मंगलवार, 11 सितंबर 2012

न्यूज़ इनबॉक्स.......नागौर ...आज के समाचार अपराध

नागौर ...आज के समाचार अपराध 

मनरेगा श्रमिक की मौत


मौलासर  गांव क्यामसर में मनरेगा कार्य करते श्रमिक की मौत हो गई। मौलासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मनरेगा मेट रामेश्वरलाल ने बताया कि गांव का ही रामदेवाराम (६६) पुत्र किशनाराम जाट भूरिया नाडी में कार्य कर रहा था। अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उसकी मौत हो गई। अन्य मजदूरों के सहयोग से उसे मौलासर अस्पताल लाया गया। मौलासर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधेड़ बांध में डूबा

मारोठ  गांव बरजन स्थित बांध में सोमवार शाम करीब चार बजे पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला। गांव के पप्पू राम ने बताया कि राजेंद्र सिंह राजपूत (४५) निवासी बरजन शाम को बांध देखने गया था। वहां वह नहाने लग गया। इस दौरान कीचड़ में फंसने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और तैराकों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। थानाधिकारी मारोठ शरीफ अहमद ने बताया कि भगवानपुरा से चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। देर शाम तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी रही।

हादसे में युवक की मौत

पादू कलां  कस्बे के पास हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया शाम को कस्बे के पास जायलो कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान रियां बड़ी तहसील के झिंटिया गांव के बीरमाराम के रूप में हुई। बीरमाराम मोटरसाइकिल पर मेड़ता सिटी की ओर से आ रहा था।

करंट से श्रमिक की मौत

जोधियासी श्रीबालाजी कस्बे में सोमवार को पत्थर में छेद करते समय ड्रिल मशीन में करंट लगने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि हनुमान नगर श्रीबालाजी का भवानी सिंह (25) श्रीबालाजी बस स्टैंड के पास रामदयाल सुथार की आखली में ड्रिल मशीन से पत्थर में छेद कर रहा था। अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में उसके चाचा भंवरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है।

मनचलों की मोटरसाइकिलें जब्त

लाडनूं  पहली पट्टी से लेकर छठी पट्टी तक विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवाओं के विरुद्ध स्थानीय पुलिस ने अभियान छेड़ा है। थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने 5 मजनुओं को धर दबोचा तथा उनकी पांच मोटरसाइकिलें मोटर-व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर ली।

हिरण का शिकार, मुकदमा दर्ज

मेड़ता रोड  डेढ़ माह पूर्व हिरण शिकार पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पूजियांस सरहद में स्थित एक खेत में 26 जुलाई को एक हरिण का शिकार करने पर वन विभाग ने मामला दर्ज कर धोलेराव निवासी भंवरूराम (55) जंगलिया व थाट निवासी कालूराम जंगलिया (23) को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें