क्रिकेट अनुशासन सिखाता है
जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में इंदिरा इंडोर स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर खेली गई राज्य स्तरीय मोरारका क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। जैसलमेर में खेली गई प्रतियोतिा में दौसा ने बाजी मारी और अगले ग्रुप के लिए क्वालीफाई किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि क्रिकेट हमें अनुशासन सिखाता है। इस खेल में समय समय पर झुक कर बॉल पकडऩी पड़ती है, यही समझ व्यक्ति को अपने जीवन में भी होनी चाहिए, ऐसा व्यक्ति कभी असफल नहीं होता है। तंवर ने कहा कि जैसलमेर की क्रिकेट प्रतिभाओं ने जिले का नाम रोशन किया है। इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से यहां की प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विमल कुमार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और समापन समारोह का मंच संचालन डीसीए उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश व्यास ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सोनी, मुकेश भाटिया, ललित शर्मा, विनर शर्मा, राजेश, युवराज, चिराग, आशीष व नरपत सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
अम्पायर, स्कोरर व टीम मैनेजर हुए सम्मानित
समापन समारोह में पहले जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि यूआईटी चेयरमैन का अभिनंदन किया और उसके बाद मुख्य अतिथि ने अम्पायर, स्कोरर व टीम मैनेजर को जैसलमेर की यादगार स्मृति के रूप में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। तंवर ने राजेश जोशी, राजीव शर्मा, सुधीर मोबार, विजय बिसु, बृजेश अग्रवाल, शिवदानराम, भंवरसिंह व धर्मेंद्र बोहरा सहित टीम मैनेजर को सम्मानित किया।
दौसा व सिरोही ने जीते मैच
सोमवार को खेले गए पहले मैच में दौसा ने चूरू को 65 रन से हरा दिया। दौसा ने पहले खेलते हुए 253 रन बनाए। जिसमें यतेन्द्र ने 71, वीरेंद्रसिंह ने 40 और केशव शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। चूरू की तरफ से शाहरूख खान ने 3 और मनोज जांगिड़ ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चूरू की टीम 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसमें वासुदेन वे 65 व आनंद जोशी ने 60 रन बनाए। दौसा की ओर से अनिल मीणा ने 4 और वीरेंद्र तथा राहुल ने दो दो विकेट लिए। इसी प्रकार दूसरे मैच में सिरोही ने बारां को हराया। बारा ने पहले खेलते हुए 139 रन बनाए। जिसमें गुलशन ने 43 रनों का योगदान दिया। सिरोही की तरफ से रोहित ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरोही की टीम ने 26.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली। जिसमें तरुण टेलर ने 49 रन बनाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें