सोमवार, 3 सितंबर 2012

नीतीश कुमार पीएम बनने योग्य:मोदी

नीतीश कुमार पीएम बनने योग्य:मोदी
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चित ही प्रधानमंत्री पद के लायक हैं तथा वे 2014 के आम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। यह बात भाजपा नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही।

मोदी ने कहा, नीतीश वाकई पीएम पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। एक महत्वपूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रमुख सहयोगी होने के नाते वे आगमी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्थिर सरकार देने के लिए किसी गठबंधन के सबसे बड़े दल का ही पीएम बनना चाहिए।

मोदी ने यह भी कहा कि नीतीश के यूपीए में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। भाजपा जानती है कि नीतीश कांग्रेस विरोधी हैं। हमारा गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है। नीतीश के कांग्रेस के डूबते जहाज में सवार होने का सवाल ही नहीं उठता।

केंद्र द्वारा लिए गए दो निर्णयों से यूपीए के नीतीश को रिझाने की अटकलों को हवा मिली - एक तो यूपीए सरकार के बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति व दूसरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के तहत 2,500 करोड़ रूपए के भुगतान को मंजूरी देने का निर्णय।

मोदी ने कहा, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थान को लेकर विवाद कांग्रेस की विभाजक राजनीतिक का प्रतीक था और रही बात पीएमजीएसवाय अनुदान की तो यह तीन साल का संचयी बकाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें