मंगलवार, 11 सितंबर 2012

जैसलमेर श्री गणेशाय नमः ...दुर्लभ रिद्धि सिद्धि गणेश तस्वीर

  जैसलमेर श्री गणेशाय नमः ...दुर्लभ रिद्धि सिद्धि गणेश तस्वीर ..


जैसलमेर यह मूर्ति जैसलमेर के मूल सागर में शाही बाग़ के मंदिर में लगी हें .अत्यंत सुंदर और दुर्लभ होने के साथ चमत्कारी भी हें ,जैसलमेर वासियों की रिद्धि सिद्धि गणेश के प्रति अगाध श्रद्धा हें ,जैसलमेर के प्रत्येक घर में शुभ कार्य से पूर्व घर के आगे रिद्धि सिद्धि गंर्ष की तस्वीर हाथो से बनती हें फिर शुभ कार्य आरम्भ होता हें ,यह परंपरा सदियों से चली आ आरही हें

मोहनगढ़ सरपंच अयोग्य घोषित

मोहनगढ़ सरपंच अयोग्य घोषित

जैसलमेर। जैसलमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के निर्वाचित सरपंच हासम खां को वर्ष 1994 के बाद तीसरी संतान के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पद के लिए अयोग्य घोषित करार दिया है। मोहनगढ़ के सरपंच हासम खां के सरपंच निर्वाचित होने के बाद उनके सामने प्रत्याशी रही लहरोदेवी जाट ने पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत चुनाव याचिका दर्ज कराई थी।

उसमे बताया था कि हासम खां के वर्ष 1994 के बाद तीसरी संतान है, लिहाजा वह सरपंच पद के लिए अयोग्य हैं। जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने हासम खां के खिलाफ उक्त आरोप की सत्यता को प्रमाणित मानते हुए उन्हें सरपंच पद के लिए अयोग्य घोषित किया। अदालत ने इस संबंध में तुरंत अग्रिम कार्रवाई करने के लिए जिला कलक्टर को आदेशित किया है।

भूमि अवाप्ति के विरोध में लामबद्ध हुए किसान


भूमि अवाप्ति के विरोध में लामबद्ध हुए किसान



बाड़मेर शिव तहसील के मतुजा व रावत का गांव में सेना की आरे से अवाप्त की जा रही भूमि के विरोध में दोनों गांवों के किसानों ने विरोध किया है। सोमवार को दर्जनों किसानों ने सरपंच के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया रोकने की मांग की है। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि समय रहते भूमि अवाप्ति को नहीं रोका गया तो किसान सड़कों पर उतर आएंगे। किसान संघर्ष समिति के संयोजक सांवतसिंह कोटडिय़ा के नेतृत्व में मतुजा व रावत का गांव के किसानों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि दोनों गांवों में करीब तीन हजार बीघा भूमि सेना की ओर से अवाप्त की जा रही है। यहां पर लोग कई पीढिय़ों से बसे हैं। सिंचित क्षेत्र में ट्यूबवेल खोद रखे हैं। किसानों ने सेठ, साहूकारों से कर्जा लेकर ट्यूबवैल खुदवाए थे। प्रशासन किसानों की भूमि डीएलसी दरों पर अवाप्त कर रहा है। डीएलसी दर महज 12 से 15 हजार रुपए प्रति बीघा है। जबकि बाजार के भाव डेढ़ लाख रुपए प्रति बीघा है। उन्होंने कलेक्टर से भूमि अवाप्ति प्रक्रिया जल्द ही रोकने की मांग की है। किसान नेता बच्चू खां ने कहा कि किसानों की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को कई बार आगाह करवाने के बावजूद कार्रवाई को रोका नहीं जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण इब्राहीम, जोगाराम, गोमाराम समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।

पुलिस आमजन की सेवा के लिए

पुलिस आमजन की सेवा के लिए
loading... loading...  loading...
बाड़मेर। स्थानीय पुलिस लाइन में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के मुख्य आतिथ्य में पुलिस सेवा मेडल पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 77 पुलिस कर्मियों को सेवा चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सेवा के लिए बनी है। पुलिस की नौकरी में जन सेवा का जज्बां लेकर आएं और अच्छा कार्य कर अपने फर्ज को निभाएं।

उन्होंने सेवा चिह्न प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए अन्य पुलिस कर्मियों से भी उनसे प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य करने को कहा। इस अवसर पर वर्ष 2011 में उत्कृष्ट कार्य करने पर 62 को उत्तम सेवा चिह्न, 11 को अति उत्तम सेवा चिह्न, 4 को सर्वोत्तम सेवा चिह्न व पुलिस विभाग में तैनात एक मंत्रालयिक कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले आयोजित परेड की मुख्य अतिथि ने सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, वृताधिकारी बाड़मेर नाजिम अली, निरीक्षक अपराध सहायक ताराराम बैरवा, सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी, शहर कोतवाल उपस्थित थे।   

इन्हें मिला सर्वोत्तम सेवा चिह्न

सेवानिवृत्त उप निरीक्षक रामसिंह, नरपतदान, सवाईसिंह, मजीद खां को सर्वोत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया।

अति उत्तम सेवा चिह्न

उप निरीक्षक गोविंदराम, सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल, हैड कानिस्टेबल खेताराम, नरेन्द्रसिंह, वीरसिंह, आसूराम, रेवंतसिंह, गुमानसिंह, तेजमालसिंह, धूड़ाराम व उम्मेदसिंह को दिए गए।

उत्तम सेवा चिह्न

सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी, सहायक उप निरीक्षक राऊराम, हैड कानिस्टेबल किरताराम, मनमोहन समेत कुल 62 जनों को यह चिह्न प्रदान किए गए।
 
पौधरोपण किया- इस अवसर पर बारहट ने केयर्न इण्डिया के सहयोग से पौधरोपण किया। इसके बाद अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपण कर हरितिमा का संदेश दिया। पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने यहां पर 450 पौधे लगाए।

सोमवार, 10 सितंबर 2012

एमपी में 17 दिनों बाद टूटा पानी में 'सत्याग्रह


एमपी में 17 दिनों बाद टूटा पानी में 'सत्याग्रह'
नई दिल्‍ली। मध्‍य प्रदेश के घोघल गांव (खंडवा जिला) में 17 दिनों से पानी के अंदर रह कर विरोध प्रदर्शन (जल सत्‍याग्रह) कर रहे 51 आंदोलनकारियों के आगे आखिरकार राज्‍य सरकार झुक गई। सोमवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आंदोलनकारियों की सभी मांगें मांग ली गई हैं। इसके बाद जल सत्‍याग्रहियों ने अपना आंदोलन खत्‍म कर लिया और वे पानी से बाहर निकल गए।
इससे पहले शिवराज सरकार ने लगातार कड़ा रुख अपना रखा था। लेकिन इस बारे में केंद्र सरकार के भी सक्रिय होने, आंदोलनकारियों का जनसमर्थन लगातार बढ़ने और उनके जल सत्‍याग्रह पर अडिग रहने के फैसले के बाद राज्‍य सरकार को झुकना पड़ा।

सोनिया ने जीती कैंसर से जंग, 12 को आएंगी अमेरिका से वापस

सोनिया ने जीती कैंसर से जंग, 12 को आएंगी अमेरिका से वापस

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का कैंसर पूरी तरह ठीक हो गया है। इस महीने की शुरुआत में अचानक अमेरिका गईं सोनिया के बारे में कांग्रेस ने जानकारी दी थी कि वह रूटीन चेकअप के लिए अमेरिका गई हैं। सोनिया गांधी का अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के स्लोअन-केट्टेरिंग कैंसर केंद्र में इलाज हुआ था। यह अस्‍पताल कैंसर के इलाज के लिए मशहूर है। अस्‍पताल के एक सूत्र ने बताया कि सोनिया गांधी ने कैंसर पर विजय पा ली है। उम्‍मीद की जा रही है कि वह 12 सितंबर तक स्‍वदेश लौट आएंगी।

पड़ोसी ने बनाई सेक्स सीडी, फिर शुरू हुआ हैवानियत का दौर

 

जयपुर। न्यू सांगानेर रोड पर एक कॉलोनी में महिला को घर में अकेला पाकर पड़ोसी दुकानदार ने न केवल बलात्कार किया बल्कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए आपत्तिजनक सीडी बनाकर धमकाने लगा। करीब सात माह तक चले सिलसिले के बाद आखिरकार पीडि़ता ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ श्याम नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता का आरोप है कि करीब सात माह पहले उसके पति व बेटा घर से बाहर गए थे। वह मकान में साफ सफाई कर रही थी। तभी पड़ोसी दुकानदार उनके मकान में घुस गया। उसने पीडि़ता को सीढिय़ों में पकड़ लिया। फिर उसे चाकू दिखाकर धमकाते हुए कमरे में ले गया। इसके बाद बाथरूम में लेकर जाकर दुष्कर्म किया।

घटना के बाद दुकानदार ने पीडि़ता को बताया कि उसकी आपत्तिजनक सीडी बना ली है। इसके बाद जब वह मकान में अकेली होती। मौका पाकर आरोपी उससे जबरन बलात्कार करता। साथ ही वो लगातार उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था। आखिरकार महिला ने श्याम नगर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

राजस्थान साठ आर ऐ एस अधिकारी इधर उधर

राजस्थान साठ आर ऐ एस अधिकारी इधर उधर




बाड़मेर राज्य सरकार ने लम्बे समय से प्रतीक्षित राज्य प्रशासनिक अधिकारियो के आज देर तबादले कर दिओये ,कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर साठ आर ऐ एस अधिकारियो को इधर उधर ,किया हें .अधिक जानकारी के निचे दिए लिंक पर देखे

जैसलमेर कचहरी परिसर से आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जैसलमेर कचहरी परिसर से आज के ताज़ा सरकारी समाचार 

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर राज्य स्तरीयसम्मान समारोह के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

जैसलमेर, 10 सितम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर 2012 को राज्य/जिला/तहसील/ब्लॉक स्तर पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा ।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह को राज्य स्तर पर भी प्रभावी रूप से मनाया जा रहा है । इस राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला,साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा ।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि जैसलमेर जिले के वृद्ध कल्याण, सांस्कृतिक,कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के नाम एवं बायोडाटा उनके द्वारा किये गये कार्यों का पूर्ण विवरण सहित प्रस्ताव जैसलमेर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, कार्यालय में पन्द्रह सितम्बर तक प्रस्तुत किए जाने चाहिएं, ताकि उक्त प्रस्ताव विभाग की अभिशंषा सहित राज्य स्तर पर भिजवाया जा सके।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु विभाग के दूरभाष संख्या 02992-252517 एवं मोबाईल नम्बर 9414391308 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

----000---

मलेरिया नियंत्रण के लिए अभी से ही विशेष प्रयास करें - जिला कलक्टर

मोहनगढ़ में जी.एस.एस. का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश

जैसलमेर, 10 सितम्बर/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मलेरिया नियंत्रण के लिए अभी से ही ठोस एवं कारगर प्रयास करें ताकि मलेरिया जैसी बीमारी पर समय रहते रोकथाम की जा सकें।

जिला कलक्टर त्यागी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं सम-सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद जैन्थ के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बरसात के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए कीटनाशक दवाई का स्प्रे सही ढंग से करें वहीं जहां पर भी बरसाती पानी गंदा है उसमें क्रूड ऑयल डालने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण की चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे नसबंदी कैसेज करवाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरते। उन्होंने कैम्प में अधिकारियों को उपस्थित रहने के भी निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जैसलमेर शहर में बी.पी.टैंक से गड़सीसर चौराहा तक जो पाईप लाईन बार-बार लिकेज हो रही हैं उसकी जगह नई पाईप लाईन लगाने के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृत कराएँ।

उन्होंने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने के साथ ही जिन नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन लेने हैं उसकी डिमाण्ड राशि शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वे डिमाण्ड राशि जमा करवाने के बाद सितम्बर माह तक के अंत तक सभी सात नलकूपों का विद्युतीकरण करें। जिला कलक्टर ने ब्लॉक शिक्षाधिकारी एवं जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे संयुक्त रूप से 65 विद्यालयों की जांच करें जिसमें पेयजल हार्वेस्टिंग के टांके बनने थे।

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जालूवाला जी.एस.एस.निर्माण के लिए राशि विद्युत विभाग को उपलब्ध कराऍं। उन्हाेंने अधिशाषी अभियंता आरयुआईडीपी को निर्देश दिये कि मोहनगढ़ नहर से जैसलमेर शहर के लिए आ रही पेयजल पाईप लाईन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण कराएँ।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें एवं जहां पर भी बरसाती पानी संग्रहित हुआ है उसकी समय पर निकासी करें। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

--000--

जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता

समिति की बैठक 28 सितम्बर को


जैसलमेर, 10 सितम्बर/ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 28 सितम्बर को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि आमजन भी इसमें अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकता है। अपने अभाव -अभियोग के निराकरण के लिए कोई भी नागरिक यदि कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष ,जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के नाम सम्बोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

--000--

मंगलवार व बुधवार को तीन स्थलों पर नसबंदी शिविर

जैसलमेर, 10 सितम्बर/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाबूर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में नशबंदी शिविर का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लौहारकी में नसबंदी शिविर लगेगा।

--000--

जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को

जैसलमेर, 10 सितम्बर/ जिले में प्रारंभिक शिक्षा के भवन रहित विद्यालयों के लिए उचित भूमि का चयन कर आवंटन करने एवं आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार, 11 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

बल के जवान को पत्नी ने चाकू मारा

बल के जवान को पत्नी ने चाकू मारा

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित सीमा सुरक्षा बल हेड क्वार्टर निवासी बल के जवान को उसकी पत्नी ने चाकू मार कट घायल कर दिया ,इस आशय का मामला कोतवाली थाना में दर्ज किया गया ,रिपोर्ट के अनुसार जवान अमरेश कुमार और उसकी पत्नी के बीच किसी घरेलु मामले को लेकर अनबन थी ,किसी बात को लेकर रवीवार शाम को बोलचाल हो गई इसी दौरान उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया ,जवान का उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा हें अमरेश ब्राहम्मण हाल उ.नि. 81 बटालियन बीएसएफ बाड़मेर ने मुलजिमा श्रीमति मीना पत्नि अमरेशकुमार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमा द्वारा मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमा के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस डायरी बाड़मेर ...आज के समाचार

पुलिस डायरी बाड़मेर ...आज के समाचार 

ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत ध्वनि उपकरण जब्त

बाड़मेर ज्येष्टदान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा राजकीय स्कुल के पास ट्रक चालक खींमसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत नि. चाबा शेरग़ द्वारा ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 6235 में लगा टेपरिकार्डर से गाड़ी के उपर लाउड स्पीकर लगाकर तेज आवाज से बजाकर स्कुल में पॄने वाले बच्चो की पॄाई में व्यवधान उत्पन करते पाये जाने पर दस्तयाब कर टेप व लाउड स्पीकर जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



मारपीट के मामले दर्ज 

बाड़मेर मेगवाल जाति की औरत ने मुलजिम हाला जाति गुरू नि. उतरबा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर छेड़छाड़ करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर  भोमाराम पुत्र गुमनाराम जाट नि. राजाणियों की ़ाणी नौसर ने मुलजिम मगाराम पुत्र टीकमाराम जाट नि. नौसर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बिना लाईसेन्स नवीनीकरण के टोपीदार बन्दुक रखने पर दो गिरफ्तार



बिना लाईसेन्स नवीनीकरण के टोपीदार बन्दुक रखने पर दो  गिरफ्तार

बाड़मेर  राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध आम्र्स की धरपकड़ के लिए  दिये गये निर्देशानुसार श्री रेंवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली ने कार्यवाही करते हुए गांव रोड़वा खुर्द में बुद्वाराम पुत्र भगाराम भील नि. रोड़वा खुर्द को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स नवीनीकरण कराये एक टोपीदार बन्दुक बरामद की गई। इसी तरह श्री जोगाराम हैड कानि. थाना मण्डली मय जाब्ता द्वारा गांव रोड़वा खुर्द में पुरखाराम पुत्र चान्दाराम भील नि. रोड़वा खुर्द को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स नवीनीकरण कराये एक टोपीदार बन्दुक बरामद की गई। दोनो मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।

आबकारी अधिनियम के नौ प्रकरण में अवेध शराब सहित नौ गिरफ्तार


आबकारी अधिनियम के  नौ  प्रकरण में अवेध शराब सहित नौ  गिरफ्तार

 बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पलिस थाना कल्याणपुर, पचपदरा, चौहटन, रामसर, सिणधरी, बालोतरा व थाना कोतवाली ने कार्यवाही करते हुए अवेध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। श्री ज्येष्टदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा मोजा तिरसीगड़ी में मुलजिम नरसिंगाराम पुत्र कालुराम भील नि. तिरसीगड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 56 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 नरपतसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा मुंगड़ा रोड़ बस स्टेण्ड पर मुलजिम चम्पालाल पुत्र रणछोड़ाराम भील नि. मुंगड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 41 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 राजेन्द्र चौधरी उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा आलमसर में मुलजिम अयुबखां पुत्र पांधीखां मुसलमान नि. आलमसर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 चुतराराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम अमरसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत नि. दूधवा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा गांव हाथमा में मुलजिम प्रतापसिंह पुत्र कुशलसिंह राजपूत नि. इन्द्रोई को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 84 पव्वे अंग्रेजी शराब व गांव सिटारी में मुलजिम जुंझाराम पुत्र बांकाराम मेगवाल नि. खेजड़ीयाला के कब्जा से 4 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा सांजटा में मुलजिम नरसाराम पुत्र हरचन्दराम प्रजापत नि. सांजटा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 25 पव्वे अंग्रेजी व 31 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा जटीयो का वास बाड़मेर में मुलजिम जितेन्द्रसिंह पुत्र स्वरूपसिंह राणा राजपूत नि. जटियो का नया वास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 लूणाराम हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में मुलजिम संजय पुत्र घेवरचंद कलाल नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा जटीयो का वास बाड़मेर में मुलजिम जितेन्द्रसिंह पुत्र स्वरूपसिंह राणा राजपूत नि. जटियो का नया वास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि वर्षा के मौसम के मद्दे नजर जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किए जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शहर के नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होने वर्षा के मौसम के मद्दे नजर अधिकारियों को अपने विभागीय कार्यो के प्रति पूर्ण सतर्क रहने तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा। उन्होने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की समीक्षा की तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने कृषि, पशुपालन, रसद, नरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, आदि की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम तथा जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम के बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा उनका निर्धारित अवधि में निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती विनिता सिंह, नगर परिषद के आयुक्त बी.एल. सोनी, अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज

बाडमेर, 10 सितम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 201213 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अगस्त तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को अगस्त माह तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

0-

मेगा लोक अदालत का आयोजन 15 तक

बाडमेर, 10 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में भूमि विवाद से संबंधित विचाराधीन चल रहे राजस्व प्रकरणों का दोनों पक्षों की आम सहमति से निस्तारण करने हेतु 15 सितम्बर तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती विनितासिंह ने बताया कि सभी संबंधित पक्षकार जो अपने विचाराधीन राजस्व प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण करवाना चाहते है वे सभी पक्षकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर के न्यायालय में 11 से 15 सितम्बर तक उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।

2-

मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु

प्रस्ताव एवं तकमीना भिजवाने के निर्देश


बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में स्थित राजकीय विद्यालयों, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सुविघाओं के विकास तथा उपलब्ध संसाधनों की मरम्मत एवं रख रखाव के संबंध में निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा गोद लिए जाने बाबत कार्य योजना तथा प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी कराते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की स्वतन्त्र संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, दानदाताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय को गोद लेने के प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्वीकार करने की योजना तैयार की गई है। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत रख रखाव, मरम्मत आदि का कार्य संबंधित संस्था द्वारा किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्राथमिक को योजनान्तर्गत प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा विद्यालयों का सर्वे करवाकर प्राथमिकता एवं आवश्यकता के अनुरूप करवाये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव तथा तकमीना तैयार कर शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा उपकरणों तथा विद्यालयों में शौचालयों पर पानी की टंकी लगवाने, उपलब्ध सुविधाओं के रख रखाव एवं मरम्मत, फर्नीचर तथा क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन की मरम्मत के कार्यो को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनिल सूद, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के निदेशक कमल कान्त, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पवित्र शर्मा सहित कैयर्न, टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

विभागों में उपस्थिति की जांच

पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित


बाड़मेर, 10 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पन्द्रह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निरीक्षण दल संख्या 1 प्रभारी विशनाराम चौधरी द्वारा सोमवार को किए गए निरीक्षण के दौरान रामावि खीपसर में अध्यापक राजूराम अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार पीएचईडी शहर (बायतु) में फीटर इन्द्रसिंह व पम्प ड्राईवर हरदानराम, रामावि शहर में अध्यापक आईदानराम, आंगनवाडी केन्द्र सवाउ पदमसिंह में कार्यकर्ता श्रीमती कमला व सहायिका श्रीमती मूली देवी, पशुचिकित्सालय सवाउ पदमसिंह में पशुधन सहायक मालाराम, राप्रावि मेगवालों की ाणी सवाउ मूलराज में अध्यापक प्रमोद कुमार, आंगनवाडी केन्द्र हदानियों की ाणी ग्राम पंचायत हीरा की ाणी में कार्यकर्ता श्रीमती वन्दना, सहायिका श्रीमती कमला व आशा सहयोगिनी श्रीमती राधा, राउमावि हीरा की ाणी में पुस्तकालयाध्यक्ष रमेशचन्द्र सोनी व च.श्रे.कर्म. केशाराम, आंगनवाडी केन्द्र हीरा की ाणी में कार्यकर्ता श्रीमती मिरगा देवी तथा पशु चिकित्सालय हीरा की ाणी में पशुधन सहायक हुकमाराम अनुपस्थित पाए गए।

0-

ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

बाडमेर, 10 सितम्बर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य भवन बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष

गफूर अहमद 15 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे


बाडमेर, 10 सितम्बर। राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष 15 सितम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद 11 सितम्बर को चौहटन पंचायत समिति का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे 12 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बामणोर, 12.00 बजे रडका (पंचायत समिति चितलवाना ) में वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में शरीक होंगे। वे 13 सितम्बर को बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे चौहटन आएगें तथा बालिका शिक्षा कार्यशाला में शरीक होंगे। वे 14 सितम्बर को आरक्षित कार्यक्रम के बाद 15 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे बुरहान का तला से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

प्रथम किश्त की राशि खाते में जमा कराने के

बावजूद निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कराने पर प्रकरण दर्ज

बाडमेर, 10 सितम्बर। प्रथम किश्त की राशि जमा होने के बावजूद मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास तथा इन्दिरा आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं कराने पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराये गये है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति के गोपडी निवासी तुलसाराम पुत्र मालाराम जाट द्वारा इन्दिरा आवास के निर्माण की प्रथम किश्त की राशि खाते में जमा होने के बावजूद आवास निर्माण प्रारम्भ नहीं कराने पर पुलिस थाना पचपदरा में प्रकरण दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार चौहटन पंचायत समिति के सिहानिया निवासी श्रीमती नेनू पत्नी मनु द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास के निर्माण की प्रथम किश्त की राशि खाते में जमा होने के बावजूद आवास निर्माण प्रारम्भ नहीं कराने पर पुलिस थाना सेडवा में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।

0-

यातायात व्यवस्था बेहतरीन बनाये रखने के निर्देश


अवेध शराब बरामद, एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त किशोरसिंह उनि मय जाब्ता द्वारा जरिये मुखबिर इतला पर सरहद विजयनगर से भैरूसिंह पुत्र हरलालिंसह राणा राजपुत नि0 विजयनगर के कब्जा से 05 लीटर हथकडी शराब बरामद कर गिरफतार किया गया। जॉच पुरूषोतम सउनि को सोपी गई।


यातायात व्यवस्था बेहतरीन बनाये रखने के निर्देश
जैसलमेर हाल के दिनों में शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रों में ब रही दुर्घटनाओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारीयों को अपनेअपने क्षैत्रों में यातायात व्यवस्था सृदृ बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अपनेअपने क्षैत्रों में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उक्त निर्देशो के तहत सोमवार को प्रभारी यातायात शाखा लालाराम उनि मय सउनि अर्जूनसिंह, हैड कानि0 निश्चल केवलिया, कानि0 रतनसिंह, प्र्रेमसिंह द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न स्थानो पर ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ 11 मोटर वाहन एक्ट एवं 04 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही कर चालान काटे गये।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी जिले में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी । --