मंगलवार, 18 सितंबर 2012

अब रीडिंग के वक्त खिंचेगी मीटर की फोटो

अब रीडिंग के वक्त खिंचेगी मीटर की फोटो

जयपुर। रीडिंग को लेकर उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों के बाद अब बिजली कम्पनियां अब हर बिलिंग के दौरान मीटर की फोटो खिंचवाएगी। इसमें बाकायदा रीडिंग दर्ज होगी, साथ ही रिकॉर्ड अपडेट रहने से उपभोक्ता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।

बिजली कम्पनियों के सीएमडी कुंजीलाल मीणा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में सर्किलवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद अभियंताओं को अपने स्तर पर कैमरे खरीदने के निर्देशदिए हैं। इस दौरान वसूली में फिसaी अभियंताओं की खिंचाई भी की गई,वहीं झालावाड एईएन को कई शिकायतों के चलते निलम्बित कर दिया।

अभियंताओं का नहीं आया नम्बर
करीब पांच घंटे चली कांफ्रेसिंग में मीणा ने कृषि कनेक्शन जारी करने की प्रगति रिपोर्ट ली और अभियंताओं को तय बचे 26 हजार कनेक्शन अक्टूबर माह तक जारी करने के निर्देश दिए।

साथ ही लम्बित चल रहे घरेलू कनेक्शन भी दिवाली से पहले जारी करने को कहा। टोंक के अधीक्षण अभियंता को प्रगति रिपोर्ट ठीक से पेश नहीं करने पर लताड़ लगी,जबकि राजधानी के अभियंताओं का नम्बर नहीं आया। कांफ्रेसिंग में ऊर्जा सचिव नरेशपाल गंगवार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने को कहा।

एसएमएस सेवा बनी चर्चा का विषय
कांफ्रेसिंग में सीएमडी की मोबाइल पर एसएमएस से बिल जारी करने की पुरानी घोषणा चर्चा का विषय बनी रही। दरअसल, मीणा ने मार्च माह में कहा था कि जल्द ही उपभोक्ताओं को एसएमएस से बिल मिलेगा, लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हो पाई।


डायरेक्टर फाइनेंस पर नाराज हुए ऊर्जा सचिव
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान ऊर्जा सचिव नरेशपाल गंगवार ने लेखाकारों की हर माह मीटिंग आयोजित करने में कोताही बरतने पर जयपुर डिस्कॉम के डायरेक्टर फाइनेंस आनन्द जोशी को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि जब इस बारे में निर्देश दे रखे हैं तो पूरी रिपोर्ट लेकर क्यों नहीं आए। इतना ही नहीं गंगवार ने इस नाराजगी के मामले को "मिनट्स ऑफ मीटिंग" में नोट करने के निर्देश दिए। डिस्कॉम के आलाधिकारी की मीटिंग में इस तरह खिंचाई सभी अभियंताओं के लिए देर शाम तक चर्चा का विषय बनी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें