’’ प्रशासन शहरों के संग ’’ अभियान 2012
यू.आईटी कार्यालय में महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
जैसलमेर , 5 दिसम्बर/नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं का निवारण शीघ्रातिशीघ्र करें।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य की शहरी जनता के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित हो, इसलिए हम सभी को मिलजुल कर पूर्ण मनोयोग एवं जिम्मेदारी से कार्य करना है।
यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बुधवार को यूआईटी कक्ष में प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
बैठक में न्यास सचिव राणीदानसिंह बारहठ, अधिशाषी अभियंता, भूमि अवाप्ति अधिकारी(तहसीलदार), कनिष्ठ अभियंता, प्रथम व द्वितीय नगर विकास न्यास जैसलमेर एवं पटवारी, पटवार सर्किल जैसलमेर, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग तथा न्यास के लेखा एवं मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थिति रहें।
बैठक में तय किया गया कि सर्वप्रथम कृषि भूमि पर बसी अनधिकृत कॉलोनी जो कि 17 जून ,.99 से पूर्व में बसी हुई हैं, जिसकी संयुक्त रिपोर्ट राजस्व विभाग एवं नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा तैयार कर प्रस्तुत की है, के अनुसार रामनगर कॉलोनी के खसरा नं. 201/1259 रकबा 4.10 बीघा भूमि एवं खसरा नं. 201/1285 रकबा 18.14 बीघा पर बसी हुई है, का लेआउट प्लान व टोटल स्टेशन सर्वे कार्य नगर परिषद् के कंसलटेंट से करवाया जावें जिसका व्यय का पुनर्भरण न्यास/नगर परिषद् स्तर पर नियमानुसार किया जाए।
यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने प्रशासन शहरो के संग अभियान 2012 के दौरान सम्पूर्ण कार्यो का निर्धारित समयावधि में निपटारा किये जाने बाबत् समस्त स्टाफ को पाबंद किया गया व इस अभियान के दौरान आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान दिशा-निर्देशों के अनुरूप शालीनता के साथ तत्परता से करने की हिदायत दी। यह भी कहा गया कि न्यास में स्टाफ की कमी के बावजूद अभियान के दौरान न्यास के जिम्में के कार्यो में आमजन को असुविधा न हों यह सुनिश्चित किया जावें।
बैठक में रामगढ़ रोड़ पर कार्यालय भवन एवं आवासीय कॉलोनी हेतु एक ट्यूबवेल खुदवाने तथा नेशनल हाईवे 15 पर स्वागत द्वार (जोधपुर रोड़ एवं बाड़मेर रोड़) पर लगाने की अनुमति हेतु संबंधित विभाग को लिखे जाने के लिए निर्देशित किया गया। अभियान के दौरान अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश पर नहीं जाने हेतु् हिदायत दी गई।
---000---
जैसलमेर में डूडा की बैठक
एडीएम धानका ने दिए लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश
जैसलमेर, 5 दिसम्बर/जिला शहरी विकास अभिकरण समिति (डूडा) जैसलमेर की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में नगरपरिषद जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक तंवर एवं नगरपालिका पोकरण की अध्यक्ष श्रीमती छोटेश्वरी देवी के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी एवं नॉडल अधिकारी डूडा फकीरचंद ने सदस्यों का स्वागत करते हुए उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर आर.के.माहेश्वरी द्वारा एजेण्डा बिन्दुवार सूचना सदन के समक्ष प्रस्तुत की गयी। बैठक में नगर निकायों की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों का नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण में वितरण करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने दोनों नगर निकायों को निर्धारित लक्ष्यानुसार प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिये। नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण की सामुदायिक विकास समिति की बैठक में अनुमोदित कार्यो का इस बैठक में अनुमोदन किया गया, साथ ही कार्य निष्पादन करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी अनुमोदन किया गया।
---000---
देवीकोट में विद्यालय प्रबंधन समिति आमसभा की बैठक
विद्यालय के विकास के लिए ली गई शपथ
जैसलमेर, 5 दिसम्बर/जिले की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीकोट में बुधवार को विद्यालय प्रबन्धन समिति की आमसभा की बैठक का का आयोजन रखा गया।
प्रधानाध्यापक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीकोट ने बताया कि सम्पन्न हुई आम बैठक विद्यालय प्रबन्धन समिति की सर्वसम्मति से एक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें देवीकोट ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी अमरसिंह भाटी को अध्यक्ष और खुशालसिंह को उपाध्यक्ष तथा महिलाओं को कार्यकारिणी की सदस्याओं के रुप मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्यगणों द्वारा सामूहिक शपथ ली गयी। बैठक में एस.एम.सी सदस्यगणों द्वारा सामूहिक रूप से आग्रह किया कि एसएमएस की बैठक में एसएसए या बीइईओ कार्यालय से कोई अधिकारीगण या उनका प्रभारी भी आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में अवश्य ही भाग लें ताकि सदस्यगणों द्वारा अपनी मूलभूत समस्याओं को उनके समक्ष रख कर उनका समय रहते समाधान करवाया जा सकें।
--000--