मंगलवार, 11 सितंबर 2012

पुलिस आमजन की सेवा के लिए

पुलिस आमजन की सेवा के लिए
loading... loading...  loading...
बाड़मेर। स्थानीय पुलिस लाइन में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के मुख्य आतिथ्य में पुलिस सेवा मेडल पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 77 पुलिस कर्मियों को सेवा चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सेवा के लिए बनी है। पुलिस की नौकरी में जन सेवा का जज्बां लेकर आएं और अच्छा कार्य कर अपने फर्ज को निभाएं।

उन्होंने सेवा चिह्न प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए अन्य पुलिस कर्मियों से भी उनसे प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य करने को कहा। इस अवसर पर वर्ष 2011 में उत्कृष्ट कार्य करने पर 62 को उत्तम सेवा चिह्न, 11 को अति उत्तम सेवा चिह्न, 4 को सर्वोत्तम सेवा चिह्न व पुलिस विभाग में तैनात एक मंत्रालयिक कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले आयोजित परेड की मुख्य अतिथि ने सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, वृताधिकारी बाड़मेर नाजिम अली, निरीक्षक अपराध सहायक ताराराम बैरवा, सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी, शहर कोतवाल उपस्थित थे।   

इन्हें मिला सर्वोत्तम सेवा चिह्न

सेवानिवृत्त उप निरीक्षक रामसिंह, नरपतदान, सवाईसिंह, मजीद खां को सर्वोत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया।

अति उत्तम सेवा चिह्न

उप निरीक्षक गोविंदराम, सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल, हैड कानिस्टेबल खेताराम, नरेन्द्रसिंह, वीरसिंह, आसूराम, रेवंतसिंह, गुमानसिंह, तेजमालसिंह, धूड़ाराम व उम्मेदसिंह को दिए गए।

उत्तम सेवा चिह्न

सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी, सहायक उप निरीक्षक राऊराम, हैड कानिस्टेबल किरताराम, मनमोहन समेत कुल 62 जनों को यह चिह्न प्रदान किए गए।
 
पौधरोपण किया- इस अवसर पर बारहट ने केयर्न इण्डिया के सहयोग से पौधरोपण किया। इसके बाद अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपण कर हरितिमा का संदेश दिया। पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने यहां पर 450 पौधे लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें