शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

जयपुर धमाकों के आरोपी पर 4 लाख का इनाम



जयपुर धमाकों के आरोपी पर 4 लाख का इनाम


जयपुर। करीब चार साल पहले जयपुर में हुए सिलसिलेवार धमाकों का मास्टर माइंड और आईएम का कुख्यात आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर पूरे देश के लिए नासूर बन गया है। इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के इस खूंखार आतंकी को केंद्रीय जांच एजेंसी और राजस्थान सहित कई सूबों की पुलिस तलाश कर धक चुकी है।




यही वजह है कि इस खूंखार आतंकी तौकीर की गिरफ्तारी पर अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को चार लाख रूपए का इनाम भी घोçष्ात किया है। सूत्रों ने बताया कि आईएम प्रमुख तौकीर बम बनाने और रैकी करने के मामले में मास्टर माइंड है। इंजनियरिंग का कोर्स कर चुके तौकीर ने ही करीब चार साल पहले जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का खाका तैयार किया था।




जयपुर बम ब्लास्ट के मामले में राजस्थान की एटीएस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि इस मामले में नामजद चार आतंकी आज भी फरार चल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जयपुर बम ब्लास्ट के मामले में चारों फरार आतंकी सहित कुख्यात आतंकी तौकीर ने भी इन दिनों खाड़ी देश में पनाह ले रखी है।




चार लाख का इनाम रखा

आतंकी तौकीर की गिरफ्तारी पर केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भी मंगलवार को चार लाख रूपए इनाम घोçष्ात किया है। केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियां तौकीर को जयपुर बम ब्लास्ट सहित गुजरात, दिल्ली, हैदराबाद सहित आईएम की ओर से गत दिनों अन्य स्थानों पर हुए बम धमाकों के मामले में तलाश रही है।




चार आतंकी आज भी फरार

राजस्थान की एटीएस जयपुर बम धमाकों के मामले में अभी तक पांच आतंकियों को ही गिरफ्तार कर पाई है। इस मामले में नामजद हुए आतंकी साजिद बड़ा, मोहम्मद खालिद, आरिज और शादाब आज भी फरार हैं।




तौकीर ने ही बनाए थे बम

सूत्रों ने बताया कि शहर में 13 मई 08 में हुए सीरियल बम धमाकों से पहले रैकी करने के लिए आईएम आतंकी तौकीर जयपुर भी आया था। सूत्रों के मुताबिक बम धमाकों से करीब दो माह पहले तौकीर आईएम के राजस्थान प्रभारी साजिद मंसूरी के साथ यहां सिंधीकैंप और एमडी रोड इलाके में देखा गया था। सूत्रों का दावा है कि जयपुर बम धमाकों के लिए शहर की चारदीवारी की तौकीर ने ही रैकी की थी। इसके अलावा जयपुर धमाकों के लिए तौकीर ने ही बम एसेंबल किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें