गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

सद्बुद्धि यज्ञ में दी आहूतियां, नेक परिणाम की कामना


सद्बुद्धि यज्ञ में दी आहूतियां, नेक परिणाम की कामना 

- परामर्शदाताओं का धरना चौथे दिन भी जारी 

- जलभवन में धरना स्थल पर गांधीगिरी े बाद अब धार्मिक अनुठान का सहारा 



जयपुर। सम्प्रेषण एवं क्षमता संवर्द्धन इकाई (सीसीडीयू) परामर्शदाताओं े धरने में गुरूवार को धार्मिक अनुष्ठान का सहारा लिया गया। परामर्शदाताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ से सकारात्मक परिणाम की कामना की। इसे साथ-साथ धरना भी जारी रहा। ये परामर्शदाता राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडबल्यूपी) े तहत सभी जिला मुख्यालयों पर लगे हुए हैं और अनुबंध बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। यह धरना जल भवन स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग े मुख्य अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय े समक्ष चल रहा है और मांगे माने जाने तक धरना जारी रहेगा। यज्ञ े साथ ही परामर्शदाताओं ने मुख्य अभियंता ग्रामीण उमेश धींगड़ा को भी प्रसाद देकर मांगे मान लेने े लिए कहा।




अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) े प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया कि चार दिन से लगातार धरने े बावजूद अधिकारी सुनवाई नहंी कर रहे। आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है और इसी े तहत यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस यज्ञ में सभी जिलों से आए परामर्शदाताओं ने गायत्री मंत्र एवं नारों े साथ आहूतियां दी। गणेश वंदना े साथ- साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती, धन की देवी लक्ष्मी और समरसता की देवी गायत्री े मंत्रोचार से जल भवन गूंज उठा। धरने की सूचना मुख्य सचिव को भी फैक्स े जरिए दे दी गई है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि ेन्द्र सरकार की ओर से चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडबल्यूपी) े तहत इन परामर्शदाताओं की नियुक्ति जून 2011 में की गई थी। एक वर्ष पूरा होने े बाद उनका तीन माह तक अनुबंध बढ़ा दिया गया, परन्तु सितम्बर माह े बाद उनका अनुबंध अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। इससे राज्य भर े परामर्शदाता परेशान हैं और उने समक्ष रोजीरोटी का भी संकट खड़ा हो गया है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर चार जिला स्तरीय परामर्शदाता हैं, जिनका पिछले तीन माह से अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से सभी े परिवारों पर रोजगार एवं रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिला परामर्शदाताओं का अनबंघ नहीं बढ़ने से सभी जिलों का कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र सिंह े मुताबिक परामर्शदाताओं े इस धरने का महासंघ पूर्णरूप से समर्थन करता है। सीसीडीयू े तहत नियुक्त किए गए राज्य स्तरीय परामर्शदाता एवं जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति में अलग-अलग नियम बरते जा रहे हैं। राज्य स्तरीय परामर्शदाताओं का अनुबंध विभाग े मार्त नियमित रूप से बढ़ रहा है, परन्तु जिला स्तरीय परामर्शदाताओं े अनुबंध अवधि को नहीं बढ़ाया जा रहा है। एनआरडीडबल्यूपी े तहत जून 2012 में जिला स्तरीय परामर्शदाताओं की नियुक्ति े पश्चात ऐसा कार्य हुआ कि राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर काबिज हुआ। एक वर्ष पश्चात परामर्शदाताओं की अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से योजना में गिरावट आई है और राजस्थान वर्तमान में छठे पायदान पर आ चुका है। ेन्द्र सरकार े निदेर्शानुसार एनआरडीडबल्यूपी े तहत स्पोर्ट एक्टीविटी े लिए एसएलएससी अर्थात स्टेट लेवल सेक्शन कोमिटी अधिकृत है। एसएलएससी की बैठक मार्च 2012 में हुई, इसमें समस्त परामर्शदाताओं े पद मार्च 2013 तक स्वीकृत किए जा चुे हैं तथा बजट भी ेन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। परन्तु अनुबंध अवधि नहीं बढ़ने से इस बजट से कार्य भी नहीं हो रहे।














--

जज के हत्यारे पुलिस वाले को 21 साल कैद

जज के हत्यारे पुलिस वाले को 21 साल कैद

रियो द जेनेरियो। ब्राजील में न्यायाधीश की हत्या के जुर्म में पुलिसकर्मी को 21 साल कैद की सजा सुनाई गई। न्यायाधीश रियो द जेनेरियो में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के एक समूह की जांच में संलग्न थीं।

12 अगस्त 2011 न्यायाधीश जज पैटरिशिया लॉरिवल अकिओली हत्याकांड के दोषी सरजियो कोस्टा जूनियर को मंगलवार को 18 साल की कैद के साथ अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण 3 साल अतिरिक्त कैद की सजा सुनाई गई।

दोषी द्वारा अपना अपराध कबूल करने और 10 अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच में सहयोग करने का वादा करने के बाद सजा में कमी की गई है।


गाँवो में पहुंचा राजस्थानी रो हेल्लो



गाँवो में पहुंचा राजस्थानी रो हेल्लो
विशाला में राजस्थानी रो हेल्लो जनजागरण और पोस्टकार्ड अभियान आयोजित

राजस्थानी में हो शुरुआती प्राथमिक शिक्षा
.बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर और राजस्थानी मोटियार परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने के लिए चलाये जा रहे राजस्थानी रो हेल्लो जनजागरण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को विशाला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम किया ,गया कार्यक्रम में ग्रामीणों में सेकड़ो की में प्रधानमंत्री ,सांसद और गृह मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थान की स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर राजस्थानी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने विषय पर सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमे विशाला सरपंच बलवंत सिंह भाटी ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा कानून में कहा गया है कि प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों को मातृभाषा में ही पढ़ाना होगा। इससे प्रदेश के भाषाविदों में नई बहस छिड़ गई है।


उन्होंनेबताया - राज्य के 90 लाख बच्चों की शुरुआती पढ़ाई राजस्थानी भाषा में ही होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा- बच्चों को समझाने के लिए मातृभाषा सहज माध्यम होती है। मुद्दा यह भी उठा कि जिस मातृभाषा में पढ़ाई की बात हो रही है उसे मान्यता क्यों नहीं है? कवि कन्हैयालाल सेठिया की ये पंक्तियां आज सही मालूम होती है-

खाली धड़ री कद हुवै, चेहरे बिन पिछाण, राजस्थानी रै बिनां,क्यां रो राजस्थान।

यानी राजस्थानी भाषा के बिना कैसा राजस्थान


विशाला में आयोजित जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए रिखब दास सोनी ने कहा की
ने बताया की बच्चों को सबसे पहले वही भाषा सिखानी चाहिए जिसके वह सबसे नजदीक हो। शुरुआती शिक्षा राजस्थानी में देने में कोई हर्ज नहीं है और इसके लिए मान्यता की भी जरूरत नहीं है। विद्वानों का तर्क था कि प्रदेश में तीन विश्वविद्यालयों में राजस्थानी भाषा पढ़ाई जाती है और आरपीएससी इस भाषा के व्याख्याताओं की भर्तियां करता है फिर स्कूल में यह क्यों नहीं शुरू हो सकती।

नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि राजस्थानियों के लिए मायड़ भाषा, भावनाओं को समझने का सबसे सशक्त माध्यम है। जोधपुर में लोगों का मत था कि राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता मिलनी ही चाहिए। मातृभाषा में शुरुआती पढ़ाई के साथ ही राजस्थानी, हिन्दी और अंग्रेजी की त्रिस्तरीय शिक्षण व्यवस्था को भी लागू करने की जरूरत है।अनिवार्य शिक्षा कानून के अनुच्छेद 29 के प्रावधान को लागू करने से पहले खासकर राजस्थान के संदर्भ में ंमातृभाषाा शब्द की समुचित व्याख्या आवश्यक है। अजमेर के साहित्यकारों ने अनिवार्य शिक्षा कानून के तहत राज्य में प्राथमिक स्तर पर राजस्थानी में ही शिक्षा देने पर बल दिया है।


मोटियार परिषद् के जिला सह संयोजक दिग्विजय सिंह चुली ने कहा की अनिवार्य शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में देने संबंधी विधेयक के अनुच्छेद 29 की पूरी तरह पालना हो। उन्होंने कहा कि मातृभाषा वह है जिसमें दूध पीता बच्चा अपनी मां के साथ संवाद करता है। उन्होंने कहा कि राज्य के 90 लाख बच्चे प्राथमिक स्तर पर राजस्थानी में पढ़ने के अधिकार से वंचित किए जाने के कारण ही आधी से ज्यादा संख्या में निरक्षर हैं। अनुच्छेद में यह कहीं नहीं लिखा है कि प्राथमिक शिक्षा के लिए मातृ भाषा का संवैधानिक अनुसूची में होना जरूरी है।

समिति के सचिव खेत दान चारण कहा है कि शिक्षा का माध्यम प्रारंभिक स्तर से ही मातृभाषा का हो, हमारी मातृभाषा राजस्थानी है जो दुनिया की सर्वाधिक समृद्ध भाषओं में से एक है। यदि शिक्षामंत्री यह कहते हैं कि फिलहाल मातृभाषा हिंदी है तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि मां और मातृभाषा स्थायी होती है, यहां कोई ईफिलहालल का प्रावधान नहीं होता।

वोट मायड़ भाषा में तो अधिकार क्यों नहीं

दीपक जोशी कहा की मातृभाषा बच्च मां की कोख से सीखकर आता है और उसी भाषा में वह चीजों को बेहतर तरीके से जान-समझ सकता है। ऐसे में राजस्थान के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा का माध्यम मायड़ भाषा राजस्थानी ही होना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ,सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण ,विद्यालय स्टाफ उपास्थित ,था ग्रामीणों ने छात्रो के साथ मिल कर सेकड़ो की तादाद में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए प्रधान मंत्री ,सांसद ,और गृह मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे ,
इस अवसर पर दीपक जोशी ,रिखबदास सोनी ,पिताम्बरदास सोनी ,जीतेन्द्र सोलंकी ,हेम सिंह भाटी ,दिनेश कुमार ,अमराराम ,बाबूलाल ,जीतेन्द्र खत्री ,प्रतापराम ,सवाई राम ,सहित कर जने उपस्थित थे ,

बाड़मेर मोटरसाईकिल चोर गेंग का पर्दाफाश दो गिरफतार

बाड़मेर मोटरसाईकिल चोर गेंग का पर्दाफाश दो गिरफतार

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटर सायकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें ,राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा बाडमेर में हो रही वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये जाकर थानाधिकारी कोतवाली के निर्देशन में एक विशोष टीम गठित की जाकर श्री मूलाराम सउनि. कानि इन्द्रसिह, खेताराम, जगमालसिंह को शामिल किया गया। विशोष टीम द्वारा शातिर मोटरसाईकिल चोर पपसिंह उर्फ नरपतसिंह पुत्र खेतसिंह राजपुत निवासी भदरू को गिरफतार कर पुछताछ की गई तो इसने 9 मोटरसाईकिले चोरी करना कबुल किया। पुछताछ पर इसके साथी रविन्द्रसिंह पुत्र अर्जुनसिह निवासी मुंगेरिया को भी गिरफतार किया गया। इनसे अब तक 7 मोटरसाईकले बरामद हो चुकी है तथा शेष की बरामदगी के प्रयास जारी है। इनकी पुछताछ मे कई और वाहन चोरो के नामो का खुलासा हुआ है जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है। इस गेंग से और भी मोटरसाईकले चोरी का खुलासा होने की सम्भावना है।
शहर मे वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम एवं चोरो की धरपकड़ के लिये रात्री मे अतिरिक्त पुलिस जाब्ता गश्त मे लगाया गया है एवं सात अलग अलग वाहनो से गश्त व नाकाबंदी की जाकर संधिग्ध वाहनो की चेकिग व संधिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की जा रही है।

जाटोल रैगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत


जाटोल रैगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत 

बाड़मेर 6 दिसम्बर। अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित सिगांरिया ने एक आदेश जारी कर सुरेश जाटोल को अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैं।

जाटोल के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश कुलदीप, समाज सेवी पदम गोंसाई, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह फुलवारिया, चन्दन जाटोल, हरीश चौहान, लक्ष्मण कुर्डिया, दिलीप खोरवाल, कमलेश कुलदीप, हेमराज फुलवारिया, धमेन्द्र फुलवारिया, अशोक वडेरा, नरेन्द्र खोरवाल, नेमीचंद वडेरा, दिलीप सिंगारिया, देव मुण्डोतिया, जसवंत सिंगारिया, उमाशंकर फुलवारिया सहित समाज के सैकड़ो लोगो ने खुशी जाहिर करतें हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित सिंगारिया का आभार व्यक्त किया।

सहेली ने लगाया 50 हजार का चूना

सहेली ने लगाया 50 हजार का चूना 
जयपुर। एक युवती ने अपनी सहे अपने पास रखे रूपयों का राज क्या बताया,क्लास खत्म होने के बाद न तो सहेली ही मिली और न ही रूपए। बाद मे ज्योति नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार गणेश नगर जगतपुरा निवासी एकता लालकोठी में स्थित एक कोचिंग संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसके साथ ही उसकी सहेली कृतिका भी इसी संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। करीब दो सप्ताह पहले एकता अपने साथ पचास हजार रूपए लेकर संस्थान पढ़ने आई। अपने बैग में रखे पैसों के बारे में एकता ने अपने सहेली कृतिका को बताया और कहा की क्लास खत्म होने के बाद इन रूपयों को बैंक में जमा कराना है,लेकिन क्लास खत्म होने के बाद कृतिका जल्द जाने की बात कहकर निकल गई। कृतिका के जाने के बाद जब एकता ने अपना बैग संभाला तो उसमें पचास हजार रूपए नहीं थे।

बाद में पूरी क्लास में तलाशी लेने के बाद भी रूपए नहीं मिले तो एकता ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने कोचिंग प्रबंधन और कृतिका दोनो से पूछताछ की लेकिन रूपए नहीं मिल सके। बाद में बुधवार दोपहर ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस कृतिका और कोचिंग प्रबंधन से पूछताछ कर रही है।

बीजेपी में शामिल हुए नरहरि अमीन

अहमदाबाद।। गुजरात चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पटेल समुदाय के बड़े और प्रभावशाली नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। गुरुवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। Narhari-Amin
नरहरि अमीन पार्टी के रवैये से नाखुश चल रहे थे। वह गांधीनगर दक्षिण से इलेक्शन लड़ना चाहते थे, लेकिन इससे पहले 2 बार लगातार हारने की वजह से पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने उनके समर्थक और पूर्व मंत्री नरेश रावल को भी टिकट नहीं दिया था। इससे नाराज होकर अमीन ने मंगलवार को ही अपनी इस्तीफा गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष बल्लूभाई पटेल को भेज दिया था।

कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी होने के कुछ देर बाद नरहरि ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। नरहरि के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात के पटेल समुदाय में अमीन का अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके शामिल होने से बीजेपी को कितना फायदा होता है।

बेटे की चाहत में बीवी का मर्डर, 17 साल की लड़की से शादी



नई दिल्ली।। बेटे की चाहत में सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने 17 साल की लड़की से शादी भी कर ली, जो अब प्रेग्नेंट है। वारदात की चश्मदीद गवाह वाइस प्रिंसिपल की 21 साल की बेटी ने मर्डर केस दर्ज करा दिया। वह गिरफ्तार कर लिया गया है।
WIFE MURDER
नजफगढ़ में सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गोविंद राम मीणा (50) को क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर को गिरफ्तार कर रिमांड के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। अशोक विहार फेज-4 में रहने वाली उसकी बेटी पूजा ने 5 अक्टूबर को नजफगढ़ थाने में अपनी मां मंजू की हत्या का केस दर्ज कराया था।

मंजू जाफरपुर में सरकारी स्कूल में टीचर थीं। उनका परिवार नजफगढ़ में रोशन मंडी में रहता था। पूजा ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल से उसके पिता दूसरी शादी करने के लिए मंजू से झगड़ा करते रहते थे। मंजू तैयार नहीं थी। गोविंद राम ने मंजू को धमकी दी कि अगर वह उसकी दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं होगी तो उसे मौत के घाट उतार देगा। 9 जनवरी की रात पूजा पढ़ रही थी। उसकी मौसी आशा भी उसी के कमरे में सो रही थी। रात 12 बजे पूजा उठकर वॉशरूम जाने लगी। उसे मां-बाप के कमरे से आवाजें आई। उसमें दरवाजा हटाकर लाइट जलाई तो गोविंद राम मंजू के सीने पर बैठा उसका गला घोंट रहा था।गोविंद ने पूजा को कमरे के कोने में धक्का देकर किसी को बताने पर उसे भी मारने की धमकी दी। पूजा ने डर की वजह से मौसी को कुछ नहीं बताया। अब गोविंद ने अपने दो दोस्तों को फोन कर उन्हें उनकी पत्नियों समेत घर बुलाया। महिलाओं ने आकर उन्हें बताया कि मंजू की तबीयत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। गोविंद अपनी वैगन आर में उन्हें मंजू समेत ले गया। पूजा और आशा को घर छोड़ दिया गया।
फोन पर गोविंद ने पूजा को बताया कि वह उसकी मां को राजस्थान ले जा रहा है और वहां नीमका थाना अस्पताल में उसका इलाज कराएगा। उसने पूजा को भी वहीं आने के लिए कहा। पूजा सीकर जिले के सिरोही गांव में अपनी मौसी आशा और मामा महेश के साथ पहुंची। वहां गोविंद ने उन्हें बताया कि डॉक्टर ने मंजू को मृत घोषित कर दिया है। महेश और आशा ने मंजू के गले पर निशान देखकर विरोध जताया, लेकिन गोविंद ने अपने चचेरे भाई रामस्वरूप की मदद से जल्दबाजी कर मंजू का अंतिम संस्कार कर दिया।

पूजा के मुताबिक उसकी बुआ ग्यारसी देवी भी साजिश में शामिल थी। वह हमेशा वंश चलाने की बात कहकर गोविंद को बेटा पैदा करने के लिए उकसाती रहती थी। बुआ ने गोविंद की शादी 17 साल की लड़की से करा दी। वह लड़की अब प्रेग्नेंट है। पिता की धमकी से डरकर पूजा अपनी मौसी के साथ अशोक विहार में रहने लगी। वक्त गुजरने पर उसने हिम्मत कर पुलिस केस दर्ज करा दिया। पुलिस कमिश्नर ने केस क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया। गोविंद राम मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी मुलजिमों की तलाश जारी है। पूजा के मामा महेश कुमार ने बताया कि यह वारदात गोविंद की बेटे की चाहत की वजह से हुई।

पानी की कमी से 190 हाथियों की मौत

पानी की कमी से 190 हाथियों की मौत

हरारे। इस वर्ष शुष्क मौसम में जिम्बाब्वे के हवांगे राष्ट्रीय उद्यान में पानी की कमी के कारण
कम से कम 190 हाथियों की मौत हो चुकी है। यह देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


उद्यान एवं वन्यजीव प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान अधिक तापमान और पानी की कमी के कारण राष्ट्रीय उद्यान में 80 हाथियों और 25 भैसों की मौत हुई थी।


प्राधिकरण के पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक, फेलिक्स चिमेरामोम्बे ने कहा, ""आंकड़े पिछले वर्ष की इसी समय अवधि की तुलना में हुई वृद्धि को दर्शाते हैं।"" उन्होंने कहा कि संस्था पानी की समस्या सुलझाने के लिए विभिन्न घटकों की मदद ले रही है।चिमेरामोम्बे ने कहा कि मतेत्सी कैम्प में कीचड़ में फंसकर 25 भैंसों और पांच जेब्रा की भी मौत हुई है,ये सभी जानवर पानी की तलाश में गए थे।

प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटा, खुद लगाई फांसी

प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटा, खुद लगाई फांसी
बालोद। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जंगल में लकड़ी के लिए गई युवती पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मामला बालोद जिले के करकाभाट का है। इसके बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालोद टीआई सीबी प्रधान ने बताया कि बुधवार को करकाभाट की पदमणी (20 वर्ष) लकड़ी लेने जंगल गई थी। वहां गांव का ही भूपत साहू (22) आया। किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ तो भूपत ने कुल्हाड़ी से पद्मणी को काट डाला।

पड़ोसी के घर जाकर खुदकुशी

घटना को अंजाम देने के बाद भूपत घर आया और पड़ोस में रहने वाले भोजीराम साहू के घर की मयार में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। बारहवीं में पढ़ने वाली पद्मणी की मंगनी कुछ दिन पहले हो गई थी। इससे भूपत नाराज हो गया। बुधवार को इसी पर दोनों में विवाद हुआ और पद्मणी की हत्या कर आत्महत्या कर ली।

बच्ची से ज्यादती, हत्या : 35 दिन में फैसला, दी फांसी की सजा

मनावर (धार)। मौसेरे भाई की चार वर्षीय बेटी से ज्यादती के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या करने वाले चाचा सुनील भूरिया (24) को मनावर कोर्ट ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने घटना के महज 35 दिन बाद यह फैसला सुनाया।
बच्ची से ज्यादती, हत्या : 35 दिन में फैसला, दी फांसी की सजा 
कोर्ट ने घटना की निंदा की और कहा- आरोपी की हिम्मत इतनी बर्बरतापूर्ण कृत्य करने की कैसे हो गई। उसकी आत्मा क्यों नहीं कांपी? फैसले के बाद लड़की के परिजन की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने कहा- इतनी जल्दी फैसला आने की उम्मीद नहीं थी।

फैसला अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश खरे ने सुनाया। आरोपी को धारा 363, 367, 376 (2)(च) के तहत भी दोषी पाया गया। रानू की मां पारो बाई, पिता लक्ष्मण और चाचा कमल की आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे।

नहर पर मिला किशोर-किशोरी का सामान, डूबने की आशंका



नहर पर मिला किशोर-किशोरी का सामान, डूबने की आशंका

कीलवा गांव की सरहद स्थित नर्मदा मुख्य केनाल के पास बैग, कपडे, जूते, परिचय पत्र, फोटो व मोबाइल मिलने पर ग्रामीण ने दी पुलिस को सूचना।

सांचौर उपखंड क्षेत्र की नर्मदा मुख्य नहर में कीलवा गांव की सरहद में एक नाबालिग किशोर व किशोरी के नहर में डूबने के संदेह पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन शाम तक खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं लगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कीलवा गांव की सरहद स्थित नर्मदा मुख्य केनाल के पास बुधवार सुबह बैग, कपड़ा, जूते, परिचय पत्र, फोटो व मोबाइल रखे होने पर पास से गुजर रहे ग्रामीण ने किसी के डूबने की संभावना पर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर एसआई भंवरसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पहचान पत्र व मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की की गुमशुदगी सरवाना थाने में दर्ज थी। जिसके आधार पर लड़की के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने तैराकों व गोताखोर की सहायता से नहर में शव की खोजबीन शुरू की। इसके साथ ही किशोर के परिजन भी पहुंचे गायब युगल रिश्ते में चचेरे भाई बहिन हैं। शाम तक नहर में उनका कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार, 5 दिसंबर 2012

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
मियामी। दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दर्ज अमरीकी महिला बेसी कूपर का 116 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बेसी के पुत्र सिडनी कूपर ने बताया कि मंगलवार को उनकी मां ने अमरीका के जार्जिया प्रांत के एक नìसग होम में अंतिम सांस ली।

कूपर ने बताया कि उनकी मां को पिछले दिनों पेट की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने अपने बाल संवारे और क्रिसमस से संबंधित एक वीडियो देखा लेकिन उसके बाद अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई।

कूपर ने बताया कि उन्हें कुछ देर तक आक्सीजन पर रखा गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। जनवरी 2011 में बेसी का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकाडर्स में सबसे उम्रदराज महिला के रूप में दर्ज हुआ था। तेनेसी में पैदा हुई बेसी प्रथम विश्वयुद्ध के बाद जार्जिया चली गई थी और फिर एक शिक्षक के रूप में काम करने लगी थी।

बाबरी विध्वंस की 20वीं बरसी कल, अयोध्या में कड़ी सुरक्षा



अयोध्या। अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 20वीं बरसी पर दोनों समुदायों की ओर से कल प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
बाबरी विध्वंस की 20वीं बरसी कल, अयोध्या में कड़ी सुरक्षा
विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) 6 दिसम्बर को जहां शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए संत सम्मेलन आयोजित कर रही है, वहीं मुस्लिम संगठन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर यौमेगम दिवस मनाएंगे। एक महीने पहले कर्फ्यू का दंश झेल चुके अयोध्या के जुड़वां शहर फैजाबाद समेत पूरे जिले में गश्त के साथ ही खुफिया संगठनों को खासतौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

प्रियंका गांधी ने किया अंगदान का ऐलान, SMS से खुलासा



नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को अंगदान करने की घोषणा की। प्रियंका ने इसकी जानकारी सर गंगा राम अस्पताल के अधिकारियों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर दी। अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी घोषणा यहां अंगदान पर आयोजित एक कार्यक्रम में की।
प्रियंका गांधी ने किया अंगदान का ऐलान, SMS से खुलासा

अस्पताल प्राधिकरण को भेजे एसएमएस में प्रियंका ने लिखा है कि मुझे यहां अंगदान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाई। लेकिन अंगदानकर्ता के रूप में मेरे नाम की घोषणा करने के लिए आपका स्वागत है। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी।उल्लेखनीय है कि प्रियंका के दोनों बच्चों रेहान और मिराया का जन्म सर गंगा राम अस्पताल में ही हुआ था।