गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

दिल्ली फिर शर्मसार, अब जयपुर की महिला से गैंग रेप



नई दिल्ली।। वसंत विहार में युवती के साथ गैंग रेप का मामला अभी थमा भी नहीं कि साउथ-ईस्ट दिल्ली में जयपुर की एक 42 वर्षीय महिला कारोबारी से गैंग रेप की बात सामने आ गई है। कालकाजी पुलिस को बुधवार रात 9:26 पर कॉल करके किसी ने महिला कारोबारी के साथ गैंग रेप सूचना दी। कॉल करने वाली पीड़ित महिला की सहेली बताई जाती है। फिर से गैंग रेप की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीनियर अफसरों ने पीड़ित महिला से संपर्क साधा। महिला ने अपने एक परिचित समेत तीन लोगों पर गैंग रेप का इल्जाम लगाया है।
दिल्ली में एक और गैंग रेप, एक गिरफ्तार
आरोप के मुताबिक महिला बुधवार को ही वृंदावन से अपने जानकार दिलीप वर्मा के साथ सफेद रंग की कार में दिल्ली आई थी। लगभग 5 साल से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि जानकार ने ही अपने दो और दोस्तों को बुलाकर उसके साथ रास्ते में गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रात को ही एम्स में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा। देर रात कालकाजी थाने की पुलिस ने महिला के बयान लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। महिला के बयान और घटना की पड़ताल में कई तरह के ट्विस्ट निकल कर सामने आए हैं।जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला जयपुर की रहने वाली हैं और गारमेंट का कारोबार करती हैं। वह वृंदावन के एक आश्रम से जुड़ी हुई हैं। 22 दिसंबर को वह वृंदावन आई थीं। यहां उनकी मुलाकात दिलीप वर्मा से हुई, जो कि पेशे से वकील बताए जाते हैं। बातचीत में ही महिला ने दिलीप उर्फ गुरु भाई को बताया था कि उसे दिल्ली गारमेंट के सैंपल लेने जाना है। महिला के मुताबिक, 26 दिसंबर यानी कल जब वह दिल्ली आने की तैयारी में थी तभी दिलीप अपनी कार लेकर आया और उसने लिफ्ट ऑफर की। महिला सफेद रंग की कार से दिलीप के साथ कल दोपहर गोवर्धन से दिल्ली के लिए चली।
महिला का आरोप है कि दिलीप के साथ ही दो दोस्त भी सवार हो गए। तीनों ने रास्ते में उसके साथ गैंग रेप किया और फिर देर रात कालकाजी इलाके में फेंककर फरार हो गए। महिला ने अपने मोबाइल से दिल्ली में रहने वाली एक सहेली को वारदात के बारे में बताया। रात को ठीक 9:26 पर उसी सहेली ने पीसीआर को कॉल करके गैंग रेप की सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक केस में पेच
साउथ ईस्ट के अडिशनल सीपी अजय चौधरी ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर दिलीप वर्मा समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला आरोपी दिलीप वर्मा को पिछले 5 साल से जानती है। तलाकशुदा महिला के दो बड़े बच्चे हैं, जिनकी उम्र 19 और 22 वर्ष है। अजय चौधरी ने कहना है कि आरोपी दिलीप वर्मा के साथ पीड़ित महिला का पुराना प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। केस में कई तरह के पेच हैं। पड़ताल में पता चला कि गैंग रेप की शिकार महिला के पास जब मोबाइल मौजूद था तो उसने पीसीआर को कॉल करने के बजाय अपनी सहेली को क्यों बताया। पुलिस को सहेली ने ही क्यों जानकारी दी। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला ने आगरा में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी। वहां की पुलिस से पूरा ब्यौरा मांगा गया है। हालांकि जांच में महिला के बयान को प्रमुखता से लिया जा रहा है।

अभी अभी पिक अप पलटी दो बच्चो सहित छः घायल


अभी अभी पिक अप पलटी दो बच्चो सहित छः घायल 




बाड़मेर बाड़मेर जिलाल मुख्यालय पर गुरूवार सुबह आठ बजे एक पिक अप पलटने से दो बच्चो सहित छः जने घायल हो गए .सूत्रानुसार बाड़मेर से सिनधरी जा रही पिक अप वाहन हरचंद की प्याऊ के समीप संतुलन बिगड़ने से पलती खा गयी .जिससे उसमे सवार दो बच्चो समेत छः जने घायल हो गए .108 एम्बुलेंस को सूचना मिलाने पे ई एम टी लीलाराम सजू और चालक कंवरराम ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गए जहा घायलों का उपचार चल रहा हें

"कांग्रेस किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी"

"कांग्रेस किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी"

जयपुर। कांग्रेस अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष को मुख्यमंत्री के रूप में पेश करके नहीं लड़ेगी। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने पर आलाकमान और विधायक दल मिलकर ही मुख्यमंत्री चुनेंगे। यह कहना है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान का। प्रदेशाध्यक्ष पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होने वाली रैली में फिर से सत्ता में आने का संकल्प लिया जाएगा। चन्द्रभान ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा संसदीय लोकतंत्र प्रणाली पर काम होता रहा है। किसी व्यक्ति विशेष्ा को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं किया जाता।


चन्द्रभान ने कहा कि इसे विधानसभा चुनाव की पहली रैली के रूप में लिया जा सकता है। जनसभा में भीड़ का लक्ष्य नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी जयपुर पहुंच रहे हैं। रैली रामलीला मैदान पर ही होगी।

26 में से 7 पार्षद ही मीटिंग में पहुंचे


संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर महापौर ज्योति खण्डेलवाल की ओर से बुधवार को बुलाई गई बैठक में 26 में से 7 कांग्रेस पाष्ाüद ही पहुंचे। इससे महापौर और कांग्रेस पाष्ाüदों के बीच जारी खींचतान खुलकर सामने आ गई।


पूरे पाष्ाüद नहीं पहुंचने के कारण रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि सीईओ के साथ हुए विवाद और लगातार अनदेखी के चलते कई कांग्रेसी पाष्ाüदों ने महापौर से दूरी बना ली और इसी का असर बैठक में भी नजर आया। बैठक में चार मनोनीत पाष्ाüद भी शामिल हुए।

बैठक की सूचना ही नहीं दी गई। महापौर चाहें या नहीं चाहें, लेकिन मैं संगठन से जुड़ी हुई हूं और उसके लिए काम करूंगी। सुनीता मावर, पाष्ाüद, वार्ड 52

महापौर खुद को संगठन और सरकार से ऊपर समझने लगी हैं। बैठक में बुलाया तक नहीं गया, उन्हें पहले पार्टी का हित सोचना चाहिए। मोहिनी कंवर, पाष्ाüद-वार्ड- 10

सभी पाष्ाüदों को बैठक की सूचना दे दी गई थी। पाष्ाüद क्यों नहीं आए ये तो वे ही बात सकते हैं। ज्योति खण्डेलवाल, महापौर

प्रदेश के केंद्रीय मंत्री ही आएंगे


रैली में दिल्ली से प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक और सचिव अरूण यादव ही आएंगे। प्रदेश से केन्द्र सरकार में मंत्री बने नेता भी रैली में रहेंगे। पहले राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी या केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के आने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बुधवार को दिल्ली से साफ कर दिया गया कि ये नेता नहीं आ रहे हैं।


चंद्रभान ने बताया कि वासनिक ने प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्रियों को रैली में उपस्थित रहने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें आनन्द शर्मा, सी.पी. जोशी, सचिन पायलट, नमो नारायण मीणा, लालचंद कटारिया और जितेंद्र सिंह शामिल हैं।


रैली में व्यस्त, कार्रवाई पस्त अनुशासनहीनता पर चुप्पी


जयपुर. संकल्प रैली और चिंतन शिविर की तैयारियों में व्यस्त कांग्रेस अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रही। पिछले दिनों हुए ऎसे सभी मामलों पर प्रदेश नेतृत्व ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा जा रहा है कि रैली और चिंतन शिविर से पहले पार्टी कार्रवाई कर नया विवाद खड़ा नहीं करना चाहती।


इन पर आरोप

प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए। बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष ने सरकार को जनभावना पर खरा नहीं उतरने का बयान दिया। लोढ़ा के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं बनाई गई। न ही विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा से यह पूछा गया कि किस कारण कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।


विधायक कर्नल सोनाराम, दौलतराज नायक के बयान, भरतपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई हाथापाई जैसे मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।


विवाद नहीं बढ़ाना चाहते


जानकारों का कहना है कि पार्टी फिलहाल 28 दिसम्बर को संकल्प रैली के कारण किसी भी विवाद को हवा देने के मूड में नहीं है। नेताओं पर अधिकाधिक भीड़ लाने पर दबाव बनाया जा रहा है।

बसों के जुगाड़ में जुटा परिवहन विभाग


पिछले दिनों कांग्रेस की दिल्ली रैली के लिए बसों की व्यवस्था करने वाला परिवहन विभाग अब जयपुर रैली के लिए बसें जुटा रहा है। इसे लेकर विभाग में बुधवार को हलचल रही। जयपुर के परिवहन अधिकारियों को करीब आठ सौ बसों की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसमें सबसे अधिक दूदू क्षेत्र के लिए मांगी गई हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी मिनी बस मालिक व अन्य निजी बस संचालकों से भी बात कर रहे हैं। बस मालिक सिर्फ डीजल के खर्च पर बसें भेजने से कतरा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के दबाव के आगे कुछ बोल नहीं पा रहे।

कहां बैठेंगे लोग


रैली में हजारों की भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों से बुलाई जा रही है। जानकारों के अनुसार यदि आठ सौ बसों में लोग आए तो रामलीला मैदान ही नहीं रामनिवास बाग और आसपास के बाजर भी भर जाएंगे। इसके अलावा जयपुर शहर व अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलग हैं।

बुधवार, 26 दिसंबर 2012

कॉलेज छात्रा के साथ 10 ने करा रेप

कॉलेज छात्रा के साथ 10 ने करा रेप
चेन्नई। देश की राजधानी दिल्ली में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि तमिलनाडु में कुड्डालोर जिले के वृहदाचलम में ऎसा ही एक मामला सामने आ गया। यहां भी एक कालेज छात्रा के साथ दस लोगों ने सोमवार रात कथित रूप से सामूहिक बलात्कार कर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना 24 दिसंबर की रातमणिमुक्ता नदी के किनारे उस वक्त हुई जब वह किसी रिश्तेदार के साथ वहां बैठी थी। इसी बीच ये दस लोग वही आए और उन दोनों से कीमती वस्तुएं तथा नकदी छीन ली और उस युवक को बांधकर युवती के साथ बलात्कार किया। पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार शाम दी गई जिसके बाद 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद बदहवासी की हालत में वृहदाचलम बस स्टैंड पर पहुंची युवती ने लोगों की सारी बात बताई। इसके बाद युवती को कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि की गई। इस मामले में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक कालेज छात्र समेत छह लोगों को गिफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी तरह की एक घटना तूतीकोरिन जिले के श्रीवाई कुतंलत्र में हुई थी जहां एक 12 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम

बिलावल रखेंगे राजनीति में कदम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी ) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी गुरूवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तान की राजनीति में प्रवेश करेंगे। अपनी मां बेनजीर भुट्टो की पांचवी बरसी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनका राजनीति में औपचारिक प्रवेश होगा।


राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक नजदीकी सूत्र ने कहा कि बिलावल सिंध के गढ़ी खुदा बक्स में एक बैठक के दौरान औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में शामिल होंगे और अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए पीपीपी की कमान संभालेंगे। पीपीपी का गढ़ माने जाने वाले नौदेरो के निकट भुट्टो परिवार के मकबरों के बाहर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बिलावल (24) और उनके पिता जरदारी भाषण देंगे।


माना जा रहा है कि बिलावल बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर देंगे। बेनजीर की 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। बिलावल खुद 25 साल के होने तक चुनाव नहीं लड़ सकते। वे अगले साल सितंबर में चुनाव लड़ने के काबिल होंगे।


हो सकता है चुनाव का एलान

अटकलें लगाई जा रही हैं कि जरदारी इस कार्यक्रम में अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकते हैं लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक,राष्ट्रपति महत्वपूर्ण मामलों में फैसलों को अपने तक ही सीमित रखते हैं। पाकिस्तान नेशनल एसेंबली का पांच साल का कार्यकाल अगामी मार्च में पूरा हो जाएगा। पीपीपी नेताओं ने संकेत दिया है कि आम चुनाव मार्च या अप्रैल में हो सकते हैं।

भीलवाड़ा। मोर्चरी में रखा शव चट कर गए चूहे

मोर्चरी में रखा शव चट कर गए चूहे

भीलवाड़ा। शहर के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित मोर्चरी के चूहे नरभक्षी हो गए हैं। यहां चूहों का कहर ऎसा है कि पोस्टपार्टम करने से पहले ही चूहे शव को कुतर जाते हैं। पिछले एक माह में चूहे एक दर्जन से ज्यादा शवों के अंगों को चट कर चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकारा साबित हो रहा है। ऎसा ही दिल दहला देने वाला मामला बीते दिन यहां सामने आया। सोमवार को मोर्चरी कक्ष में रखे एक शव को चूहे कुतर गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे स्टेशन चौराहे पर बिहार निवासी रिक्शा चालक राजू की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया था। मंगलवार को जब शव लेने पुलिस मोर्चरी पहुंची तो देखा कि चूहों ने शव के पैर की एडी व हथेली को बुरी तरह से कुतर डाला था। क्षतविक्षत शव को पुलिस और मोर्चरी कर्मचारियों ने संभाला।

प्रशासन नहीं रोक पाया चूहों को
गौरतलब है कि मोर्चरी कक्ष में चूहों की भरमार है। शवों को कुतरने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। विगत दिनों एक ऎसे ही मामले में आला प्रशासनिक अधिकारी ने चिकित्सालय के पीएमओ को जमकर लताड़ भी लगाई थी। लेकिन तमाम उपायों के बाद भी प्रशासन चूहों को नहीं रोक पा रहा है।

पाली ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में चार की मौत

पाली ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में चार की मौत
पाली। जोधपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर थाना इलाके के गांव मंडिया में ट्रक-ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार पाली जिले के सदर थाना इलाके के गांव मंडिया के समीप बीती रात जोधपुर नंबर का एक ट्रक सामने आ रहे नागौर नंबर के एक ट्रेलर में जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक व ट्रेलर में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला।

ट्रक सवार जोधपुर निवासी राजूराम (22) रामचंद सिंह (25) नागौर निवासी राजाराम (30) व एक 22 वष्ाीüय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर मार्ग पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 27 से 29 दिसंबर तक जैसलमेर दौरे पर


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
27 से 29 दिसंबर तक जैसलमेर दौरे पर
      

 जैसलमेर, 26 दिसंबर/मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तीन दिवसीय दौरे पर 27 दिसंबरगुरुवार को जैसलमेर आएंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान 27 दिसंबर को शाम पांच बजे फलोदी एयरस्ट्रीप से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 6.10 बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद 6.15 बजे वहां से प्रस्थान कर होटल सूर्यागढ़ पहुंचेंगे। उनका ठहराव इसी होटल में रहेगा।
       जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन 28 दिसंबरशुक्रवार को वे स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। शनिवार 29 दिसंबर को शाम 4 बजे एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर से राजकीय वायुयान द्वारा माउंट आबू के लिए प्रस्थान करेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं तथा विभागों को कई जिम्मेदारियां दी हैं।

थानाध्यक्ष की शह पर बाल वेश्यावृत्ति!



राजधानी में थानाध्यक्ष की शह पर बाल वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। खाकी वर्दी को दागदार करने वाली इस सच्चाई का खुलासा 12 वर्षीय मासूम ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के तीन सदस्यीय पीठ समक्ष किया। यह बच्ची देह व्यापार का धंधा करने वाली महिला की बेटी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके की इस घटना में सीडब्ल्यूसी के आदेश पर किशोरी की मा, बहन, मामी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देख आला अधिकारियों ने ज्योति नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है और मामले में उसकी भूमिका की जाच अपराध शाखा को सौंपी है।
case registered against cop
दरअसल, यह मामला उस समय प्रकाश में आया, जब 12 वर्षीय किशोरी को एसआइ पंकज तोमर ने सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया। बच्ची ताहिरपुर टी प्वाइंट पर मिली थी, लेकिन उसकी मा ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया था। उसने दलील दी कि बच्ची मानसिक रूप से बीमार है। सीडब्ल्यूसी की महिला सदस्यों ने बंद कमरे में बच्ची से बातचीत की तो वह सामान्य थी। उसकी भी अन्य बच्चे की तरह ही खूब पढ़ने, स्कूल जाने और बड़ी होकर अधिकारी बनने की इच्छा थी। उसका आरोप है कि उसकी सगी मा, बहन और मामी अन्य लोगों के साथ मिलकर वेश्यावृत्ति के लिए बच्चियों को बेचते हैं, बल्कि उसे भी इस धंधे में डाल दिया था।

इसका वह विरोध करती थी तो ज्योति नगर थानाध्यक्ष उसे धमकी देते थे। उसने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने रिवाल्वर की नोंक पर उससे यह नोट लिखवाया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। बच्ची का कहना है कि थानाध्यक्ष और उसकी मा के बीच संबंध हैं। सीडब्ल्यूसी ने थानाध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की विशेष रूप से जाच करने के आदेश दिए हैं। पूरे मामले की सुनवाई के बाद सीडब्ल्यूसी सदस्य सुदर्शना चक्रवर्ती, एसपी शर्मा और डॉ. बी. रामास्वामी ने किशोरी की मा, बहन व मामी के अलावा धंधे में शामिल उमेश, राहिल, अंकित, मनीष शर्मा, पवन नागर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश के बाद आला पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने इस मसले को लेकर कई बार बैठक की। फिर अधिकारियों के आदेश के बाद ज्योति नगर थानाध्यक्ष को अपने खिलाफ अपने ही थाने में मामला दर्ज करना पड़ा। इस मामले की जाच जिले के दूसरे थाने सीमापुरी थाने की उपनिरीक्षक इना कुमारी को सौंपी गई। अब इस की जाच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। उत्तर जिला के अतिरिक्त आयुक्त वीवी चौधरी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए।

अभी अभी ..बाड़मेर के सरहदी गडरा क्षेत्र में बस पेड़ से टकराई दो की मौत बारह घायल

अभी अभी ..बाड़मेर के सरहदी गडरा क्षेत्र में बस पेड़ से टकराई दो की मौत बारह घायल



बाड़मेर सीमावर्ती गडरा रोड थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को यात्री बस पेड़ से टकरा कर पलती खा गयी जिससे उसमे सवार दो यात्रीयों की मौके पर ही मौत हो गयी वही बारह जने बुरी तरह घायल हो गए घायलो को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार के लिए रेफेर किया .पुलिस सूत्रानुसार गडरा से रोहिदाला जा रही निजी व्बस संतुलन बिगड़ने से एक पेड़ से टकरा कर पलती खा गयी ,जिससे उसमे सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई .बारह यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें बाड़मेर राजकीय अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया हें .समाचार लिखे जाने तक घायल बाड़मेर अस्पताल नहीं पहुंचे ..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट-ज्यादा चोटों की वजह से हुई कांस्टेबल की मौत



नई दिल्ली। गैंगरेप को लेकर इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान हुई कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत पर दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तोमर की मौत ज्यादा चोटों की वजह से हुए हार्ट अटैक के कारण हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि तोमर को गर्दन, सीने और पेट में अंदरूनी चोटें आई थी और इस कारण उन्हें हार्ट अटैक हुआ।
delhi police crime branch will investigate constable's death case
इस बीच चश्मदीद महिला पाउलिन ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है। दरअसल सुभाष के आस-पास भीड़ थी ही नहीं तो भीड़ द्वारा उन्हें पीटे जाने का तो सवाल ही नहीं उठता। पाउलिन ने यह कहकर दिल्ली पुलिस की मुश्किल और बढ़ा दी है कि जिस वक्त तोमर की हालत बिगड़ रही थी उस वक्त पुलिस के लोगों ने उनकी मदद नहीं की। उनकी मौत पुलिस की वजह से हुई न कि प्रदर्शनकारियों की वजह से। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सुभाष की मौत के बहाने गैंगरेप के मामले को दबाना चाहती है। वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुद अपने साथी की मौत की जांच करने का फैसला किया है। वहीं केंद्र सरकार ने सिपाही के परिजनों को दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। मौत पर गहराए रहस्य की क्राइम ब्रांच जांच करेगी। इस मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इनमें अरविंद केजरीवाल की 'आप' पार्टी का एक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के शामिल होने की बात से इंकार करते हुए उल्टा दिल्ली पुलिस की जांच पर ही सवाल उठा दिए।

इंडिया गेट के समीप रविवार को ड्यूटी के दौरान मारे गए सिपाही सुभाष चंद तोमर को घटना के वक्त सहारा देने वाले युवक योगेंद्र के मुताबिक सिपाही की मौत प्रदर्शनकारियों के हमले से नहीं बल्कि भीड़ के पीछे भागने के दौरान हुई थी। प्रदर्शनकारियों के पीछे भागते वक्त वे थोड़ी देर के लिए रुके थे बाद में सड़क पर गिर पड़े थे। इसके बाद सुभाष को योगेंद्र, एक युवती व पुलिसकर्मियों ने सहारा भी दिया था। उन लोगों ने सुभाष के जूते खोले, हथेली रगड़ी तथा उनके सीने को दबाकर सांस देने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। मालूम हो कि पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान सिपाही की मौत का कारण प्रदर्शनकारियों का उन पर हमला करना बताया था। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने दावा किया था कि सिपाही के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान थे। लेकन योगेंद्र ने बताया कि बेसुध होने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सुभाष चंद की वर्दी खोली थी। उस वक्त उनके सीने व दाहिने हाथ में सिर्फ खरोच के निशान मिले थे।

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार कहते हैं कि पेट, छाती और गर्दन में चोट के निशान पाए गए हैं। सिपाही रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों के उपद्रव का शिकार हुआ है। वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल, जहां सिपाही की मौत हुई, वहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीएस सिद्धू कहते हैं, सदमे के चलते सिपाही को हार्ट अटैक आया था। उसके शरीर पर कहीं भी गंभीर चोट के निशान नहीं थे।

अस्पताल के सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि सिपाही को हृदय से संबंधित बीमारी पहले से थी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब इंडिया गेट पर इतना बड़ा प्रदर्शन चल रहा था तो हृदय रोगी सिपाही की वहां ड्यूटी क्यों लगाई गई? हालांकि इस बारे में दिल्ली पुलिस का कोई अधिकारी कुछ नहीं कह रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस मामले में कई फोटो भी शेयर हो रहे हैं। जिनमें सुभाष चंद जमीन पर लेटे दिख रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ कुछ प्रदर्शनकारी जिनमें युवती भी शामिल है, उनके हाथों की मालिश कर रहे हैं। सोशल साइट पर ही सवाल उठाया गया है कि जब कोई व्यक्ति चक्कर खाकर या कोई दौरा आदि आने से गिरता है तभी उसके हाथ पैर की मालिश होती है, प्रदर्शनकारियों की पिटाई से घायल को तो तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता है। इस बाबत दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ताज हसन जो स्वयं रविवार को इंडिया गेट पर मौजूद थे और पुलिस बल का नेतृत्व का रहे थे।

ताज हसन ने कहा है कि कांस्टेबल सुभाष इंडिया गेट पर कानून व्यवस्था संभालने की ड्यूटी पर था। उसे बेहोशी हालत में उठाया गया था। हमने एक बहादुर सिपाही को खो दिया है। इसका दुख है। जबकि सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया था कि सुभाष को मारा-पीटा गया। वह नीचे गिर गया तो लोग उसके ऊपर से गुजरते चले गए।

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सिद्धु कहते हैं दिल्ली पुलिस के सिपाही सुभाष तोमर को जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था, उसे गहरा सदमा लगा था। जिसकी वजह से उसे हृदयाघात हुआ। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने के बाद उसे आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसके शरीर में कहीं भी गंभीर चोट के निशान नहीं थे। सिर्फ हाथ व सीने पर मामूली चोट थी। उन्होंने कहा कि सुभाष की कोई सर्जरी करने का मौका नहीं मिल पाया। अस्पताल सूत्रों की मानें तो सिपाही को सुबह 6:22 पर एक और हार्ट अटैक आया था, जो उसकी मौत का कारण बना।

चिकित्सा अधीक्षक से जब पूछा गया कि पुलिस सिपाही की मौत का कारण पिटाई से लगी चोट बता रही है, तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है। कुछ यही जवाब पुलिस आयुक्त नीरज कुमार का था। उनसे सवाल किया गया तो जवाब था मैं डाक्टर नहीं हूं। हार्ट अटैक चोट की वजह से हुआ या बिना चोट के, यह मैं नहीं बता सकता। लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मौत की असली वजह दो दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आ जाएगी।

खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस के जवानों में हृदयरोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव तथा मोटापे संबंधी बीमारियां आम बात है। लंबी ड्यूटी व अत्यधिक तनाव में काम करने का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है इसका खुलासा हाल ही में एक निजी अस्पताल द्वारा पुलिसकर्मियों की हेल्थ जांच में हुआ था।

सवाल यह भी है कि देश की राजधानी में सख्त ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?

दिल्ली पुलिस के सिपाही सुभाष चंद तोमर का पुलिस सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उड्डयन मंत्री अजीत सिंह, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय गृह राच्य मंत्री आरपीएन सिंह, गृह सचिव आरके सिंह, पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने पुष्प चक्र से सुभाष चंद श्रद्धांजलि दी। सिपाही के शव को मंगलवार ढाई बजे निगम बोध घाट पर लाया गया। परिजनों ने यहीं पर उनका अंतिम दर्शन किया।

सानिया का शौहर बन बैठा 'सालों' के लिए विलेन

पूर्व कप्तान शोएब मलिक की नाबाद 57 रन की पारी ने पाकिस्तान को टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। मलिक ने बेहतरीन अर्धशतक लगा कर पाकिस्तान को पांच विकेट से जितवाया।
PICS: सानिया का शौहर बन बैठा 'सालों' के लिए विलेन
मलिक वही पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो साल पहले भारतीय टेनिस परी सानिया मिर्जा का दिल जीत कर उनसे शादी की थी। सानिया और शोएब की जोड़ी आज भी हिट है, लेकिन दोनों के सामने हमेशा एक सवाल रहता है, कौन किस टीम का सपोर्ट करेगा। जब मामला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का हो तो सानिया का धर्मसंकट और भी बढ़ जाता है।

कुछ दिनों पहले खुद को भारत का बेटा बताने वाले शोएब मलिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए काल बन गए। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से मेजबान को धूल चटा दी।

रोशन हुई हर डगर, पहुंची बिजली गाँव-आँगन


रोशन हुई हर डगरपहुंची बिजली गाँव-आँगन
डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
       राजस्थान का सरहदी जिला जैसलमेर बिजली के मामले में हाल के वर्षों में हुए अनथक प्रयासों की वजह से अब निरन्तर तरक्की की ओर अग्रसर है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा पिछले चार साल में जैसलमेर जिले में बिजली संसाधनों और सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक गतिविधियों का संचालन किया गया और इस वजह से जिले में बिजली विस्तार एवं विकास से संबंधित सभी आयामों में प्रगति दर्ज की गई।
       सभी के लिए बिजली
       पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 3 हजार 196 कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इनमें  अनुसूचित जाति के 456 आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी किए गए। इस अवधि में जैसलमेर जिले में कुल 10 हजार 120 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार जिले में कुल 1 हजार 033 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जबकि पिछले वर्षों में जैसलमेर जिले में कुल 132 औद्योगिक  कनेक्शन जारी किए गए।
       बिजली संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार
       पिछले 4 वर्षों में जैसलमेर जिले में 33/11 केवी के कुल 30 सब-स्टेशन का निर्माण कर चालू किया गया। इस अवधि में जिले में अनुसूचित जाति की कुल 9 बस्तियों का विद्युतीकरण किया गया। खराब ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता से 72 घंटे की समयावधि में बदलने के प्रावधानों के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 707 खराब थ्री फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 687 ट्रांसफार्मरों बदले जा चुके हैंं। रबी के सीजन में 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने हेतु उपखण्ड स्तर पर समुचित ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। अब तक 118 खराब सिंगल फेज ट्रांसफार्मरों के सापेक्ष 117 ट्रांसफार्मरों को बदला जा चुका है। बकाया ट्रांसफार्मरों को बदलने की कार्यवाही उपलब्धतानुसार की जाती रही है।
       ग्राम्यांचलोंं में बिजली का विस्तार
       राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत दशम प्लान  के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकों को विद्युत तंत्र उपलब्ध करवाकर विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है।
       इसके लिए लागत का आकलन रु. 1381.42 लाख किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 98 अविद्युतिकरण गांवों, 69 ढाणियों का विद्युतीकरण तथा 348 इंटेन्सिव गांवों में स्थित विद्युत तंत्र में विस्तार कर 10 हजार 112 बीपीएल कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। इनका कार्यादेश जारी कर विद्युत तंत्र विस्तार का कार्य करवाया गया तथा कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत हजार 296 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
       जिले में बिजली से वंचित 6 हजार 816 बीपीएल परिवारों व 7 ढाणियों को विद्युतीकरण कर कनेक्शन जारी करने का प्रावधान किया गया है। अब तक दशम प्लान में 62ढाणियों का संपूर्ण विद्युतीकरण किया जा चुका है।
       राजीव गाँधी ग्रामीण योजना विद्युतीकरण योजना (एआरईपी) के अन्तर्गत दशम प्लान के तहत जैसलमेर जिले में बीपीएल आवेदकाें को विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य किया गया है। इसके लिए लागत का आकलन 559.73 लाख रुपए किया जाकर डीपीआर तैयार की गयी जिसमें 60 गाँवों को विद्युतीकृत कर 256 बीपीएल कनेक्शन जारी करने के लक्ष्य के मुकाबले 55 गाँवोें का विद्युतीकरण कर कुटीर ज्योति योजना अन्तर्गत 135 बीपीएल आवेदकों को विद्युत कनेक्शन जारी किये गये। शेष रहे क्षेत्रों को विद्युतीकृत किए जाने की कार्यवाही जारी है।
      
       जन शिकायत निवारण को प्राथमिकता
       ग्रामीण क्षेत्राें में जन शिकायतों के निवारण के लिए प्रति सप्ताह 33 के.वी. सब-स्टेशनों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्राप्त 279 शिकायतों में से277 का निस्तारण किया जा चुका है।
      बिजली आपूर्ति के पक्के प्रयास
       जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं एवं वर्तमान में जिले में विद्युत आपूर्ति संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं तथा जिले में किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली 18 घण्टे उपलब्ध कराई जा रही है तथा कृषि कार्य के लिए घंटे के ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पानी की उचित उपलब्धता के लिए निर्धारित पॉवर कट के दौरान भी जलदाय विभाग के डेडीकेटेड फीडर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
       बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन
       ‘‘मुख्य मंत्री सबके लिए विद्युत योजना‘‘ (संशोधित) 2012-13 एवं 2013-14  के तहत 100 से कम आबादी की ढाणियों के विद्युतीकरण के अन्तर्गत आगामी 2 वर्षों में जिले में 100 से कम आबादी की ढाणियों में 3 हजार 575 घरेलू विद्युत कनेक्शन (कुल 715 ग्रुप) देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत 160 ग्रुप में प्राप्त कुल 801आवेदन पत्रावलियों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष लगभग हजार 800 कनेक्शन का लक्ष्य है। 
       इस योजना के प्रथम चरण में कुल 502 ग्रुप (कुल 4 हजार 559 पत्रावलियां) के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 205 समूहों का विद्युतीकरण करके 1 हजार 663 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं तथा कुल 208 ग्रुप लंबित हैं।
       ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना
       प्रत्येक पंचायत के लिए निकटतम 33 केवी सब स्टेशन से पृथक 11 केवी फीडर से विद्युत आपूर्ति किए जाने की इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान 11 केवी की लाईनों के दो पोलों की लम्बी दूरी के बीच एक अतिरिक्त पोल लगाकर लाईनों में ढीले तारों से बार-बार फाल्ट होने की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत जिले में 22 सब स्टेशन स्वीकृत हैं जिनमें से 13 प्रगति पर हैं।

ग्रामीण विकास के काम समय पर पूरे करें - शुच जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश


ग्रामीण विकास के काम समय पर पूरे करें - शुचि 
जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश
  
 जैसलमेर, 26 दिसंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्रामीण विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर कार्यों के संपादन तथा निर्धारित लक्ष्याें की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
   जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को यहां जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में ग्रामीण विकास गतिविधियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
   कई योजनाओं की समीक्षा
   जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इन्दिरा आवास योजनासांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाबीएडीपी तथा महानरेगा आदि से संबंधित समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जिले में बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित की जानी चाहिए और इसके लिए अधिकारियों को विभागीय स्तर पर निरन्तर पर्यवेक्षण पर जोर दिया जाना चाहिए।
   बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वलविकास अधिकारियों एवं जिला परिषद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।
   यूसी एवं सीसी समय पर जमा कराए
   जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विभागवार तथा प्रवृत्तिवार प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास की सभी गतिविधियों में तेजी लाए जाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें और स्वीकृतिशुदा कार्यों को समय पर आरंभ एवं पूर्ण करें। इसके साथ ही उपयोगिता एवं  पूर्णता प्रमाण पत्र भी समय पर जमा करवाएं।
   सभी कार्यों का पर्यवेक्षण-निरीक्षण करें
   जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास कार्यों की मोनिटरिंग एवं निरीक्षण के प्रभावी प्रयास किए जाएं ताकि समय पर और पूरी गुणवत्ता से कार्य पूरे हो सकें।
   जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने जिला परिषद की इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी और निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया। देवाराम सुथार ने भी ग्रामीण विकास गतिविधियों के बारे में बताया।

चीन में खुला बुलेट ट्रेन का सबसे लंबा रेल मार्ग

चीन में हाई स्पीड रेल मार्ग

चीन ने आधिकारिक तौर पर दुनिया का तेज रफ्तार वाला सबसे लंबा रेल मार्ग खोलने की घोषणा की है. यह रेलमार्ग चीन की राजधानी बीजिंग को देश के दक्षिणी हिस्से के व्यावसायिक केंद्र ग्वांगज़ो से जोड़ेगा.

बुधवार की सुबह पहली बुलेट ट्रेन बीजिंग से खुली. शुरुआत में इन ट्रेनों की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इससे यात्रा में लगने वाला समय लगभग आधा हो जाएगा.इस रेलमार्ग के कुछ हिस्से पर पहले से ही आवागमन हो रहा था. चीन के एक अधिकारी ने इस रेलमार्ग का ब्यौरा देते हुए कहा कि "तकनीकी रूप से यह दुनिया के सबसे अत्याधुनिक रेलमार्गों में से एक है."

करीब 2,298 किलोमीटर के इस रेलमार्ग में 35 स्टेशन होंगे. इनमें चीन के बड़े शहर वूखान और चांगशा भी शामिल हैं.

पहले इस मार्ग पर सफ़र तय करने में 22 घंटे का वक्त लगता था लेकिन अब 10 घंटे से भी कम समय में यह दूरी तय की जा सकती है.

सरकारी मीडिया का कहना है कि 26 दिसंबर को चीन के पूर्व नेता माओत्से तुंग की वर्षगांठ पर यह यात्री सेवा शुरू करने का फैसला किया गया.

चीन पूरे देश भर में तेज रफ्तार वाले रेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. हालांकि यह महत्वाकांक्षी परियोजना भी विवादों से अछूती नहीं रही है.

गर्मी के मौसम के दौरान पूर्वी जेजियांग प्रांत में एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन लाइन पर हादसा होने से 40 लोगों की मौत हो गई थी.