शादी तुड़वाने 331 किमी पहुंची एफबी फ्रेंड
जयपुर। मेरठ की एक लड़की ने शुक्रवार को अपने फेसबुक फ्रेंड चितरांजन की शादी तुड़वाने के लिए जयपुर में जमकर हंगामा किया। शुक्रवार को ही चितरांजन की शादी होनी है और मेरठ से करीब 331 किलोमीटर दूर चलकर जयपुर आई लड़की एकता नहीं चाहती कि वह किसी ओर से शादी करे। शादी के घर इस हंगामे के बाद मौके पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने युवती की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ की इस युवती ने युवक के साथ कई बार जिस्माना संबंध स्वीकारने के साथ ही उसपर शादी का झांसा देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इसकी तस्दीक के लिए युवती का मेडिकल करवाया है और आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।जानकारी के अनुसार चितरांजन और एकता की पहचान फेसबुक पर हुई और फिर दोस्ती हो गई। इसी बीच युवक मेरठ पहुंच गया और वहां दोनों के बीच जिस्माना संबंध बन गए। युवती के अनुसार चितरांजन ने उसे शादी करने का वादा किया और इसी शत्तü पर वह उससे सेक्स को तैयार हुई। लेकिन अब वह मुकर गया और किसी ओर से शादी कैसे कर सकता है। पीडिता ने करघनी थाने पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई।
करधनी थाना प्रभारी कैलाश जिंदल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली एकता ने प्रतापनगर निवासी चितरांजन पर फेसबुक पर दोस्ती और फिर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। एकता के अनुसार चितरांजन एकता से मिलने मेरठ गया और वहां युवती को शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब एकता ने शादी करने का दबाव बनाया तो अचानक चितरांजन चकमा देकर जयपुर आ गया।