मंगलवार, 18 सितंबर 2012

पण्डित पर भड़की करीना

पण्डित पर भड़की करीना

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उस ज्योतिषी को कानूनी नोटिस भेजा है जिसने कहा था कि सैफ अली खान और उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। ज्योतिषी ने पिछले महीने करीना को पत्र भेज कर कहा था कि सैफ और आपका 6 महीने में तलाक हो जाएगा। साथ ही आपका फिल्मी करियर भी खत्म हो सकता है।

भविष्यवाणी बंद करने की मांग

ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी से करीना भड़क गई है। करीना ने अपने पिता रणधीर कपूर और सैफ को ज्योतिषी के पत्र के बारे में बताया। इसके बाद सैफ और करीना ने वकील एस जोशी के जरिए ज्योतिषी को नोटिस भेजा। नोटिस में ज्योतिषी से अकारण की जा रही भविष्यवाणी को बंद करने की मांग की गई है। नोटिस में कहा गया है कि अगर आगे से ऎसी कोई भविष्यवाणी की गई तो सारा खर्चा उससे वसूला जाएगा।

ज्योतिषी के कारण टल गई थी शादी

सूत्रों के मुताबिक परभनी के रहने वाले ज्योतिषी बोरलाकर ने 2008 में भी करीना को पत्र भेजा था। इसमें करीना को सैफ के साथ शादी नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस पत्र के कारण करीना के परिवार में तनाव उत्पन्न हो गया और 2009 में होने वाली शादी रद्द हो गई।

राजस्थान की राजनीति में बड़े फेरबदल की संभावना

राजस्थान के राज्यपाल को दिल्ली से सोनिया गाँधी का बुलावा


राजस्थान की राजनीति में बड़े फेरबदल की संभावना

बाड़मेर राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस में सत्ता और संगठन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलने के बीच आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने राजस्थान की राज्यपाल को दिल्ली बुलाया हें ,अत्यंत गोपनीय सूत्रों ने बताया की गत दिनों जयपुर में हुई अतिवृष्टि मामले में जब राज्य सरकार के मंत्री और सरकारी कारिंदे हाथ पर हाथ धरे बैठे थे तब राज्यपाल मारग्रेट अलवा ने सक्रियता दिखाते हुए जिला कलेक्टरों से सीधे अतिवृष्टि की रिपोर्ट मांगे थी जिसके कारण राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खासी किरकिरी हुई तथा विपक्ष हावी हो गया तब मुखिया अशोक गहलोत ने राज्यपाल के बारे में सोनिया गांधी को बाड़मेर यात्रा के दौरान इसकी जानकारी दी थी ,सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने राज्यपाल को दिल्ली बुलाया जिससे राजनितिक हलको में चर्चाए गरमा गई हें ,पिछले दिनों से आलाकमान द्वारा तीन प्रदेशो के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री मंडल में फेरबदल की चर्चाए बड़ी तेज़ी से चल रही थी ,ऐसे में सोनिया गांधी द्वारा राजस्थान मकी राज्यपाल को दिल्ली बुलाने से राजस्थान की राजनीति में बड़े फेरबदल की संभावनाओ को बल मिला हें .सूत्रों की माने तो राज्यपाल से राजस्थान के हालातो पर फीड बेक लिया जाना हें ,राजस्थान की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा हें ,

6 की बच्ची,10 साल का बलात्कारी

6 की बच्ची,10 साल का बलात्कारी
जयपुर। राजस्थान में एक 6 साल की बच्ची से महज 10 साल के बालक के रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना यहां चौमूं थाना इलाका क्षेत्र में 14 सितम्बर की है। जानकारी के अनुसार यहां एक मोहल्ले में आरोपी बच्चे ने पड़ोसी की 6 साल की बच्ची से खेल-खेल में दुष्कर्म कर डाला।

सूत्रों के अनुसार घटना वाले दिन खेलते-खेलते आरोपी बालक बच्ची को अपने कमरे में ले गया। कुछ देर बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बच्ची के मां-बाप पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो बालक बक्से के पीछे छिप गया और बच्ची ने दरवाजा खोला। बच्ची के अंत:वस्त्र उतरे हुए थे लेकिन बच्ची के माता-पिता को उस दौरान दुष्कर्म का आभास नहीं हुआ।

यूं हुआ खुलासा

महज 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह बच्ची को नहलाने के दौरान मां को बच्ची ने पीड़ा होने की शिकायत की। बच्ची के मां-बाप उसे लेकर अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टर ने दुष्कर्म का मामला बताया।

15 करोड़ के लिए प्रीतम के बेटे का कत्ल!

15 करोड़ के लिए प्रीतम के बेटे का कत्ल!

मुंबई। मशहूर साहित्यकार अमृता प्रीतम के बेटे और फिल्म राइटर नवराज कवात्रा की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस ने 30 कॉलेज छात्राओं और स्माल टाइम मॉडल से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि नवराज ने इनको 15 करोड़ रूपए के बारे में जानकारी दी थी।

पहले आया था एक्ट्रेस का नाम

पुलिस का मानना है कि हत्या की वजह 15 करोड़ रूपए हथियाना हो सकती है। पहले पुलिस सूत्रों ने हत्या के पीछे एक एक्ट्रेस का हाथ होने का संदेह जताया था। पुलिस सूत्रों का कहना था कि नवारज के हाथों प्रताडित एक्ट्रेस ने शायद बदला लेने के लिए हत्या करवाई होगी। नवराज बोरीवली की एलआईसी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी।

15 करोड़ में बेचा था दिल्ली का मकान

कॉलेज की छात्राओं और मॉडल्स ने पुलिस को बताया कि नवराज ने उन्हें एक डील के बारे में बताया था। नवराज ने दिल्ली का मकान बेचा था। जिससे उन्हें 15 करोड़ रूपए मिले थे। नवराज इस रकम से छात्राओं और मॉडल्स को प्रभावित करना चाहता था। उन्होंने कई और क्लाइंट्स को भी पैसों के बारे में बताया था। छात्राओं और मॉडल्स को जब भी पैसे की जरूरत होती वे उन्हें पैसे देते थे। पुलिस का मानना है कि छात्राओं और मॉडल्स के जरिए ही हत्यारों को 15 करोड़ की रकम के बारे में पता चला होगा।

हत्या करना नहीं था मकसद

जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक नवराज के घर में घुसे लोगों का हत्या करने का इरादा नहीं था क्योंकि उनके पास हथियार नहीं थे। उनके पास कोई रस्सी भी नहीं थी,जिससे वे नवराज का गला घोंट सके। उन्होंने जब नवारज से 15 करोड़ रूपए मांगे तो उन्होंने हंगामा कर दिया। इसके चलते उन्होंने नवराज के हाथ बांध दिए और अंत वस्त्रों से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।


घर से मिले कंडोम और वियाग्रा

नवराज ने अपने घर को ऑफिस में तब्दील कर दिया था। नवराज फिल्मों के लिए कहानियां लिखने के साथ साथ फोटोग्राफी भी करते थे। उनके ऑफिर से पुलिस को कंडोम,वियाग्रा और सेक्स टॉयेज मिले हैं। पुलिस को एक एक्ट्रेस और मॉडलों के अश्लील फोटोग्राफ और अश्लील वीडियो भी मिले हैं।

हत्या के वक्त पत्नी दिल्ली में थी

पुलिस नवराज की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ कर चुकी है। उन्हें कंडोम,वियाग्रा और अन्य सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। नवराज की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह 5 सितंबर को दिल्ली गई थी। हत्या के वक्त वह दिल्ली में ही थी। उसने बताया कि वह उस स्टूडियो में कभी नहीं गई जहां नवराज की हत्या की गई थी। बेटी ने बताया कि वह कांजीवली के चारकोप इलाके में अपने पति के साथ रहती है। वह अपने पिता के ऑफिस कभी नहीं गई। पुलिस को नवराज के ऑफिस से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनमें एक व्यक्ति न्यूड महिला के साथ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है।

विधायक के कमरे में लड़की ने दी जान

विधायक के कमरे में लड़की ने दी जान
मुंबई। मुंबई के नरीमन प्वाइंट इलाके में शनिवार रात एमएलए हॉस्टल में सनसनी फैल गई। विधायकों के लिए बने हॉस्टल के एक कमरे में 27 साल की लड़की की लाश पंखे से लटकी मिली। ये कमरा एनसीपी विधायक बबनदादा शिंदे का है। पुलिस के मुताबिक लड़की का नाम रूपाली आंध्रे है और वो विधायक बबनदादा शिंदे के पीए दिलीप लायगुंडे की भांजी थी।

दिलीप ने पुलिस को जो बयान दिया है कि उसके मुताबिक रूपाली एमए बीएड थी। वो नौकरी की तलाश में उनके साथ 14 सितंबर को मुंबई आई थी। दोनों एमएलए हॉस्टल में ठहरे हुए थे। शनिवार की रात करीब 8 बजे दिलीप बाजार चले गए। रात करीब 10 बजे वो लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है। उन्होंने पुलिस को फोन कर बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर रूपाली की लाश पंखे से लटकी हुई थी।

लड़की के घरवालों का कहना है कि वो पिछले डेढ़ साल से डिप्रेशन में थी और उसका इलाज चल रहा था। 20 साल पहले उसके पिता ने खुदकुशी कर ली थी और पिछले साल ही उसकी मां की भी मौत हो गई थी। जांच के बाद पुलिस ने विधायक बबनदादा शिंदे को इस मामले में क्लीन चिट दे दी।

जानलेवा महंगाई,तंग आकर दी जान

जानलेवा महंगाई,तंग आकर दी जान

गाजियाबाद। बढ़ती महंगाई अब जानलेवा साबित हो रही है। गाजियाबाद में 27 साल के एक युवक ने कथित रूप से महंगाई से तंग आकर जान दे दी। गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाला भारत तोमर फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार शाम 4 बजे उसका शव फैक्ट्री के एक कमरे में लटका हुआ मिला।

सुसाइट नोट में बयां किए हालात

भारत के पास अच्छी नौकरी नहीं थी। उसे बहुत कम तनख्वाह मिलती थी। भारत की लाश के पास एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट भारत ने अपने एक दोस्त के नाम लिखा है। भारत ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। भारत ने लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं। मुझे किसी से कोई परेशानी नहीं है। घर वालों से भी मुझे कोई परेशानी नहीं है। इंसान करे तो क्या करे। न ही अच्छी नौकरी,ऊपर से महंगाई इतनी कि जीना मुश्किल हो गया है। इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं।

पुलिस को हत्या का भी शक

हालांकि पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या,दोनों नजरिए से देख रही है। पुलिस ये मानने को भी तैयार नहीं है कि लाश के पास से बरामद सुसाइड नोट भारत ने ही लिखा है। गाजियाबाद के एसपी सिटी शिव शंकर यादव ने बताया कि भारत की खुदकुशी की वजह महंगाई है या कुछ और यह स्पष्ट नहीं है।

राजस्थान में सड़क हादसा,12 की मौत

राजस्थान में सड़क हादसा,12 की मौत

बाड़मेर । राजस्थान में पाली जिले के सुमेरपुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और 6 सैनिकों सहित करीब दर्जनभर लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को सुमेरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा यहां पाली-सिरोही हाईवे पर सुमेरपुर के पास करीब 4 बजे हुआ। फिलहाल शव घटना स्थल पर ही रखे हुए हैं और मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

आर्मी की जीप भी भिड़ी,6 जवान जख्मी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुमेरपुर के पास हाईवे पर तेल से भरा टेंकर,सेंट्रो कार,सवारी जीप और एक आर्मी की जीप आपस में टकरा गई। इस हादसे में मारे गए लोगों में सबसे अधिक संख्या सेंट्रो कार और सवारी जीप में सवार लोगों की है। साथ ही टेंकर सवार और आर्मी जीप में सवार फौजियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

और भी बड़ा हादसा हो सकता था

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी गाडियों के परखचे उड़ गए। लेकिन इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था,यदि टेंकर में आग लग जाती। हालांकि ऎसा नहीं हुआ और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

धोनी को हिंदी में बोलने से रोका

धोनी को हिंदी में बोलने से रोका

कोलंबो। श्रीलंका में टी-20 विश्वकप खेलने गई भारतीय टीम को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब टीम मैनेजर आरएन बाबा ने किसी भी खिलाड़ी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंदी में सवाल जवाब पर रोक लगा दी।

एक निजी चैनल के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से पत्रकार ने हिंदी में सवाल पूछा तो टीम मैनेजर बीच में कूद पड़े। उन्होंने हिंदी में सवाल जवाब पर ही रोक लगा दी।

इस बीच बेहद अजीब सी स्थिति पैदा हो गई क्योंकि पत्रकार के सवाल पर धोनी जवाब देना शुरू कर चुके थे लेकिन मैनेजर के रोकने के बाद उन्हें चुप होना पड़ा। इसके पीछे यह वजह बताई गई है कि हिंदी में सवाल पूछने पर खिलाडियों के लिए जवाब देना आसान नहीं होता।

यह बेहद हैरानी की बात हैं क्योंकि बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से ऎसी कोई भी बंदिश नहीं है। गौरतलब है कि आमतौर पर विदेशी दौरों पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत अंग्रेजी में ही होती हैं जिसे बाद में संबंधित देश की भाषा से जोड़ा जा सकता है।

उम्र इक्कीस साल छः पत्नियों का हें पति ....

PHOTOS: 21 साल के इस लड़के ने बर्बाद की 6 लड़कियों की जिंदगी!PHOTOS: 21 साल के इस लड़के ने बर्बाद की 6 लड़कियों की जिंदगी!

उम्र  इक्कीस साल छः पत्नियों का हें पति ....

भोपाल/विदिशा।ये जानकर लोग हैरान होंगे कि एक युवक 21 साल की उम्र आधा दर्जन पत्नियों के साथ रहता है। किसी फिल्म की तरह युवक अलग-अलग जगह अपना समय भी पत्नियों के साथ गुजारता है।
हालांकि परिजनों और उसकी पहली पत्नी को इस मामले की जानकारी नहीं थी। आठ दिन पहले जब युवक एक महिला को घर लेकर आया तो पूरे मामले का धीरे-धीरे पर्दाफाश हो गया।

शनिवार को कोतवाली के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे युवक ने कुछ हद तक अपनी आधा दर्जन पत्नियों के बारे में जानकारी दी जिसे सुनकर काउंसलर, पत्नी और माता-पिता भी हैरान हो गए। बंटीनगर निवासी 21 वर्षीय प्रेमनारायण पुत्र जगन्नाथ सेन की प्रेम कहानियां किसी गजब से कम नहीं हैं। शनिवार को प्रेमनारायण की प्रेम कहानियां उजागर हो गईं। युवक बंटीनगर में रहता है और स्कूल बस चलाता है।

अमृता प्रीतम के बेटे के घर मिले अश्‍लील वीडियो और सेक्‍स टॉयज

अमृता प्रीतम के बेटे के घर मिले अश्‍लील वीडियो और सेक्‍स टॉयज 

मुंबई। बहुचर्चित लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे और फिल्म फाइनेंसर नवराज क्वात्रा की हत्या के मामले में पुलिस को चौंकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि कातिल का पता नहीं चल पाया है, लेकिन हाथ लगे सुरागों ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है।


पुलिस को नवराज के घर से कई अभिनेत्रियों और मॉडलों के अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि कहीं नवराज का कत्ल ब्लैकमेलिंग में तो नहीं हुआ है।


65 साल के नवराज क्वात्रा के कत्ल की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है। पुलिस के मुताबिक नवराज के घर से मिले सुराग किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। नवराज के बेडरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं कई नामचीन हस्तियों के अश्लील वीडियो। इनमें कई अभिनेत्रियां और मॉडलों के अश्लील वीडियोशामिल हैं।


वैसे पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की वजह क्या हो सकती है। पुलिस का कहना है कि नवराज ने अपने घर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। यहां तक कि बाथरूम में भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था।


पुलिस का कहना है कि नवराज के घर से मिले सुराग इस ओर इशारा करते हैं कि वो सिर्फ फोटोग्राफी या फिल्मों में पैसा लगाने का ही काम नहीं करते थे। लेकिन सूत्रों की मानें तो ज्यादातर तस्वीरें मॉडलों और बार गर्ल्‍स की हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां क्वात्रा के साथ नजर आ रही हैं।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्वात्रा के घर से मिली तस्वीरों में बॉलीवुड की दो जानी-पहचानी अभिनेत्रियां नजर आ रही हैं। इनमें से एक कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं जबकि दूसरी अभिनेत्री की पहली फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है।


नवराज के कमरे से सैकड़ों अश्लील फोटोग्राफ भी मिले हैं। नवराज की आलमारी से पुलिस को 102 सीडी मिले हैं। इसके अलावा वियाग्रा की 600 गोलियां और 52 सेक्स टॉयज भी बरामद हुए हैं। क्वात्रा के घर से मिले वीडियो में 19 अलग-अलग मॉडल और अभिनेत्रियां आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही हैं, हालांकि पुलिस ने इन लड़कियों का नाम बताने से इनकार किया है।


पुलिस करेगी अभिनेत्रियों से पूछताछ


पुलिस को शक है कि शायद क्वात्रा अश्लील तस्वीरों के जरिए कुछ लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे थे और उन्हीं में से किसी ने क्वात्रा से पीछा छुड़ाने के लिए उनकी हत्या कराई है। पुलिस के मुताबिक वो क्वात्रा के घर से मिले वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं। क्वात्रा के कॉल रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। वीडियो में नजर आने वाली अभिनेत्रियों और मॉडलों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

क्रिकेट अनुशासन सिखाता है


क्रिकेट अनुशासन सिखाता है


जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में इंदिरा इंडोर स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर खेली गई राज्य स्तरीय मोरारका क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। जैसलमेर में खेली गई प्रतियोतिा में दौसा ने बाजी मारी और अगले ग्रुप के लिए क्वालीफाई किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि क्रिकेट हमें अनुशासन सिखाता है। इस खेल में समय समय पर झुक कर बॉल पकडऩी पड़ती है, यही समझ व्यक्ति को अपने जीवन में भी होनी चाहिए, ऐसा व्यक्ति कभी असफल नहीं होता है। तंवर ने कहा कि जैसलमेर की क्रिकेट प्रतिभाओं ने जिले का नाम रोशन किया है। इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से यहां की प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विमल कुमार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और समापन समारोह का मंच संचालन डीसीए उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश व्यास ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सोनी, मुकेश भाटिया, ललित शर्मा, विनर शर्मा, राजेश, युवराज, चिराग, आशीष व नरपत सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

अम्पायर, स्कोरर व टीम मैनेजर हुए सम्मानित

समापन समारोह में पहले जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि यूआईटी चेयरमैन का अभिनंदन किया और उसके बाद मुख्य अतिथि ने अम्पायर, स्कोरर व टीम मैनेजर को जैसलमेर की यादगार स्मृति के रूप में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। तंवर ने राजेश जोशी, राजीव शर्मा, सुधीर मोबार, विजय बिसु, बृजेश अग्रवाल, शिवदानराम, भंवरसिंह व धर्मेंद्र बोहरा सहित टीम मैनेजर को सम्मानित किया।

दौसा व सिरोही ने जीते मैच

सोमवार को खेले गए पहले मैच में दौसा ने चूरू को 65 रन से हरा दिया। दौसा ने पहले खेलते हुए 253 रन बनाए। जिसमें यतेन्द्र ने 71, वीरेंद्रसिंह ने 40 और केशव शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। चूरू की तरफ से शाहरूख खान ने 3 और मनोज जांगिड़ ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चूरू की टीम 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें वासुदेन वे 65 व आनंद जोशी ने 60 रन बनाए। दौसा की ओर से अनिल मीणा ने 4 और वीरेंद्र तथा राहुल ने दो दो विकेट लिए। इसी प्रकार दूसरे मैच में सिरोही ने बारां को हराया। बारा ने पहले खेलते हुए 139 रन बनाए। जिसमें गुलशन ने 43 रनों का योगदान दिया। सिरोही की तरफ से रोहित ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरोही की टीम ने 26.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली। जिसमें तरुण टेलर ने 49 रन बनाए।


सारेगामा में भाग लेंगे बाड़मेर के रोजे खान व असरफ


सारेगामा में भाग लेंगे रोजे खान व असरफ

बाड़मेर म्यूजिक कॉम्पीटिशन सारेगामा-2012 में चयनित होने वाले बाड़मेर के राजस्थानी लोक कलाकार रोजे खान व असरफ खान भाग लेंगे। सारेगामा फैन क्लब के अध्यक्ष दिलावर खान ने बताया कि शो में हिस्सा लेने के लिए दोनों को कलेक्टर वीणा प्रधान ने जीतने की शुभकामना के साथ बाड़मेर से मुंबई के लिए विदा किया। इस मौके मिरासी समाज के अध्यक्ष मास्टर फजलू खां व पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लतीफ खान सहित कई जने उपस्थित थे।

राणी रूपादे के विचारों को आत्मसात करें: जैन


राणी रूपादे के विचारों को आत्मसात करें: जैन

बाड़मेर राणी रुपादे ने पांच शताब्दी पहले सामाजिक समरसता व छुआछूत को दूर करने की अलख जगाई थी। वह हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। आज राजपूत समाज को रुपादे से प्रेरणा लेकर बालिका शिक्षा व महिलाओं के विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राणी रुपादे संस्थान में रविवार को राजपूत समाज के संयुक्त तत्वावधान में राणी रुपादे पुण्य तिथि पर आयोजित सभा में कही।

जैन ने कहा कि रुपादे ओजस्वी क्षत्राणी थी, जिसने छत्तीस कौम को नई दिशा दी। साथ ही सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि राजपूत समाज को राणी रुपादे एवं रावत मल्लीनाथ जी के भक्तिमय जीवन से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी को राष्ट्र मार्ग पर लाने के प्रयास करने चाहिए। इस मौके स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि रुपादे का संपूर्ण जीवन सनातन धर्म के सिद्धांतों से ओतप्रोत था। समाज में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिक्षाविद् कमल सिंह महेचा ने राणी रूपादे के जीवन एवं उनके भक्तिमय जीवन का विस्तार से वर्णन किया। इस मौके नगरपरिषद सभापति उषा जैन ने कहा कि मातृ शक्ति को राणी रुपादे के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। आयोजन समिति के संयोजक पार्षद पपसिंह महेचा ने बताया कि इस अवसर पर ओंकार दान चारण ने छंद का वाचन किया। वहीं मंगलाचरण प्रकाश सिंह भूरटिया ने किया। साथ ही संस्थान संरक्षक कर्नल मानवेंद्रसिंह का संदेश पाठ मांगूसिंह बिशाला ने किया। रावत त्रिभुवन सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। दीपसिंह रणधा ने रुपादे के भजनों की प्रस्तुति दी। संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट स्वरूपसिंह चाडी ने स्वागत भाषण व प्रकाश सिंह भूरटिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मांगूसिंह बिशाला ने किया।

अतिथियों ने की सहायता की घोषणा: बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी व नगरपरिषद सभापति उषा जैन ने रुपादे संस्थान के पदाधिकारियों को सुविधाओं के विस्तार के लिए सहायता देने की घोषणा की।

भामाशाह का किया सम्मान: रुपादे संस्थान के लिए भूमिदान करने वाले भामाशाह निम्बसिंह लूणू कला का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समाज की ओर से उनका आभार जताया।

ये थे मौजूद. पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, समाजसेवी तन सिंह चौहान, कैप्टन हीरसिंह भाटी, लक्ष्मण सिंह जसोल, रेवंतसिंह, नीम्बसिंह, स्वरूपसिंह खारा, लूण सिंह महाबार, दौलतसिंह जालीपा, बख्तावरसिंह कपूरड़ी, गणपतसिंह ताणू, तनसिंह महाबार, कमल सिंह गेहूं, नारायणसिंह आगोर, राण सिंह तारातरा, पृथ्वी सिंह, कानसिंह मारूड़ी, उगम सिंह सेतराऊ, सांग सिंह लूणू, किशोर सिंह चूली, पहाड़ सिंह, मोहन सिंह गडरारोड, अचलसिंह, महावीरसिंह, भाखर सिंह बिशाला, वीरमसिंह, रतनसिंह, नीम्बसिंह, रिड़मलसिंह, मुकनसिंह, नारायणसिंह जान सिंह की बेरी, छगन सिंह, रेवंतसिंह राणासर, उम्मेदसिंह, मलसिंह, किशोर सिंह, रघुवीरसिंह तामलोर, सुरतानसिंह, शेरसिंह भूरटिया, दलपतसिंह कोटड़ा, नारायणसिंह, कमल सिंह, डूंगरसिंह समेत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।


सहकारिता विभाग में होंगी 2000 भर्तियां

सहकारिता विभाग में होंगी 2000 भर्तियां

जयपुर। सहकारिता विभाग में जल्द ही व्यवस्थापकों के 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा सहकारी बैंकों में नई भर्ती की जाएगी। सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को यहां आयोजित जयपुर संभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव विपिन चन्द्र शर्मा व रजिस्ट्रार निरंजन आर्य भी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में लगे अस्थायी व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग के बाद बचे हुए पदों को भरने की प्रक्रिया तुरन्त शुरू की जाए।

साथ ही सहकारी बैंकों में भी खाली पदों पर भर्ती शुरू होगी। बैठक में बताया गया कि जयपुर संभाग के जयपुर, सीकर, झुंझुनू व दौसा सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा काश्तकारों को इस वर्ष 1687 करोड़ रूपए के सहकारी लोन वितरित किए जाएंगे। मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को सहकारी लोन की रिकवरी और बैंकों में जमाएं बढ़ाने के लिए एक माह की मोहलत दी। मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी अधिकारी रिकवरी व जमाओं में सुधार नहीं लाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महिला थानों के लिए 150 पद
प्रदेश के पांच जिलों में महिला पुलिस थाना खोलने के लिए 150 नए पद सृजित किए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्रीने 26.50 लाख का अतिरिक्त बजट स्वीकृति किया है। चालू वित्त वर्ष के बजट में अगले दो वर्ष में प्रदेश के 40 में से शेष रहे 11 पुलिस जिला मुख्यालयों में महिला पुलिस थाने खोलने की घोषणा की गई थी। ये थाने दौसा, जोधपुर पश्चिम, डूंगरपुर, जैसलमेर एवं करौली पुलिस मुख्यालयों में होंगे। हर थाने के लिए एक उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 3 हैड कांस्टेबल तथा 22 कांस्टेबल के पद हैं।

अब रीडिंग के वक्त खिंचेगी मीटर की फोटो

अब रीडिंग के वक्त खिंचेगी मीटर की फोटो

जयपुर। रीडिंग को लेकर उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों के बाद अब बिजली कम्पनियां अब हर बिलिंग के दौरान मीटर की फोटो खिंचवाएगी। इसमें बाकायदा रीडिंग दर्ज होगी, साथ ही रिकॉर्ड अपडेट रहने से उपभोक्ता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।

बिजली कम्पनियों के सीएमडी कुंजीलाल मीणा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में सर्किलवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद अभियंताओं को अपने स्तर पर कैमरे खरीदने के निर्देशदिए हैं। इस दौरान वसूली में फिसaी अभियंताओं की खिंचाई भी की गई,वहीं झालावाड एईएन को कई शिकायतों के चलते निलम्बित कर दिया।

अभियंताओं का नहीं आया नम्बर
करीब पांच घंटे चली कांफ्रेसिंग में मीणा ने कृषि कनेक्शन जारी करने की प्रगति रिपोर्ट ली और अभियंताओं को तय बचे 26 हजार कनेक्शन अक्टूबर माह तक जारी करने के निर्देश दिए।

साथ ही लम्बित चल रहे घरेलू कनेक्शन भी दिवाली से पहले जारी करने को कहा। टोंक के अधीक्षण अभियंता को प्रगति रिपोर्ट ठीक से पेश नहीं करने पर लताड़ लगी,जबकि राजधानी के अभियंताओं का नम्बर नहीं आया। कांफ्रेसिंग में ऊर्जा सचिव नरेशपाल गंगवार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने को कहा।

एसएमएस सेवा बनी चर्चा का विषय
कांफ्रेसिंग में सीएमडी की मोबाइल पर एसएमएस से बिल जारी करने की पुरानी घोषणा चर्चा का विषय बनी रही। दरअसल, मीणा ने मार्च माह में कहा था कि जल्द ही उपभोक्ताओं को एसएमएस से बिल मिलेगा, लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हो पाई।


डायरेक्टर फाइनेंस पर नाराज हुए ऊर्जा सचिव
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान ऊर्जा सचिव नरेशपाल गंगवार ने लेखाकारों की हर माह मीटिंग आयोजित करने में कोताही बरतने पर जयपुर डिस्कॉम के डायरेक्टर फाइनेंस आनन्द जोशी को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि जब इस बारे में निर्देश दे रखे हैं तो पूरी रिपोर्ट लेकर क्यों नहीं आए। इतना ही नहीं गंगवार ने इस नाराजगी के मामले को "मिनट्स ऑफ मीटिंग" में नोट करने के निर्देश दिए। डिस्कॉम के आलाधिकारी की मीटिंग में इस तरह खिंचाई सभी अभियंताओं के लिए देर शाम तक चर्चा का विषय बनी रही।