मंगलवार, 11 सितंबर 2012

"पुनर्वास के लिए केन्द्र से करेंगे बात"

"पुनर्वास के लिए केन्द्र से करेंगे बात"

जोधपुर। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पाक विस्थापितों की अपने स्तर पर हरसंभव सहायता और पुनर्वास के लिए भारत सरकार से भी बात करेगी। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह हवाई अड्डे पर पाक विस्थापितों के दल से बात कर रहे थे। इस बीच नगर निगम ने विस्थापितों के ठहरने की व्यवस्था कर दी है।

मंगलवार सुबह इन पाक विस्थापितों को यहां ठहरा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1965 में भी पाकिस्तान से विस्थापित जोधपुर आए थे। उस समय भी भारत सरकार से बात की थी, अब भी करेंगे। उन्होंने कलक्टर को निर्देश दिए कि वे पाकिस्तान से आए लोगों की सहायता करें।

फर्टिलिटी सेंटर के लिए सरकार देगी एक करोड़
अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किशनगढ़ में एक समारोह में कहा है कि बीपीएल परिवार के नि:संतान दम्पती अगर संतान पैदा करने की इच्छा से इलाज कराना चाहेंगे तो सरकार इलाज मुफ्त करवाएगी। सरकार की मंशा है कि हर जिले में फर्टिलिटी सेंटर खुले। कोई फर्टिलिटी सेंटर खोलना चाहेगा तो उसे सरकार एक करोड़ की सहायता देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें