शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

कर्नाटक में तीन लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार

कानून की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद कर्नाटक के रामनगर जिले के मरियाप्पनपालया में आठ-नौ व्यक्तियों ने बार में काम करने वाली तीन लड़कियों के साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
 
पुलिस अधीक्षक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि कल आधी रात के बाद तकरीबन साढ़े 12 बजे 20 से 25 वर्ष के आठ-नौ लोग मारुति ओमनी वैन और होंडा एक्टिवा से मरियाप्पनपालया के एक मकान पर पहुंचे, जहां बंगलुरु के गांधीनगर में कैसिनो बार में काम करने वाली सात लड़कियां पिछले डेढ़ महीने से रह रही थी।
Image Loading 
उन्होंने बताया कि बिदादी थाना क्षेत्र में ज्ञानज्योति एक्सटेंशन इलाके में स्थित इस मकान के बाहर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को इन लोगों ने काबू में कर लिया और जबर्दस्ती मकान में घुस गए। उन्होंने लड़कियों को धमकाया कि उनके पास जो कुछ है, उनके हवाले कर दें और उनसे एक सोने की चेन, छह सोने की अंगूठियां, एक टेलीविजन, एक डीवीडी प्लेयर, पांच मोबाइल और करीब 15 हजार रुपये लूट लिए।

इसके बाद ये लोग सात में से तीन लड़कियों को अगवा कर ले गए। उन्होंने इनकी आंखों पर पट्टी बांधकर इन्हें वाहन में बिठा लिया और पास के एक मकान में ले जाकर इनके साथ बलात्कार किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद यह लोग लड़कियों को तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक पुल के पास छोड़ गए। वहां से लड़कियों ने बिदादी थाने को फोन किया और उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि थाने में लड़कियों के बयान दर्ज किये गए और उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। अग्रवाल ने कहा कि अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिदादी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आशिकों की जान लेने के लिए लगा दी ट्रेन में आग, बाप ने घोंटा बेटी का गला

गुलबर्गा. आशिकों की जान के पीछे घरवाले किस तरह हाथ धोकर पड़ जाते हैं इसका ताजा उदाहरण गुलबर्गा स्टेशन पर हाल में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग की घटना है। यह आग दरअसल एक प्रेमी युगल को मारने के लिए लगाई गई थी। ट्रेन में आग लगने की घटना और इसमें दो लोगों की मौत की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ट्रेन में आग प्रेमी जोड़े की जान लेने के लिए लगाई गई थी।
आशिकों की जान लेने के लिए लगा दी ट्रेन में आग, बाप ने घोंटा बेटी का गला 
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को गुलबर्गा स्टेशन पर खड़ी फलकनुमा पैसेंजर ट्रेन की बोगी नंबर 99480 में आग लगी थी। इस घटना में गुलबर्गा के ही विशालनगर के रहने वाले 20 वर्षीय युवक शरणू और 17 वर्षीय लड़की वर्षा की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए थे। रेलवे ने घायलों को 75 हजार रुपये और मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की थी।

पुलिस की जांच के मुताबिक शरणू और वर्षा प्रेमी-प्रेमिका थे और घर से भाग गए थे। जब वे ट्रेन में सवार हुए थे तब उनका पीछा करते हुए दो लोग भी ट्रेन में सवार हुए थे। इन्हीं दो लोगों ने उन्हें बोगी के अंदर आग के हवाले कर दिया।
अपने पीछे लोगों को आता देख शरणू और वर्षा ने ट्रेन की खिड़कियां भी बंद कर ली थीं लेकिन वे खुद को बचा नहीं पाए। दोनों को बोगी की सीट से बांधकर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। जल्द ही आग पूरी बोगी में फैल गई और बोगी राख हो गई। हमलावर दूसरी बोगी से कूदकर फरार हो गए।

वर्षा 11वीं की छात्रा थी। वह कई साल से शरणू के प्‍यार में पड़ी थी। शरणू ऑटो ड्राइवर था। लड़की के परिजनों को उनका अंतरजातीय प्रेम संबंध मंजूर नहीं था। लड़की के घर से भागने के बाद परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है। वर्षा के गायब होने की जांच कर रही पुलिस टीम ने ही उसकी लाश की शिनाख्त की।

असफल प्रेमिका ने मारी प्रेमी को गोली

असफल प्रेमिका ने मारी प्रेमी को गोली

पाकिस्तान के पूर्वी शहर में एक 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद उस पर गोली चला दी जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए।पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लाहौर के सांदा इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने वाली आसिया का अपने ही एक साथी कामगार 22 वर्षीय मोहम्मद फैजल से प्रेम संबंध था।

एक पुलिस अधिकारी ने आसिया के हवाले से बताया कि उनके बीच प्रेम संबंध करीब दो साल से था लेकिन इसके बाद फैजल ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।

आसिया ने पुलिस को बताया कि फैजल ने मुझसे निकाह करने का वादा किया था लेकिन उसने मेरी ओर देखना बंद कर दिया। उसने कहा कि जब कुछ दिन पहले उसने मुझे बताया कि वह किसी ओर लड़की से शादी करने जा रहा है तो मैं परेशान हो गई।

कल आसिया ने कहीं से किसी तरह एक बंदूक तथा कुछ गोलियां जुटायी और फैक्ट्री के बाहर फैजल तथा उसके दोस्त मोहम्मद शकीर पर गोली चला दी। गोलीबारी में दोनों के साथ ही एक राहगीर भी घायल हो गया।

श्रीनगर में होटल पर आतंकी हमला, एक की मौत

श्रीनगर में होटल पर आतंकी हमला, एक की मौत




श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के एक होटल में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को नौगाम इलाके में श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बाइपास पर स्थित सिल्वर स्टार होटल में गोलीबारी से फारुक अहमद नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया, "गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोषियों की पहचान की जा रही है।

बाड़मेर अवैध शराब से भरी स्कार्पियो जब्त

बाड़मेर अवैध शराब से भरी स्कार्पियो जब्त


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार गुरूवार देर रात्री रात्री में रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर गांधव पुल पर नाकाबंदी की गई दौराने नाकाबंदी एक गाड़ी रामजी गोल से गांधव की तरफ आते वक्त पुलिस की नाकाबंदी देखकर कच्चे रास्ते मे उतारकर गाड़ी को वहीे छोड़कर भागने लगे जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त ही गाड़ी को दस्तयाब कर मुलजिमानो का पिछा किया गया मगर रात्री मे अंधेरे व झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग गये जिनकी पहचान किशनलाल विश्नाई नि. धमाणा व नारायणपुरी स्वामी नि. नोखड़ा के रूप की गई। स्कार्पियो नम्बर जीजे 1 एच जे 5013 की तलाशी ली गई तो अन्दर अवैध व बिना लाईसेन्स के कुल 77 अ्ग्रेजी शराब के कार्टून पाये गये जिसमें ब्लयू मून ड्राईजिन पव्वो के 25 कार्टून, पार्टी स्पेशियल व्हिस्की पव्वो के 24 कार्टून, केरोजिन बोतलो के 26 कार्टून व ईवनिंग स्पेशल व्हिस्की बोतलो के 2 कार्टूनो में कुल 336 बोतल व 1392 पव्वो को व स्कार्पियो गाड़ी को आबकारी अधिनियम मे जब्त कर दोनो मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई।

बिलाडा में नवदुर्गा अवतार श्री आई माता जी का मंदिर


जहाँ दीपक से काजल नहीं,केसर बनती है : आई माता


जोधपुर के बिलाडा में नवदुर्गा अवतार श्री आई माता जी का मंदिर हैं। यह पश्चिमी राजस्थान एक का सुप्रसिद्ध मंदिर है जहाँ पूरे भारत से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। बिलाड़ा स्थित यही वो मंदिर है जहाँ विश्व का अनोखा एवं अद्वितीय चमत्कार “अखंड केसर ज्योत” है। माता सिरवी समाज की आराध्य देवी है. वैसे तो इस मंदिर का एक-एक भाग दर्शनीय है, फिर भी समझने की दृष्टि से विवरण प्रस्तुत है-
अखंड केसर ज्योत- यह “अखंड केसर ज्योत” पिछले 500 से भी अधिक वर्षों से लगातार जल रही है और इसकी लौ से काजल के स्थान पर केसर प्रकट होता है जो कि मंदिर में माताजी की उपस्थिति का अकाट्य प्रमाण है।
आई माता जी की झोपड़ी- मंदिर परिसर के प्रथम तल पर आई माताजी की झोपड़ी को संरक्षित किया गया है। यह वही झोपड़ी है जहाँ आई माताजी निवास करते थे।
चित्र प्रदर्शनी- मंदिर के एक भाग में आई माताजी के संपूर्ण जीवन चरित्र को दर्शाने वाली भव्य प्रदर्शनी है। यहाँ आई माताजी के जीवन वृत्त एवं विभिन्न घटनाओं को अनेक चित्रों के माध्यम से समझाया गया हैं। प्रदर्शनी के अंतिम छोर पर परम भक्त दीवान रोहितदास की धूणी है जहाँ वे तपस्या करते थे।
संग्रहालय(म्यूजियम)- मंदिर परिसर के एक भाग में विशाल एवं भव्य संग्रहालय है। यहाँ सैंकडों साल पुरानी अनेकों अनेक वस्तुएं, बर्तन, वाद्य यन्त्र, पुराने दस्तावेज़, फर्नीचर , धातु की मूर्तियाँ, कलाकृतियाँ, पुरानी तकनीकी वस्तुएं आदि संरक्षित हैं। इसी म्यूजियम में अनेक प्रकार के हथियार, जैसे तलवारें, कटार, भाले, ढाल आदि भी संरक्षित किये गए हैं। वर्तमान दीवान श्री माधोसिंह जी के द्वारा करवाए गए इस संरक्षण को देखकर निश्चित रूप से आप कह उठेंगे- आश्चर्यजनक! अदभुत!! अतुल्य!!!
रावटी झरोखा- यह झरोखा मंदिर परिसर के द्वार के पास ऊपर बना हुआ है। यह पत्थर पर नक्काशी का सुन्दर उदाहरण है। इस झरोखे के अन्दर की तरफ कांच की अत्यंत सुन्दर कारीगरी की गयी है। बेजोड़ स्थापत्य कला युक्त यह झरोखा बरबस ही सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है।
वाड़ी महल-यह महल दीवान साहब का निवास स्थान है। इसका निर्माण लगभग 300 वर्षों पहले हुआ था। इस महल की बनावट भी बेजोड़ है। \
कैसे पहुचे:
बिलाडा क़स्बा जोधपुर से ४५ किमी दूर जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. जयपुर, अजमेर, जोधपुर से यहाँ आसानी से पहुंचा जा सकता है. सिरवी समाज की प्रमुख आराध्य देवी है.

--
CHANDAN SINGH BHATI

भाजपा छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती

भाजपा मेरा परिवार वसुंधरा राजे 

भाजपा छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती 

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने की खबर का  खंडन कर खबर को निराधार और बेतुकी बताते हुए कांगेस की चाल बताया ,हें वसुंधरा रहे  कहा की वो भाजपा को छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती ,भाजपा मेरा परिवार हें .

उनके प्रबल समर्थक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने भी पूरी तरह खंडन किया है।

राठौड़ ने दो टूक कहा कि यह कपोल कल्पित,पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है कि वसुंधरा राजे भाजपा छोड़कर नई पार्टी बना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं है।

राठौड़ ने कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद नहीं है। गौरतलब है कि एक अंग्रेजी दैनिक ने आज ही सूत्रों के हवाले से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है कि वसुंधरा राजे भाजपा छोड़कर नई पार्टी बना सकती है। इस खबर से भाजपा में हड़कंप मच गया था।

 राठौड़ ने कहा कि भाजपा नेता के नाते मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं। पूरी पार्टी वसुंधरा राजे के साथ है और राजे भाजपा के साथ। जब राठौड़ से पूछा गया कि क्या भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कोई विवाद है तो उन्होंने साफ इनकार किया। राठौड़ ने कहा कि वसुंधरा राजे हमारी नेता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी यह बात कह चुके हैं।

पार्टी ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

राठौड़ की सफाई के बीच जयपुर में भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता सुनील भार्गव ने वसुंधरा राजे के नई पार्टी बनाने की खबर का खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह शरारत पूर्ण खबर है। पूर्व पंचायती राज मंत्री कालूलाल गुर्जर और महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी राजे के नई पार्टी बनाने की बात को सीरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

दुश्मनों से निपटने को तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज

दुश्मनों से निपटने को तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज


 बाड़मेर राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर हर वक्त पाकिस्तान से घुसपैठ का खतरा बना रहता है अब आतकवादी भी इस फिराक में है कि राजस्थान और गुजरात बॉर्डर से किस तरह से घुसपेठ की जाए वही आज भी जब सरक्रीक का नाम आता हैं तो पाकिस्तान की कुटिल नियत इस सीमा रेखा के पास की जमीन पर सामने आ जाती हैं ! हिन्दुस्तान भी पाकिस्तान की नियत को समझ चुका है अब सीमा पर तेनात हमारे जाबाज अपने अत्याधुनिक उपकरणों , वाहनों और हथियारों के साथ पाकिस्तान और आतकवादियो के हर इरादे को चकनाचूर करने के लिए तैयार है हिन्दुस्तान के जाबाज ........

राजस्थान और गुजरात बॉर्डर से खास रिपोट  
Photo: ATV new special Iqpmnt of BSF
जम्मू कश्मीर में सेना की सख्ती के बाद अब आतकवादी घुसपेठ के लिए गुजरात और राजस्थान बॉर्डर को चुन सकते है यह बात बार बार सामने आ रही है और पिछले कुछ समय से पाक की खुफिया ऐजन्सी ISI गुजरात और राजस्थान बॉर्डर से कई बार घुसपेठ की कोशिशि भी की है लेकिन अब हिंदुस्तान बॉर्डर पर हमारे जबाज आतकवादियो को करार जबाब देने के लिए तेयार हो गया है अब पकिस्तान संभल जाए यकीन मानिये यह खबर देखने के बाद पाकिस्तान और आतकवादियो को होश फगता हो जाएगे आतकवादियो सपने भी चकनाचूर हो जाएगे हिंदुस्तान ने अपने बॉर्डर पर अब अपने जबाज जवानों को आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ तेनात किया है अब गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है अगर किसी ने इस बॉर्डर से आतकवादियो ने घुसपेठ की हिम्कात भी की तो आतकवादी भुन दिए जाएगे दरसल अब सीमा सुरक्षा बल और भी हाई टेक हो गया है अब पुरे सीमा पर तेनात जवान को आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ तेनात कर दिया गया सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी यूके न्याल के अनुसार हरामी नाला और अन्य खतरनाक क्रीक्स में पहले घुसपैठ होती थी ऐसे में अत्याधुनिक एटीवी वाहन बीएसएफ़ के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं जिससे दलदली भूमि जहां गश्त नहीं की जा सकती थी वहां आराम से इस एटीवी वाहन से गश्त की जा रही है साथ ही साथ हरामी नाला जैसे इलाके में अब घुसपैठ का खतरा भी लगभग खत्म सा जाएगा इस इलाके में अब हमारे जवान अधिनिक वाहनों से हर वक्त पेट्रोलिग क्र्रते नजर आएगे

.अब भारत के पास समुद्र की सतह पर तैरती बीओपी (सीमा चौकियां) हैं जिन पर हर वक्त चार से आठ चाइल्ड बोट यानी पेट्रोलिंग फ़ास्ट नावे हैं जो हर वक़्त पेट्रोलिंग करते हुए सीमा की रक्षा में समुद्र पर तैनात रहती हैं सीमा सुरक्षाबल की वाटर विंग कच्छ के कोटेश्वर टेम्पल से लगाकर हर उस इलाके में हैं जहां पर पकिस्तान की घुसपैठ कई बार हो चुकी हैं ! पकिस्तान की इन्ही हरकतों के बाद भारत ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए किसी भी तरीके से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए अब अत्याधुनिक हथियार अपनाए हैं , अब आम हथियारों की जगह सीमा सुरक्षा बल के जवानो के हाथो में एस -90 , और बेल्ता गन , दिखाई देती हैं जिसमे नाईट विजन कैमरा भी सम्मिलित हैं और सीमा पार करने वाले को अँधेरे में भी इस गन से ढूढ़ा जा सकता हैं

.इन इलको की तस्वीरे देख कर आपन अंदाजा लगा सकते हो कि यह पर कितना खतरनाक दलदल हैं जहां इंसान का एक कदम उसको हमेशा के लिए मौत की नींद सुला सकता हैं ऐसे में हमारे देश की सुरक्षा करने वाले इन जाबाजो को हम अपने दिल से सलाम करते है क्यूंकि हर वक़्त विपरीत परिस्थतियों के बावजूद जवान चौबीसों घंटे देश की सुरक्षा में मुस्तैदी रहते हैं

खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भुज को बनाया नया अड्डा

खुफिया एजेंसी आईएसआई  ने भुज को बनाया नया अड्डा 
खुलासा बाड़मेर में बिछा हे पाक जासूसों का जाल 

अहमदाबाद में पकडे गए जासूसों ने  खुलासा 

बाड़मेर अहमदाबाद में  पकडे गए  10वीं पास सिराज और उसका साथी अयूब कहने को तो छात्र थे लेकिन हकीकत में काम कर रहे थे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए। 16 अक्टूबर को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि सिर्फ डेढ़ साल में इन दोनों ने गुजरात और उससे सटे पड़ोसी राज्यों में जासूसों की फौज खड़ी कर ली थी। इस दौरान इन्होंने कराची में बैठे आईएसआई एजेंट ताहिर को भारतीय सेना से जुड़ी कई खुफिया जानकारियां भी मुहैया कराईं। इसके लिए इन्हें कराची से वक्त-वक्त पर मोटी रकम भी मिलती रही।इन लोगो ने संकेत दिए हें की बाड़मेर में पाक के बड़ी तादाद में जासूस नियुक्त हें ,इन्हें मोटी  रकम   खुफिया एजेंसी आईएसआई  भुज में बेठे उनके दलाल के माध्यम से हवाला जरिये देते हें ,

गुजरात के जामनगर में भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमांड का बेस स्टेशन है। ये दोनों ही बेस में अंडा सप्लाई करने के बहाने जाते थे और जब बाहर निकलते थे तो इनके पास होती थी सेना की खुफिया जानकारी। इसे पाकिस्तान पहुंचाने के लिए भी काफी हाईटेक तरीका इस्तेमाल करते थे।भारतीय सेना की खुफिया जानकारी सिराज कोड वर्ड्स में पाकिस्तान भेजता था। आर्मी के अधिकारियों को मामू का नाम दिया गया था और जवानों के लिए बच्चे शब्द चुना गया था। मसलन मामू और उनके बच्चे बाड़मेर आ गए हैं। इस कोड लैंग्वेज का मतलब था कि भुज के आर्मी ऑफिसर और उनके जवान बाड़मेर आ गए हैं।सेना ने इसकी जानकारी मिलने पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। सिराज ने इससे पहले पाकिस्तान जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग भी भी हासिल की थी लेकिन डेढ़ साल तक उसकी कारगुजारियों के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी।

फिलहाल अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच इनसे ये जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है कि अब तक इन्होंने कितनी और कौन-कौन सी जानकारी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के एजेंटों तक पहुंचाई है। पुलिस सिराज के अब तक लिए गए सिम कार्ड्स के डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस तमाम छानबीन के जरिए वो गुजरात और आसपास के राज्यों में छिपे बाकी आईएसआई एजेंटों को बेनकाब कर उन्हें गिरफ्तार कर सकेगी।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।

तलाक के बाद भी हकदार

jaipur 

जयपुर। हाई कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला को इद्दत अवघि में भी भरण-पोषण का हकदार मानते हुए कोटा के पारिवारिक न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने कोटा के भीममण्डी क्षेत्र के निवासी शाहिना परवीन की निगरानी याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में कहा कि प्रार्थिया का 26 अपे्रल 2006 को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी निवासी आबिद से निकाह हुआ। 2008 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रार्थिया के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की थी, इसीलिए उसने जनवरी 2009 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थिया के पति ने कहा कि भरण-पोषण की अघिकारी न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैसला दे चुका है।

6 सप्ताह में जवाब मांगा

जयपुर. हाई कोर्ट ने ग्रामीण चिकित्सक कैडर में प्रोबेशन पूरा कर चुके डॉक्टर को पुन: नियुक्ति पर फिर से प्रोबेशन के लिए मजबूर करने के मामले में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के जरिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य निदेशक से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।