सोमवार, 3 सितंबर 2012

आम्र्स एक्ट के तहत 1 गिरफ्तार धारदार तलवार जब्त


आम्र्स एक्ट के तहत 1 गिरफ्तार धारदार तलवार जब्त 

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध आम्र्स की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जेठाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भेराराम पुत्र ताराराम भील नि. पाटोदी को सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स की धारदार तलवार बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

गिली लकड़ियो से भरी पीकअप जब्त 

बाड़मेर अशोककुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खेड़ रोड़ पर नाकाबन्दी के दोरान पीकअप गाड़ी नम्बर आरजे 04 जीए 5928 को दस्तयाब कर उसमें परिवहन कर ले जा रही बिना टीपी की 4210 किलोग्राम खेजड़ी की गिली लकड़ी बरामद की जाकर मुलजिम डूंगराराम पुत्र सवाराम भील निवासी सिणेर के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

दहेज़ प्रताड़ना के तीन मुकदमे दर्ज

दहेज़ प्रताड़ना के तीन मुकदमे दर्ज

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में दहेज़ प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया हें ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति शांति पत्नि गोपाराम रेबारी नि. मीठड़ी ने मुलजिम गोपाराम नि. मीठड़ी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा दहेज की मांग को लेकर मुस्तगीसा के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं श्रीमति कल्पना पुत्री पीराराम जाट नि. पुनियों का तला ने मुलजिम राजेन्द्र पुत्र केशराराम जाट नि. अमरजी की ़ाणी वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा दहेज की मांग को लेकर मुस्तगीसा के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। श्री भीखाराम पुत्र धीगड़राम मेगवाल नि. खोखसर ने मुलजिम हुकमाराम पुत्र गोमाराम मेगवाल नि. पटेउ वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री प्रमीला को दहेज के लिए तंग परेशान कर टांके में डालकर हत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर 6 प्रकरणों में भारी मात्र में अवेध शराब बरामद

बाड़मेर  6 प्रकरणों में भारी  मात्र में अवेध शराब बरामद

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री विसनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम सदराम पुत्र हुकमाराम विश्नोई नि. कोजा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 33 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी तरह श्री दुर्गाराम हैड कानि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम हंसाराम पुत्र कासूराम भील नि. लूखू के कब्जा से 2 बोतल अंगे्रजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किये गयें। तेजमालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम वीरमाराम पुत्र देराजराम जाट नि. माधासर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 30 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। कलाराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मांगीलाल पुत्र अनोपाराम भील नि. महादेव मंदिर परेउ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 30 पव्वे देशी शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
खंगाराराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम गजेन्द्र पुत्र कलाराम जाट नि. लखवारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल अंग्रजी शराब व 10 बोतल बीयर बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। कालूराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम गंगाराम पुत्र सोनाराम जाट नि. सरणू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 1 बोतल 5 पव्वें अंग्रेजी शराब, 15 पव्वे देशी शराब व 10 बोतल बीयर बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आरटेट में राजस्थानी क्यों नहीं?

आरटेट में राजस्थानी क्यों नहीं?
संघर्ष समिति मनाएगी 9 सितंबर को काला-दिवस 
विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री को डाक से भेजी गई काली पट्टियां
काली पट्टी बांधकर परीक्षा देने का आह्वान

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में अन्य भाषाओं के साथ राजस्थानी को शामिल न किए जाने के विरोध स्वरूप 9 सितम्बर को प्रदेशभर में काला-दिवस मनाएगी।
संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ के अनुसार राज्य सरकार ने हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, गुजराती और पंजाबी को तो राजस्थान की मातृभाषाएं मानते हुए आरटेट में शामिल किया है जबकि राजस्थान की प्रमुख भाषा राजस्थानी को कहीं जगह नहीं दी है। बारहठ ने बताया कि जनगणना 2011 के आंकड़े बताते हैं कि 4 करोड़ 83 लाख लोगों ने अपनी मातृभाषा राजस्थानी दर्ज करवाई है तथा एनसीईआरटी ने भी इसे शिक्षा की माध्यम मातृभाषाओं की सूची में शामिल किया है। आरटेट में राजस्थानी न होने से प्रदेश की प्रतिभाएं पिछड़ रही हैं और अन्य प्रांतों के लोग यहां आसानी से सफल हो रहे हैं। यह प्रदेश के बेरोजगार शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बारहठ ने बताया कि काला दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। संघर्ष समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी, अंतरराष्ट्रीय संगठक लक्ष्मणदान कविया, प्रदेश पाटवी के. सी. मालू, प्रदेश संयोजक प्रो. कल्याणसिंह शेखावत, सह संयोजक मोहन कटारिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता ओम पुरोहित 'कागदÓ, राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रदेश संयोजक अनिल जांदू, प्रदेश सह-संयोजक सुरेन्द्रसिंह शेखावत, प्रदेश पाटवी शिवदान सिंह जोलावास, महामंत्री मदनसिंह राजपुरोहित, जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,मोटियार परिषद् जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,विजय कुमार ,नारायण सिंह इन्द्रोई ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,तरुण मुखी ,भोम सिंह बलाई ,मायड़भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा के प्रदेश पाटवी गौरीशंकर निमिवाळ व प्रदेश महामंत्री गौतम अरोड़ा सहित सभी शीर्ष पदाधिकारियों ने प्रदेशभर में जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
काला दिवस के संदर्भ में देश-विदेश में बसे राजस्थानियों व प्रदेश के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम काली पट्टी लगा पत्र प्रेषित करने का सिलसिला सोमवार से शुरू किया गया । बाड़मेर जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की बाड़मेर से आज मुख्यमंत्री को काली पट्टी लगा ज्ञापन प्रेषित किया गया ,ज्ञापन में आर टेट में राजस्द्थानी भाषा को शामिल नहीं करने के विरोध में आठ और नौ सितम्बर को काला दिवस मानाने तथा काली पत्तिय बाँध कर विरोध जताने के प्रति आगाह किया 8 सितम्बर को मीडिया कर्मियों को काली पट्टी भेंट कर सहयोग मांगा जाएगा। वहीं 9 सितम्बर को समिति के कार्यकत्र्ता जनप्रतिनिधियों व सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को काली पट्टी बंधवाएंगे। इसी दिन परीक्षा केन्द्रों पर काली पट्टियां बांटी जाएंगी तथा परीक्षार्थियों से काली पट्टी बांधकर परीक्षा देने का आह्वान किया जाएगा। --

आसाराम बापू ने दी मोदी सरकार को धमकी

आसाराम बापू ने दी मोदी सरकार को धमकी
गोधरा। संत आसाराम बापू ने गुजरात की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दी है। बापू ने कहा कि अगर सरकार ने उन्हें सोमनाथ में सत्संग करने से रोका तो हमे उसे उखाड़ फेंकेंगे। आसाराम बापू ने यह धमकी गोधरा में हेलीकॉप्टर हादसे में बाल बाल बचने के बाद हुए सत्संग के दौरान दी। संत समाज और स्थानीय लोग सोमनाथ में आसाराम बापू के सत्संग का विरोध कर रहे हैं।

बापू के अहमदाबाद के आश्रम में 2 बच्चों की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों की मौत के पीछे आसाराम बापू का हाथ है। बच्चों की मौत को लेकर जूनागढ़ और सोमनाथ के लोग आसाराम बापू के सत्संग का विरोध कर रहे हैं। लोगों के विरोध के चलते प्रशासन ने आसाराम बापू को सत्संग की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। इजाजत नहीं मिलने के कारण वहां उनका सत्संग नहीं हो पाया। 30 अगस्त को बापू ने अपनी नाराजगी गोधरा में सत्संग के दौरान व्यक्त की।

परीक्षार्थियों को काली पट्टिया करेंगे भेंट

राजस्थानी मोटियार परिषद् की बैठक संपन
शनिवार को जन प्रतिनिधियों सहित मौजिज लोगो और रविवार को आरटेट

परीक्षार्थियों को काली पट्टिया करेंगे भेंट 
टेट रो सवाल पेट रो सवाल

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक संघटन
राजस्थानी मोटियार परिषद् की बैठक महावीर पार्क में रविवार को आयोजित की गई
,बैठक में जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,महा सचिव एडवोकेट विजय
कुमार ,छुग सिंह राठोड,अशोक राजपुरोहित , छात्रा संघ अध्यक्ष एवं मोटियार
परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,नारायण सिंह इन्द्रोई ,रमेश सिंह
इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,तरुण मुखी ,अंवार सिंह सोढा ,विजय
सिंह खारा ,भोम सिंह बलाई सहित परिषद् के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित
थे ,बैठक में रविवार को आयोजित होने वाली आरटेट परीक्षा के दिन समिति द्वारा
काला दिवस मानाने का निर्णय लिया गया ,बैठक में आठ सितम्बर रविवार को परिषद्
कार्यकर्ताओ द्वारा जिले के जन प्रतिनिधियों ,सांसद ,विधायक ,जिला प्रमुख
,प्रधान ,राजनितिक डालो के जिला अध्यक्षों ,सहित मौजिज लोगो को काली पट्टिया
भेंट कर राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल नहीं करने का विरोध जताया जायेगा
,रविवार नौ सितम्बर को परीक्षा द्वारा पांच दल बनाकर विभिन्न प्रिक्षास
केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को काली पट्टिया भेंट करेंगे ,परीक्षार्थी आर
टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं करने पर विरोध स्वरुप काली पत्तिया
बाँध कर परीक्षा देंगे ,बैठक में काला दिवस के लिए पंद्रह सदसीय पांच टीमो का
गठन रघुवीर सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,हिन्दू सिंह तामलोर ,तरुण मुखी ,रमेश
सिंह इन्दा ,अंवार सिंह सोढा के नेतृत्व में बने जाकर इन्हें काली पट्टिया
वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई ,बैठक को संबोधित करते हुए छुग सिंह राठोड
ने कहा की केंद्र सरकार शीघ्र राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता देगी ,इसके लिए
आवश्यक प्रयास किये जा रहे हें ,बैठक को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने
कहा की विरोध दिवस शांतिपूर्वक और सभ्यता पूर्वक मनाया जाकर आम जन को अभियान
से जोड़ने का प्रयास किया जाये ,इस अवसर पर नारायण सिंह इन्द्रोई ने कहा की
सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से राजस्थानी के अभियान से जुस्द कर अपना योगदान
दे ,इस अवसर पर जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने कहा की गठित की गई पांचो
टीमो अपनी जिम्मेदारिय भलीभांति पूर्ण कर समाज को सछ सन्देश दे की मायड भाषा
के लिए कोई भी कुर्बानी देने को युवा वर्ग तयार हें ,इस अवसर पर अशोक
राजपुरोहित ने कहा की समिति और उसके घटक संगठनो का विस्तार करने के साथ गाँव
गाँव स्तर तक लोगो को जोड़ कर कार्यकारिणी गठित की जाये ताकि समिति का दायरा
बढाया जा सके .जैसलमेर में मोटियार परिषद् कार्यकारिणी गठन के लिए रघुवीर सिंह
तामलोर और हिन्दू सिंह सोढा को प्रभारी बनाया गया वही चौहटन के लिए भोम सिंह
बलाई शिव के लिए अंवार सिंह सोढा को प्रभारी बनाया रामसर के लिए अशोक सरला
तरुण मुखी को प्रभारी बनाया गया हें ,

हॉरर किलिंग? 16 टुकड़ों में मिली युवक की लाश

paras-bhasin 

पांडव नगर।। 6 साल पुरानी दोस्ती शादी के मंडप तक पहुंची, लेकिन लड़की के मायके वालों से इसे सीक्रेट रखा गया। लड़की के बिज़नसमैन पिता पर आरोप है कि उन्होंने लड़के को बुलाकर धमकी दी। लड़की ने शादी निबाहने से मना कर दिया। लड़के का शव रेलवे लाइन पर 16 टुकड़ों में मिला। उसके परिवार ने लड़की के घरवालों पर हत्या का इल्जाम लगाया है।

शनिवार शाम पूर्वी दिल्ली के मंडावली में रेलवे लाइन पर पारस भसीन (22) नामक युवक का शव टुकड़ों में बरामद हुआ। किसी ने उनकी मां को फोन कर खबर दी। शव का सिर नहीं मिला। उसकी पहचान कपड़ों, पैन कार्ड और हाथ के कड़े से और हाथ पर बने टैटू से की गई। पारस के फोन में सिम कार्ड नहीं था। शव मिलने की जगह के ऊपर पुल है। आनंद विहार रेलवे पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। डीसीपी (रेलवे) संजय भाटिया ने बताया कि शव की हालत से अनुमान है कि मौत ट्रेन की टक्कर से हुई। यह भी आशंका है कि उस वक्त पारस लेटा हुआ नहीं, बल्कि खड़ा हुआ था। इस घटना का कोई भी चश्मदीद नहीं मिला।

पारस का परिवार पश्चिमी दिल्ली के मीनाक्षी गार्डन में रहता है। उनकी बहन सुरभि ने बताया कि 6 साल पहले पारस की जान-पहचान ट्यूशन के दौरान शैली मित्तल से हुई थी। तब शैली का परिवार तिलक नगर में रहता था और अब गाजियाबाद के सूर्य नगर में रहता है। पारस और शैली ने इस साल 9 मई को यमुना विहार के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। उस वक्त पारस के परिवारवाले मौजूद थे, लेकिन शैली के परिवारवालों को खबर नहीं दी गई थी। पारस की फैमिली के पास इस शादी का सर्टिफिकेट, फोटो और विडियो मौजूद हैं। शादी के बाद शैली मायके में रहने लगी और हफ्ते में तीन-चार दिन पारस के घर आती रहती थी। पारस के पिता संजीव भसीन प्रॉपर्टी का बिजनस करते थे। माता-पिता के अलावा परिवार में बहन सुरभि और छोटा भाई उदय हैं। वहीं शैली के पिता रीबॉक की कई फ्रैंचाइजी चलाते हैं। डीयू के पास विजय नगर में एक शोरूम की मालिक शैली बताई गई है।सुरभि ने बताया कि कुछ दिन से पारस बहुत परेशान रहने लगा था। वह न कुछ खाता था और न ही रात-रात भर न सोता था। पारस ने बताया था कि शैली दबाव में शादी से पीछे हट रही है। 29 अगस्त को शैली के पिता सतीश मित्तल ने पारस को अकेले अपने घर आने को कहा। वापस आकर वह बेहद हताश था। शैली के पिता ने शादी को न भूलने पर दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफसर से अपनी जान-पहचान का हवाला देकर उसका एनकाउंटर कराने की धमकी दी। इसके बाद मैंने शैली के भाई नकुल से बात की, तो उसने भी ठीक से बात नहीं की।
पारस के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। सुरभि ने बताया कि शनिवार को3.30 बजे पारस घर से निकला था। कुछ लोग उसे कार में ले गए थे। इसके करीब एक घंटे बादपारस का शव मिला। सुरभि ने कहा कि उनका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्याप्लान बनाकर की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पारस खुदकुशी करने पश्चिमी दिल्लीसे पूर्वी दिल्ली क्यों जाएगा? आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है।पारस का सिर न मिलने की वजह से शव का डीएनए कलेक्ट करने की भी मांग उनके परिवार नेकी है। रविवार को वे लोग शैली के घर गए, तो ताला लगाकर पूरा परिवार कहीं जा चुका था।

अनसुलझे सवाल

- भसीन पश्चिमी दिल्ली में रहता था लेकिन उसकी लाश पूर्वी दिल्ली के छोटे से इलाके में रेलवे लाइन के पास मिली। सुइसाइड करने के लिए वह इतनी दूर क्यों आएगा?

- पारस घर से शनिवार दोपहj करीब 3.30 बजे निकला था और उसके परिवार को उसकी मौत की खबर करीब 4.30 बजे एक गुमनाम फोन से मिली। अब सवाल यह है कि फोन करने वाले ने लाश को कैसे पहचाना जबकि पारस की लाश की पहचान खुद उसके घरवालों ने उसके हाथ पर बने उसकी वाइफ के नाम के टैटू से की?

- पुलिस ने पारस के परिवालों से बात क्यों नहीं की और हादसे से 36 घंटे बाद तक मामले की एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई खासकर तब जब परिवारवालों ने पुलिस को बता दिया था कि पारस को 3 दिन पहले लड़की के घरवालों ने बुलाकर धमकी दी थी?

- अगर यह सूइसाइड का मामला है तो लाश के इतने टुकड़े कैसे हो गए और शव का सिर कहां है?

- शव बरामद हुआ तो पैरों में जूते तो मिले, लेकिन जींस का कहीं कोई अता पता नहीं है। जींस कहां गई?

- अगर लड़की के परिवार वालों को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी तो लड़की पारस के साथ क्यों नहीं रह रही थी?

- अगर दोनों परिवारों में संबंध सामान्य थे तो पारस की मौत की खबर सुनकर भी लड़की के परिवारवाले पारस के घर पर क्यों नज़र नहीं आए?

दुष्कर्म का मामला दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म का मामला दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर फलसूण्ड क्षेत्र के भीखोड़ाई गांव निवासी एक युवती ने स्वयं व उसकी चचेरी बहन के साथ दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि भीखोड़ाई निवासी एक युवती ने शनिवार को रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार को वह तथा उसकी चचेरी बहन घर पर अकेले बैठी थी। इस दौरान भदरलाई बालेसर निवासी नखतनाथ व उसका साथी नाथूनाथ घर पर आए तथा दोनों बहनों को डरा धमका कर घर से एक गाड़ी में डालकर ले गए। उसने बताया कि दोनों युवकों ने उनके साथ कुकर्म किया। पुलिस ने युवतियों को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाधिकारी ने बताया कि मामले के एक आरोपी नाथूनाथ को पुलिस ने शुक्रवार को पाली जिले के गुडाएंदला से गिरफ्तार किया था तथा दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

गोवा में जिस्म बेच रही थी थाई लड़कियां

गोवा में जिस्म बेच रही थी थाई लड़कियां

पणजी। गोवा पुलिस ने शनिवार को दो स्पा पर छापा मारकर थाईलैण्ड की 7 लड़कियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक स्पा में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। डीवाई एसपी उमेश गांवकर ने बताया कि गिरफ्तार की गई लड़कियों के पास से जो पासपोर्ट मिले है उससे पता चला है कि ये सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी।

पासपोर्ट में इस बात का साफ जिक्र है कि ये काम नहीं कर सकेंगी। लड़कियों के खिलाफ रजिस्ट्रेशन ऑफ फोरेनर्स एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। एक स्पा से 5 लाख और दूसरे से 2 लाख रूपए नगद बरामद किए गए हैं।

छापे के दौरान थाई करेंसी भी बरामद की गई है। पांच लैपटॉप और कुछ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। दो दिन पहले ही एक बांग्लादेशी और मुंबई की पांच लड़कियों को छुड़ाया गया था। पुलिस ने इनको तब छुड़ाया गया था तब दो सेक्स रैकेट गैंग का पर्दाफाश किया गया था। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

नीतीश कुमार पीएम बनने योग्य:मोदी

नीतीश कुमार पीएम बनने योग्य:मोदी
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चित ही प्रधानमंत्री पद के लायक हैं तथा वे 2014 के आम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। यह बात भाजपा नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही।

मोदी ने कहा, नीतीश वाकई पीएम पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रमुख सहयोगी होने के नाते वे आगमी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्थिर सरकार देने के लिए किसी गठबंधन के सबसे बड़े दल का ही पीएम बनना चाहिए।

मोदी ने यह भी कहा कि नीतीश के यूपीए में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। भाजपा जानती है कि नीतीश कांग्रेस विरोधी हैं। हमारा गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है। नीतीश के कांग्रेस के डूबते जहाज में सवार होने का सवाल ही नहीं उठता।

केंद्र द्वारा लिए गए दो निर्णयों से यूपीए के नीतीश को रिझाने की अटकलों को हवा मिली - एक तो यूपीए सरकार के बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति व दूसरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के तहत 2,500 करोड़ रूपए के भुगतान को मंजूरी देने का निर्णय।

मोदी ने कहा, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थान को लेकर विवाद कांग्रेस की विभाजक राजनीतिक का प्रतीक था और रही बात पीएमजीएसवाय अनुदान की तो यह तीन साल का संचयी बकाया था।

न्यूड हैरी को 20 मिनट तक करती रही किस

न्यूड हैरी को 20 मिनट तक करती रही किस

लंदन। प्रिंस हैरी एक बार फिर चर्चा में हैं। 32 साल की एक ब्रिटिश महिला ने दावा किया है कि उसने प्रिंस हैरी के सामने कपड़े उतारे थे। उसने लास वेगास की एक होटल के कमरे में न्यूड हैरी को 20 मिनट तक किस किया था।

कैरी राइकर्ट ने बताया कि यह घटना पिछले महीने की है। वह और हैरी कमरे में अकेले थे। नशे की हालत में दोनों ने 20 मिनट तक एक-दूसरे को किस किया। कैरी के मुताबिक यह रोमांटिक नहीं था,केवल फन था। हैरी एक जेंटलमैन हैं लेकिन वह बिल्कुल बेकार थे।

कैरी के मुताबिक वह कमरे में 15.20 मिनट तक थी। कैरी का यह भी दावा है कि पार्टी के लिए जिन नौ यंग महिलाओं को चुना गया था उनमें वह भी शामिल थी। हैरी ने अपने साथ अकेले रखने के लिए उन्हें खास तौर पर चुना था।

कैरी के मुताबिक बाकी महिलाओं को बिल्कुल भी पता नहीं था कि वह शख्स प्रिंस हैरी हैं। इस बारे में केवल मुझे ही जानकारी थी। शराब के नशे में पूरी तरह डूबने से पहले उसने और हैरी ने अपने बचपन की यादें भी एक-दूसरे से बांटी थीं।

अन्ना करेंगे आंदोलन,अरविंद देंगे गिरफ्तारी

अन्ना करेंगे आंदोलन,अरविंद देंगे गिरफ्तारी

नई दिल्ली। समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर आंदोलन की राह पर चलने वाले हैं। अन्ना दो महीने में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू करेंगे। जनता को जागरूक करने के लिए अन्ना देश भर में यात्रा करेंगे। बेंगलूरू पहुंचे अन्ना ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह नई टीम बनाने जा रहे हैं। अन्ना के एक करीबी ने यह जानकारी दी है।

इस बीच अरविंद केजरीवाल और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अन्य नेता सोमवार को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन गिरफ्तारी देने जाएंगे। 26 अगस्त को हुए आंदोलन के बाद दिल्ली पुलिस ने अरविंद और उनके साथियों के खिलाफ दंगा फैलाने,सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत 5 मामले दर्ज किए थे। इसके अलावा सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था। अरविंद और उनके साथी इसी का विरोध कर रहे हैं। गिरफ्तारी देने वालों में अरविंद के अलावा मनीष सिसोदिया,संजय सिंह,गोपाल राय और कुमार विश्वास भी होंगे।

अरविंद और उनके साथियों का आरोप है कि 26 अगस्त के आंदोलन में शामिल रहे उनके तमाम सहयोगियों को पुलिस प्रताडित कर रही है। पुलिस पिछले कुछ दिनों से अरविंद के संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को पूछताछ लिए बुला रही है। सोमवार को भी पुलिस ने करीब 40 कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके विरोध में अरविंद और उनके सहयोगी गिरफ्तारी देंगे।

आसाराम बापू ने थप्पड़ जड़ा,एफआईआर दर्ज

आसाराम बापू ने थप्पड़ जड़ा,एफआईआर दर्ज
गाजियाबाद। धर्मगुरू आसाराम बापू ने रविवार को एक कैमरामैन पर गुस्सा उतारते हुए उसे प्रवचन के मंच पर कसकर थप्पड़ जड़ दिया। कैमरामैन उनके इंटरव्यू का वीडियो फुटेज ले रहा था। इस घटना के बाद आसाराम एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद भी कुछ सवाल मुंह बाए ज्यों के त्यों खड़े हैं, प्रवचन मंच से सरेआम कैमरामैन को थप्पड़ क्यों मारा? आखिर आसाराम को गुस्सा क्यों आया?

सूत्रों के अनुसार यह वाकैया गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में चल रहे सत्संग का है। प्रवचन के दौरान कुछ मीडियाकर्मी आसाराम का इंटरव्यू लेने उनके पास गए,इस दौरान आसाराम ने कैमरामैन को अपने भक्तों को वीडियो भी बनने को कहा। लेकिन कैमरामैन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया,तभी आसाराम ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

कैमरामैन सचिन कुमार ने कहा, मैं वहां करवरेज के लिए गया था। जैसे ही आसाराम बापू ने बाइट के लिए ऊपर बुलाया, मैंने बाइट की और इसी बीच आसाराम उठे और थप्पड़ मार दिया। मैंने कैमरा पब्लिक की तरफ नहीं किया था। थप्पड़ के बार पब्लिक हंसने लगी। मेरी 4 मिनट की बाइट हो गई थी,आगे वो बोल रहे थे,लेकिन बीच में ही उन्होंने थप्पड़ मार दिया।

पुलिस में एफआईआर

कैमरामैन सचिन कुमार ने आसाराम के खिलाफ यहां थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद में एफआईआर लिखवाई है। उधर,आसाराम की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है। हालांकि उनके प्रवक्ता ने ऎसी किसी भी घटना से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना का पूरा वीडियो देखगी और फिर मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।

बलात्कार के लिए 200 रूपए में कमरा

बलात्कार के लिए 200 रूपए में कमरा

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर स्थिति चौधरी कॉलोनी का एक मकान जिसमें एक कमरा महज बलात्कार के लिए किराए पर लिया गया। आरोपी बलात्कारी ने इसके लिए मकान मालिक को इसके बदल 200 रूपए दिए और दुष्कर्म को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने अपहरण के बाद रेप की इस घटना में रविवार को आरोपी को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है। अब तक की जांच-पड़ताल में यह साफ हो चुका है कि नाबालिग लड़कि को अगुआ करने वाले ने चौधरी कॉलोनी में 200 रूपए किराए में एक कमरा लिया और वहीं पर उससे बलात्कार किया। इसमें मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मुक्ता प्रसाद कालोनी निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार युवक राहुल मोदी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। नया शहर थाना प्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि आरोपी से उस मोटर साइकिल को बरामद करना है जिस पर वह पिछले दिनों नत्थूसर गेट क्षेत्र से लड़की व बालिका को अगुवा कर चौधरी कालोनी ले गया था। मामले में दूसरे आरोपी लाला स्वामी को नामजद तो कर लिया गया है लेकिन अभी वह पकड़ में नहीं आया। अब तक की छानबीन से यह बात सामने आई है कि लाला स्वामी की रिश्तेदार सुनीता स्वामी का मकान चौधरी कालोनी में है। उसी ने दुष्कर्म के लिए दो सौ रूपए किराया लेकर कमरा उपलब्ध कराया था। उसकी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

रविवार, 2 सितंबर 2012

देखें तस्वीरें...पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!

PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा! 

भोपाल।कोहेफिजा पुलिस चौकी के पास बीडीए कॉलोनी के एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पुलिस ने भांडा फोड़ा है। हैरानी की बात यह है इसे एक इवेंट कंपनी की संचालिका चला रही थीं। उसके संपर्क में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, समेत कई शहरों की युवतियां थी जो भोपाल आती और रंगरेलियां मनाकर वापस चली जाती थीं। इस फ्लैट में पिछले करीब पांच साल से देह व्यापार का अड्डा चल रहा था।देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने इवेंट कंपनी की संचालिका नेहा सिंह उसके दो सहयोगी, चार कॉल गर्ल्स और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।जिस्मफरोशी का यह अड्डा पांच साल से चल रहा था। जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की। देखें तस्वीरें...
PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!PHOTOS: पड़ोस में थी पुलिस चौकी, बाजू में चलता था जिस्मफरोशी का अड्डा!