शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

मोदी ने उड़ाया सोनिया गांधी का मजाक

मोदी ने उड़ाया सोनिया गांधी का मजाक
अहमदाबाद। गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी है। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबरकांठा में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मजाक उड़ाया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बड़े बड़े नेता गुजरात का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो लोग जगहों का नाम सही से नहीं ले सकते वे क्यों प्रचार कर रहे हैं?

उनका इशारा साफ तौर पर सोनिया गांधी की ओर था,जो शुक्रवार को दिए भाषण में अटक अटक कर बोल रही थी। मोदी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अपने भाषण में मेरी नकल करने की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए। मोदी ने कहा कि पहले चरण में जिस तरह से रिकॉर्ड मतदान हुआ है उससे भाजपा की जीत के संकेत मिलते हैं।

शराब पीने से टोका तो पत्नी को लगा दी आग!

शराब पीने से टोका तो पत्नी को लगा दी आग!

जयपुर। बस्सी में एक महिला ने अपने पति को शराब पीने से रोकना भारी पड़ा। गुस्से में पति ने पत्नी पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी। शोर शराबा सुनकार स्थानीय लोगों से आग बुझाने के प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत बिगड़ने पर देर रात को जयपुर के एसएमएस के लिए रैफर किया गया। वहीं,पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इधर,घटना के संबंध में झुलसी विवाहिता के पिता की ओर से पति को आरोपित करते हुए जान से मारने की नीयत से मारने का मामला दर्ज कराया है।

बस्सी थाना प्रभारी अनवर खान ने बताया कि विवाहिता अस्सी प्रतिशत झुलसी हुई है। आरोपी पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में विवाहिता के पिता आमेर थाने के कुण्डा निवासी सत्य नारायण की ओर से राजू उर्फ राजेन्द्र जागा के खिलाफ जान से मारने की नीयत से केरोसिन उड़ेल कर आग लगाने का मामला दर्ज कराया है।

पति एचआईवी संक्रमित,पूरा परिवार बहिष्कृत

पति एचआईवी संक्रमित,पूरा परिवार बहिष्कृत

जयपुर। राजस्थान के एक गांव में एक परिवार के एक सदस्य के एचआईवी संक्रमित होने का पता चलने के बाद यहां इस पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। एक सामाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक सरकार द्वारा भेजे गए एक पत्र से व्यक्ति के एचआईवी संक्रमित होने का पता चला।

इस परिवार में केवल पति ही एचआईवी संक्रमित है जबकि उसकी पत्नी व तीन बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस पूरे परिवार को उसके घर से बेदखल कर दिया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि परिवार के सामाजिक समारोहों में सम्मिलित होने पर रोक लगा दी गई है। उस पर गांव की दुकानों से किराने की वस्तुएं खरीदने पर भी पाबंदी है। यह परिवार राजधानी जयपुर से करीब 1,570 किलोमीटर दूर सीकर जिले के रोलसाबसार गांव में रहता है।

स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) सीकर नेटवर्क फॉर पीपल लिविंग विद एचआईवी/एड्स के कार्यकर्ता विक्रम शर्मा ने बताया कि पति ने राज्य सरकार की एक योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए आवेदन किया था।

शर्मा ने कहा,उन्होंने राज्य के सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग में आवेदन किया। विभाग की ओर से 19 अक्टूबर को इसके जवाब में एक पत्र भेजा गया था। यह पत्र लिफाफे के अंदर नहीं था और इस पर ही एक स्टिकर लगाकर भेजा गया था। जब यह पत्र डाकघर में पहुंचा तो इसके खुले होने के कारण वहां कई लोगों ने इसे पढ़ लिया।

एक ग्रामीण ने बताया,उनके एचआईवी-संक्रमित होने की खबर फैल गई। तब से वह बहिष्कृत हैं। कोई भी उनसे,उनकी पत्नी,दो बेटों और एक बेटी से बात नहीं करता। वह पहले एक श्रमिक का काम करता था। वैसे लोगों से उससे काम लेना बंद कर दिया। ऎसे भी दिन आए जब इस परिवार को बिना भोजन के रहना पड़ा।

उन्होंने कहा,परिवार को कई बार फुटपाथों पर, बस स्टैंड और प्लेटफार्म पर सोना पड़ा। एक ग्रामीण ने बताया कि पति ने शिकायत दर्ज कराने के लिए सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग से सम्पर्क की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी दुर्दशा की ओर ध्यान नहीं दिया।

शर्मा ने कहा,एचआईवी-संक्रमित मरीज की पहचान उजागर नहीं की जा सकती। हमारी अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज कराने की योजना है।

मूवी दिखाने के बहाने क्‍लास से भगाया, रेप कर दोस्‍त को सौंपा











मरगाओ. गोवा के मरगाओ में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। बलात्‍कार की पीडित 16 साल की लड़की के साथ उसके क्‍लासमेट ने पहले खुद रेप किया फिर अपने एक दोस्‍त को सौंप दिया जिसने अलग ले जाकर लड़की से रेप किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक नाबालिग आरोपी ने इस बात से इनकार किया है कि उसने दूसरे आरोपी को बुलाया था। उसका यह भी दावा है कि दूसरे आरोपी को वह जानता तक नहीं है। उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि वह किस तरह लड़की को क्‍लास से भगाकर ले आया था। हालांकि उसने पुलिस को सिनेमाहॉल का टॉयलेट ब्‍लॉक दिखाया जहां उसने लड़की से रेप किया था।पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी नाबालिग अपनी क्‍लास में पढ़ने वाली एक लड़की को मूवी दिखाने के बहाने क्‍लास से भगा ले गया। दोनों ने मूवी भी देखी लेकिन इसके बाद लड़का अपनी क्‍लासमेट को जबरदस्‍ती मल्‍टीप्‍लेक्‍स के ही टॉयलेट में ले गया और उसके साथ रेप किया।क्‍लासमेट से कुकर्म करने के बाद आरोपी नाबालिग ने अपने एक दोस्‍त को कॉल किया जिसकी उम्र 20 साल के करीब थी। उसका दोस्‍त लड़की को जबरदस्‍ती एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया।

दिल्ली: रोहिणी में हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश



देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात एक औऱ हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि, रोहणी के सेक्टर 18 इलाके में पिछले कई दिनों से ट्रांसपोर्ट दफ्तर की आड़ में जिस्म का कारोबार चलाया जा रहा था जिसका इलाके में रहने वाले लोगों ने कई बार विरोध भी किया था बावजूद इसके जिस्म के सौदागरों ने अपना खेल बदस्तुर जारी रखा। लेकिन बीती रात पड़ोसियों ने खुद ही पहल करते हुए कोठी का ताला तोड़ कर घर में दाखिल हो गए और वहां से दो लड़कियों समेत दो ग्राहकों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

  गिरफ्तार की गई लड़कियों में एक विदेशी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

घटना साफ़ जाहिर कर रही है की यहां किस तरह बड़े पैमाने पर हाई प्रोफाईल सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। पूरे कमरे को देखर कहीं नहीं लग रहा था की यहां टूर और ट्रेवल्स का काम होता होगा। जगह-जगह शराब की बोतलें, बेड और अस्त व्यस्त कपडे, रंगे हाथ पकडे जाने के बाद अब यह दोनों लोग और दोनों युवतियां भी डरी हुयी है। घटना साफ़ जाहिर कर रही है की यहां किस तरह बड़े पैमाने पर हाई प्रोफाईल सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था और पुलिस को इसकी भनक न हो यह भी संभव नहीं था। आर.डब्लू.ए. ने कई बार पुलिस को इसके बारें में सूचित भी किया था। पुलिस इस मामले में भी लीपा पोती कर रही थी लेकिन लोगों ने खुद ताला तोड़कर इन लोगों को रंगे हाथ पकड़वाया।

देश में मरनेगा का लाभ महज 8 फीसदी परिवारों को मिला



यूपीए सरकार ने गुरूवार को माना है कि पूरे देश में महज 8 फीसदी परिवारों को मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार मिला है।

गुरूवार को लोकसभा में सौगत राय के पूरक प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि देश में 8 फीसदी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार मिला है और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का औसत 50 दिनों से कम है।

उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किसी भी राज्य में धन की कोई समस्या नहीं है।

बकौल रमेश, जब राज्य से पैसे की मांग आती है, तब हम इसके बारे में उपयोगिता प्रमाणपत्र और आडिट रिपोर्ट मांगते है। ये दोनों दस्तावेज मिलने के बाद हम तत्काल राशि जारी करते हैं।

जानिये तुलसी के पौधे के अनोखे फायदे



अधिकांश हिंदू परिवारों में तुलसी का पौधा लगाने की परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है। तुलसी को देवी का रूप माना जाता है। कभी-कभी तुलसी का पौधा कुछ कारणों से सुख जाता है ऐसे हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में होने से घर वालों को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती और अन्य बुराइयां भी घर और घरवालों से दूर ही रहती हैं।

तुलसी का पौधा घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र और कीटाणुओं से मुक्त रखता है। इसके साथ ही देवी-देवताओं की विशेष कृपा भी उस घर पर बनी रहती है जहां तुलसी होती है।

कभी-कभी कुछ कारणों से तुलसी का पौधा सूख जाता है। सूखे हुए तुलसी के पौधे को घर में नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

एक पौधा सूख जाने के बाद तुरंत ही दूसरा तुलसी का पौधा लगा लेना चाहिए। सुखा हुआ तुलसी का पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है। इससे विपरित परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। घर की बरकत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी वजह से घर में हमेशा पूरी तरह स्वस्थ तुलसी का पौधा ही लगाया जाना चाहिए।

तुलसी का धार्मिक महत्व तो है ही लेकिन विज्ञान के दृष्टिकोण से भी तुलसी एक औषधि है। आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी बुटि के समान माना जाता है।

तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बड़ी-बड़ी जटिल बीमारियों को दूर करने और उनकी रोकथाम करने में सहायक है। तुलसी का पौधा घर में रहने से उसकी सुगंध वातावरण को पवित्र बनाती है और हवा में मौजूद बीमारी के बैक्टेरिया आदि को नष्ट कर देती है।

तुलसी की सुंगध हमें श्वास संबंधी कई रोगों से बचाती है। साथ ही तुलसी की एक पत्ती रोज सेवन करने से हमें कभी बुखार नहीं आएगा और इस तरह के सभी रोग हमसे सदा दूर रहते हैं। तुलसी की पत्ती खाने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है।

राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले किये चुनावी वादे

राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले किये चुनावी वादे
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए अभी एक साल का वक्त है लेकिन कांग्रेस सरकार अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है। यही वजह है कि बजट सत्र से पहले ही मुख्यमंत्री ने वादों का पिटारा खोल दिया है और विपक्ष सरकार पर हल्ला बोलने में जुट गई है।

राजस्थान सरकार को अपने चार साल का जश्न मनाते ही अगले चुनाव की चिंता सताने लगी है। हालांकि चुनाव होने में अभी करीब एक साल का वक्त है लेकिन सरकार ने अभी से वादों का पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए बड़े बड़े वादे किए हैं।

मसलन सरकार ने स्कूल में अव्वल आने वाले हर छात्रों को सरकार एक लैपटॉप देगी, जिसको खरीदने के लिए 330 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसका लाभ राज्य के 55 हजार 800 छात्रों को मिलेगा। छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग में अवसर देने के लिए 50 सरकारी स्कूलों में साइंस फेक्ल्टी खोली जाएगी। 8वीं पास हर लड़की जो 9वीं में दाखिला लेगी उसे एक साईकिल मिलेगी इसके साथ ही अल्पसंख्यक छात्राओं को हर महीने 500 रुपए और हायर एजुकेशन लेने वाली छात्राओं को हर महीने 1000 रुपए स्कॉलरशिप देने का वादा किया गया है। सरकार ने यह भी वादा किया है कि वो एक हजार गरीब बच्चों को बड़े प्राइवेट स्कूल में न सिर्फ दाखिला दिलाएगी बल्कि पूरा खर्चा भी उठाएगी। शेखावटी में एक स्पोर्टस यूनिवर्सिटी और झुंझुनू में सैनिक स्कूल खोलने का भी सरकार ने वादा किया है। गहलोत सरकार ने 7 अप्रैल से जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के मुफ्त इलाज का भी वादा किया है। साथ ही एक जनवरी से मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में 19 रुपए और 1999 से पहले की युद्ध विधवाओं के पेंशन में दोगुने का इजाफा भी सरकार के वादों की फेहरिस्त में शामिल है।

कुल मिलाकर चुनावों की तैयारी पक्की है लेकिन सरकार की यही तैयारी विपक्ष को नागवार गुजर रही है। विपक्ष के मुताबिक सरकार पहले के ही वादों को पूरा नहीं कर सकती है ऐसे में यह वादे जनता के साथ छलावा है।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दावों को खारिज करते नजर आए और उन्होंने साफ किया कि बजट से पहले इन वादों को करने का मतलब यह बताना है कि यह वादे चुनावी नहीं है।

खैर, मुद्दे चुनावी हैं या नहीं इसका फैसला तो चुनावों के नतीजों के बाद होगा जिसको आने में अभी लंबा वक्त है लेकिन इस बीच अगर कुछ वादे पूरे होते हैं तो राजस्थान की जनता के लिए बड़ी राहत जरूर है।

जैसलमेर सड़क दुर्घटना में 2 की मोत 3 अन्य घायल ,


जैसलमेर  सड़क दुर्घटना में 2 की मोत 3 अन्य घायल ,



जैसलमेर जिले खुहडी थाना क्षेत्र के पिथला गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत हो गयी .पुलिस सूत्रानुसार पिथला बाईपास के पास आल्टो कार व बोलेरो की भीडंत में बोलेरो सवार मजदूर और कार में सवार एक महिला की मौत धुंध की वजह से हुआ हादसा, घायलों का स्थानीय जवाहर अस्पताल में उपचार हो रहा है,

राज्य बदलने पर भी नहीं बदलेगा नंबर

राज्य बदलने पर भी नहीं बदलेगा नंबर

नई दिल्ली। टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एनएनपी) सेवा आगामी फरवरी तक शुरू होगी। इसके शुरू होने से यूजर्स एक से दूसरे राज्य में जाने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर रख सकेंगे।


अभी यूजर अपने सर्किल में बिना नंबर बदले ऑपरेटर बदल सकता है। एनटीपी 2012 के तहत सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का फैसला किया है। इसमें अब यूजर सर्किल ही नहीं दूसरे राज्य में जाने पर भी पुराना नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। भारत में 22 टेलिकॉम सर्किल हैं।


सिब्बल ने यहां इंडिया टेलिकॉम 2012 सम्मेलन में कहा,राष्ट्रीय टेलिकॉम नीती (एनटीपी) 2012 को समय पर लागू करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (डीओटी) ने दिसंबर से फरवरी तक के आमागी तीन माह के लिए व्यापक एजेंडे को अंतिम रूप दिया है। फरवरी तक जो महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं उनमें स्पेक्ट्रम आवंटन व प्राइसिंग,यूनिफाइड लाइसेंज रेजीम,एम एंड ए गायडलाइन्स आदि हैं।

युवती से पुलिस अफसर ने करा रेप

युवती से पुलिस अफसर ने करा रेप

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक पुलिस उपनिरीक्षक को बुधवार देर रात युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि ओरंगनगर पहातीपुर निवासी हैदर अली की पुत्री ने फैजाबाद महिला कोतवाली में बुधवार रात तहरीर दी कि अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मान सिंह उसे बहला-फुसलाकर एक स्थानीय होटल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

युवती की तहरीर पर उपनिरीक्षक के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

"भाजपा की बाट जोह रही जनता"

"भाजपा की बाट जोह रही जनता"

जयपुर। प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार की विदाई तय बताते हुए कहा, यह सरकार भ्रष्टतम है, जनता बाट जोह रही है कि कब भाजपा आए और राज्य फिर विकास के रास्ते पर चले। अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी। गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर बात कर रहीं थीं।

ये चार साल कैसे रहे?
प्रदेश और पीछे हो गया है। जनता को जातिवाद, साम्प्रदायिकता व दूसरे झगड़ों में ही उलझाए रखा।
भाजपा पर आरोप है कि वह प्रभावी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाया?
विस में सरकार को लगातार घेरा। सरकार सदन छोड़ भाग जाती है।
भाजपा में अंतर्कलह है?
यह गलत है। हम मिलकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
कांग्रेस आप पर आरोप लगाती है?
मेरे खिलाफ माथुर आयोग बनाया, मैं अग्नि परीक्षा में खरी उतरी। वक्त आने पर इनके कच्चे चिटे खोलूंगी।
मंत्रिमंडल व अफसरों पर क्या कहेंगी?
जब मुखिया ही काबिल नहीं हों तो बाकी के बारे में क्या कहना।
आप पर बाहर रहने का आरोप है?
मैं हर सत्र में मौजूद रहती हूं, मुख्यमंत्री जी से तो पूछो विपक्ष में आने पर कहां रहते थे।

डिस्कॉम एसई प्रेमजीत धोबी होंगे समानित

डिस्कॉम एसई प्रेमजीत धोबी होंगे समानित 

रामसर तहसीलदार होंगे पुरस्कृत

बाड़मेर उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ई-गवर्नेस राजस्थान अवार्ड समारोह में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता, रामसर तहसीलदार व एक सेवानिवृत पटवारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार वर्ष 2011-12 में समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिया जाएगा। ई गवर्नेस राजस्थान अवार्ड 2011-12 का समारोह शुक्रवार को सिटी पैलेस उदयपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी, रामसर तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, सेवानिवृत्त पटवारी भरत आचार्य को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर समूचे राजस्थान के 24 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। धोबी ने बताया कि यह ई गवर्नेस के तहत समस्याओं के समाधान व अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।

वरीयता तोड़कर दे दिए 85 कृषि बिजली कनेक्शन, दो एईएन निलंबित




वरीयता तोड़कर दे दिए 85 कृषि बिजली कनेक्शन, दो एईएन निलंबित

बाड़मेर डिस्कॉम चौहटन (बाड़मेर) व संगरिया (हनुमानगढ़) एईएन ने वरीयता तोड़कर 85 उपभोक्ताओं को कृषि बिजली कनेक्शन दे दिए। इस शिकायत की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) ने चौहटन एईएन अलपूराम चौधरी और संगरिया एईएन आरके अरोड़ा को गुरुवार को निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। बाड़मेर जिले के चौहटन के एईएन चौधरी ने 84 किसानों को वरीयता तोड़कर कनेक्शन जारी कर दिए। इन्हें ट्रांसफार्मर व कनेक्शन का सामान भी दे दिया गया और कनेक्शन भी हाथोहाथ कर दिए गए। वहीं संगरिया के एईएन अरोड़ा ने एक किसान को वरीयता तोड़कर कृषि कनेक्शन दिया। एक माह पूर्व इसकी शिकायत डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता को मिली। इस पर उन्होंने दो स्तर पर इसकी जांच कराई। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद उन्होंने दोनों को निलंबित करने के आदेश दिए। इस पर सचिव (प्रशासन) ने दोनों को निलंबित कर दिया।

सामान वापस लेने की कवायद:

जारी किए गए कनेक्शनों का सामान भी वापस लेने की कवायद शुरू की गई है। उनके स्थान पर वरीयता में आगे रहे किसानों को कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके आदेश भी जारी किए गए हैं।

खर मास: भगवान पुरुषोत्तम की भक्ति करें इस महीने में


खर (मल) मास का प्रारंभ इस बार 16 दिसंबर, रविवार से हो रहा है। धर्मग्रंथों के अनुसार मल मास को भगवान पुरुषोत्तम ने अपना नाम दिया है इसलिए इस मास को पुरुषोत्तम मास मास भी कहते हैं। इस मास में भगवान की आराधना करने का विशेष महत्व है।
धर्मग्रंथों के अनुसार इस मास में प्रात:काल सूर्योदय पूर्व उठकर शौच, स्नान, संध्या आदि अपने-अपने अधिकार के अनुसार नित्यकर्म करके भगवान का स्मरण करना चाहिए और पुरुषोत्तम मास के नियम ग्रहण करने चाहिए। पुरुषोत्तम मास में श्रीमद्भागवत का पाठ करना महान पुण्यदायक है। इस मास में तीर्थों, घरों व मंदिरों में जगह-जगह भगवान की कथा होनी चाहिए। भगवान का विशेष रूप से पूजन होना चाहिए और भगवान की कृपा से देश तथा विश्व का मंगल हो एवं गो-ब्राह्मण तथा धर्म की रक्षा हो, इसके लिए व्रत-निमयादि का आचरण करते हुए दान, पुण्य और भगवान का पूजन करना चाहिए। पुरुषोत्तम मास के संबंध में धर्मग्रंथों में वर्णित है -

येनाहमर्चितो भक्त्या मासेस्मिन् पुरुषोत्तमे।
धनपुत्रसुखं भुकत्वा पश्चाद् गोलोकवासभाक्।।

अर्थात- पुरुषोत्तम मास में नियम से रहकर भगवान की विधिपूर्वक पूजा करने से भगवान अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तिपूर्वक उन भगवान की पूजा करने वाला यहां सब प्रकार के सुख भोगकर मृत्यु के बाद भगवान के दिव्य गोलोक में निवास करता है।