सोमवार, 3 सितंबर 2012

आसाराम बापू ने थप्पड़ जड़ा,एफआईआर दर्ज

आसाराम बापू ने थप्पड़ जड़ा,एफआईआर दर्ज
गाजियाबाद। धर्मगुरू आसाराम बापू ने रविवार को एक कैमरामैन पर गुस्सा उतारते हुए उसे प्रवचन के मंच पर कसकर थप्पड़ जड़ दिया। कैमरामैन उनके इंटरव्यू का वीडियो फुटेज ले रहा था। इस घटना के बाद आसाराम एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद भी कुछ सवाल मुंह बाए ज्यों के त्यों खड़े हैं, प्रवचन मंच से सरेआम कैमरामैन को थप्पड़ क्यों मारा? आखिर आसाराम को गुस्सा क्यों आया?

सूत्रों के अनुसार यह वाकैया गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में चल रहे सत्संग का है। प्रवचन के दौरान कुछ मीडियाकर्मी आसाराम का इंटरव्यू लेने उनके पास गए,इस दौरान आसाराम ने कैमरामैन को अपने भक्तों को वीडियो भी बनने को कहा। लेकिन कैमरामैन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया,तभी आसाराम ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

कैमरामैन सचिन कुमार ने कहा, मैं वहां करवरेज के लिए गया था। जैसे ही आसाराम बापू ने बाइट के लिए ऊपर बुलाया, मैंने बाइट की और इसी बीच आसाराम उठे और थप्पड़ मार दिया। मैंने कैमरा पब्लिक की तरफ नहीं किया था। थप्पड़ के बार पब्लिक हंसने लगी। मेरी 4 मिनट की बाइट हो गई थी,आगे वो बोल रहे थे,लेकिन बीच में ही उन्होंने थप्पड़ मार दिया।

पुलिस में एफआईआर

कैमरामैन सचिन कुमार ने आसाराम के खिलाफ यहां थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद में एफआईआर लिखवाई है। उधर,आसाराम की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है। हालांकि उनके प्रवक्ता ने ऎसी किसी भी घटना से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना का पूरा वीडियो देखगी और फिर मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें