मंगलवार, 11 सितंबर 2012

सरहद पर गूंजा प्रगति का पैगाम,



सरहद पर गूंजा प्रगति का पैगाम,बदलाव ने किया महानरेगा का 

जयगान रुका पलायन, हुआ विकास
- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,

बाड़मेर   एक जमाना था जब मीलों तक सन्नाटा, रेत का समंदर, पानी की भीषण समस्या और ऊपर से अकाल की विभीषिका भरी त्रासदियाँ। मनुष्यों से लेकर पशु-पक्षियों तक के लिए जीना कितना मुश्किलों भरा होता होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

बिखरी बस्तियों के रूप में पसरे बाड़मेर जिले में पेयजल तक का माकूल प्रबन्ध नहीं था और टैंकरों के माध्यम से बड़ी संख्या में गांवों और ढाणियों में पानी पहुंचाने की विवशताएं थीं। जल संग्रहण की संरचनाओं के अभाव मेें ग्रामीणों के लिए अपने यहां बरसात का पानी इकट्ठा करने तक की सुविधा नहीं थी।

इन विकट परिस्थितियों मे जन-धन और पशुधन के लिए पलायन के सिवा कोई रास्ता नहीं था। लोक राहत के होने वाले प्रयास भी इस परंपरागत अकाल के आगे खूब बौने साबित होते।

हो रहा कायापलट

समय ने ऎसी करवट ली कि विकास के नाम पर आज बाड़मेर इतना आगे निकल चुका है कि कुछ दशक पहले तक यह सब कुछ अकल्पनीय ही था।

विषमताओं भरी स्थानीय परिस्थितियों से निपटने के लिए बाड़मेर की जरूरतों को समझ कर दीर्घकालीन परिणामदायी ऎसे ठोस काम हुए जिनकी बदौलत आज बाड़मेर अपनी निरंतर प्रगतिशील और नई भूमिकाओं में अपनी ख़ास पहचान कायम कर चुका है। सरकार की योजनाओं,जिला प्रशासन द्वारा इनके बेहतर क्रियान्वयन की पहल तथा जनप्रतिनिधियों की क्षेत्रीय विकास में समर्पित भागीदारी ने आज बाड़मेर की छटा ही बदल दी है।

जरूरतमंदों की अपनी योजना बनी

बाड़मेर जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान और बुनियादी विकास के साथ ही जरूरतमंदों को रोजगार की गारंटी का लाभ देकर राहत का अहसास कराने में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( महानरेगा ) की भूमिका महत्त्वपूर्ण है।

यह महानरेगा का ही कमाल है कि बाड़मेर जिले में पेयजल संसाधनों व स्रोतों की उपलब्धता के साथ ही ग्राम्य विकास की आधारभूत संरचनाओं में अभिवृद्धि का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। खेती-बाड़ी व पशुपालन को सहारा मिला है और परम्परागत पलायन की प्रवृत्ति पर अंकुश लगा है। अन्यथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अभाव में खरीफ की फसल के बाद ग्रामीणों को अपनी आजीविका के लिए दूरदराज के शहरों और महानगरों में पलायन करने के सिवा कोई चारा न था। इन सारी स्थितियों को महानरेगा ने समाप्त कर दिया है। अब ग्रामीण नई रोशनी का अहसास कर रहे हैं।

देश के अग्रणी जिलों में शुमार है बाड़मेर

महानरेगा योजना से ग्रामीणों को लाभान्वित करने और इस योजना का पूरा सदुपयोग करने में बाड़मेर जिला राजस्थान के अग्रणी जिलों में शुमार है। जिले में वर्ष 2011-12 में महानरेगा ने कई उपलब्धियाँ हासिल कर राज्य में अव्वल स्थान पाया है। इस अवधि में 162.18 लाख मानव दिवसों का सृजन कर राज्य में दूसरा स्थान तथा 28,254. 48 लाख की धनराशि का व्यय कर बाड़मेर जिला राज्य भर में प्रथम स्थान पर रहा है।

सूचना क्रांति की गूंज पहुंची गांव-गांव

विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जिले में समय पर और उत्तम गुणवत्तायुक्त भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण कराया गया है। जिले में कुल स्वीकृत 380 के मुकाबले377 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। तीन प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन होने से कार्य शेष है।

इतने हुए काम, राज्य भर में प्रथम

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के शुरू होने से लेकर अब तक पूर्ण हुए कार्यो की दृष्टि से भी बाड़मेर जिला राजस्थान भर में प्रथम है। जिले में कुल स्वीकृत 94 हजार922 कामों में से 51.44 फीसदी अर्थात 48 हजार 834 कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

वर्ष 2011-12 में श्रमिकों को सौ दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से 39 हजार669 श्रमिकों को लाभान्वित कर बाड़मेर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है।

पानी बचाने का पैगाम ले रहा आकार

महानरेगा के अंतर्गत बाड़मेर जिले में जल संरक्षण गतिविधियों को प्राथमिकता प्रदान की गई है। जल संरक्षण की दृष्टि से व्यक्तिगत टांकों का बड़े पैमाने पर निर्माण कराया गया है। इसके अन्तर्गत जिले में महानरेगा में टांकों, बावड़ियों और व्यापक पैमाने पर विभिन्न जलसंग्रहण संरचनाओं को काम हाथ में लिया गया। इन जल संग्रहण संरचनाओं ने अब बाड़मेर की तस्वीर बदल डाली है।

छितरी बस्तियों तक पहुंचा पेयजल

इसके तहत महानरेगा योजना में प्रारंभ से अब तक कुल 84 हजार 280 टांके स्वीकृत हैं। इनमें से अब तक 57 हजार 834 टांकों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और ये ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोग सिद्ध हो रहे हैं। ख़ासकर छितरी हुई बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों को इससे बहुत बड़ी राहत मिली है तथा वे पेयजल सुविधा के सुकून का अहसास कर रहे हैं।

इन टांकों के निर्माण से 173 करोड़ लीटर पानी के भण्डारण की क्षमता विकसित हुई है जो रेगिस्तानी बाड़मेर जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि व कीर्तिमान है। इन टांकों के निर्माण पर 578करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई है।

हमेशा कायम रही है बाड़मेर की पहचान

महानरेगा योजनान्तर्गत राज्य स्तर से चयनित शिव पंचायत समिति की 45 ग्रामपंचायतों में विशेष सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सफलतापूर्वक करवाया गया। महानरेगा में बाड़मेर जिला हमेशा अपनी अनूठी पहचान कायम करता रहा है। सन् 2009 में टीम लीडर अवार्ड से बाड़मेर को नवाजा गया। इसी प्रकार महानरेगा से संबंधित जल संरक्षण गतिविधियों में बाड़मेर पूरे देश में अग्रणी पहचान कायम किए हुए है।



सुनहरे भविष्य की ओर डग बढ़ा रहा थार

बाड़मेर जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान के अनुसार महानरेगा ने बाड़मेर जिले की कई परंपरागत समस्याओं का खात्मा कर दिया है और विकास के इतने संसाधनों को आकार दे डाला है कि इस योजना की बदौलत बाड़मेर जिले का बहुगुणित विकास हो रहा है और आज विकास के मामले में बाड़मेर कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। यही कारण है कि बाड़मेर की पहचान अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। इस दृष्टि से बाड़मेर वह इलाका है जहां विकास का तीव्र सफर सुनहरे भविष्य का खाका खींच रहा है।

बाड़मेर पुलिस डायरी कई आपराधिक मामले दर्ज

बाड़मेर पुलिस डायरी कई आपराधिक मामले दर्ज 

अवेध शराब बरामद


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मनीषदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय जाब्ता द्वारा ग्राम कोलू में मुलजिम शिशुपालसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. कोलू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 15 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी तरह श्री हरीराम हैड कानि. पुलिस थाना बायतू मय जाब्ता द्वारा ग्राम कोलू में मुलजिम अशोकसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत नि. कोलू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


आम्र्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध आम्र्स की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जीवणाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय जाब्ता द्वारा मौजा भडारीया में मुलजिम मोहम्मद पुत्र समाखां मुसलमान नि. भडारीया को सार्वजनिक स्थान पर एक धारदार नंगी तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर तलवार जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण किया गया।


मठ में चोरी का मामला

बाड़मेर चैतन शर्मा पुत्र विनोद शर्मा नि. बालोतरा ने मुलजिम राघव पुरी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा होटलू मठ का ताला तोड़कर 3 लाख 71 हजार रूपये रोकड़ व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ प्रताड़ना का मामला
बाड़मेर श्रीमति बदामी पत्नि चनणाराम गवारीया नि. बरियाड़़ा ने मुलजिम चनणाराम पुत्र विशनाराम गवारीया नि. बबर मगरा जैसलमेर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु मारपीट कर प्रताड़ित कर स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


मारपीट के मामले दर्ज
बाड़मेर नखताराम पुत्र दलाराम मेगवाल नि. धनाणियों की ़ाणी ने मुलजिम गिरधरसिंह पुत्र भीखसिंह वगेरा 14 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस को जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह गवरादेवी पुत्री तेजाराम पटेल नि. अराबा ने मुलजिम नेनाराम पुत्र भुराराम पटेल नि. अराबा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
वही बसन्तराम पुत्र दुलीचन्द जाटव हाल प्रधाना अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. सुराली ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिमान द्वारा स्कुल में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला

बाड़मेर विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला


बाड़मेर जिले के महिला ठाणे में एक विवाहिता ने तीन जनों के खिला सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जाट जाति की औरत ने मुलजिम गुमनाराम पुत्र चुतराराम जाट नि. गरल वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा का अपहरण कर कमरे में बन्द कर दुष्कर्म करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पति ने दोस्तों से सेक्स के लिए किया मजबूर

पति ने दोस्तों से सेक्स के लिए किया मजबूर



जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक नई नवेली दुल्हन को उसी के पति के गैरों के साथ सेक्स के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रताप नगर थाना में पीडिता ने अपने पति पर दोस्तों से देहशोषण कराने का आरोप दर्ज कराया है और पुलिस अब उसका मेडिकल करवा मामले की जांच करने में जुटी है।


जानकारी के अनुसार अजमेर रहने वाली बीस वष्ाीüया एक युवती की शादी स्थानीय युवक के साथ कुछ समय पूर्व ही हुई थी। इसके बाद वह अपने पति के साथ जयपुर आ गई और यहां प्रताप नगर में मकान किराए पर लेकर रहने लगे।


पीडिता का आरोप है कि उसका पति लगातार उस पर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता। घटना के संबंध में पीडिता ने इस्तागासा के जरिए प्रताप नगर थाने पर मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच अधिकारी थाने की उप निरीक्षक बबीता देवी ने बताया कि मंगलवार को पीडिता का मेडिकल कराया जाएगा। पुलिस की ओर से आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गई है।

रेगिस्तान में लहलहा रही बाजरे की फासले

रेगिस्तान में लहलहा रही बाजरे की फासले

रेगिस्तानी क्षेत्र बाड़मेर जिले में बेहतरीन बरसात के बाद खेतो की रौनक लौट आई ..बायतु तहसील के एक खेत में लहलहाती बाजरे की फसल ...थर क्षेत्र में बरसात की धार ने मुर्खाती फसलो लो नया ज्जीवन मिला ,जिले के कई क्षेत्रो के गाँवो में बाजरे की फासले लहलहा रही हें ,बायतु ,बाड़मेर ,रामसर ,धोरीमन्ना ,गुदा मालानी तहसीलों में अकाल का साया काफी हद तट बिसर गया लोगो ने शकुन की सांस ली

सबसे महंगा तलाक,बीवी को मिले 5 करोड़

सबसे महंगा तलाक,बीवी को मिले 5 करोड़

नई दिल्ली। ट्रायल कोर्ट ने हाल ही में तलाक का एक मामला सुलझाया है। शायद यह देश का सबसे मंहगा तलाक होगा। दिल्ली के एक जोड़े ने शादी के 20 साल बाद सहमति से अलग होने का फैसला किया। अलग होने पर पत्ती को बतौर गुजारा भत्ता 5 करोड़ रूपए मिलेंगे। साकेत कोर्ट ने हाल ही में तलाक का यह सुलझाया। पति अपनी बीवी और बेटी के गुजारे भत्ते के लिए पांच करोड़ रूपए देने पर सहमत हो गया।

अब तक मिल चुके हैं 50 लाख

दोनों की शादी 1992 में हुई थी। फरवरी 2012 में दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। पहले पति गुजारे भत्ते के लिए सिर्फ एक करोड़ रूपए देने पर राजी था। छह महीने में ही पति चार करोड़ रूपए और देने पर राजी हो गया। तलाक लेने वाली दंपत्ति के एक बेटा और एक बेटी है। दोनों एक एक बच्चे की कस्टडी लेने पर सहमत हुए। पति बेटे का पालन पोषण करेगा जबकि पत्नी बेटी को पालेगी। पति अब तक पत्नी को 50 लाख रूपए दे चुका है।

2.4 करोड़ में खरीदेगी घर

बीवी को मिलने वाले पांच करोड़ में से 2.5 करोड़ बेटी के नाम बैंक में जमा होंगे। शेष 2.4 करोड़ रूपए में बीवी अपने लिए घर खरीदेगी। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पांच करोड़ रूपए मिलने के बाद बीवी का पति की संपत्ति पर कोई हक नहीं रहेगा। पति के वकील प्रभजीत जौहर ने बताया कि दोनों के बीच सहमति बनी है कि बच्चों को देखने के लिए दोनों एक दूसरे के घर आ जा सकते हैं। दोनों आगे से एक दूसरे की जिंदगी में कोई दखल नहीं देंगे।

थाना बना दरिंदगी का अड्डा: लूटी गई विवाहिता की आबरू, पिटता रहा भाई

जयपुर.पुलिस की सरपरस्ती में अभी तक अपराध पल-बढ़ रहे थे, लेकिन नागौर के मौलासर थाने में अवैध हिरासत में रखे भाई-बहन से पुलिस ने अमानवीयता की सारे हदें पार कर दीं। पुलिस ने हत्या, अपहरण एवं चोरी की आशंका में मौसेरे भाई-बहन एवं उनके रिश्तेदार को 22 दिन तक थाने में अवैध तरीके से हिरासत में बंद रखा।
 
इस दौरान न सिर्फ पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट कर प्रताड़ित किया, बल्कि विवाहिता से थाने में ही ज्यादती (आईपीसी की धारा 376 का जुर्म ) कर दी। भाई- बहन जब अवैध पुलिस हिरासत में थे, तब तत्कालीन नागौर एसपी, एएसपी और सीओ आदि थाने आ गए थे।

इस बीच जिसकी हत्या एवं अपहरण की आशंका थी, वो व्यक्ति सकुशल घर आ गया। उसने मर्जी से सालासर मंदिर जाना बताया, तब जाकर पुलिस ने मौसेरे भाई-बहन एवं उनके रिश्तेदार युवक को छोड़ा।

राज्य मानवाधिकार आयोग की ओर से 7 सितंबर 2012 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव और गृह विभाग को प्रताड़ना के इस गंभीर प्रकरण की अति गोपनीय जांच रिपोर्ट भेजी है। हाथ लगे इन गोपनीय दस्तावेजों में राज्य पुलिस की शर्मनाक एवं हिलाकर रख देने वाली यह कारस्तानी सामने आई है।

जांच में दोषी मानते हुए मानवाधिकार आयोग ने पीड़िता से थाने में ज्यादती करने वाले पुलिसकर्मियों और पूर्व में ससुराल में ज्यादती करने वाले दो रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है।साथ ही अवैध हिरासत एवं मारपीट को लेकर मौलासर थाना प्रभारी नवनीत व्यास, पुलिस उपाधीक्षक हेमाराम चौधरी एवं मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है।
इसके अलावा आयोग की जांच रिपोर्ट में अवैध हिरासत को लेकर समान रूप से दोषी मानते हुए नागौर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और एएसपी अशोक कुलश्रेष्ठ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए कहा है। पीड़िता को 5 लाख रुपए और मारपीट के शिकार दोनों युवकों को 2- 2 लाख रुपए का मुआवजा देने की अनुशंसा की है।

मंजर याद आने पर डर और सहम जाती हूं

राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य एम. के देवराजन के समक्ष रामप्यारी ने 3 सितंबर 2012 को जयपुर आकर बयान दिए। गहन पूछताछ में रामप्यारी (बदला नाम) ने आयोग को पूर्व मैं दिए अपने सारे बयान एवं तथ्यों को दोहराया है। कहा कि ससुराल वालों ने भींवाराम को खत्म करने का आरोप लगाया। सास, जेठानी और जीजा ने मारपीट की।

तीनों ने 18 दिसंबर 2011 को मौलासर थाने ले जाकर छोड़ दिया। मौलासर थाने के स्टाफ एवं डीडवाना थाने के किसी पुलिसकर्मी ने हर दिन मेरे साथ मारपीट की। दिन में मेरे साथ एक महिला सिपाही रहती। मुझे थाने के एक कमरे में रखा। वहीं थाने वाले मारपीट करते।

रात में महिला सिपाही नहीं रही। मैं आज भी डर और सहम जाती हूं। थाने में पुलिस वालों ने मेरे साथ कई बार गलत काम किया। मुझे उनके नाम नहीं पता पर वह थाने का ही स्टाफ था। मेरे ससुर ईसर, सासू शांति देवी, काका ससुर चैनाराम, रिश्तेदार जगदीश ने मारपीट की। जगदीश गौरा एवं चैनाराम ने मेरे साथ ससुराल में गलत काम किया। इन्होंने मेरे ससुराल में ही दो बार ज्यादती की।

यह था मामला

निंबाकाबास नागौर निवासी भींवाराम गायब हो गया था। घरवाले उसकी पत्नी रामप्यारी (बदला नाम) एवं उसके मौसेरे भाई बजरंग लाल और दूर के रिश्तेदार महेश पर भींवाराम की हत्या, अपहरण एवं गहने चुराने का शक जताकर पुलिस थाने ले गए। मुकदमा तक दर्जकर लिया। बिना गिरफ्तारी दिखाए वारदात कबूल करवाने के लिए दोनों को 18 दिसंबर से 7 जनवरी, 2012 तक अवैध रूप से हिरासत में रखा और गंभीर प्रताड़नाएं दी गईं। तभी 7 जनवरी को भींवाराम सकुशल आ गया। उसने मर्जी से सालासर मंदिर जाना बताया।

गृह विभाग के एसीएस सम्पतराम से बात

आयोग की जांच रिपोर्ट में मौलासर थाने में पीड़ित भाई-बहन को अवैध रूप से 22 दिन हिरासत में रखने, वहां मारपीट करने एवं थाने में विवाहिता के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से ज्यादती करने का मामला सामने आया है। इस जांच रिपोर्ट पर सरकार क्या कार्रवाई कर रही है?

मानवाधिकार आयोग से मौलासर थाने वाली जांच रिपोर्ट अभी मिली है। ऐसे में अध्ययन करने के बाद सरकार निर्णय लेगी कि क्या कार्रवाई की जानी है।

घटना को इतना समय हो जाने के बाद भी पुलिस महकमे ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्योंनहीं की?

जांच रिपोर्ट अभी मिली है, ऐसे में बिना जांच पूरी हुए कैसे कार्रवाई की जाती। आयोग ने फरवरी में जांच शुरू की थी, अब जाकर रिपोर्ट दी है। ऐसे में वहीं पर देरी हुई है, हमारे स्तर पर नहीं।

थाने गया था, लेकिन ऐसी गंभीर जानकारी में नहीं आई

'एक व्यक्ति17 दिसंबर 2011 को गायब हो गया था। दो दिन बाद एमएलए के नेतृत्व में लोग थाने पर प्रदर्शन करने आए थे। तब कानून एवं व्यवस्था को संभालने के लिए मैं थाने गया था। शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ हुई थी। मेरी जानकारी में यह नहीं आया कि बजरंगलाल एवं उसकी मौसरी बहन को थाने में अवैध हिरासत में रखा गया। थाने में ज्यादती जैसी घटना नहीं हुई। ऐसी गंभीर घटना होती तो अब तक छिपी नहीं रहती। इसमें सुपरविजन को लेकर मेरी कोई लापरवाही नहीं है। मानवाधिकार आयोग की जांच रिपोर्ट में क्या आया है, यह देखा जाएगा।'

-हरिप्रसाद शर्मा, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक

"पुनर्वास के लिए केन्द्र से करेंगे बात"

"पुनर्वास के लिए केन्द्र से करेंगे बात"

जोधपुर। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पाक विस्थापितों की अपने स्तर पर हरसंभव सहायता और पुनर्वास के लिए भारत सरकार से भी बात करेगी। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह हवाई अड्डे पर पाक विस्थापितों के दल से बात कर रहे थे। इस बीच नगर निगम ने विस्थापितों के ठहरने की व्यवस्था कर दी है।

मंगलवार सुबह इन पाक विस्थापितों को यहां ठहरा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1965 में भी पाकिस्तान से विस्थापित जोधपुर आए थे। उस समय भी भारत सरकार से बात की थी, अब भी करेंगे। उन्होंने कलक्टर को निर्देश दिए कि वे पाकिस्तान से आए लोगों की सहायता करें।

फर्टिलिटी सेंटर के लिए सरकार देगी एक करोड़
अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किशनगढ़ में एक समारोह में कहा है कि बीपीएल परिवार के नि:संतान दम्पती अगर संतान पैदा करने की इच्छा से इलाज कराना चाहेंगे तो सरकार इलाज मुफ्त करवाएगी। सरकार की मंशा है कि हर जिले में फर्टिलिटी सेंटर खुले। कोई फर्टिलिटी सेंटर खोलना चाहेगा तो उसे सरकार एक करोड़ की सहायता देगी।

न्यूज़ इनबॉक्स.......नागौर ...आज के समाचार अपराध

नागौर ...आज के समाचार अपराध 

मनरेगा श्रमिक की मौत


मौलासर  गांव क्यामसर में मनरेगा कार्य करते श्रमिक की मौत हो गई। मौलासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मनरेगा मेट रामेश्वरलाल ने बताया कि गांव का ही रामदेवाराम (६६) पुत्र किशनाराम जाट भूरिया नाडी में कार्य कर रहा था। अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उसकी मौत हो गई। अन्य मजदूरों के सहयोग से उसे मौलासर अस्पताल लाया गया। मौलासर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधेड़ बांध में डूबा

मारोठ  गांव बरजन स्थित बांध में सोमवार शाम करीब चार बजे पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला। गांव के पप्पू राम ने बताया कि राजेंद्र सिंह राजपूत (४५) निवासी बरजन शाम को बांध देखने गया था। वहां वह नहाने लग गया। इस दौरान कीचड़ में फंसने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और तैराकों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। थानाधिकारी मारोठ शरीफ अहमद ने बताया कि भगवानपुरा से चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। देर शाम तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी रही।

हादसे में युवक की मौत

पादू कलां  कस्बे के पास हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया शाम को कस्बे के पास जायलो कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान रियां बड़ी तहसील के झिंटिया गांव के बीरमाराम के रूप में हुई। बीरमाराम मोटरसाइकिल पर मेड़ता सिटी की ओर से आ रहा था।

करंट से श्रमिक की मौत

जोधियासी श्रीबालाजी कस्बे में सोमवार को पत्थर में छेद करते समय ड्रिल मशीन में करंट लगने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि हनुमान नगर श्रीबालाजी का भवानी सिंह (25) श्रीबालाजी बस स्टैंड के पास रामदयाल सुथार की आखली में ड्रिल मशीन से पत्थर में छेद कर रहा था। अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में उसके चाचा भंवरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है।

मनचलों की मोटरसाइकिलें जब्त

लाडनूं  पहली पट्टी से लेकर छठी पट्टी तक विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवाओं के विरुद्ध स्थानीय पुलिस ने अभियान छेड़ा है। थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने 5 मजनुओं को धर दबोचा तथा उनकी पांच मोटरसाइकिलें मोटर-व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर ली।

हिरण का शिकार, मुकदमा दर्ज

मेड़ता रोड  डेढ़ माह पूर्व हिरण शिकार पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पूजियांस सरहद में स्थित एक खेत में 26 जुलाई को एक हरिण का शिकार करने पर वन विभाग ने मामला दर्ज कर धोलेराव निवासी भंवरूराम (55) जंगलिया व थाट निवासी कालूराम जंगलिया (23) को गिरफ्तार किया।

कहां से आए थे पेपर, उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच

कहां से आए थे पेपर, उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच 


मेड़ता सिटी (नागौर) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण का पर्चा परीक्षा से पहले बाजार में बिकने के मामले की जांच एक उच्च स्तरीय समिति करेगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने विशेषाधिकारी पीसी जैन के नेतृत्व में दो सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मंगलवार को जिले के मेड़ता सिटी एवं अन्य शहरों में आकर परीक्षा से पहले बाजार में पर्चा बिकने के प्रकरण की जांच करेगी। जीके माथुर इस समिति के एक अन्य सदस्य हैं।

तीन शिक्षकों सहित 7 आरोपी 2 दिन के रिमांड पर, प्रकरण की कडिय़ां जोडऩे में जुटी पुलिस, अजमेर से पेपर लाने की जानकारियां आई सामने।

आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर

उधर बस स्टैंड स्थित श्याम फोटो कॉपीयर्स से द्वितीय चरण के पर्चे की फोटो प्रति के साथ गिरफ्तार श्यामपुरा राजकीय स्कूल के शिक्षक महेशचंद्र रैगर, श्रवण राम प्रजापत व ओम प्रकाश मेघवाल सहित दुकान मालिक ओम प्रकाश प्रजापत, अभ्यर्थी रामलाल, रामरख एवं सत्यनारायण को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी

पर्चा बिकने की खबरें तो प्रदेश के कई शहरों से मिली हैं लेकिन एकमात्र कार्रवाई मेड़ताशहर में हुई। पुलिस प्रकरण की कडिय़ां जोडऩे में लग गई है। मेड़ता सिटी डिप्टी अर्जुन सिंह और मेड़ता रोड थानाधिकारी दातारसिंह के नेतृत्व में दो टीमें प्रकरण की तह तक पहुंचने में लगी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से जानकारी के आधार पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि सोमवार को दिनभर में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

॥पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम संभवत: मंगलवार को नागौर जिले में पहुंचेगी। अभी इस बारे में ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

पीसी जैन, विशेषाधिकारी एवं अध्यक्ष उच्च स्तरीय समिति

अजमेर से जुड़े हो सकते हैं तार

प्रकरण में गिरफ्तार सभी 7 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पेपर अजमेर से लाए गए थे। हालांकि इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

76 साल बाद ग्रैंड स्लैम जीत रचा इतिहास

76 साल बाद ग्रैंड स्लैम जीत रचा इतिहास

न्यूयॉर्क। ब्रिटेन के एंडी मरे ने यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास रच दिया है। वह 76 साल बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। खराब मौसम के चलते फाइनल सोमवार को खेला गया,जहां मरे ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम 7-6,7-5,2-6,3-6,6-2 से जीता। बेहतरीन शुरूआत करते हुए मरे ने पहले दो सेट संघर्ष करते हुए 7-6,7-5 से जीते मगर उसके बाद गत विजेता जोकोविच ने वापसी की।

जोकोविच ने अगले दोनों सेट में आसानी से मरे को 2-6,3-6 से हराया। एक बार को लगा कि मरे दबाव में आ गए हैं और अंतिम सेट में संघर्ष करते नजर आएंगे मगर ऎसा हुआ नहीं। मरे ने आसानी से अंतिम सेट पर 6-2 से कब्जा लिया। इस तरह 76 साल बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का ब्रिटेन का सपना पूरा हुआ।

इससे पहले मरे ने जोकोविच को ओलंपिक के सेमीफाइनल में भी हराया था। फिर उन्होंने रोजर फेडरर को हराकर ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था। उससे पहले विंबलडन के घास के मैदान पर उनका पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना फेडरर ने ही तोड़ा था। हालांकि उस समय फेडरर ने कहा था कि मरे एक दिन ग्रैंड स्लैम जीतेंगे।

जैसलमेर श्री गणेशाय नमः ...दुर्लभ रिद्धि सिद्धि गणेश तस्वीर

  जैसलमेर श्री गणेशाय नमः ...दुर्लभ रिद्धि सिद्धि गणेश तस्वीर ..


जैसलमेर यह मूर्ति जैसलमेर के मूल सागर में शाही बाग़ के मंदिर में लगी हें .अत्यंत सुंदर और दुर्लभ होने के साथ चमत्कारी भी हें ,जैसलमेर वासियों की रिद्धि सिद्धि गणेश के प्रति अगाध श्रद्धा हें ,जैसलमेर के प्रत्येक घर में शुभ कार्य से पूर्व घर के आगे रिद्धि सिद्धि गंर्ष की तस्वीर हाथो से बनती हें फिर शुभ कार्य आरम्भ होता हें ,यह परंपरा सदियों से चली आ आरही हें

मोहनगढ़ सरपंच अयोग्य घोषित

मोहनगढ़ सरपंच अयोग्य घोषित

जैसलमेर। जैसलमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के निर्वाचित सरपंच हासम खां को वर्ष 1994 के बाद तीसरी संतान के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पद के लिए अयोग्य घोषित करार दिया है। मोहनगढ़ के सरपंच हासम खां के सरपंच निर्वाचित होने के बाद उनके सामने प्रत्याशी रही लहरोदेवी जाट ने पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत चुनाव याचिका दर्ज कराई थी।

उसमे बताया था कि हासम खां के वर्ष 1994 के बाद तीसरी संतान है, लिहाजा वह सरपंच पद के लिए अयोग्य हैं। जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने हासम खां के खिलाफ उक्त आरोप की सत्यता को प्रमाणित मानते हुए उन्हें सरपंच पद के लिए अयोग्य घोषित किया। अदालत ने इस संबंध में तुरंत अग्रिम कार्रवाई करने के लिए जिला कलक्टर को आदेशित किया है।

भूमि अवाप्ति के विरोध में लामबद्ध हुए किसान


भूमि अवाप्ति के विरोध में लामबद्ध हुए किसान



बाड़मेर शिव तहसील के मतुजा व रावत का गांव में सेना की आरे से अवाप्त की जा रही भूमि के विरोध में दोनों गांवों के किसानों ने विरोध किया है। सोमवार को दर्जनों किसानों ने सरपंच के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया रोकने की मांग की है। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि समय रहते भूमि अवाप्ति को नहीं रोका गया तो किसान सड़कों पर उतर आएंगे। किसान संघर्ष समिति के संयोजक सांवतसिंह कोटडिय़ा के नेतृत्व में मतुजा व रावत का गांव के किसानों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि दोनों गांवों में करीब तीन हजार बीघा भूमि सेना की ओर से अवाप्त की जा रही है। यहां पर लोग कई पीढिय़ों से बसे हैं। सिंचित क्षेत्र में ट्यूबवेल खोद रखे हैं। किसानों ने सेठ, साहूकारों से कर्जा लेकर ट्यूबवैल खुदवाए थे। प्रशासन किसानों की भूमि डीएलसी दरों पर अवाप्त कर रहा है। डीएलसी दर महज 12 से 15 हजार रुपए प्रति बीघा है। जबकि बाजार के भाव डेढ़ लाख रुपए प्रति बीघा है। उन्होंने कलेक्टर से भूमि अवाप्ति प्रक्रिया जल्द ही रोकने की मांग की है। किसान नेता बच्चू खां ने कहा कि किसानों की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को कई बार आगाह करवाने के बावजूद कार्रवाई को रोका नहीं जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण इब्राहीम, जोगाराम, गोमाराम समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।

पुलिस आमजन की सेवा के लिए

पुलिस आमजन की सेवा के लिए
loading... loading...  loading...
बाड़मेर। स्थानीय पुलिस लाइन में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के मुख्य आतिथ्य में पुलिस सेवा मेडल पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 77 पुलिस कर्मियों को सेवा चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सेवा के लिए बनी है। पुलिस की नौकरी में जन सेवा का जज्बां लेकर आएं और अच्छा कार्य कर अपने फर्ज को निभाएं।

उन्होंने सेवा चिह्न प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए अन्य पुलिस कर्मियों से भी उनसे प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य करने को कहा। इस अवसर पर वर्ष 2011 में उत्कृष्ट कार्य करने पर 62 को उत्तम सेवा चिह्न, 11 को अति उत्तम सेवा चिह्न, 4 को सर्वोत्तम सेवा चिह्न व पुलिस विभाग में तैनात एक मंत्रालयिक कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले आयोजित परेड की मुख्य अतिथि ने सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, वृताधिकारी बाड़मेर नाजिम अली, निरीक्षक अपराध सहायक ताराराम बैरवा, सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी, शहर कोतवाल उपस्थित थे।   

इन्हें मिला सर्वोत्तम सेवा चिह्न

सेवानिवृत्त उप निरीक्षक रामसिंह, नरपतदान, सवाईसिंह, मजीद खां को सर्वोत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया।

अति उत्तम सेवा चिह्न

उप निरीक्षक गोविंदराम, सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल, हैड कानिस्टेबल खेताराम, नरेन्द्रसिंह, वीरसिंह, आसूराम, रेवंतसिंह, गुमानसिंह, तेजमालसिंह, धूड़ाराम व उम्मेदसिंह को दिए गए।

उत्तम सेवा चिह्न

सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी, सहायक उप निरीक्षक राऊराम, हैड कानिस्टेबल किरताराम, मनमोहन समेत कुल 62 जनों को यह चिह्न प्रदान किए गए।
 
पौधरोपण किया- इस अवसर पर बारहट ने केयर्न इण्डिया के सहयोग से पौधरोपण किया। इसके बाद अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपण कर हरितिमा का संदेश दिया। पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने यहां पर 450 पौधे लगाए।