शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

पुलिस ने रेपिस्ट ससुर को किया अरेस्ट

नवी मुंबई।। मुंबई के नवी मुंबई इलाके में अपनी बहू का बलात्कार करने और उसे प्रताड़ित करने के आरोपी ससुर और इस काम में उसका साथ देने वाली उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवी मुंबई के बोनकोड़े गांव में रहने वाले 45 वर्षीय देवा परमार ने अपनी ही 21 वर्षीय बहू के साथ बलात्कार किया और बाद में अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे मुंह बंद रखने के लिए मारा-पीटा। Rape_wife
21 वर्षीय पीड़िता का उसके पति ने भी इस मामले में खुलकर साथ दिया और अपने ही माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में अपनी पत्नी की मदद की। पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि उसके घरवालों ने न सिर्फ उसकी पत्नी को बल्कि उसे भी प्रताड़ित किया। उसने बताया, 'जिस दिन मेरी पत्नी के साथ उन्होंने यह सब किया, उस दिन उसने मुझे कुछ भी नहीं बताया। क्योंकि उसे मारा-पीटा गया था और चुप रहने की धमकी दी गई थी। अगले दिन उसे रोते हुए देखकर मैंने जोर देकर पूछा। तब उसने मुझे सारी घटना के बारे में बताया। जब अपने माता-पिता से मैंने इस बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने उल्टा मेरी पत्नी पर ही बदचलन होने का आरोप मढ़ दिया। जब मैंने अपने पिता से सच बोलने को कहा, तो उन्होंने और मेरे भाई-बहनों ने मिलकर मुझे भी मारना शुरू कर दिया।'

पीड़िता ने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई, वह अपने ससुर के साथ घर में अकेली थी। उसका पति काम पर गया था और सास बाजार चली गई थी। अचानक उसके ससुर ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। जब यह सब हो रहा था तब तक उसकी सास भी लौट चुकी थी। अपनी सास से जब उसने मदद मांगी तो उसने बाहर से घर की कुंडी लगा दी।

पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया, '30 दिसंबर को पीड़िता के रोने-चीखने की आवाजें सुनाई दी थीं। जब हमने उसकी मदद के लिए जाकर दरवाजा खटखटाया तो काफी देर बाद दरवाजा खोला गया। वह बदहवास हालत में रोती हुई बाहर भागी। हमने उससे पुलिस को बुलाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। यहां तक कि उसने हमें यह भी बताने से मना कर दिया कि उसके साथ क्या हुआ। 31 दिसंबर को उसे और उसके पति को दोबारा मारा-पीटा गया। तब इन्होंने पुलिस में कम्प्लेंट करने का फैसला लिया।'

पुलिस के मुताबिक जब देवा परमार को भनक लगी कि पुलिस में केस दर्ज किया जा चुका है, वह अपनी पत्नी के साथ गुजरात भाग गया। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। कोपरखैराने के पुलिस इंस्पेक्टर मुकुंद हथोटे ने बताया कि 'पुलिस को प्राप्त जानकारी के आधार पर यह साफ है कि आरोपी की पत्नी भी इस वारदात में शामिल थी। इसलिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।' अब पीड़ित पति-पत्नी, उनके पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।

अमेरिकी कांग्रेस सदस्य ने ली 'गीता' की शपथ



वाशिंगटन।। अमेरिका में कांग्रेस के लिए निर्वाचित पहली हिंदू तुलसी गैबर्ड ने पवित्र भगवद गीता पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तुलसी (31) को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर ने शपथ दिलाई। तुलसी गीता की शपथ लेने वाली पहली अमेरिकी कांग्रेस सदस्य हैं।

कल शपथ लेने के बाद तुलसी ने कहा, 'मैंने भगवद गीता की अपनी निजी प्रति के साथ शपथ लेने का फैसला किया क्योंकि गीता से ही मुझे जनसेवक नेता बनने का प्रयास करने की प्रेरणा मिली है।'

उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी की कई कठिन चुनौतियों के दौरान गीता आंतरिक शांति एवं शक्ति का बड़ा सोत रही है। इन चुनौतियों में पश्चिम एशिया संकट के समय मेरी तैनाती भी शामिल है।'तुलसी ने कहा, 'मैं बहुनस्ली, बहुसांस्कृतिक और बहुधर्मीय परिवार में पली-बढ़ी हूं। मेरी मां हिंदू हैं और पिता कैथोलिक है। मैंने किशोरावस्था से ही आध्यात्मिकता के सवालों से जूझना शुरू कर दिया था।'

हवाई से चुनी गई तुलसी ने कहा, 'समय के साथ मुझे यह विश्वास हुआ कि धर्म हमें जीना सिखाने के साथ ही जिंदगी में बड़े लक्ष्य का उद्देश्य देता है।' उनके पिता माइक गैबर्ड हवाई प्रांत के सीनेटर हैं, जबकि मां कैरोल पोर्टर गैबर्ड की शिक्षाविद, एवं उद्यमी हैं।

महज 21 साल की उम्र में तुलसी हवाई की स्थायी विधायिका के लिए चुनी गई थीं। 28 साल की उम, में उन्हें कुवैत आमीर् नेशनल गार्ड की ओर से एक अवार्ड दिया गया। इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में तुलसी ने प्रतिनिधि सभा की डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी की मौजूदगी में संबोधन दिया था।

सचिवालय कर्मचारी कॉलगर्ल संग मना रहे थे रंगरेलियां, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

सचिवालय कर्मचारी कॉलगर्ल संग मना रहे थे रंगरेलियां, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा



जयपुर. विद्याधर नगर के सेक्टर दो स्थित एक अपार्टमेंट में एक युवती के साथ अनैतिक काम करने के मामले में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़ी युवती समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
सचिवालय कर्मचारी कॉलगर्ल संग मना रहे थे रंगरेलियां, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
पुलिस ने उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार दो आरोपी सचिवालय में लिपिक है। जबकि तीसरा निजी व्यवसाय करता है।

थानाप्रभारी राजेंद्र जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश मीणा, हनुमान सिंह शेखावत, विजेंद्र सरदार और एक युवती है।इनमें राजेश व हनुमान सिंह सचिवालय के आपदा प्रबंधन विभाग में लिपिक है।बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-2 के अपार्टमेंट में रहने वाले हनुमान सिंह के फ्लैट में अनैतिक काम चल रहा है। इस पर थानाप्रभारी ने पुलिस टीम के साथ फ्लैट पर दबिश दीदरवाजा खटखटाने पर दो युवकों ने दरवाजा खोला। तब एक युवती व युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।तीन हजार रुपए में सौदा तय किया था: थानाप्रभारी ने बताया कि हनुमान सिंह ने शास्त्री नगर निवासी पेशेवर युवती से तीन हजार रुपए में सौदा तय किया था।उसे फ्लैट पर ले जाने के बाद हनुमान ने अपने साथी विजेंद्र व राजेश को वहां बुला लिया।हनुमान ने फिर उनसे भी एक-एक हजार रुपए लिए थे।पुलिस ने तीन हजार रुपए बरामद कर लिए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

शराब के नशे में शिक्षक ने छात्राओं की पिटाई की


सावीधर गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की घटना 

शराब के नशे में शिक्षक ने छात्राओं की पिटाई की 

loading...
विरोध में छात्राओं ने निकाली रैली, मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई, गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा, शिक्षा विभाग ने नहीं की अभी कार्रवाई 

 भीनमाल (जालोर)  
सावीधर ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा तथा क्लास में पहुंचकर दसवीं कक्षा की छात्राओं के साथ मारपीट करने लगा। जब क्लास के छात्रों ने विरोध किया तो शिक्षक ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उनके साथ भी दुव्र्यवहार किया। सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची तथा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। 

घटना के अनुसार गुरुवार सवेरे करीब १० बजे अध्यापक मंगेराम यादव शराब के नशे में दसवीं कक्षा में पहुंचा और छात्रा कंचन, लक्ष्मी, लता, मौरी, कमला, कैलाश, केशी व संतु के अलावा छात्र जबराराम मेघवाल, सुरेश राणा और महेंद्र गवारिया के साथ बिना वजह मारपीट करने लगा। इसका सहपाठियों ने विरोध किया तो अध्यापक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। अभिभावकों की सूचना पर सरपंच भंवरसिंह राजपूत, पंचायत समिति सदस्य नथाराम चौधरी, भीनमाल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के उपाध्यक्ष भंवरलाल पुरोहित, अभिभावक रमेश सुथार, भैराराम चौधरी और मसराराम सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में जमा हो गए।

समझाइश के बावजूद अध्यापक ग्रामीणों से भी दुव्र्यवहार करता रहा। इस बीच सूचना मिलने पर भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची तथा शिक्षक को थाने ले आई। इस बीच शिक्षक का मेडिकल करवाने पर उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अध्यापक को सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। इधर, सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के बाहर नारेबाजी की।

बायतू विधायक ने धमकाया : धरनार्थी

बायतू विधायक ने धमकाया : धरनार्थी 


जैसलमेरचारागाह क्षेत्र व सेवण घास को बचाने के लिए धरने पर बैठे कुछड़ी, मांधल का गांव, ईसाणियों का गांव और दिलावर का गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बायतू विधायक सोना राम चौधरी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर धमकियां देने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि गुरुवार सुबह 11 बजे विधायक सोना राम धरना स्थल पर आए और धरनार्थियों को धमकाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ने धरनार्थियों से कहा कि विंड पॉवर प्लांट लगाने से कोई नहीं रोक सकता है। विधायक ने यह भी धमकी दी कि यदि आप लोग विरोध करोगे तो पूर्व में पीथोड़ाई में जो घटना घटित हुई थी वह आपके साथ भी होगी। धरनार्थियों के अनुसार विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस बल को तैनात कर पंखे लगाए जाएंगे।

धरनार्थी दुर्गाराम, केसरसिंह, अमीन खां, हाजी नूर मोहम्मद, मूसे खां, चनेसर आदि ने बताया कि ग्रामीण सेवण घास और चारागाह को बचाने के लिए पवन ऊर्जा संयंत्र नहीं लगाने की मांग कर रहे हैं और विधायक जैसे पद पर बैठे राजनेता उन्हें धमकी दे रहे हैं। गौरतलब है कि कुछड़ी, मांधल का गांव, ईसाण्यिों का गांव और दिलावर का गांव के ग्रामीण पिछले 13 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे हैं और इनकी मांग है कि इनके क्षेत्र में पवन ऊर्जा संयंत्र नहीं लगाए जाएं।

बायतू विधायक ने धमकाया : धरनार्थी 

पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को बायतू विधायक सोना राम चौधरी द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया 

विरोधियों की साजिश है 

इस मामले में जब बायतू विधायक सोना राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं तो केवल ग्रामीणों से समझाइश करने गया था, उन्हें यह बताने गया था कि पवन ऊर्जा संयंत्रों से कोई नुकसान नहीं है। जिस तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है और मेरे विरोधियों द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश की गई है।
॥हमारे पास अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है, यदि ऐसा मामला है तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ममता राहुल, एसपी, जैसलमेर

क्रेन के नीचे दबने से दो जवानों की मौत


क्रेन के नीचे दबने से दो जवानों की मौत 

जैसलमेर नाचना   क्षेत्र के नाचना सड़क मार्ग पर बुधवार रात्रि को आर्मी की क्रेन के नीचे दबने से दो जवानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को लगभग 10 बजे आसकंद्रा सरहद पर जोधपुर से नाचना आ रहा वाहन असंतुलित होकर पलट गया। जिसके कारण उसमें सवार विजयकुमार श्रीवास्तव (24) निवासी जेतपुर बरेल तथा रमेशचंद्र मिश्रा (27) निवासी सलेसपुरा की वाहन के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा वाहन को हटाकर सेना को सूचित किया। सेना द्वारा गुरुवार सुबह दोनों शवों को नाचना अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका पोस्टमार्टम कर शवों को सेना को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार यह दोनों जवान ट्रेनिंग के लिए जोधपुर से नाचना आ रहे थे।

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

धूर्त और मक्कार होते हैं चरणस्पर्श के शौकीन लोग


 
धूर्त और मक्कार होते हैं चरणस्पर्श के शौकीन लोग 


- डॉ. दीपक आचार्य 
9413306077 

चरण स्पर्श को सदियों और युगों से श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक माना गया है। धर्म शास्त्रों और नैतिक आदर्शों भरी परंपराओं में स्पष्ट वर्णित है कि इसका सीधा संबंध आदर-सम्मान दर्शाने से लेकर पुण्य प्राप्ति तक है और जो लोक निष्काम भाव से ऎसा करते हैं उनके लिए पुण्य संचय के सारे रास्ते अपने आप खुले हुए रहते हैं। 
माता-पिता, गुरु और अपने से बड़े किन्तु योग्यजनों को प्रणाम एवं चरणस्पर्श करना भारतीय संस्कृति और सभ्यता में अहम् रहा है। चरणस्पर्श यदि ढंग से किया जाए तो व्यक्ति में ऊर्जा संचरण करने के साथ ही शिक्षा-दीक्षा और शक्तिपात तक की सुचालकता को सशक्त आधार मिलता रहता है। चरणस्पर्श की क्रिया दर्शा देना दूसरी बात है और मन तथा भावनाओं के साथ चरणस्पर्श करना दूसरी बात। आजकल चरणस्पर्श हर कहीं फैशन बन गया है। हर कोई हर किसी के चरणस्पर्श कर लेता है। 
यों भी आजकल जिस हिसाब से चरण स्पर्श किया जाने लगा है उसे घुटनास्पर्श कहना ज्यादा उचित होगा क्योंकि अहंकार भरा आदमी चाहकर भी इतना झुक नहीं पाता कि सामने वाले के चरणों तक उसकी पहुंच हो सके। 
चरणस्पर्श के भी अपने कायदे हैं जिनका अनुसरण कर लेने पर ही चरणस्पर्श का लाभ प्राप्त हो सकता है। किसी भी योग्य व्यक्ति का चरण स्पर्श करते समय अपनी दाहिनी हथेली सामने वाले के दाहिने अंगूठे को स्पर्श करे, तथा बांयी हथेली बांये अंगूठे को। ऎसा करने पर ही चरण स्पर्श सफल माना जा सकता है। देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के चरण स्पर्श करते समय भी इसी बात को ध्यान में रखा जाना जरूरी होता है। आजकल लोग सीधे ही झुक जाते हैं और दांये-बांये हाथ-पांव का कोई ध्यान नहीं देते हैं। इस प्रकार के चरणस्पर्श का कोई पुण्य प्राप्त नहीं हो पाता। 
चरणस्पर्श आजकल मायने बदलता जा रहा है। अब यह श्रद्धा और आदर सम्मान का प्रतीक न होकर स्वार्थ और ऎषणाओं की पूर्ति का लोकाचारी हथियार बनकर रह गया है। लोगों ने अब चरण स्पर्श को अपने काम निकलवाने और दया या कृपा पाने का ब्रह्मास्त्र मान लिया है और चाहे जहां इसका उपयोग कर गुजरते हैं। 
चरणस्पर्श के लिए यह जरूरी नहीं कि सामने वाला इसके योग्य भी है या नहीं। उसकी आयु, बौद्धिक सामथ्र्य या आदर्शों तथा दूसरे सभी कारकोें को दरकिनार कर आजकल कोई भी आदमी अपने काम के लिए किसी के भी चरण स्पर्श करने का शौक पालता जा रहा है। कई लोग तो ऎसे हैं जो चरणस्पर्श के सहारे ही बरसों तक अपनी दुकानदारी चला लेते हैं। 
संसार में अपने स्वार्थ के वशीभूत लोगों का अब दो भागों में ध्रुवीकरण हो गया है। एक वे हैं जो बिना सोचे-समझे सारी मर्यादाओं को ताक में रखकर किसी के भी पाँव पकड़ कर चरणस्पर्श कर लिया करते हैं और इसी में अपना गौरव मानते हैं। 
दूसरी किस्म उन लोगों की है जिन्हें बड़ा और प्रभावशाली माना जाता है और जिन्हें चरण स्पर्श करवाने में सर्वाधिक आनंद मिलता है और वे उन सभी पर सबसे पहले मेहरबानी करते हैं जो लोग पूरे विनय के साथ झुकते हुए चरणस्पर्श करते रहते हैं। 
चरण स्पर्श के मामले में आदमियों की एक अजीब किस्म और भी है जो कि अकेले मिलने पर या एकान्त में ही चरण स्पर्श करते हैं और इनके चरणस्पर्शी संबंधों का किसी को कोई पता भी नहीं चल पाता, सिवाय उन दोनों के। चरणस्पर्श का सीधा संबंध या तो श्रद्धा की अभिव्यक्ति से है अथवा अपने किसी स्वार्थ की पूत्रि्त से। श्रद्धा दर्शाने वाले चरणस्पर्श गौण होते जा रहे हैं और ऎषणाओं की पूत्रि्त वाले किसी न किसी स्वार्थ के उद्देश्य भरे चरणस्पर्श का सर्वत्र खूब बोलबाला है। बात अपने इलाके की हो या दूसरे क्षेत्रों की। अपने यहाँ दोनों ही किस्मों के लोग सभी जगह विद्यमान हैं। कई सारे तो ऎसे हैं कि जहाँ मौका मिलता है वहाँ झुक कर पाँव पकड़ लिया करते हैं। इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिनके वे चरण स्पर्श कर रहे हैं वे लायक भी हैं या नहीं। 
हालात ये हो गए हैं कि जो लोग भ्रष्ट, बेईमान, नाकारा, चापलुस, व्यभिचारी, शराबी, माँसाहारी, अपराधी और बेईमान हैं, मनुष्यता की किसी फ्रेम में फिट होने लायक नहीं हैं, जिनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है, चाल-चलन ही खराब है, छल-कपट से लेकर सारे दुर्गुणों से भरे पड़े हैं उन्हें भी बिना किसी संकोच के चरण स्पर्श करने वाले लोगों की संख्या अनगिनत है। 
जबकि शास्त्रीय वचनों के अनुसार ऎसे लोगों के चरणस्पर्श करने वाले लोग पाप के भागी होने के साथ ही समाज के अपराधी भी होते हैं क्योंकि इन नापाक लोगों के चरण स्पर्श करने से इन लोगोें का अहं परितुष्ट एवं तृप्त होता है तथा ये लोग समाज के स्वस्थ स्वरूप एवं आबोहवा को बिगाड़ने में अहम भूमिका में आ जाते हैं जिससे मानवता को भी खतरा बना रहता है। 
चरण स्पर्श करना कोई औपचारिकता नहीं है बल्कि इसके माध्यम से दोनों ध्रुवों के बीच सेतु स्थापित होता है जिसके माध्यम से ऊर्जा और आशीर्वाद की उष्मा का संचरण होता है। और यही कारण है कि साधना सम्पन्न और असली साधु-संत किसी को भी अपने पाँव नहीं छूने देते। 
पर आजकल प्रभावशाली बड़े लोग हों या संसार को त्याग बैठे बाबाजी, ध्यानयोगी, महात्मा और तथाकथित तपस्वी, साधक-साध्वियाँ या गुरुओं के नाम पर गिद्ध की तरह मण्डराते मांत्रिक-तांत्रिकों से लेकर उठाईगिरे और बाबा वेश में आवाराओं की तरह घूम-घूम तक लूट मचाने वाले भिखारी तक चरणस्पर्श का जबर्दस्त शौक पाले बैठे हुए हैं। 
लोगों से अपने चरणस्पर्श करवाना आजकल इन सभी लोगों के लिए स्टेटस सिम्बोल से कम नहीं है। चरणस्पर्श और जयगान, जय-जयकार ये ही तो अब बचे हुए हैं जिनसे ये पीढ़ियों से भूखे, अतृप्त और अशांत लोग खुश होते हैं। 
चरणस्पर्श करने वाले जितने ज्यादा लोग, उतना इनका वर्चस्व। इन लोगों की दूसरी सारी इच्छाओं की तरह यह भी सर्वोपरि इच्छा और संकल्प हुआ करता है कि सार्वजनिक तौर पर उनके चरणस्पर्श करने वाले लोगोें की भीड़ निरन्तर आकार बढ़ाती रहे। 
जो लोग अपने माँ-बाप, गुरुओं, बुजुर्ग परिवारजनों और योग्य विद्वजनों के चरणस्पर्श करने को हीन समझते हैं और जिन्दगी में कभी इनके पांव छूना तो दूर, आदर तक नहीं दे पाए हैं ऎसे लोग भी इन बड़े लोगों और बाबों के चरणस्पर्श करने में पीछे नहीं रहते। ऎसे लोगों को कोई पुण्य कभी नहीं मिल सकता। अपने माता-पिता और गुरु को आदर नहीं देने वालाें का चरणस्पर्श और प्रणाम पितर या ईश्वर भी स्वीकार नहीं करते। 
असली लोग हमेशा चरणस्पर्श के मोहजाल से दूर ही रहते हैं जबकि चरण स्पर्श करवाने का शौक पालने वाले सभी किस्मों के लोग धूत्र्त और मक्कार होते हैं। इस बात को चरणस्पर्श का आनंद लेने वाले लोग भले न समझ पाएं, थोड़ी-बहुत बुद्धि और समझदारी रखने वाले तो समझते ही हैं। 
चरणस्पर्श की संस्कृति के पीछे छिपे रहस्यों को समझें और अपने आपको देखें कि हम कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं, हम कौन थे, क्या हो गए, और क्या होंगे अभी। अपने स्वार्थों के लिए आखिर कितना गिरेंगे हम.......?

जोधपुर में बस पलटी,22 यात्री घायल



जोधपुर में बस पलटी,22 यात्री घायल


जोधपुर। जोधपुर के झंवर थाना इलाके में गुरूवार को एक यात्री बस पलट जाने से करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा जोधपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर भांडू और फींच गांवों के बीच हुआ। यह निजी बस जोधपुर से मोकलसर जा रही थी। हादसे में जख्मी हुए यात्रियों को जोधपुर ले जाया गया है,इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी यह बस जोधपुर से मौकलसर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन करीब 30 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। बस में सवार 22 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा है।

जोधपुर में 1 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

जोधपुर में 1 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

जोधपुर। जोधपुर के बिलाड़ा में गुरूवार को पुलिस ने मादक पदार्थो की तश्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रूपए कीमत के डोडा पोस्त जब्त किए हैं। बिलाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई में डोडा पोस्त से भरा कंटेनर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थो की तश्करी की सूचना पर पुलिस ने एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने इस कंटेनर से डोडा-पोस्त से भरे 185 बोरे बरामद किए। जब्त मादक पदार्थो की कीमत करीब 1 करोड़ रूपए से अधिक बताई जा रही है।

बाड़मेर सर्दी के मद्देनजर विद्यालयों का संशोधित समय निर्धारित


बाड़मेर सर्दी के मद्देनजर विद्यालयों का संशोधित  समय निर्धारित 

बाडमेर, 3 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक आदेश  जारी कर बाडमेर जिले में पड रही कड़ाके की सर्दी के फलस्वरूप जिले में संचालित सभी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालयों का सांोधित समय निर्धारित किया गया है। उक्त आदो 12 जनवरी,2013 तक लागू रहेगा।

जारी आदो के अनुसार जिले में संचालित सभी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जहां एक पारी में कक्षाए संचालित हो रही है उनका समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक व जहां दो पारियों में विद्यालय संचालित हो रहे है उनका समय प्रथम पारी 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक व द्वितीय पारी का समय दोपहर 1.00 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जिला िक्षा अधिकारी माध्यमिक िक्षा को उक्त आदो की कठोरता से पालना सुनिचत कर समस्त ब्लॉक िक्षा अधिकारियों को निर्दोित करने के निर्दो दिए है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त विद्यालयों में उक्तानुसार निर्धारित समय में विद्यालय संचालित करना सुनिचत करेंगे। यदि उनके क्षेत्र में कोई भी विद्यालय निर्धारित समय में संचालित होना नहीं पाया गया तो उनके विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जैसलमेर में हत्या का मामला



  जैसलमेर में हत्या का मामला

एक अज्ञात व्यक्ति की लाश होटल फोर्ट रजवाड़ा के पास सूने टॉयलेट में मिली

अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में हत्या का प्रकरण दर्ज, पहचान के प्रयास जारी

जैसलमेर बुधवार को शांय 04.30 बजे सूचना मिली की होटल फोर्ट रजवाड़ा के आगे से जाने वाली रोड़ के पास सूने पड़े क्वार्टर के टॉयलेट में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हैं जिस पर मौका देखा गया तो एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नग्नावस्था में मिली जिसकी उम्र करीब 2425 साल हैं जिसका चेहरा कुचला हुआ हैं लाश के एक हाथ की कलाई पर नीला धागा व बायें हाथ की कलाई पर लाल व पीले रंग का रबर पहना हुआ हैं रंग सांवला कद्द करीब सा़े पांच फिट हैं, जिसकी किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर डाला जाना पाया गया जाने से पुलिस थाना जैसलमेर में हत्या कर मामला दर्ज कर, जॉच प्रारम्भ की गई।

उक्त मृतक की लाश की शिनाख्त नहीं होने से लाश को राजकीय श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर की मोर्चरी रूम में रखवाया गया हैं। लाश देखने सेमंगलवार की मध्य रात्रि में हत्या होना प्रतीत होता हैं। अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। किसी भी परिवार का कोई व्यक्ति लापता हो तो पुलिस थाना जैसलमेर के टेलीफोन नम्बर 02992252322 पर सम्पर्क करावें।

समाचार जैसलमेर से ...आज की न्यूज़ डायरी


समाचार जैसलमेर से ...आज की न्यूज़ डायरी 



प्रशासन गांव के संग अभियान- 2013
सहकारिताकृषि  एवं महिला बाल विकास विभाग की कई गतिविधियां होंगी
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान की शुरूआत 10 जनवरी से की जा रही है। यह अभियान आगामी 28 फरवरी तक चलेगा।
   जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि अभियान के दौरान सहकारिताकृषि तथा महिला एवं बाल विकास द्वारा कई कार्य शिविरों में मौके पर ही निपटाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा इकाई अधिकारी के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगाें को प्रदान की जायेगी वहीं आवश्यकता अनुसार संस्था रजिस्टे्रशन के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे। इसके साथ ही संबंधित क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं उपभोक्ता होलसेल भण्डार के माध्यम से आवश्यकतानुसार खादबीज एवं अन्य उपभोक्ता वस्तुआें की उपलब्धता के लिए समन्वय स्थापित किया जायेगा।
   उन्होंने बताया कि शिविरों में केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा अल्पकालीन एवं मध्यकालीन ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे एवं उनकी जांच कर निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न साख सुविधाओं/योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड बनानेएनओसी उपलब्ध करानेखातो के संबंध में जानकारी उपलब्ध करानेएक मुश्त समाधान योजना की जानकारी एवं अवधिपार ऋणियों की सूची ग्राम पंचायतवार तैयार कर उद्बोधित की जायेगी।
   शिविर में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे एवं उनकी जांच कर निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी एवं एनओसी  उपलब्ध कराई जायेगी।
   जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान में लगने वाले शिविरों में शिविरों में कृषि विभाग द्वारा भी कई कार्य मौके पर ही निपटाए जाकर लोगों को राहत दी जायेगी। शिविर में कृषि विभाग की गतिविधियों के पैम्पलेट वितरण किये जायेंगे। इसके साथ ही नवीनतम कृषि तकनीकी एवं विभागीय योेजनाओं की जानकारी किसानों को दी जायेगी। शिविर में जल के कुशलतम उपयोग के लिए फव्वाराड्रिपडिग्गीजल हॉलफार्मपॉण्ड एवं सिंचाई पाईप लेने के इच्छुक किसानों के आवेदन पत्र तैयार किये जायेंगे।
   शिविर में पौध संरक्षण एवं कृषि यंत्रों के अनुदान वितरण एवं आवेदन पत्र तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी एवं मृदा नमूनों का संग्रहण किया जायेगा।
   उन्होंने बताया कि शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी अनेक कार्य किये जायेंगे। शिविर में विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओंसहायिकाओंसहयोगिनियों,साथिनों का चयन किया जायेगाआंगनवाड़ी भवनों के लिए भूमि आवंटननिर्माणाधीन केन्द्राें को पूर्ण करनेआंगनवाड़ी केन्द्रों को विद्यालयों में स्थानान्तरण करने आदि की कार्यवाही की जायेगी।
   इसके साथ ही विभाग की योजनाओं की प्रचार सामग्री वितरण की जायेगी। शिविर में कुपोषण से ग्रसित बच्चाें का चयन कर आंगनवाड़ी केन्द्राें पर पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजनासमेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान की जायेगी।
---000---
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव मीणा
रविवार को फ्लेगशिप योजनाओं की बैठक लेंगे
   जैसलमेर, 3 जनवरी/अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव सियाराम मीणा के अध्यक्षता में 6 जनवरीरविवार को प्रातः 1130 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित जिलाधिकारियों की बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने विभाग की योजनाओं/फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों।
---000---


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक मीणा
रविवार को मतदाता सूचियों के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ अहरता दिनांक 1 जनवरी 2013 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोजन द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक सियाराम मीणा अध्यक्षता में विचार- विमर्श करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक 6 जनवरीरविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
   उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मदजैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटीजिलाध्यक्ष इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी,  भारतीय जनता पार्टीबहुजन समाज पार्टीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसलमेर का आमंत्रित किया गया है।
---000---
होमगार्ड में नये स्वयंसेवकाें की भर्ती
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ होमगार्ड में नये स्वंय सेवको की भर्ती गठित बोर्ड द्वारा कम्पनी मुख्यालयों पर की जावेगी। ए कम्पनी नाचना में 18 जनवरी 2013 को प्रातः 9 बजेबी कम्पनी मोहनगढ में 19.जनवरी को प्रातः 9 बजेसी कम्पनी रामगढ में 20 जनवरी  को प्रातः 9 बजेई कम्पनी गिराब में 14 जनवरी को प्रातः बजेएफ कम्पनी जयसिंधर में15 जनवरी को प्रातः बजे और डी कम्पनी म्याजलार में 16 जनवरी को प्रातः बजे आयोजित होगी।
   गणसमादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर ने बताया कि  रिक्त पदों की भर्ती इन तिथियों को कम्पनी मुख्यालयों पर गठित बोर्ड द्वारा की जायेगी। आशार्थियों की योग्यता कम से कम 5वीं कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। आशार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जन्म तिथि विद्यालय की टी.सी/अंकतालिका में अंकित ही मान्य होगी।
   इच्छुक आशार्थी संबंधित कम्पनी के निर्धारित बोर्डर बेल्ट ऎरीया का मूल निवासी होना चाहिए। भर्ती के समय इस आशय का मूल निवास प्रमाण-पत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया होसाथ में लाना होगा। शारीरिक मापदण्ड में ऊंचाई कम से कम 168 से.मीसीना बिना फुलाए 81 से.मी एवं फुलाने पर 86 से.मी शारीरिक दक्षता में कि.मी. दौड़ एवं दण्ड बैठक होगी।
   अनुसूचित जाति/जनजाति को उपरोक्त मापदण्ड के आशार्थी नहीं मिलने पर एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही नियमानुसार 5 से.मी की छूट प्रदान की जायेगी। 
   बोर्डर होम गार्ड्स स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र (फार्म) संबंधित कम्पनी मुख्यालय से दिनांक 05 जनवरी से 09 जनवरी तक उपलब्ध कराया जावेगा जिसे पूर्ण भर कर 10 जनवरी तक ही फार्म कम्पनी मुख्यालय पर जमा किये जाएंगेइसके पश्चात फार्म स्वीकार नहीं हाेंगे।
---000---
कोषाधिकारी द्वारा उपकोष कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ कोषाधिकारी जैसलमेर रश्मि बिस्सा ने गुरुवार को उपकोष कार्यालय फतेहगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपकोष कार्यालय के वृद्धावस्था पेंशनआहरण-वितरण अधिकारियों के बजटभवन एवं स्टाम्प कार्यो की जांच की एवं कार्य के प्रति संतोष जताया।
   कोषाधिकारी बिस्सा ने उपकोष भवन के लिए स्थान की स्वीकृति प्राप्त कर सार्वजनिक निर्माण विभाग से तकमीना शीघ्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन भुगतान को शीघ्र ऑन लाईन करने व पेंशनधारियों के ज्यादा से ज्यादा बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उपकोष कार्यालय में स्थापित किन्तु कुछ समय से खराब चल रही वीपीएन लाईन को तकनीकी सहायक के माध्यम से ठीक करवाकर सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
---000---
पंचायत समिति सांकड़ा में निर्मल भारत अभियान के संबंध में कार्यशाला शुक्रवार को
जैसलमेर, 3 जनवरी/ निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला पंचायत समिति सांकडा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर की अध्यक्षता में शुक्रवार, 4जनवरी को प्रातः 11 बजे सांकडा समिति के सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने बताया कि कार्यशाला में संभागियाें को निर्मल भारत अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
---000---
प्रशासन गांव के संग अभियन मे उपनिवेशन नायब तहसीलदार की समस्त शक्तियां प्रदान
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर  उपनिवेशन तहसीलों में पदस्थापित नायब तहसीलदारों को प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013‘ की अवधि के दौरान उपनिवेशन तहसीलदार की समस्त शक्तियां प्रदान की हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार यह शक्तियां 10 जनवरी से 28 फरवरी 2013 तक प्रभावशील रहेंगी।
---000---
शीतलहर से प्रभावित कृषि आदान- अनुदान की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने प्रबध निदेशक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड को निर्देशित किया है कि शीत लहर से प्रभावित शेष रहे काश्तकारों के बैंक खातों मे कृषि आदान-अनुदान राशि हस्तान्तरित कर शेष राशि 7 जनवरी तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में लौटाने की व्यवस्था कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
   जिला कलक्टर त्यागी ने बताया कि शीत लहर एवं पाला प्रभावित 3 हजार 701 काश्तकारों को 2 करोड 22 लाख 60 हजार 3 सौ 35 रूपये कृषि आदान-अनुदान राशि उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। अधिकांश राशि काश्तकारों के खातो में हस्तान्तरित कर दी गई है।

सरहदी बाड़मेर में पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध लगाया जिला प्रशासन ने

सरहदी बाड़मेर में पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध लगाया जिला प्रशासन ने 

बाड़मेर, 3 जनवरी। सरहदी जिले बाड़मेर के लोग मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी का आनंद नहीं उठा सकेंगे ,लोगो के इस आनंद पर जिला प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया .जिला मजिस्ट्रेट ने मकर सक्रान्ति पर जिले में करन्ट की आशंका  वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मकर सक्रान्ति के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विद्युत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आका में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुश्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मद्दे नजर रखते हुए पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी हेतु उपयोग करने व विक्रय करने पर प्रतिबन्ध रहेगा। आदो का उल्लंधन करने पर दोशी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश  8 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रभावाील रहेगा।

जैसलमेर महिला जनप्रतिनिधी के साथ मारपीट



महिला जनप्रतिनिधी के साथ मारपीट

वार्ड संख्या 10 की है पार्षद  पुलिस नहीं कर रही मामला दर्ज/

न्याय के लिये दर दर भटक रही है महिला

सिकंदर शैख़ 

जैसलमेर/3 दिसम्बर /

दिल्ली के दुष्करम के बाद देश भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर छिडी बहस अभी थमी ही नहीं है कि महिला के साथ मारपीट का एक मामला स्वर्णनगरी जैसलमेर भी उभर कर सामने आ गया। देश भर में छिडी इस बहस के बाद कहीं न कहीं ऐसा लगना शुरू हो गया था कि अब शायद महिलाओं को न्याय व सुरक्षा दिलाई जा सकेगी लेकिन जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या 10 की पार्षद मीना भाटी के साथ गत 29 दिसम्बर को हुई मारपीट को लेकर न तो पुलिस गंभीर है और न ही प्रशासन ऐसे में जब महिला जनप्रतिनिधियों के ये हालात हैं तो आम महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने वाजिब ही है।


मामला है जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या 10 का जहां पर इस वार्ड की पार्षद मीना भाटी का एक भूखण्ड है जिस पर कब्जा जमाने की नीयत के कुछ लोगों द्वारा इस महिला पार्षद पर हमला कर इसके साथ मारपीट की गई। पार्षद भाटी द्वारा जब इस मामले को लेकर पुलिस में गुहार लगाई तो पुलिस ने धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर मामले की इतिश्री कर दी जब कि महिला के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार के लिये कोई भी धारा आरोपियों पर नहीं लगाई है। ऐसे में पहले दिन जमानत पर छूटे इन अपराधियों द्वारा लगातार इस महिला पार्षद को धमकाया जा रहा है और पुलिस द्वारा ढुलमुल जवाब देने से त्रस्त यह महिला अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी आशंकित दिखाई दे रही है। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के बाद आज यह महिला जिला कलक्टर शुचि त्यागी व जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई के पास भी पहुंची व उन्हें ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। जब सक्षम अधिकारीयों से मामले से बात करनी चाही तो कोई भी अधिकारी कैमरे पर बात करने को राज़ी नही हुआ
गौरतलब है कि पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली स्वर्णनगरी में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पुरूष व महिला सैलानी आते हैं ऐसे में अगर शहर की एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार के मामले होना व न्याय नहीं मिलना कहीं न कहीं शहर की अन्य महिलाओं को हतोत्साहित सा करता है।

बाड़मेर गेंग रेप के आरोपीयो की चार्जशीट न्यायालय में पेश


बाड़मेर गेंग रेप के आरोपीयो की चार्जशीट न्यायालय में पेश 


बाड़मेर बाड़मेर गेंग रेप प्रकरण में आज बाड़मेर पुलिस ने सभी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के बहतर घंटो और घटना के सात दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ न्यायलय में चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,

एक सप्ताह पूर्व  सरहद धोनरी नाड़ी, रावतसर में एक नाबालिंग लड़की के साथ हुए गेंग रेप को जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण मनोहर पुत्र मालाराम जाट निवासी कपूरड़ी व नरेन्द्र पुत्र काछबाराम जाट निवासी खड़ीन को घटना के तुरन्त बाद एवं सावंलाराम उर्फ शेराराम पुत्र जैसाराम जाट निवासी मौखाब की गिरफ्तारी हेतु विशोष पुलिस दल बनाये जाकररविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था जो तीनो अभियुक्तगण वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में है। 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नियमानुसार राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से अनुसंधान पूर्ण करवाकर सात दिनों की अवधि के भीतर भीतर आज दिनांक दिनांक 03.01.2013 को उक्त तीनो मुलजिमानों के विरूद्व जुर्म धारा 363, 366ए, 365, 376(2)(जी) भारतीय दण्ड संहिता एवं 5(जी)/6 दी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रोम सेक्सुअल ओफेन्सेज एक्ट 2012 के अन्तर्गत चालान पेश अदालत कर दिया गया है। इस प्रकार बाड़मेर पुलिस के इतिहास में गम्भीर प्रकृति के ऐसे अपराध में तत्परता पूर्वक सकि्रय होकर घटना के तुरन्त पश्चात तीनो मुलजिमान की गिरफ्तारी करते हुए सात दिनो में आरोप पत्र न्यायालय में पेश करने का यह प्रकरण अनुकरणीय है।