आम्र्स एक्ट के तहत 1 गिरफ्तार धारदार तलवार जब्त
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध आम्र्स की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जेठाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भेराराम पुत्र ताराराम भील नि. पाटोदी को सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स की धारदार तलवार बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गिली लकड़ियो से भरी पीकअप जब्त
बाड़मेर अशोककुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खेड़ रोड़ पर नाकाबन्दी के दोरान पीकअप गाड़ी नम्बर आरजे 04 जीए 5928 को दस्तयाब कर उसमें परिवहन कर ले जा रही बिना टीपी की 4210 किलोग्राम खेजड़ी की गिली लकड़ी बरामद की जाकर मुलजिम डूंगराराम पुत्र सवाराम भील निवासी सिणेर के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।