शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

जैसलमेर अवैध रूप से बैलों को परिवहन कर ले जाते ट्रक सहित दो गिरफ्तार :


जैसलमेर अवैध रूप से बैलों को परिवहन कर ले जाते ट्रक सहित दो गिरफ्तार : 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु रामसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर के सुपरविजन में वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में जैसलमेर शहर से जोधपुर व बाड़मेर की तरफ जाने वाली रोड़ों पर सघन गस्त व नाकाबंदी करवाई जा रही हैं।

 गुरूवार की रात्रि के दौरान बाड़मेर रोड़ म्याजलार चौराहा पर नरेश कुमार मु.आ. मय कानि0 हुकमदान व तेजसिंह तथा वाहन चालक मेघसिंह द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक जोधपुर बाड़मेर लिंक रोड़ की तरफ से आया जिसको रूकवाने हेतु ईशारा किया गया मगर चालक ने ट्रक नहीं रोका जिस पर तत्परता से नाकाबंदी कर रहे नरेश कुमार मुख्य आरक्षक मय जाब्ता द्वारा सरकारी वाहन से पीछा कर आरटीओ ऑफिस के पास उक्त ट्रक को रूकवाया जाकर ट्रक में 19 बैल (गौवंश) भरे हुए पाये गये। जिसको परिवहन करने बाबत चालक बलवंतसिंह पुत्र चरणजीतसिंह जट सिख नि0 अनोपग़ जिला श्री गंगानगर व उसके साथी मुसेखां पुत्र अलादीन चारण नि0 चारलाई जिला जोधपुर को पुछा गया तो अपने पास प्रशासनिक अधिकारी की कोई वैद्य स्वीकृती नहीं होना बताया। जिस पर उक्त दोनों का उक्त कृत्य राज. गौवंशीय अधि0 के तहत दण्डनीय अपराध होने से ट्रक को चैक किया तो कुल 19 बैल मिले जिसमें से एक बैल मृत हालत में मिला। 18 बैलों को जब्त कर तुलछी गौशाला को सुपुर्द किया गया। दोनों मुल्जिमान को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध गौवंशीय अधि0 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें