्रों में जमी बर्फ -3.5० 




सांकड़ा. तापमान में आई गिरावट के कारण गाडिय़ों पर जमी बर्फ।
जैसलमेर

जिले में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर के चलते हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे है। सर्द हवाओं के चलते लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार अलसवेरे

रामगढ़, सांकड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों पर बर्फ की हल्की चादर देखने को मिली। वहीं चांधन में पारा माइनस 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। स्वर्णनगरी में भी सर्दी का सितम जारी है। शनिवार को अलसेवेरे ठंड अधिक होने के कारण गड़सीसर सरोवर में भी बर्फ की हल्की परत देखने को मिली। स्कूलों में भी विद्यार्थियों की संख्या कम रही। परिजनों ने मौसम को देखते हुए बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। वहीं कोहरे के कारण भी सुबह के समय वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

चांधन में पारा पहुंचा -3.5

जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर चांधन में शनिवार को न्यूनतम तापमान -3.5 डिग्री दर्ज किया गया। चांधन में सर्द हवाओं के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं पूरे दिन भी हवाओं के चलते सर्दी से राहत नहीं मिल पाई। चांधन में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं जनवरी माह में न्यूनतम तापमान माइनस 3.5 डिग्री दर्ज किया गया।



रामगढ़ में जमीं बर्फ : रामगढ़. कस्बे में बीती रात तापमान जमाव बिंदू पर पहुंच गया। शनिवार अल सवेरे वाहनों पर बर्फ की चादर जमीं नजर आई। पिछले दो दिनों से बर्फीली हवाओं का दौर चल रहा है तथा शनिवार को मोटर साईकिलों की सीटों पर बर्फ की चादर जम गई। मौसम में पहली बार ऐसी भीषण सर्दी ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार को कोहरे के छंटने के बाद पूरे दिन खिली धूप भी हवाओं के सामने बेअसर साबित हो रही थी। धूप में भी लोगों की धूजणीं छूटती रही और लोग गर्म लबादे ओढऩे के बाद भी ठिठुरते रहे। तेज ठंड के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे। सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया तथा चाय व चाट पकौड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। सर्दी के चलते दिन भर गलन महसूस होती रही। इसमें सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। हवाओं व कोहरे के बीच छोटे छोटे बालक ठिठुरते हुए स्कूल जाते नजर आए।

सांकड़ा गांव में शनिवार का दिन सबसे सर्द रहा। शुक्रवार को तापमान शुन्य से नीचे गिरने के कारण जहां गाडिय़ों पर ओस की बूंदों ने जम कर बर्फ का रूप ले लिया। वहीं दूसरी ओर सुबह से ही लोग बाग अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन करते हुए नजर आए। तापमान में हुई गिरावट के कारण बाजार में रौनक कम रही। हल्की हवाओं के चलने के कारण आमजन ठिठुरते हुए दिखाई दिए।

फलसूंड में शुक्रवार की रात्रि को तापमान में गिरावट होने के कारण जहां मटकियों में पानी में बर्फ की परत जमी दिखाई दी। वहीं गाडिय़ों पर भी ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। लोग बाग सुबह अपने वाहनों के ऊपर से बर्फ की चादर को हटाते हुए दिखाई दिए। तापमान में गिरावट के कारण शनिवार को सुबह भी सर्दी का कहर जारी रहा। ऐसे में दिनभर लोग सर्दी से बचने का जतन करते हुए दिखाई दिए।

जैसलमेर. कलेक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी ने जिले में अत्यधिक पड़ रही सर्दी के प्रकोप को दृष्टिगत रखत हुए सोमवार से बुधवार 9 जनवरी तक तीन दिवस की अवधि के लिए कक्षा 1 से 8 तक की सभी राजकीय एवं गैर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक अवकाश घोषित किया है। भास्कर में खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। कलेक्टर त्यागी के अनुसार इस दौरान शिक्षा अधिकारियों, अध्यापकों एवं कार्मिकों का अवकाश नहीं रहेगा।

पोकरण. उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार का दिन काफी सर्द रहा। सुबह से ही आसमान में कोहरे के छाए रहने के कारण ठंड का असर दिखाई दिया। शनिवार को छाए कोहरे के कारण सर्दी का अहसास और बढ़ा। दोपहर के 12 बजने के साथ ही आसमान में सूर्य देवता का तेवर फीके दिखाई देने लगे। शाम होने के साथ साथ ठंड का अहसास बढऩे लगा तथा सूर्य ढलने के साथ ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए नजर आए।

जैसलमेर. गड़सीसर सरोवर में शनिवार सुबह जमी हल्की बर्फ की परत।










शनिवार, 5 जनवरी 2013

11 साल के बच्चे से 40 साल की महिला ने किया दुष्कर्म

कोच्चि।। जब देश महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म से गुस्से में है वैसे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। केरल में 40 साल की एक महिला 11 साल के स्कूली लड़के का यौन शोषण करती थी। लड़का शर्म से किसी को बता नहीं पा रहा था। यौन शोषण करने वाली महिला लड़के की पड़ोसी है। यह घटना एर्नाकुलम जिले के पारूर इलाके की है। इस घटना से लोग हैरान हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया गया है। sexually-abusing
लड़के के साथ महिला ने 11 दिसंबर को दुराचार किया था। उसने पूरा वाकया अपने क्लासमेट को बताया। इसके बाद पीड़ित लड़के के घर वालों को पता चला। घरवालों ने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराई। इसके फौरन बाद महिला को अरेस्ट कर लिया गया।

नाबालिग लड़के का बयान पुलिस ने ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों को बचाने संबंधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अजमेर के एएसपी लोकेश सोनवाल निलंबित



जयपुर। थानों से वसूली करने के मामले में अजमेर एसपी राजेश मीणा के साथ एसीबी में नामजद किए गए एएसपी लोकेश सोनवाल को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। शनिवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। इस मामले में एसपी मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही सोनवाल भूमिगत हैं और पिछले तीन दिन से बिना बताए ड्यूटी से नदारद हैं।

गृह विभाग के आदेश के अनुसार एएसपी सोनवाल 3 जनवरी, 13 को दोपहर बाद स्वेच्छा से ड्यूटी से अनुपस्थित है। उनके रिहायशी निवास वैशालीनगर थाना के मार्फत उनको 4 जनवरी को ड्यूटी पर उपस्थित होने के रीकॉल नोटिस दिया गया। रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सोनवाल अजमेर के लिए नोडल अधिकारी थे। उनके बिना सूचना के अनुपस्थित होने के घोर अनुशासनहीनता माना गया है। इसके चलते उनको निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय डीजीपी कार्यालय में रहेगा।

foto....वसुंधरा ने दिलाई महिलाओं की इज्जत बचाने की शपथ

वसुंधरा ने दिलाई महिलाओं की इज्जत बचाने की शपथवसुंधरा ने दिलाई महिलाओं की इज्जत बचाने की शपथवसुंधरा ने दिलाई महिलाओं की इज्जत बचाने की शपथ

जयपुर. ......मैं भारत का भावी कर्णधार। ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं नारी के सम्मान और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए आगे रहूंगा। मैं जीवनभर महिला उत्पीडऩ के खिलाफ संघर्ष करूंगा और महिलाओं के ऊपर अत्याचार नहीं होने दूंगा.....।
वसुंधरा ने दिलाई महिलाओं की इज्जत बचाने की शपथ
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महिलाओं पर अत्याचारों को रोकने के लिए महाराजा कॉलेज में छात्रों को शनिवार को यह शपथ दिलाई। वह महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ के वार्षिक समारोह में संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीडऩ के मामले में प्रदेश नंबर वन बन गया है। दिल्ली गैंगरेप के मामले में तो सब आगे आ गए, जो ठीक है लेकिन प्रदेश में भी दूधमुंही बच्चियों, रिश्वत के बदले अस्मत और महिलाओं की आबरू पर लगातार हमले हो रहे है। इसे रोकना होगा।वसुंधरा ने कहा कि हमारा राजस्थान विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। विकास के मामले में बिहार भी राजस्थान से आगे निकल गया है। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां पिछड़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आधार कार्ड के माध्यम से खातों में राशि ट्रांसफर की योजना शुरु हुई है। यह योजना उनके कार्यकाल 2008 के दौरान भी शुरु हुई थी। इसके तहत 50 लाख बीपीएल परिवारों को मजबूत करने के लिए महिलाओं के खातों में 1500-1500 रुपए खाते में डाले गए थे लेकिन चुनाव का नाम लेकर यह योजना रुकवा दी गई थी। गर्व की बात है कि यह योजना राजस्थान से निकली हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव नजदीक आते ही लुभावने वादे करने में लग गई है, जो काम साढ़े चार साल पहले करने चाहिए थे वो अब करके जनता को लुभाना चाहती है लेकिन जनता अब इस तरह के झांसे में नहीं आएगी।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सर्राफ, राजपाल सिंह शेखावत, भाजपा की महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा, कॉलेज प्राचार्य प्रो.पी.आर.शर्मा छात्रसंघ अध्यक्ष पवन यादव सहित कई लोग उपस्थित हुए।


आठवीं तक फेल नहीं करने की योजना विदेशी साजिश.....


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार यह योजना लागू करने जा रही है कि आठवीं तक किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाए। उनका कहना है कि तीसरे कक्षा के एक तिहाई छात्र हिंदी लिखना-पढऩा नहीं जानते। ऐसे में अगर आठवीं तक फेल-पास के नियम नहीं होंगे तो छात्रों का करियर प्रभावित होगा।

वसुंधरा ने कहा कि यह योजना विदेशी साजिश के तहत बनाई गई है। ऐसा करके हमारे छात्रों के स्तर को कमजोर किया जा रहा है। दरअसल विदेशों में भारतीय छात्र मजबूत स्थिति में है और अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं। विदेशी लोग भारतीयों को रोकना चाहते है, इसलिए इस तरह की साजिश रचवाकर बच्चों पर थोपी जा रही हैं। इस साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।

3 महीने तक मकान मालिक की बेटी से रेप

3 महीने तक मकान मालिक की बेटी से रेप

जयपुर/बूंदी। मकान के निर्माण के दौरान काम कर रहा एक मजदूर मकान मालिक की नाबालिग बेटी के साथ तीन महीने तक डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा,जिससे परेशान हुई किशोरी ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की। किशोरी के होश में आने के बाद घटना सामने आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कापरैन थाना इलाका स्थित एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। मकान में टाइल्स लगाने का काम बारां निवासी मजदूर श्याम मीणा (25) कर रहा था। श्याम निर्माणधीन मकान में ही रह रहा था। यहां आरोपी ने मकान मालिक की 14 साल की बेटी को डरा-धमका कर उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया। आरोपी के डर के चलते पीडिता ने अपने घर में रखी नींद की गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां होश में आने पर पीडिता ने घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोच लिया।

जयपुर में 40 साल की महिला से गाड़ी में रेप

जयपुर में 40 साल की महिला से गाड़ी में रेप

जयपुर। राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक महिला से चलती गाड़ी में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। काम दिलाने के बहाने से सुनसान इलाके में ले जाने और वहां रेप की इस घटना के आरोपी को पुलिस की गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

करधानी थानाधिकारी कैलाश जिंदल के अनुसार गाड़ी में रेप की यह घटना शुक्रवार की है। यहां ढहर का बालाजी इलाके की एक महिला(40) को काम दिलाने के लिए आरोपी कालवाड़ निवासी गोपाल यादव एक टैंपो में बैठाकर लेकर जाता है। सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान महिला ने शोर मचाया,जिसे सुन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मेडिकल रिपोर्ट बाकी,मामला दर्ज

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला का मेडिकल करवाया और मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया,हालांकि मेडिकल रिपोर्ट शनिवार शाम तक नहीं मिली है और रेप की पुष्टि रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगी।

पोलियो के खिलाफ अंतिम लड़ाई’’ 20 से 22 जनवरी और 24 से 26 फरवरी को चलेगा अभियान



पोलियो के खिलाफ अंतिम लड़ाई’’

20 से 22 जनवरी और 24 से 26 फरवरी को चलेगा अभियान

बाडमेर। दो भले ही पोलियो मुक्त घोशित हो गया हो, लेकिन अभी भी वायरस की आांका है। इसलिए हमें सावचेत रहते हुए पोलियो अभियान को सफल बनाने की कोाि करनी होगी। यह पोलियो की खिलाफ निर्णायक और अंतिम लड़ाई साबित होगी। जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित एक दिवसीय पोलिया की जिला टास्क फोर्स की बैठक में वक्ताओं ने उक्त अहम विचार रखते हुए अभियान के प्रति गंभीरता जताई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. समाधान सहित बीसीएमओ, जिलास्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि आगामी 20 से 22 जनवरी और 24 से 26 फरवरी को दो चरणों में चलने वाले पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें अभियान को सफल बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। एडीएम अरूण पुरोहित ने कहा कि पोलियो अभियान राश्ट्रीय कार्यक्रम है, इसलिए राश्ट्र एवं समाज हित को देखते हुए सभी समस्याओं को दरकिनार कर इसे सफल बनाएं। राज्यस्तरीय प्रिक्षक डॉ. समाधान ने विगत वशोर्ं के तथ्यात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि हमें इस बार पूरी सतर्कता के साथ अभियान सफल बनाना होगा। हाई रिस्क एरियों को चिन्हित करते हुए घरघर जाकर बच्चों को पिलानी होगी, ताकि कोई भी बच्चा दवा से छूट न सके। यदि इस बार अभियान को गंभीरता से नहीं लिया गया तो विगत वशोर्ं में की गई मेहनत जाया चली जाएगी। इस बार विोशतः झुग्गीझोंपड़ियों, निर्माण स्थल, माईग्रेट एरिया और भट्टा आदि पर ध्यान देना होगा, क्योंकि अक्सर इन्हीं स्थलों पर बच्चे दवा से वंचित रह जाते हैं।

पाकिस्तान से खतरा !

हमारे प्रतिद्वंद्धी और पड़ोसी दो पाकिस्तान से पोलियो वायरस आने की पूरीपूरी संभावना रहती है, लिहाजा इसी दो से हमें मुख्य खतरा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से बाडमेर जिले सहित जोधपुर संभाग में वायरस का खतरा है, क्योंकि यहां अक्सर पड़ोसी दो से लोगों का आनाजाना रहता है। यही वजह है कि मुनाबावघोघरापार पर नियमित पोलियो बूथ स्थापित किया गया है, जहां प्रत्येक भानिवार को थार एक्सप्रेस के यात्रियों को पोलियो दवा पिलाई जाती है।

...........................................................................................................................................................................
पंजीकरण करवाएं, आयुश पद्धति का लाभ उठाएं 

जिले में पहला विल आयुश चिकित्सा िविर 11 को


बाडमेर। आयुश पद्धति पर आधारित जिले में पहली बार लगने जा रहे स्वास्थ्य विभाग के आयुश चिकित्सा, जांच एवं जागरूकता िविर को लेकर विभाग द्वारा पंजीकरण भाुरू किया गया है। वरिश्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) एवं महिलाओं के लिए लगने वाले इस िविर के लिए सोमवार से गुरूवार तक पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण जिला स्वास्थ्य भवन में स्थित कमरा नंबर 22 में जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा दोपहर दो बजे से भाम पांच बजे तक करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि एनआरएचएम के सूचना, िक्षा एवं संचार (आईईसी) अनुभाग, केयर्न इंडिया एवं हेल्पेज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस िविर का उद्घाटन 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख मदनकौर करेंगी। िविर में आने वाले सभी वरिश्ठ नागरिकों एवं महिलाओं की आयुश चिकित्सकों द्वारा विभिन्न जांच कर दवाएं दी जाएंगी। विभाग की ओर से दोनों ही सुविधाएं नि:ाुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं उन्हें परामार दिया जाएगा और बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। इस दौरान आमजन के लिए आईईसी प्रदार्नी भी लगाई जाएगी, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

...........................................................................................................................................................................

खसरा अभियान 28 जनवरी से

नौ माह से दस वशर तक के बच्चों का होगा टीकाकरण, तीन चरणों में चलेगा अभियान

बाडमेर। खसरा अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य भवन में एडीएम अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की अहम बैठक हुई। जिसमें आगामी 28 जनवरी से जिले में भाुरू होने जा रहे खसरा अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, डॉ. समाधान सहित पूरे जिले के सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान तीन चरण चलेंगे, जिसमें पहले चरण में सात दिवस तक स्कूलों में खसरे का टीका लगाया जाएगा। दूसरें चरण में उन स्थानों पर टीकाकरण होगा, जो बच्चें स्कूल में टीकाकरण से वंचित रह जाएंगे। तीसरे चरण में दूरदराज व हाईरिस्क एरिया को चिन्हित कर वहां पर टीकाकरण होगा।