सोमवार, 3 सितंबर 2012

परीक्षार्थियों को काली पट्टिया करेंगे भेंट

राजस्थानी मोटियार परिषद् की बैठक संपन
शनिवार को जन प्रतिनिधियों सहित मौजिज लोगो और रविवार को आरटेट

परीक्षार्थियों को काली पट्टिया करेंगे भेंट 
टेट रो सवाल पेट रो सवाल

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक संघटन
राजस्थानी मोटियार परिषद् की बैठक महावीर पार्क में रविवार को आयोजित की गई
,बैठक में जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,महा सचिव एडवोकेट विजय
कुमार ,छुग सिंह राठोड,अशोक राजपुरोहित , छात्रा संघ अध्यक्ष एवं मोटियार
परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,नारायण सिंह इन्द्रोई ,रमेश सिंह
इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,तरुण मुखी ,अंवार सिंह सोढा ,विजय
सिंह खारा ,भोम सिंह बलाई सहित परिषद् के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित
थे ,बैठक में रविवार को आयोजित होने वाली आरटेट परीक्षा के दिन समिति द्वारा
काला दिवस मानाने का निर्णय लिया गया ,बैठक में आठ सितम्बर रविवार को परिषद्
कार्यकर्ताओ द्वारा जिले के जन प्रतिनिधियों ,सांसद ,विधायक ,जिला प्रमुख
,प्रधान ,राजनितिक डालो के जिला अध्यक्षों ,सहित मौजिज लोगो को काली पट्टिया
भेंट कर राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल नहीं करने का विरोध जताया जायेगा
,रविवार नौ सितम्बर को परीक्षा द्वारा पांच दल बनाकर विभिन्न प्रिक्षास
केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को काली पट्टिया भेंट करेंगे ,परीक्षार्थी आर
टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं करने पर विरोध स्वरुप काली पत्तिया
बाँध कर परीक्षा देंगे ,बैठक में काला दिवस के लिए पंद्रह सदसीय पांच टीमो का
गठन रघुवीर सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,हिन्दू सिंह तामलोर ,तरुण मुखी ,रमेश
सिंह इन्दा ,अंवार सिंह सोढा के नेतृत्व में बने जाकर इन्हें काली पट्टिया
वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई ,बैठक को संबोधित करते हुए छुग सिंह राठोड
ने कहा की केंद्र सरकार शीघ्र राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता देगी ,इसके लिए
आवश्यक प्रयास किये जा रहे हें ,बैठक को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने
कहा की विरोध दिवस शांतिपूर्वक और सभ्यता पूर्वक मनाया जाकर आम जन को अभियान
से जोड़ने का प्रयास किया जाये ,इस अवसर पर नारायण सिंह इन्द्रोई ने कहा की
सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से राजस्थानी के अभियान से जुस्द कर अपना योगदान
दे ,इस अवसर पर जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने कहा की गठित की गई पांचो
टीमो अपनी जिम्मेदारिय भलीभांति पूर्ण कर समाज को सछ सन्देश दे की मायड भाषा
के लिए कोई भी कुर्बानी देने को युवा वर्ग तयार हें ,इस अवसर पर अशोक
राजपुरोहित ने कहा की समिति और उसके घटक संगठनो का विस्तार करने के साथ गाँव
गाँव स्तर तक लोगो को जोड़ कर कार्यकारिणी गठित की जाये ताकि समिति का दायरा
बढाया जा सके .जैसलमेर में मोटियार परिषद् कार्यकारिणी गठन के लिए रघुवीर सिंह
तामलोर और हिन्दू सिंह सोढा को प्रभारी बनाया गया वही चौहटन के लिए भोम सिंह
बलाई शिव के लिए अंवार सिंह सोढा को प्रभारी बनाया रामसर के लिए अशोक सरला
तरुण मुखी को प्रभारी बनाया गया हें ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें