मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना विशेश रबी का अभियान आज से
प्रभारी मंत्री चौधरी करेंगे शुभारम्भ
बाडमेर, 6 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा फलेगशिप का दायरा बाते हुए मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना की घोशणा की गई है, जिसके तहत दी बाडमेर सैन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा जिले में विोश रबी ऋण वितरण अभियान 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चलाया जाएगा।
दी बाडमेर सैन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबन्ध निदोक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस विोश फसली ऋण वितरण अभियान के अन्तर्गत जिले के कातकारों को जिले की सहकारी समितियों एवं बैंक की भाखाओं के माध्यम से रबी फसल हेतु ऋण वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री फसली ऋण योजना के तहत रबी ऋण वितरण अभियान का भाुभारम्भ संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी द्वारा 7 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे बैंक बैंक भाखा परिसर पादरू में किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता बाडमेरजैसलमेर सांसद हरीा चौधरी करेंगे एवं जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी एवं जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटूरू विश्ट अतिथि होंगे। इस दौरान पादरू क्षेत्र की सहकारी समितियों के कृशक सदस्यों को लगभग 3 करोड रूपये का रबी ऋण वितरण चैक के माध्यम से किया जाएगा।
बैंक के अध्यक्ष डूंगराराम चौधरी ने बताया कि विोश रबी ऋण वितरण अभियान के तहत सहकारी समितियों/ाखाओं पर कैम्प आयोजित कर जिले के किसानों को 80 करोड रूपये का ऋण प्रदान किया जाएगा। इस ऋण का देय तिथि पर चुकारा करने पर कृशकों से किसी भी प्रकार का ब्याज वसूल नहीं किया जाएगा। ऋण पर देय ब्याज की राि राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि वे इस विोश ऋण वितरण अभियान में भाग लेकर लाभ उठावें।
0-
पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 6नवम्बर। प्रधानमंत्री छात्रवृति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रम में अध्ययनरत पूर्व सैनिकों के बच्चों से वशर 201213 के लिए छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किये गये है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि आवेदन फार्म एवं दि निर्दो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स की वेबसाइट ूण्कमेूण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25 नवम्बर, 12 निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
0-
प्रभारी मंत्री चौधरी आज पादरू आएगें
बाडमेर, 6 नवम्बर। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार को पादरू आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री चौधरी 7 नवम्बर को प्रातः 7.00 बजे जैतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे पादरू आएगें तथा ग्राम पादरू वे नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। वे प्रातः 11.00 बजे ग्राम पादरू में मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली योजना रबी ऋण वितरण अभियान के भाुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पचात वे पादरू से सायं 4.00 बजे जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
-2-
गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी का मुख्यालय स्थानान्तरित
बाडमेर, 6 नवम्बर। जिले के गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी का मुख्यालय स्थानान्तरित कर दिया गया है। अब तक जिला मुख्यालय पर संचालित इस कार्यालय को अब गुडामालानी मुख्यालय पर स्थापित किया गया है।
जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि राज्य सरकार के राजस्व (गु्रप1) विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक प 9 (37) राज/गु्रप1006 दिनांक 238-2012 से राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसरण में जिला बाडमेर की तहसील गुडामालानी के उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी का मुख्यालय जनहित की दृश्टि से बाडमेर के स्थान पर गुडामालानी में किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि उक्त अधिसूचना की पालना में उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर को निर्दो दिए गए है कि उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी का मुख्यालय जनहित में दिनांक 7 नवम्बर, 2012 तक गुडामालानी में तहसील कार्यालय के उपलब्ध भवन में स्थापित कर पालना से अवगत कराएं।
0-