जयपुर। थानों से वसूली करने के मामले में अजमेर एसपी राजेश मीणा के साथ एसीबी में नामजद किए गए एएसपी लोकेश सोनवाल को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। शनिवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। इस मामले में एसपी मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही सोनवाल भूमिगत हैं और पिछले तीन दिन से बिना बताए ड्यूटी से नदारद हैं।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार एएसपी सोनवाल 3 जनवरी, 13 को दोपहर बाद स्वेच्छा से ड्यूटी से अनुपस्थित है। उनके रिहायशी निवास वैशालीनगर थाना के मार्फत उनको 4 जनवरी को ड्यूटी पर उपस्थित होने के रीकॉल नोटिस दिया गया। रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सोनवाल अजमेर के लिए नोडल अधिकारी थे। उनके बिना सूचना के अनुपस्थित होने के घोर अनुशासनहीनता माना गया है। इसके चलते उनको निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय डीजीपी कार्यालय में रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें