नई दिल्ली।। वसंत विहार में युवती के साथ गैंग रेप का मामला अभी थमा भी नहीं कि साउथ-ईस्ट दिल्ली में जयपुर की एक 42 वर्षीय महिला कारोबारी से गैंग रेप की बात सामने आ गई है। कालकाजी पुलिस को बुधवार रात 9:26 पर कॉल करके किसी ने महिला कारोबारी के साथ गैंग रेप सूचना दी। कॉल करने वाली पीड़ित महिला की सहेली बताई जाती है। फिर से गैंग रेप की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीनियर अफसरों ने पीड़ित महिला से संपर्क साधा। महिला ने अपने एक परिचित समेत तीन लोगों पर गैंग रेप का इल्जाम लगाया है।
आरोप के मुताबिक महिला बुधवार को ही वृंदावन से अपने जानकार दिलीप वर्मा के साथ सफेद रंग की कार में दिल्ली आई थी। लगभग 5 साल से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि जानकार ने ही अपने दो और दोस्तों को बुलाकर उसके साथ रास्ते में गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रात को ही एम्स में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा। देर रात कालकाजी थाने की पुलिस ने महिला के बयान लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। महिला के बयान और घटना की पड़ताल में कई तरह के ट्विस्ट निकल कर सामने आए हैं।जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला जयपुर की रहने वाली हैं और गारमेंट का कारोबार करती हैं। वह वृंदावन के एक आश्रम से जुड़ी हुई हैं। 22 दिसंबर को वह वृंदावन आई थीं। यहां उनकी मुलाकात दिलीप वर्मा से हुई, जो कि पेशे से वकील बताए जाते हैं। बातचीत में ही महिला ने दिलीप उर्फ गुरु भाई को बताया था कि उसे दिल्ली गारमेंट के सैंपल लेने जाना है। महिला के मुताबिक, 26 दिसंबर यानी कल जब वह दिल्ली आने की तैयारी में थी तभी दिलीप अपनी कार लेकर आया और उसने लिफ्ट ऑफर की। महिला सफेद रंग की कार से दिलीप के साथ कल दोपहर गोवर्धन से दिल्ली के लिए चली।
महिला का आरोप है कि दिलीप के साथ ही दो दोस्त भी सवार हो गए। तीनों ने रास्ते में उसके साथ गैंग रेप किया और फिर देर रात कालकाजी इलाके में फेंककर फरार हो गए। महिला ने अपने मोबाइल से दिल्ली में रहने वाली एक सहेली को वारदात के बारे में बताया। रात को ठीक 9:26 पर उसी सहेली ने पीसीआर को कॉल करके गैंग रेप की सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक केस में पेच
साउथ ईस्ट के अडिशनल सीपी अजय चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर दिलीप वर्मा समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला आरोपी दिलीप वर्मा को पिछले 5 साल से जानती है। तलाकशुदा महिला के दो बड़े बच्चे हैं, जिनकी उम्र 19 और 22 वर्ष है। अजय चौधरी ने कहना है कि आरोपी दिलीप वर्मा के साथ पीड़ित महिला का पुराना प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। केस में कई तरह के पेच हैं। पड़ताल में पता चला कि गैंग रेप की शिकार महिला के पास जब मोबाइल मौजूद था तो उसने पीसीआर को कॉल करने के बजाय अपनी सहेली को क्यों बताया। पुलिस को सहेली ने ही क्यों जानकारी दी। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला ने आगरा में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी। वहां की पुलिस से पूरा ब्यौरा मांगा गया है। हालांकि जांच में महिला के बयान को प्रमुखता से लिया जा रहा है।