गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

॔॔बैंड,बाजा और बारात, सब जायेंगें साथसाथ॔॔


॔॔बैंड,बाजा और बारात, सब जायेंगें साथसाथ॔॔
जिला प्रशासन और उरमूल ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा अन्तरार्ष्ट्रीय कन्या दिवस पर आयोजित जनजागरूकता रैली का शुभांरम्भ जिला कलेक्टर श्रीमति शुचि त्यागी और जिला पुलिस अधिक्षक श्रीमति ममता विश्नोई द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। रैली को सम्बोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने कहा कि बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है, जिस पर भाषणबाजी करने के बजाय समाज के निचले तबके और पुरे जिले में इस कुप्रथा के रोकथाम का संदेश पहुॅचना चाहियें।

इसी दौरान जिला पुलिस अधिक्षक ने उरमूल के इस कदम की सराहना करते हुये, बताया कि इस तरह के कार्यकमों की समाज के लिये महत्वी आवश्यकता है।


रैली हनुमान चौराहें से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों गांधी चौक, गोपा चौक, गुलासतला रोड होते हुये किशनीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संगोष्ठी में तबदील हुई।


बालिकापरिजन संगोष्ठी: किशनी देवी राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। इस संगोष्ठि का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीदेवाराम सुथार और जिला शिक्षा अधिकारी स्वरूप सिंह राणावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुती की। संगोष्ठी को संबोधित करते हुये एसीईओ श्रीदेवाराम सुथार ने बालिकाओं और परिजनों को संबोंधीत करते हुये कहा कि समाज में बालिकाओं के प्रति व्याप्त भेदभाव की कुरूतियों को सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं के सामुहिक प्रयासों से ही मिटाया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराणावत संगोष्ठी को संबोधित करते कहा कि सामाजिक बदलावों की शुरूआत अपने घरों से होती है।उन्होने उपस्थित परिजनों को संगोष्ठी में बालकबालिकाओं में व्याप्त भेदभाव को मिटानें हेतु इन संदेशों का प्रचार प्रसार अन्य लोगों तक पहुंचाने का आग्र्रह किया।

संगोष्ठी में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्रीहिम्मतसिंह कविया ने सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे बालिका समर्थ योजना की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिशक्षक श्रीशांतीलाल शर्मा ने बाल विवाह 2006 अधिनियम की जानकारी दी, बाल विवाह और कुपोषण एक दूसरे के पूरक विषय पर जानकारी देते हुये कहा कि बालिका के 18 साल से पहले विवाह करने उसे बच्चों का कुपोषण का शिकार बनने का खतरा बना रहता है। एनआरएचएम के जिला आईसी समन्वयक उमेश आचार्य ने कन्याभ्रुण हत्या की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाऐं बेटी बचाओं अभियान,बालिका सम्बल योजना के बारे में जानकारी दी।

संगोष्ठी के दौरान विद्यालय की बालिका सुश्रीमोनिका शर्मा ने कन्या अधिकारों पर कविता का पाठ किया। विद्यालय की शिक्षिका दरिया बारहठ ने अन्तर्रार्ष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं द्वारा स्थापित किये गये विभिन्न कीर्तिमानों पर चर्चा करते हुये इस दिवस की उपयोगिता की जानकारी दी।

उरमूल के जिला समन्व्यक अशोक शर्मा ने सबका आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बाल विवाह जैसी कुरितियों को रोकने हेतु सार्थक प्रयासों की जरूरत हैं। समाज में बालिकाओं के प्रति व्याप्त भेदभाव को केवल बालिका शिक्षा से ही मिटाया जा सकता है। इसमें बालिकाओं की अधिक से अधिक सहभागिता की आवश्यकता है।




पोस्टर विमोचन : संगोष्ठी के दौरान बाल विवाह विरोधी पोस्टर का विमोचन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीदेवाराम सुथार,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीस्वरूप सिंह राणावत, श्रीहिम्मतसिंह कविया, शांतिलाल शर्मा, उमेश आचार्य, उरमूल प्रतिनिधी अशोक शर्मा, महिला सुरक्षा एवं केन्द्र प्रभारी ज्योत्सना व्यास ने किया।




कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र प्रभारी ने मंच का संचालन किया और केन्द्र द्वारा घरेलु हिंसा से पिडिताओं को दी जा रही विभिन्न सहायता और सलाह के बारे में बताया।

संगोष्ठी में विद्यालय प्रधानाध्यपिका श्रीमति सरोज गर्ग, उरमूल प्रतिनिधि पंकज केवलिया, सज्जन भाटी, भगवती तवंर जयराम, अनुप द्वारकाराम और सरोज ने अपने विचार व्यक्त किये।

फटाफट खबरे पुलिस विभाग की ...आज के अपराधिक मामले


अवैध शराब सहित एक  गिरफ्तार
बाड़मेर बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री शंकरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर महावीर उधान के पास मुलजिम उदयसिंह उर्फ शेरमल पुत्र राणमल माली निवासी गांधीपुरा को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल व 35 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गाडी के कांच तोड़ की मारपीट 

बाड़मेर  जबल पुत्र सफी मुसलमान नि. करीमे का पार ने मुलजिम हाजी इसका पुत्र जुसब मुसलमान नि. खानीयानी वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना, गाड़ी का कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ के लिए प्रताड़ना 

बाड़मेर  श्रीमति छूटी पत्नि शकूरखां पुत्री नगूखान मुसलमान नि. नवातला ने मुलजिम शकूरखां पुत्र वसूखां मुसलमान नि. भाण्डू जाटी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
घर में घुस कर मारपीट 

बाड़मेर श्रीमति लीदेवी पत्नि हरदेव दास नि. पनघट रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम मुकन्दर पुत्र रमजान खान मुसलमान नि. कोटवालो का वास बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
घर पर कब्ज़ा करने का प्रयास 

बाड़मेर शिवसिह पुत्र जेठूसिंह राजपूत नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम परागसिंह नि. रामसर वगेरा 50 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लाट में प्रवेश कर मुस्तगीस व मुस्तगीस की पत्नि के साथ मारपीट करना, पत्थर मारकर खिड़कीयो के कांच तोड़ना व फावड़े ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट के क्रोस मामले दर्ज 

बाड़मेर ओमप्रकाश पुत्र अणदाराम हरीजन नि. सरणु ने मुलजिम मदनलाल पुत्र रूपाराम भील नि. सरणु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह  मदनलाल पुत्र रूपाराम भील नि. सरणु ने मुलजिम सुरेश पुत्र अणदाराम हरीजन नि. सरणु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

ट्रक चालक की बीवी को भगा ले गया पुलिसवाला

जयपुर। गांधी नगर थाने पर इस्तागासे के जरिए दर्ज हुए मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाने और बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। मालवीय नगर निवासी मोहन सिंह के अनुसार कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात आमेर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी दिनेश के साथ हुई। इसके बाद बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। 
इसी दौरान पुलिसकर्मी ने ट्रक खरीदने की बात कहते हुए इस पर मोहन सिंह को काम करने के लिए कहा। मोहन उसके इस बात पर राजी भी हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी मोहन के घर पर नियमित रूप से आने-जाने लगा। उसके न होने पर भी वह घर आने लगा और पत्नी के साथ संपर्क बढ़ा लिया।
और एक दिन गायब हो गई पत्नी : मोहन ने बताया कि एक दिन वह घर लौटा तो पता चला कि पत्नी घर पर नहीं है, उसे तलाशा तो पता चला तो पत्नी तो गायब है ही नकदी जेवर भी सब गायब है। आस पड़ौस में पूछा तो पता चला कि उसकी पत्नी उसी पुलिसवाले के साथ कहीं चली गई है। पुलिस के अनुसार मोहन सिंह ने उक्त पुलसिकर्मी पर उसकी पत्नी से नाजायज संबंध बनाने व बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। साथ ही घर से दो लाख के नकदी व जेवर गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई है।

चीन के मो यान को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार



स्टॉकहोम. चीनी लेखक मो यान 2012 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। मो यान चीन में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले और परंपारिक अर्थों में लिखने वाले साहित्यकारों में से हैं। स्वीडिश एकेडमी ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि मो यान को लोक कथाओं, इतिहास और समकालीन साहित्य को भ्रांतिजनक यथार्थवाद के साथ मिलाने की शैली के लिए नोबेल दिया जा रहा है।

 

चीन के उत्तर पश्चिमी गाओमी में पैदा हुए मो यान का असली नाम गुआन मोये है। मो यान लेखक का पेन नाम है, जिसका अर्थ होता है मौन रहना वाला। मो को फ्रांस काफ्का या जोसेफ हेलर का चीनी जवाब भी कहा जाता है। वह पहले चीनी नागरिक और दूसरे चीनी भाषा के लेखक है, जिन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है। उनके लेखन में 20वीं सदी के काले और बदतरीन चीनी समाज की छवि पेश होती है।

इससे पूर्व ग्लोबल टाइम्स के ओप-एड पेज में भी आशा जताई गई थी कि 2012 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार के लिए ब्रिटेन के लेडब्रोक्स, जापान के हारूकी मुराकामी और चीनी लेखक मो यान के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है। गौरतलब है कि इस साल के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा सोमवार से चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार के ऐलान साथ शुरू किया गया.

बिग बी की बर्थडे पार्टी, हजार मेहमानों में भी अमर सिंह का नाम नहीं




मुंबई. जया बच्‍चन की तरफ से दी गई अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन की पार्टी में नहीं बुलाए जाने से अमर सिंह नाराज हैं। अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर रिलायंस मीडिया वर्क्‍स के स्‍टूडियो में बुधवार को पार्टी दी गई थी। इस पार्टी में दक्षिण भारतीय सेलिब्रिटीज से लेकर नेता, आला अधिकारी और हिंदी सिनेमा के अधिकांश दिग्‍गज मौजूद थे। पार्टी में करीब एक हजार मेहमान बुलाए गए थे, लेकिन इनमें अमर सिंह नहीं थे।
भले ही दवाओं और बुलंद इरादों के दम पर ही सही, लेकिन गुरुवार को 70 साल के हुए अमिताभ बच्‍चन काम करने में युवाओं को भी मात देते हैं। जन्‍मदिन पर भी उन्‍होंने काम से पूरी तरह छुट्टी नहीं ली। बर्थडे पार्टी (जिसकी तस्‍वीरें आप आगे हर स्‍लाइड में देख सकते हैं) में भी वह 70 साल के युवा की तरह दिख रहे थे।
कामयाबी की चोटी पर बैठे अमिताभ वही शख्‍स हैं, जिन्‍होंने एक बार नाकाम होने पर पिता से पूछ लिया था कि मुझे पैदा ही क्‍यों किया? अमिताभ ने एक जन्‍मदिन ऐसा भी मनाया है जब इंदिरा गांधी बेटे राजीव गांधी को गोद में लेकर उनकी पार्टी में पहुंची थीं।
अमिताभ के जन्‍मदिन के बाद अब बॉलीवुड सैफ-करीना की शादी का इंतजार कर रहा है, जिसके लिए मुंबई में चार फाइव स्‍टार होटल और एक हेलीपैड बुक कर लिए गए हैं।

वाड्रा का दूसरा घोटाला आया सामने



नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अब इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने भी हमला बोल दिया है। चौटाला ने आरोप लगाया है कि वाड्रा ने गुड़गांव से सटे मेवात में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सस्ती जमीन खरीदी और उसे भारी मुनाफे पर बेच दिया। बाद में जमीन मालिक कांग्रेस के टिकट पर विधायक बन गया।
Vadra's another land dealing under scanner in haryana 
चौटाला के अनुसार, वाड्रा ने 2009 में अपना प्रभाव दिखाकर गुड़गांव से सटे मेवात इलाके में 28 एकड़ जमीन मात्र 71 लाख रुपये में खरीदी और उसे दो साल बाद दो करोड़ 15 लाख रुपये में बेच दिया।

एक समाचार चैनल के अनुसार, गुड़गांव से सटा होने के कारण मेवात में जमीन की कीमत आसमान पर है लेकिन वाड्रा ने तीन साल पहले काफी कम कीमत पर जमीन खरीदी। यह जमीन छह अलग-अलग लोगों से करीब तीन लाख रुपये प्रति एकड़ के भाव से खरीदी गई। सबसे दिलचस्प है कि 2009 में हरियाणा सरकार ने इस इलाके में 16 लाख रुपये प्रति एकड़ स्टांप ड्यूटी तय की थी। यानि वाड्रा ने जो जमीन करीब तीन लाख रुपये प्रति एकड़ खरीदी, उस पर 16 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से स्टांप ड्यूटी अदा किया।

अब यह सौदा विपक्षी पार्टी इनेलो के गले नहीं उतर रहा है। इनेलो सुप्रीमो चौटाला ने वाड्रा द्वारा सस्ती दर पर खरीदी और ज्यादा स्टांप ड्यूटी देकर लागत से कम में जमीन बेचने के इस गड़बड़झाले की जांच की मांग की है।

इनेलो के अध्यक्ष ने सवाल उठाया है कि सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से कम में यह जमीन कैसे खरीदी और बेची गई। कहीं ऐसा तो नहीं कि वाड्रा को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन को बाजार से कम दाम पर बेचा दिखाया गया। कहीं ऐसा तो नहीं की वाड्रा को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन को बाजार से कम दाम पर बेचा दिखाया गया।

कागजातों के मुताबिक, वाड्रा ने अपनी कंपनी रियल अर्थ एस्टेट्स प्राइवेट लि. के निदेशक के रूप में मेवात के फिरोजपुर जिरका के शकरपुरी में रूबी तबस्सुम से 7 लाख में 2 एकड़, आनंद फुड इंडिया से करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन 20 लाख रुपये में, मेमूना और सुभाष चंद्र से 2-2 एकड़ जमीन 7-7 लाख रुपये में और फिरदौस बेगम से सवा 11 एकड़ जमीन 24 लाख रुपये में खरीदी।

दो साल बाद नवंबर 2011 में वाड्रा ने यही जमीन दिल्ली की साउथ एक्स इलाके की कंपनी हिंद इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को 7 लाख 68 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर 2,15,01,562 रुपये में बेची।

चौटाला के अनुसार, वाड्रा ने करीब 28 में से 17 एकड़ जमीन कांग्रेस के नूंह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के परिवार से खरीदी है। चौटाला ने आरोप लगाया है कि इस जमीन के बदले आफताब को कांग्रेस का टिकट दिया गया। यही नहीं विधायक के परिवार की बाकी बची जमीन को शहरी विकास योजना में शामिल कर लिया गया जिसकी वजह जमीन की कीमत कई गुणा बढ़ गई। फिरोजपुर जिरका से इनेलो के विधायक नसीम अहमद के मुताबिक हुड्डा सरकार ने वाड्रा को काफी फायदा पहुंचाया है।

सउदी अरब में 2 साल तक देह शोषण

सउदी अरब में 2 साल तक देह शोषण
जयपुर। शादी का झांसा देकर राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला पांच बच्चों का बाप सऊदी अरब में 24 साल की एक महिला का देह शोष्ाण करता रहा। पीडिता के जयपुर पहुंचने पर आरोपी की असलियत पता चली,तो उसने झोटवाड़ा थाने पहुंच मामला दर्ज कराया है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू निवासी महिला की मुलाकात दो वष्ाü पहले सऊदी अरब में जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके के रहने वाले खलील अहमद के साथ हुई थी। खलील ने शादी का झांसा देकर पीडिता से संबंध बना लिए। पिछले दिनों खलील अपने घर जयपुर आ गया। यहां से कई दिनों बाद भी जब वह वापस नहीं गया, तो पीडिता ने फोन से संपर्क किया। उसे खलील ने जयपुर आने की दावत दी और कहा कि वह यहीं पर उससे निकाह कर लेगा। महिला गत आठ अक्टूबर को यहां आयी, तो उसे पता चला कि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है और पांच बच्चे भी हैं।

पोर्न एमएमएस भेजा तो 3 साल की जेल!

पोर्न एमएमएस भेजा तो 3 साल की जेल! 

नई दिल्ली। पोर्न एमएमएस व अश्लील एसएमएस भेजने वालों की अब खैर नहीं। इस तरह की हरकत करने वालों को तीन साल की जेल हो सकती है। केन्द्र सरकार इनडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वूमन (प्रोहिबिशन)एक्ट 1986 में संशोधन पर विचार कर रही है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कानून में संशोधन का सुझाव दिया है। अगर सुझाव पर मुहर लग गई तो पोर्न एमएमएस और अश्लील एसएमएस भेजने वालों पर एक लाख तक का जुर्माना लग सकता है। साथ ही तीन साल की सजा हो सकती है।

फिलहाल 2000 जुर्माना और दो साल कैद का प्रावधान है। स्मार्ट फोन,कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज के उपयोग करने के कारण सरकार 26 साल में पहली बार इसमें इलेक्ट्रोनिक कंटेट को शामिल करने जा रही है।

सुरंग बना कर बैंक में चोरी का अरोपी गिरफ्तार

सुरंग बना कर बैंक में चोरी का अरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ से लाया गया जैसलमेर,
जैसलमेर  -सुरंग बना कर बैंक से 83 लाख रूपये चुराने के आरोपी सुभाष कुम्हार पुत्र कानाराम को मंगलवार को हनुमानगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसे बुधवार रात को जैसलमेर पुलिस जैसलमेर लेकर आई है, पुलिस के अनुसार अब आरोपी से आगे की पूछताछ की जायेगी, प्रारम्भिक तौर पर अभी तक सुभाष ने इस चोरी में अकेले ही होने की बात कबूल की है, पुलिस का कहना है हो सकता है कि आगे की पूछताछ में कुछ और तथ्य निकलकर सामने आयेंआरोपी सुभाष पुत्र कानाराम कुम्हार निवासी हनुमानगढ़ पिछले एक महीने से बैंक के पीछे सुरंग खोद रहा था।


 आरोपी जैसलमेर में पत्थर कटिंग का काम करता था।जानकारी के अनुसार आरोपी हनुमानगढ़ में 2 लाख 12 हजार रुपए लेकर गाड़ी खरीदने के लिए घूम रहा था। पुलिस ने संदिग्ध के आधार पर उससे सख्त पूछताछ की तो आरोपी सुभाष ने जैसलमेर में एसबीआई बैंक में चोरी करना कबूल किया।क्या था मामला : सुभाष ने जैसलमेर में गत 30 सितंबर की रात सुरंग बनाकर यह चोरी की थी। वह जैसलमेर में पत्थर कटिंग का काम करता था और पिछले एक माह से बैंक के पास काम करते समय सुरंग भी खोद रहा था। आरोपी ने बैंक के पीछे सुरंग खोदकर चेस्ट रूम में प्रवेश किया और वहां रखी एक रैक में से 50.50 के नोटों के बंडल चुरा लिए थे। 1 अक्टूबर सोमवार को सुबह जब हैड कैशियर ने बैंक का चेस्ट रूम खोला तो वहां सुरंग दिखी। इसके बाद चोरी का पता चला। चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में नाइट विजन नहीं होने के कारण कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
एसबीआई बैंक में हुई चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। सुरंग खोदकर की गई चोरी में पुलिस को एक भी सुराग हाथ नहीं लगा था। चेस्ट रूम के सीसीटीवी कैमरे में नाइट विजन नहीं होने से टॉर्च के अलावा कुछ भी नहीं दिखा

चारागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की तैयारी?

चारागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की तैयारी?
बाड़मेर। राजस्व रेकर्ड में दर्ज चारागाह शब्द हटाकर चारागाह भूमि पर खनन पट्टे देने की तैयारी कर ली गई है। एक साथ छप्पन जनों ने इस भूमि पर खनन लीज के लिए आवेदन किया है, जो अभी खान विभाग में विचाराधीन है।
बाड़मेर जिले की पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत नौसर स्थित नौसर भाखरी में खनन पट्टे जारी करवाने के लिए राजस्व रेकर्ड में ही हेराफेरी करने का कारनामा कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत के खसरा संख्या 61 में 1119 बीघा जमीन गैर मुमकिन सार्वजनिक रास्ता, धोरा, भाखरी के रूप में दर्ज है। यह जमीन वर्षाें से चारागाह के रूप में काम आ रही है। खतौनी बंदोबस्त में इस खसरे की भूमि रास्ते के खाते में केवल गैर मुमकिन अंकित है। सम्वत् 2024 में इस खसरे की भूमि राजस्थान सरकार के खाते में केवल चराई के लिए उपलब्ध पहाडियां, पर्वत व धोरा के रूप में दर्ज की गई। वर्ष 2056 की जमाबंदी में कनिष राजस्व अघिकारियों ने यह भूमि पहाडियां व रास्ते (चारागाह के लिए नहीं) के रूप दर्ज कर ली। गुपचुप भूमि की श्रेणी परिवर्तित करने के बाद यहां पर पांच खनन पट्टे भी जारी कर दिए गए। सम्वत् 2060 में पुन: यह जमीन चारागाह के रूप में राजस्व रेकर्ड में दर्ज कर दी गई।

एक साथ छप्पन आवेदन
इस जमीन से चारागाह शब्द हटते ही खनन पट्टों के लिए छप्पन फाइले प्रक्रियाधीन हो गई। आवेदन करने वाले खनन पट्टे लेने की राह देख रहे हैं। इस तरह चारागाह भूमि पर खनन पट्टे जारी करवाने का रास्ता साफ कर दिया गया है।

याद नहीं है, देखना पड़ेगा
यह मामला याद नहीं है। इसे देखना पड़ेगा। इसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा।
अरूण पुरोहित,अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर

तहसीलदार ने
हटाया चारागाह
तहसीलदार बायतु के समक्ष कुछ लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया कि खसरा संख्या 61 की जमीन मे पूर्व में चारागाह शब्द अंकित नहीं था, लिहाजा राजस्व रेकर्ड से चारागाह शब्द हटाया जाए। 21 अगस्त 2012 को तहसीलदार बायतु ने एक शुद्धि पत्र के जरिए चारागाह शब्द हटा दिया। इससे यह जमीन खनन योग्य हो गई। दस दिन बाद तहसीलदार सेवानिवृत्त हो गए और यहां खनन के लिए नजरें गड़ाएं बैठे लोगों का काम हो गया।

करणी माता का मंदिर व ओरण
यहां पर करणी माता का मंदिर है और माताजी के नाम से ओरण भी है। यह जमीन वर्षाें से ओरण गोचर भूमि के रूप काम आ रही है। ग्रामीण इसे चारागाह के रूप में काम में ले रहे हैं। ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हड़वंतसिंह बताते हैं कि चारागाह शब्द हटाना व खनन पट्टे लेना ग्रामीणों की आस्था व गांव के हितों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने तहसीलदार के निर्णय के विरूद्ध उन्होंने अपर जिला कलक्टर बाड़मेर के समक्ष वाद भी दायर किया है।

















दिल्ली में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, 3 आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आतंकियों के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े है। गिरफ्तार आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए है।दिल्ली में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, 3 आतंकी गिरफ्तार 
पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है। इन आतंकियों के पास से बरामद हथियारों की वजह से यह माना जा रहा है कि यह बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली आए थे।

पुलिस यह भी जांच करने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में हुए पिछले वारदातों में कहीं इनका हाथ तो नहीं है। पुलिस इनसे यह पूछताछ कर रही है कि यह दिल्ली में कब दाखिल हुए और इनकी क्या प्लानिंग थी।

ब्रह्मधाम गादीपति कल बिजरोल खेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे

ब्रह्मधाम गादीपति कल बिजरोल खेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे loading...
बालोतरा श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम महाराज अपना 32 वां चातुर्मास पूरा कर 12 अक्टूबर को सवेरे जगत पितामह ब्रह्माजी, शिवधुणे व ब्रह्मर्षि ब्रह्मलीन गुरु महाराज खेतारामजी महाराज के वैकुंठधाम के दर्शन कर खेतारामजी महाराज की जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। ट्रस्ट के महामंत्री भंवरसिंह कनाना ने बताया कि बिजरोल खेड़ा में रात्रि विश्राम कर गौ धाम महातीर्थ पथमेड़ा के दर्शन कर राजकोट रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 14 अक्टूबर को रात्रि विश्राम सोमनाथ महादेव मंदिर करेंगे। वहीं 15 अक्टूबर को सोमवती अमावस्या को सौराष्ट्र में सोमनाथ महादेव तीर्थ पर क्षोर कर्म समुद्र स्नान कर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक कर दर्शन करेंगे। 15 अक्टूबर को रात्रि विश्राम द्वारिकापुरी धाम करेंगे। द्वारिकापुरी धाम, श्री भेंट द्वारिका, श्री गोमती द्वारिका, श्री मूल द्वारिका व श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर 19 अक्टूबर को श्री रणछोडऱाय भगवान डाकोर जी रात्रि विश्राम व जागरण के बाद 20 अक्टूबर को सवेरे 10 बजे रणछोडऱाय भगवान डाकोर के मंदिर में 52 गज की धर्म ध्वजा चढ़ाएंगे। वहां से प्रस्थान कर पीठाधीश्वर पावागढ़ महाकाली मंदिर के दर्शन कर विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए 29 अक्टूबर को श्री द्वारिकापुरी धाम जाएंगे। शरद पूर्णिमा 29 अक्टूबर को श्री द्वारिकाधीश भगवान की अमर ध्वजारोहण करेंगे। यहां से अंबाजी धाम, आबू पर्वत के दर्शनार्थ प्रस्थान करेंगे। वहां से सिरोही जिले में कालिंद्री में श्री ब्रह्माजी मंदिर के दर्शन कर मवड़ी-मायलावास मध्य जुझाणी नाड़ी पर श्री गुरु प्याऊ पर रात्रि विश्राम व रात्रि जागरण का आयोजन होगा। वहां से सवेरे श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आएंगे।

जुगतावत राजस्थानी शिक्षक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत



जुगतावत राजस्थानी शिक्षक परिषद के अध्यक्ष मनोनीत
loading...


बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के उपखंड पाटवी भीख दान चारण ने संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी के निर्देशानुसार समिति के घटक राजस्थानी शिक्षक परिषद बालोतरा के अध्यक्ष पद पर तनसिंह जुगतावत को मनोनीत किया। चारण ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान से आमजन तेजी से जुड़ रहा है। राजस्थानी भाषा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बालोतरा में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष जुगतावत को सात दिवस में कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से शीघ्र ही बालोतरा उपखंड के पोस्टकार्ड अभियान व हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

महिला पार्षद ने आयुक्त को चुडीयाँ भेंट की


हंगामे के बीच भ्रष्टाचार व विकास में भेदभाव के आरोप
 महिला पार्षद ने आयुक्तको चुडीयाँ भेंट की  
बालोतरा  बुधवार को आयोजित हुई नगरपालिका मंडल बालोतरा की विशेष बैठक हंगामेदार रही। बैठक में पहले जहां विकास में भेदभाव को लेकर तनातनी का माहौल रहा, इसके बाद पट्टा वितरण में दलाल सक्रिय होने व पालिका में भ्रष्टाचार बढऩे के मुद्दे पर काफी देर तक आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे। नगरपालिका उपाध्यक्ष ने तो पट्टा बनाने वाले दलालों के नाम तक बताए। उन्होंने एक व्यक्ति का शपथ-पत्र पेश किया, जिससे एक महिला पार्षद के पुत्र पर रुपए लेकर पट्टा बनवाने की बात लिखी गई थी। इस पर महिला पार्षद बिफर गई और उन्होंने आरोप को झूठा बताते हुए जांच करवाने की मांग की। साथ ही अन्य दलालों के नाम भी उजागर करने की मांग पर अड़ी रही।
loading...
नगर पालिका की विशेष बैठक बुधवार सवेरे 11 बजे पालिका सभागार में अध्यक्ष महेश बी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कार्य सूची के अनुसार पालिका अधिशाषी अधिकारी नंदलाल व्यास ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 की तैयारी के संबंध में जानकारी दी। इस पर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल राजपुरोहित, प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, नरसिंग प्रजापत सहित कई पार्षदों ने कहा कि अभियान में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, तभी अभियान सफल रहेगा। इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया। पार्षद सुशीलादेवी सालेचा ने नगर पालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान के समक्ष जाकर पूछा कि उनके वार्ड में जो विकास कार्य प्रस्तावित किए गए थे, उनको कैंसिल क्यों किया गया। विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने पालिकाध्यक्ष व ईओ नंदलाल व्यास को चूडिय़ा सौंपी। उनके समर्थन में पार्षद दुर्गादेवी सोनी, पुष्पराज चौपड़ा, रोहित सोलंकी, रावत माली, मनोहर कंवर भी आ गए और इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। पार्षद गोविंद जीनगर ने कहा कि महिला पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव किया जाता है, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद पंचाणाराम चौधरी ने कहा कि मेरे वार्ड में 70 लाख के विकास कार्य बोर्ड ने स्वीकृत किए थे, मगर मार्च 2012 के बाद एक पैसे का भी कार्य वार्ड में नहीं करवाया गया है। पार्षद नरसिंग प्रजापत ने कहा कि पुराने बकाया विकास कार्य प्राथमिकता से पहले करवाने चाहिए।

पालिकाध्यक्ष महेश बी चौहान ने सफाई दी कि कि मेरे द्वारा विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं रखा जाता है। मेरे द्वारा 83 कार्यों की सूची पालिका ईओ को दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा 58 कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। पार्षद भगवानाराम भील ने कहा कि कच्ची बस्ती के पट्टे जारी करने व उनके मकान के लिए दी जाने वाली किश्तों के लिए अधिकारी जान बूझकर चक्कर कटवाते हैं। जिस पर पालिका प्रतिपक्ष रतन खत्री, मांगीलाल सांखला, नरसिंग प्रजापत ने कहा कि पालिका अधिकारी मौका देखने भी नहीं जाते हैं। ईओ ने समझाया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गरीब, बीपीएल व कच्ची बस्तियों की समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा तथा कच्ची बस्ती के पट्टे शत प्रतिशत बना दिए जाएंगे। विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं रखा जाएगा। जो कार्य अधूरे रह गए है उनको भी पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी।

नगरपालिका की विशेष बैठक में कई बार बनीं तनातनी की स्थिति, पट्टे बनाने के लिए दलाल सक्रिय होने का आरोप, महिला पार्षद ने अध्यक्ष व ईओ को भेंट की चूडिय़ां






सूरतगढ़ पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया



श्रीगंगानगर। पीतल को सोना बताकर ठगी करने वाला गिरोह पीतल की गिन्नियों पर डिजाइन दिखाकर लोगों को झांसा देता था कि यह सोना पुराना है। उन्हें जमीन में दबा हुआ मिला है।
 

कोतवाली पुलिस ने डेढ़ किलो पीतल की गिन्नियों सहित गिरफ्तार किए आरोपी राहुल निवासी कागाऊ, बाड़ेमर को दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं सूरतगढ़ सदर पुलिस ने गिरोह में शामिल सात महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह से साढ़े छह किलो नकली सोना, 20 हजार रुपए रुपए और बैंक में 25 हजार रुपए जमा होने की पर्चियां मिली हैं। सूरतगढ़ सदर थाने के एसएचओ रणवीर सांई ने बताया कि देवाराम मंूगिया बागरी, शंकरलाल व विकास उर्फ विस्की को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था।

इनकी सूचना पर बुधवार सुबह घग्घर पुल के पास मानकसर के नजदीक गिरोह में शामिल सात महिलाओं-काली, बिलिया उर्फ सुखी, शांतिदेवी, रेखा, शर्मिदेवी, तुलसी व रीना उर्फ हिना को गिरफ्तार कर लिया। सभी महिलाएं जालौर व अजमेर जिले की रहने वाली है। गिरोह दिखावे के तौर कागज के फूल बनाकर बेचने का काम करता था। राहुल केे पकड़े जाने की सूचना मिलते ही भाग गया गिरोह
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को राहुल व एक अन्य युवक ठगी करने का प्रयास में घूम रहे थे। पुलिस ने राहुल को पकड़ा तो दूसरा युवक भाग गया। उसने फोन पर पदमपुर बाइपास पर डेरा लगाकर रहने वाले गिरोह को सूचना दे दी। गिरोह में शामिल लोगों ने टैक्सी स्टैंड से दो पिकअप किराए पर ली और सूरतगढ़ की तरफ चले गए। संयोगवश पुलिस को टैक्सी यूनियन से दोनों पिकअप के ड्राइवरों के नंबर मिल गए। पुलिस ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने सूरतगढ़ पास उनकी लोकेशन होना बताया। पुलिस की सूचना पर एक ड्राइवर पिकअप लेकर सूरतगढ़ सदर थाने में चला गया। इससे गिरोह के कुछ लोग पकड़े गए। फिर उनकी सूचना पर दूसरे लोगों को पकड़ लिया गया।

नकली सोना व गहने बरामद

सूरतगढ़ पुलिस ने देवाराम मंूगिया बागरी, शंकरलाल व विकास उर्फ विस्की के कब्जे से 57 नकली सोने की चेन, 1829 लॉकेट व 1500 नकली सोने के बिस्किट्स बरामद किए हैं। इसक वजन साढ़े छह किलो है। पुलिस केे अनुसार गिरोह ने गांव 15 एसजीआर निवासी ओमप्रकाश जाट से ठगी की थी। सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेज दी।