शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

कूड़ेदान में फेंक दिये गये राणा प्रताप


कश्मीरी गेट स्थित राणा प्रताप बस अड्डे पर जब प्रतिमा स्थापित थी, तब का मूल चित्र

  
महाराणा प्रताप दिल्ली तो कभी नहीं आये और न ही दिल्ली पर उन्होंने कभी शासन किया लेकिन आजाद भारत में उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा लेने के लिए देशभर में प्रतिमाएं लगाई गईं। दिल्ली में भी कुछ जगहों के नाम उनके नाम पर हैं तो कुछ जगहों पर उनकी प्रतिमाएं स्थापित की गई। कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली बस अड्डे का नाम भी महाराणा प्रताप बस अड्डा उन्हें सम्मान देने के लिए ही रखा गया और वहां पर उनकी एक प्रतिमा भी लगाई गई। लेकिन मेट्रो सेवाओं के निर्माण के नाम पर एक बार जो कश्मीरी गेट से उनकी प्रतिमा हटी तो आज तक लौट कर अपने मूल स्थान पर नहीं लौट पाई है।

दिल्ली के बादशाह अकबर के साथ अपने स्वातंत्र्य संघर्ष के दौरान महाराणा प्रताप को चितौड़गढ़ छोड़कर वर्षों तक जंगलों व पहाड़ों में विस्थापित जीवन जीना पड़ा। उनके उसी संघर्ष से आजादी की प्रेरणा लेकर भारत के लोगों ने अंग्रेज सत्ता से मुक्ति पाई। आज भी महाराणा प्रताप राष्ट्र में स्वाधीनता के प्रेरणा श्रोत व राष्ट्र नायक माने जाते है। स्वाधीनता के बाद राष्ट्र नायक महाराणा को कृतज्ञ राष्ट्र ने आदर देने हेतु देश के विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमाएं लगाईं। देश की राजधानी दिल्ली में इस राष्ट्र गौरव को सम्मान देने व उनकी स्मृति बनाये रखने हेतु कश्मीर गेट स्थित अंतर्राज्य बस अड्डे का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम पर किया गया। साथ ही अंतर्राज्य बस अड्डे के साथ लगे कुदसिया पार्क में महाराणा की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गई| जो उधर से आते जाते हर व्यक्ति को दिखाई देती थी।

पर कश्मीरी गेट के पास बन रहे मेट्रो रेल के निर्माण के बीच में आने की वजह से उस मेट्रो रेल ने जिसने एक खास समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपना निर्धारित रेल लाइन का रूट तक बदल दिया था, ने महाराणा प्रताप की इस प्रतिमा को उखाड़ कर एक कोने में रख विस्थापित कर दिया। इसके बाद राजस्थान व देश के अन्य भागों के कुछ राजपूत संगठनों व दिल्ली के ही एक विधायक के विरोध करने के बाद मूल जगह से दूर कुदसिया पार्क में अस्थाई चबूतरा बनाकर स्थापित किया। आज प्रतिमा को हटाये कई वर्ष होने के बावजूद मेट्रो रेल प्रशासन ने इस प्रतिमा को सम्मान के साथ वापस लगाने की जहमत नहीं उठाई।

मेरी एक आर.टी.आई. के जबाब में मेट्रो रेल ने प्रतिमा वापस लगाने की जिम्मेदारी भी लिखित में स्वीकार की है साथ ही निर्माण पूरा होने के बाद प्रतिमा सही जगह वापस स्थापित करने का वायदा भी किया पर इस कार्य के लिए मेरे द्वारा पूछी गई समय सीमा का गोलमाल उतर दिया। शहर के विकास कार्यों के बीच में आने के चलते प्रतिमा हटाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं पर उसे वापस समय पर न लगाना चिंता का विषय तो है ही साथ ही राष्ट्र गौरव के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान भी है| पर अफ़सोस राष्ट्र गौरव के प्रतीक के अपमान के खिलाफ देश के कुछ राजपूत संगठनों के अलावा किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई| अपने आपको राष्ट्रवादी कह प्रचारित करने वाले संगठन भी इस मुद्दे पर मौन है| लज्जाजनक बात तो यह है राष्ट्रवाद का दम भरने व अपने कार्यक्रमों में महाराणा प्रताप के चित्रों का इस्तेमाल करने वाली भाजपा भी एकदम निष्क्रिय है। भाजपा चाहे तो इस प्रतिमा के लिए उपयुक्त जगह का इंतजाम कर सकती है क्योंकि दिल्ली नगर निगम में काबिज है।

फिल्म फेस्टिवल की दूसरी सूची के लिए 67 फिल्में चयनित


फिल्म फेस्टिवल की दूसरी सूची के लिए 67 फिल्में चयनित 
30 जनवरी से आयोजित होगा पांच दिवसीय 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' 
फेस्टिवल में शामिल होगी दुनिया की विभिन्न भाषाओं की 200 फिल्में

----------------------------------

जयपुर, 30 नवम्बर। जयपुर में अगामी जनवरी में आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने वाली फिल्मों की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी की गई। 30 जनवरी से शुरू हो रहे इस फेस्टिवल में प्रिव्यू कमेटी मेम्बर्स की ओर से चयनित इस सूची में दुनिया भर की अलगअलग भाषाओं की फिल्में शामिल की गई हैं।




जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट की गई फिल्मों की दूसरी सूची में 67 फिल्मों का चयन किया गया है। इनमें 28 शॉर्ट, 7 डॉक्यमेंट्री और 15 एनिमेशन और 16 फीचर फिल्में हैं। फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाने वाली फिल्मों की अंतिम सूची दिसम्बर अंत में जारी की जाएगी।



दूसरी सूची जारी होने के बाद फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाने वाली फिल्मों की संख्या अब तक 187 पहुंच चुकी है, जिनमें से 125 फिल्में विदेशी कैटेगरी में और 62 भारतीय भाषाओं की फिल्में है। खास बात यह है कि दुनियाभर से इस फेस्टिवल में 90 देशों की विभिन्न भाषाओं की 1368 फिल्में नॉमिनेशन के लिए आई हैं, वहीं पिछले बार 70 देशों से 913 फिल्मों की एंट्री हुई थी।




दूसरी सूची में स्विटजरलैंड, नेपाल, जर्मनी, ब्राजील, इरिट्रिया, श्रीलंका, इजरायल, हॉन्ड्ररस, यूएसए, सीरिया, अल्वेनिया, बुल्गारिया, तुर्किस्तान, मैक्सिको, ईरान, जापान, रसिया, कनाड़ा आदि देशों की फिल्मों का चयन हुआ है। फेस्टिवल के तहत इन फिल्मों की स्क्रीनिंग गोलछा सिनेमा, चैम्बर भवन और गोलछा टेड सेंटर समेत शहर के अन्य स्थानों पर की जाएगी।




जयपुर के सिने प्रेमियों को वर्ल्ड क्लास सिनेमा का एक्सपीरियंस हो, इसका विशोष ध्यान रखा गया है। दुनियाभर की अलगअलग भाषाओं में आई फिल्मों के सबटाइटल इंग्लिश में हैं। फेस्टिवल में 40 फिल्मों का चयन सबटाइटल नहीं होने की वजह से रद्ध किया गया है।




उद्धेश्यपूर्ण सिनेमा समाज को एक नई धारा देने का काम करता है। इस सोच के साथ जिफ में इस तरह की फिल्मों को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जो भावनात्मक, सामाजिक, घरेलू, राजनीतिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर बनी हैं।




इसमें भाग लेने के लिए फॉरेन सिनेमा के अलावा साउथ इंडियन फिल्म मेकर्स का भी अच्छा रेस्पाँस मिल रहा है।




सभी चयनित 67 फिल्मों की सूची साथ में संलग्न की जा रही है।

दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद

इलाहाबाद. इलाहाबाद की एक अदालत ने आज नरपिशाच राजा कलंदर और उसके साले बछराज को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगा है। कोर्ट ने उसे पत्रकार धीरेंद्र सिंह समेत कई लोगों की हत्या का दोषी करार देते हुए इसे रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर केस माना था। उसके खिलाफ यह केस करीब 12 साल से चल रहा था।
दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद
बताते चलें कि पत्रकार की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश के टुकड़े कर उन्हें जंगल और नदी में फेंक दिया गया था। इस अपराध को अंजाम देने वाले राजा कलंदर की असलियत 2000 में लोगों के सामने आई, जब उसने एक पत्रकार की हत्या की थी। पत्रकार के घरवालों ने हत्या का संदेह जताया। पुलिस जांच के दौरान तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य फूलन देवी के घर पहुंची। वहां से धीरेंद्र सिंह का सामान मिला था। राजा कलंदर फूलन का पति है, उसने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया।

राजा कलंदर के बारे में कहा जाता है कि उसे जो भी शख्स नापसंद होता था, उसे वह अपने फार्म हाउस या आस-पास की जगहों पर बुलाकर बेरहमी से क़त्ल कर देता था। लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसके कुछ हिस्से को फार्म हाउस में छिपा देता था। बाकी मध्य प्रदेश और यूपी के जंगलों, नदियों में फेंक देता था। इतना बेरहम था कि उसने कई लोगों को मारने के बाद उनकी खोपड़ी का मांस भी भूनकर खाया था। दिमाग को उबाल कर सूप पीता था। क़त्ल करने वाले लोगों की खोपड़ियों को वह फ़ार्म हाउस के एक पेड़ पर टांग देता था।

शराब कारोबारी को गोलियों से भूना

शराब कारोबारी को गोलियों से भूना

झालावाड़। झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना इलाके में गुरूवार देर रात कुछ बदमाशों ने शराब के एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। उसपर तीन गोलियां चलाई गई,इनमें से दो उनके शरीर में लगी और उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार पैतालीस वष्ाीüय मृतक सत्यरानायण चौधरी झालरापाटन क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में रहते थे। गुरूवार देर रात मास्टर कॉलोनी के पास ही अपने किसी परिचित के यहां शादी से शामिल होकर चौधरी देर रात करीब साढ़े बारह बजे घर लौट रहे थे। खुद ही स्कोर्पियो चला रहे चौधरी को अचानक कॉलोनी के बाहर कुछ बदमाशों ने रोक लिया और कुछ समझने से पहले ही गोलियों से भून दिया।

पुलिस के अनुसार चौधरी पर तीन गोलियां चलाई गई। दो गोली चौधरी को लगी और तीसरी गोली स्कोर्पियो में जा धंसी। पुलिस ने शुक्रवार सुबह बजे तक नाकाबंदी करवाई लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार चौधरी के झालावाड़ में ही शराब के कुछ ठेके थे। झालावाड़ जिले में ही एक पैट्रोल पंप और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर टोल टैक्स का भी काम था।

डकैत बना पुलिसवाले का दामाद!

डकैत बना पुलिसवाले का दामाद!

बाह/आगरा। भरतपुर की सेवर जेल में पिछले दिनों फिल्मी अंदाज में हुई शादी चर्चा का विष्ाय बनी हुई है। यहां एक कुख्यात डाकू ने पुलिसवाले की बेटी से पुलिस अभिरक्षा में शादी रचाई।

जानकारी के अनुसार आगरा,मथुरा,उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाले डाकू शिवदत्त देवोत्थान एकादशी को भरतपुर की सेवर जेल से शादी रचाने आया था। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार शिवदत्त को वर्ष 2009 में दिल्ली के पुराना तुगलकाबाद क्षेत्र में संगम बिहार पुलिस ने फिरौती की रकम वसूलते समय गिरफ्तार किया था। तब भरतपुर की सेवर जेल में बंद शिवदत्त के साथी ने राजाखेड़ा के सिपाही रूप सिंह की बेटी मोना का अपहरण कर लिया था। बताते हैं कि शिवदत्त के दखल के बाद ही उसकी बरामदगी हुई थी।

इसके बाद शिवदत्त के साथ मोना का रिश्ता तय हो गया। देवोत्थान एकादशी के दिन शिवदत्त को शादी के लिए जेल से राजाखेड़ा लाया गया। यहां शादी का मंडप सजा और पुलिस अभिरक्षा के बीच दोनों ने सात फेरे लिए। राजाखेड़ा के पुलिस अधिकारी ताराचंद्र ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया है।

आपराधिक इतिहास
वर्ष 2005 में शिवदत्त ने दिहौली क्षेत्र में हत्या,खेरागढ़ में डकैती,वर्ष 2006 में मुरैना के सिविल लाइन क्षेत्र में अपहरण,राजाखेड़ा से अपहरण,हत्या,बलात्कार। वर्ष 2007 में सिकंदरा से अपहरण में पुलिस ने गिरफ्तार किया। तब से सेवर जेल में बंद शिवदत्त 18 जून, 2009 में पैरोल पर छूटकर चंबल के बीहड़ में पहुंच गया। दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद फिर से जेल में बंद है।

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे। मोदी ने शुक्रवार को मणिनगर विधानसभा सीट से पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

मोदी ने अपने खिलाफ निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को खड़ा करने के लिए भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। गौरतलब है कि श्वेता भट्ट कांग्रेस की टिकट पर मणिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी।

मोदी ने कांग्रेस के एड अभियान की आलोचना करते हुए कहा कि विज्ञापनों पर करोड़ों रूपए खर्च करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फर्जी विज्ञापनों के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

इस बीच भाजपा ने भी श्वेता भट्ट को मोदी के सामने खड़ा करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि श्वेता भट्ट को मोदी के खिलाफ उतारने से कांग्रेस की पोल खुल गई है।

एक्ट्रेस ने कहा,मेरे लिए मर्द टिशू पेपर

एक्ट्रेस ने कहा,मेरे लिए मर्द टिशू पेपर

चेन्नई। पुरूषों के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर मशहूर तमिल ऎक्ट्रेस सोना हेडन को कोर्ट ने गुरूवार को समन जारी किया है। हेडन ने एक तमिल मैगजीन को दिए साक्षात्कार के दौरान पुरूषों की तुलना टिशू पेपर से की थी। इतना ही नहीं वे बोलीं कि मै सैक्स के लिए उनका इस्तेमाल करती हूं,यूज करने के बाद फेंक देती हूं।

हेडन ने भारतीय परंपराओं की अनदेखी करते हुए ये भी कहा कि मैं शादी में विश्वास नहीं करती, मर्दों के साथ रहना सबसे बड़ी बेवकूफी है।

हेडन के इस बयान के बाद पुरूषों के हित के लिए संघर्षरत एक संस्था ने मंगलवार को वेल्लूर कोर्ट में यह कहते हुए अपील की कि हेडन के इस बयान से पुरूषों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हेडन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि संस्था ने हेडन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत भी चाही है। कोर्ट ने हेडन के खिलाफ गुरूवार को समन जारी किया है।

मामला बढ़ता देख हेडन ने साक्षात्कार के दौरान दिए बयानों से किनारा कर लिया लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
पूर्व पीएम गुजराल का निधन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का शुक्रवार अपराह्न बाद निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार थे। 19 नवम्बर से गुडगांव के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। फेंफड़ों में संक्रमण के कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। डा. नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम गुजराल के उपचार में जुटी थी।

बाड़मेर खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला


खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला

बाड़मेर बायतु से दस किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-112 पर बिना नंबर की कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर एक युवक का शव मिला है। एएसआई गोमाराम ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे हाईवे पर एक कार के खड़े ट्रक के पीछे घुसने की जानकारी मिली थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर चौहटन के नोहरों की नाडी बिसारनिया निवासी मानाराम (17) पुत्र करना राम मृत अवस्था में मिला । जांच में पुलिस को युवक के पास से राशन कार्ड की प्रति मिली है। इसके आधार पर पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। वहीं घटना के बाद ट्रक व कार के चालक फरार हो गए।

बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर


बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर




बाड़मेर. कलेक्ट्रेट से जैसलमेर बाइपास की ओर जाने वाले मार्ग से सुबह आठ बजे लिया गया कोहरे का दृश्य।

बाड़मेर. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के साथ ही गुरुवार को तापमान में जहां एक ओर मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी ओर अलसुबह कोहरा छाए रहने से मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरा छाए रहने व सर्द हवा से ठंड का असर ज्यादा रहा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। दोपहर में धूप निकलने के बाद ऊनी वस्त्र पहन कर लोगों ने घर से बाहर निकलने का साहस किया। जिले के आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी कोहरा छाए रहने से ठंड का असर ज्यादा रहा।


ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। ठंड बढऩे के साथ ही बाजार में ऊनी वस्त्रों की खरीदारी में भी तेजी आने लगी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा तथा न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद सुबह कोहरा छाए रहने से ठंड का असर तेज रहा। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। जिले के दूरदराज क्षेत्र के गांवों व ढाणियों में इन दिनों ठंड का असर ज्यादा है। खुले क्षेत्रों में सर्दी का असर बढऩे से सूर्यास्त के बाद से ही क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहता है।




गुरुवार, 29 नवंबर 2012

foto...बेटियों का आदर्श गाँव सनावाडा ...जंहा बेटिया शिक्षित बहुए अनपढ़

बेटियों का आदर्श गाँव सनावाडा ...जंहा बेटिया शिक्षित बहुए अनपढ़ 








बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय से मात्र पचीस किलोमीटर नेशनल हाई वे 15 पर स्थित सनवाडा गाँव शिक्षा के लिहाज़ से पिछले कई सालो से अग्रणी रहा .मगर बीते चार सालो में इस गाँव की बेटियों ने चुपचाप से जो प्रगति शिक्षा और खेल के क्षेत्र में की वो शकुन देने वाली हें ,आज हर जगह कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सरकारे पानी की तरह पैसा बहा रही हें ,मगर उन्हें बेटियों के लिए एक आदर्श गाँव नहीं मिल रहा .जबकि बाड़मेर का सनावड़ा और डुगेरो का तला ऐसे गाँव हें जंहा बेटियों की प्रगति समूचे भारत के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करती हें ,इन दोनों गाँवो में एक भी स्कूल जाने योग्य बालिका शिक्षा से वंचित नहीं हें ,यह सरकारी आंकड़ा नहीं हें।यह जागरूक और प्रेरक अभिभावकों का सार्थक प्रयास हें की हर घर की बालिका चाहे किसी धर्म जाति की हो स्कूल जाती ,इन गाँवों की स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाए पढाई में अपना और गाँव का नाम रोशन कर ही रही हें अपितु खेल के मैदान में देश भर में बाड़मेर और राजस्थान का नाम रोशन कर रही हें ,कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का दम ख़म पिछले कई सालो में दिखा रही हें ,कबड्डी ,खो खो ,और जिम्नास्टिक में इन बालिकाओ का कोई सानी नहीं ,इन गाँवों की लडकिय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर बाड़मेर का नाम रोशन कर रही हें ,इन गाँवों में एक परिवार में अगर चार पांच बालिकाए भी हें तो उन्हें भी नियमित शिक्षा प्राप्ति के लिए स्कूल भेजा जाता हें ,गाँव में प्रस्ताव पारित हें की जो परिवार बालिकाओ को शिक्षा से वंचित रखेगा उन पर पंचायत दंड डालेगी ,एक सकारात्मक और प्रगतिशील अभिभावकों की सोच का ही नतीजा हे की इन गाँवों के एक भी बेटी अनपढ़ नहीं हें ,अलबता इन गाँवो की बहुए आज भी अनपढ़ आ रही हें ,गाँव की बेतिया काफी आगे निकल गई ,सरकारी नौकरियों में भी इन दोनों गाँवो की बेटियों की दखल अंदाजी साफ़ दिखाई देती हें ,अध्यापिका ,परिचायीका ,आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सहायिका ,आशा ,ग्राम सेविका ,,पटवारी पद तक इन गाँवों की बालिकाए पहुँच चुकी हें ,सनावड़ा गाँव शिक्षा के लिहाज़ से इतना जागरूक हे की इस गाँव को आदर्श गाँव घोषित किया जका चुका हें ,मगर यहाँ शिक्षा के प्रति रूचि दिखने वाली बालिकाए के लिए ना तो सरकार ने समुचित शिक्षा की व्यवस्था की ना ही खेल प्रशिक्षण की,बाड़मेर जैसे पिछड़े जिले में बेटियों के इस गाँव को राज्य सरकार द्वारा मोडल गाँव के रूप में चयन कर ब्रांड एम्बेसेडर घोषित करना चाहिए ताकि अन्य जिले और गाँव इससे प्रेरणा ले सके ,

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्रामीण ़क्षेत्राों का दौरा



पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने किया ग्रामीण ़क्षेत्राों का दौरा
जैसलमेर, 29 नवंबर/ पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाने के लिए पूरे मन से आगे आने और ग्रामीण विकास की तमाम गतिविधियों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।

पोकरण विधायक ने गुरुवार को जिले के एक दर्जन गांवों और ाणियों का दौरा करते हुए विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण विकास की गतिविधियों तथा विकास कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पोकरण विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा और इसके लिए जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार निरन्तर प्रयासों में जुटी हुई है।

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बेतीना, आसकन्द्रा, बालासर, भैंसड़ा, सेठानों की ांणी, राजग़, बोनाड़ा आदि क्षेत्राों में ग्र्रामीणों से चर्चा करते हुए विभिन्न ग्राम्य विकास कार्यों का अवलोकन किया।

बालासर व बोनाड़ा में ग्रामीणों ने हैण्डपंप की जरूरत पर जोर दिया। इस पर विधायक ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। सेठानों की ाणी में विद्युतीकरण करने के लिए कनेक्शन दिए जाने का आग्रह किया। इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पोकरण विधायक ने खेतीबाड़ी से फुरसत पाए ग्रामीणों के लिए महानरेगा के पर्याप्त कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए । इस दौरान पानी, बिजली, महानरेगा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य, कृषि विकास, पशुपालन आदि विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए पोकरण विधायक ने ग्रामीणों से जनहित के कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया।

आसकन्द्रा में उन्होंने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान जिला परिषद सदस्य खेतदान, मनोहरसिंह, समाजसेवी सवाईनाथ, कानदान आदि साथ थे।

विधायक शाले मोहम्मद ने किया पोकरण का दौरा

विधायक शाले मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण शहर का दौरा किया और साफसफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सभी प्रबन्धों को पुख्ता किया जाए। उन्होंने गांधी चौक में सफाई करने, मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने आदि के निर्देश नपा अधिकारियों को दिए।

जैसलमेर के 12 राज्यकर्मियों की पदोन्नति




जैसलमेर के 12 राज्यकर्मियों की पदोन्नति

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 29 नवम्बर/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने गुरुवार को आदेश जारी कर जैसलमेर जिले के 12 राज्यकर्मियों को पदोन्नत कर दिया है। इनमें 6 कार्यालय सहायक, 5 वरिष्ठ लिपिक तथा एक को वाहनचालक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

जिला कलक्टर त्यागी द्वारा जारी किए गये आदेशानुसार भैरुलाल सैन, हुकमीचंद सेन, सुराराम, महेश कुमार व्यास, बृजवल्लभ बिस्सा तथा ओम प्रकाश केवलिया को वरिष्ठ लिपिक के पद से कार्यालय सहायक पद पर पदोन्नत किया गया है।

इसी प्रकार बाबूलाल पंवार, मांगीलाल जोशी, वीरसिंह, मेहताबसिंह तथा रूघाराम को कनिष्ठ लिपिक से वरिष्ठ के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार सवाईसिंह सहायकर्मी को वाहन चालक के पद पदोन्नत किया गया है।

-विभागीय योजनाओं में समय पर पाएं लक्ष्य शुचि त्यागी 
जैसलमेर, 29 नवंबर/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य पाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि इसके लिए अभी से गंभीरतापूर्वक प्रयास करने की जरूरत है।

जिला कलक्टर ने गुरुवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सीमा क्षेत्राीस विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल, इन्दिरा आवास, राष्ट्रीय पोषाहार, महानरेगा, स्थानीय क्षेत्रा विकास आदि तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि समय पर लक्ष्य पाने के लिए माहवार आनुपातिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करें।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने लोक सभा में रेल मंत्री से पूछा पूरक प्रश्न,



बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने लोक सभा में रेल मंत्री से पूछा पूरक प्रश्न,


नई दिल्ली। 29 नवम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल गुरूवार को लोक सभा में तारांकित प्रश्न संख्या 81 के पूरक प्रश्न के माध्यम से रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से रेलवे द्वारा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर योजना जो राजस्थान मे ही कुछ जगहों पर लागू होगी, में हो रही शिथलता के बारे मे प्रश्न पूछा। सांसद मेघवाल ने फण्ड्स की कमी तथा समय मोनीटरींग के अभाव के कारण महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में धीमी गति से काम होने की बात कही। 

सांसद अर्जुन मेघवाल के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुये रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने यह आश्वासन दिया कि सरकार का यह प्रोजेक्ट एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसके लिए कुछ पार्ट मे पीपीपी मोड और दूसर मे वर्ल्ड बैंक एवं जाइका से एग्रीमेंट कि जा रहा है। ईस्टर्न व वेस्टर्न कॉरीडोर्स को मिलाकर तकरीबन 95,000 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य 76 प्रतिशत तक हो चुका है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस प्रोजेक्ट की पूरी मॉनीटरींग समय पर एंव गंभीरता से करेगी।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी की धारा 12बी मे मान्यता का मुद्दा संसद मे, 


बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने नियम 377 के तहत उठाया मुद्दा



नई दिल्ली। 29 नवम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल गुरूवार को लोक सभा में नियम 377 के तहत बीकानेर की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी की धारा 12बी के तहत मान्यता देने का मुद्दा संसद में उठाया। सांसद मेघवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देश के विभिन्न विश्व विद्यालयो को यूजीसी अधिनियम की धारा 12बी के तहत मान्यता प्रदान करता है। ऐसा ही एक प्रकरण मेरे बीकानेर संसदीय क्षेत्र के बीकानेर मुख्यालय स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का है। प्रकरण 12बी की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ मैंनेजमेंट ने सिफारिश की है तथा तद पश्चात इसी क्रम में राज्य सरकार ने भी यूजीसी की सिफारिश के साथ मान्यता के लिए पत्र प्रेषित किया है, लेकिन यूजीसी द्वारा इस संबंध मे अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विगत दिनों मे राजस्थान के राज्यपाल बीकानेर दौरा था तथा उच्च शिक्षा से जुड़े हुये सभी संस्थाओ एवं ख्यातिनाम शिक्षाविदों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर को यूजीसी द्वारा 12बी की मान्यता दिलवाने के संबंध में राज्यपाल को भी ज्ञापन प्रस्तुत किये है। बीकानेर राजस्थान के रेगिस्तानी भूभाग का हृदय स्थल है तथा ळम्त मे भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे बीकानेर पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता है। ऐसी स्थिति में एक रेगिस्तानी ईलाके का विश्वविद्यालय यूजीसी अधिनियम 12बी की शर्ते पूरी करता हो तथा प्रकरण सभी स्तरो से अभिशंषित होकर यूजीसी मे लम्बित हो तो मान्यता दिलवाने मे प्राथमिकता से कार्य करने का दायित्व यूजीसी का बनता है। सांसद मेघवाल ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री से मांग की कि बीकानेर स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी अधिनियम 12बी के तहत मान्यता दिलवाने की व्यवस्था करावें जिससे बीकानेर संभाग की सभी छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे राहत उपलब्ध हो सकें। 
संपादक महोदय को प्रकाशनार्थ प्रेषित । 

बूठ जैतमाल पटवार मंडल बाड़मेर तहसील में शामिल


बूठ जैतमाल पटवार मंडल बाड़मेर तहसील में शामिल 

बाडमेर, 29 नवम्बर। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की अनुांसा पर जिले के बूठ जैतमाल पटवार मंडल को गुड़ामालानी तहसील से बाड़मेर तहसील में भामिल कर लिया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बूठ जेैतमाल के लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर रखते हुए उनकी मांग के क्रम में इस पटवार मंडल को बाड़मेर तहसील में भामिल करने के आदो दिए है। पूर्व में यह गुड़ामालानी तहसील में भामिल था, जिससे लोगों को परेोानी का भामना करना पड़ता था। इस बाबत राजस्व विभाग ने आदो जारी कर दिए है।
भैडाणा में 33 केवी सब स्टेशन  की स्वीकृति

बाडमेर, 29 नवम्बर। जिले के गुड़ामालानी तहसील की भैडाणा पंचायत में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की अनुांसा पर 33 केवी का सब स्टोन स्वीकृत किया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को लम्बे समय से बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ता था तथा इससे सामान्य कार्यो के साथसाथ कृशि कार्य भी प्रभावित हो रहे थे, जिससे ग्रामीणों की इस पंचायत में पृथक से 33 केवी का विद्युत सब स्टोन स्वीकृत करने की मांग थी। इस पर राजस्व मंत्री ने जोधपुर विद्यृत वितरण निगम को इसके मद्देनजर प्रस्ताव तैयार करने के निर्दो दिए थे, जिसकी अनुपालना में जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने भैडाणा ग्राम पंचायत के देवनगर राजस्व गांव में पृथक से 33/11 केवी विद्युत सब स्टोन बनाने की प्रासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की है।