पण्डित पर भड़की करीना
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उस ज्योतिषी को कानूनी नोटिस भेजा है जिसने कहा था कि सैफ अली खान और उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। ज्योतिषी ने पिछले महीने करीना को पत्र भेज कर कहा था कि सैफ और आपका 6 महीने में तलाक हो जाएगा। साथ ही आपका फिल्मी करियर भी खत्म हो सकता है।
भविष्यवाणी बंद करने की मांग
ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी से करीना भड़क गई है। करीना ने अपने पिता रणधीर कपूर और सैफ को ज्योतिषी के पत्र के बारे में बताया। इसके बाद सैफ और करीना ने वकील एस जोशी के जरिए ज्योतिषी को नोटिस भेजा। नोटिस में ज्योतिषी से अकारण की जा रही भविष्यवाणी को बंद करने की मांग की गई है। नोटिस में कहा गया है कि अगर आगे से ऎसी कोई भविष्यवाणी की गई तो सारा खर्चा उससे वसूला जाएगा।
ज्योतिषी के कारण टल गई थी शादी
सूत्रों के मुताबिक परभनी के रहने वाले ज्योतिषी बोरलाकर ने 2008 में भी करीना को पत्र भेजा था। इसमें करीना को सैफ के साथ शादी नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस पत्र के कारण करीना के परिवार में तनाव उत्पन्न हो गया और 2009 में होने वाली शादी रद्द हो गई।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उस ज्योतिषी को कानूनी नोटिस भेजा है जिसने कहा था कि सैफ अली खान और उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। ज्योतिषी ने पिछले महीने करीना को पत्र भेज कर कहा था कि सैफ और आपका 6 महीने में तलाक हो जाएगा। साथ ही आपका फिल्मी करियर भी खत्म हो सकता है।
भविष्यवाणी बंद करने की मांग
ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी से करीना भड़क गई है। करीना ने अपने पिता रणधीर कपूर और सैफ को ज्योतिषी के पत्र के बारे में बताया। इसके बाद सैफ और करीना ने वकील एस जोशी के जरिए ज्योतिषी को नोटिस भेजा। नोटिस में ज्योतिषी से अकारण की जा रही भविष्यवाणी को बंद करने की मांग की गई है। नोटिस में कहा गया है कि अगर आगे से ऎसी कोई भविष्यवाणी की गई तो सारा खर्चा उससे वसूला जाएगा।
ज्योतिषी के कारण टल गई थी शादी
सूत्रों के मुताबिक परभनी के रहने वाले ज्योतिषी बोरलाकर ने 2008 में भी करीना को पत्र भेजा था। इसमें करीना को सैफ के साथ शादी नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस पत्र के कारण करीना के परिवार में तनाव उत्पन्न हो गया और 2009 में होने वाली शादी रद्द हो गई।