मंगलवार, 31 जुलाई 2012

जर्मनी की होली

हमारे देश की होली अब सरहदें पार कर पश्चिम में भी पहुंच चुकी है। जर्मनी में रविवार को होली उत्सव का आयोजन किया गया। लगभग ३,००० लोगों ने रंगों से एक-दूसरे को सराबोर कर दिया। रंगों की व्यवस्था आयोजकों की ओर से मैदान पर ही की गई थी, हिस्सा लेने वालों के लिए टिकट की दर दो यूरो थी।

तीन बहनों ने मुख्यमंत्री के लिए बनाई 21 फीट लंबी राखी


तीन बहनों ने मुख्यमंत्री के लिए बनाई 21 फीट लंबी राखी


मुख्यमंत्री गहलोत के लिए आज जयपुर भेजेंगी राखी

जोधपुर हर साल दृष्टिहीन भाइयों की कलाई पर राखी बांधने वाली शहर की तीन बहनों ने इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए 21 फीट लंबी राखी बनाई है। इन बहनों का कोई सगा भाई नहीं है। यह राखी मंगलवार को जयपुर रवाना की जाएगी।

प्रतापनगर गली नंबर एक निवासी सूरजमल पंवार की तीन पुत्रियों सरोज (24) सुमन (21) और संजना (12) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना आइडियल मानते हुए अपने हाथों से 28 दिन में 21 फीट लंबी राखी बनाई है। इस राखी को बनाने में उनके पिता सूरज और माता मुन्नीदेवी ने भी सहयोग किया। सरोज, सुमन और संजना का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं के उत्थान में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनका आत्मबल बढ़ाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार उन्होंने अपने हाथों से इतनी बड़ी राखी बनाई है।




राखी का वजन 25 किलो
स्पंज, मखमल, सूती कपड़ा, जरी-गोटा, सलमा सितारे,आर्टिफिशियल हरे पत्तों व फूल से बनी इस राखी का वजन करीब 25 किलो है। राखी के बीच में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर लगी है। राखी को कलाई पर बांधने के लिए तीन-तीन फीट के धागे बांधे गए हैं। पिता सूरज पंवार का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी लोगों से बात हो चुकी है। वह मंगलवार को राखी लेकर जयपुर जाएंगे।

हत्या के दो षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार ,भीनमाल बंद

हत्या के विरोध में भीनमाल बंद

भीनमाल। टैक्सी चालक शंकर माली हत्याकांड के विरोध में व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संगठनों के आह्वान पर सोमवार को शहर बंद रहा। बंद के दौरान शहर के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। इसके बाद शहर के गणमान्य नागरिक व व्यापारियों ने शहर के शिवराज स्टेडियम में धरना-प्रदर्शन किया। करीब 12 बजे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद धरना उठाया व शव का दाह संस्कार किया।

धरने को सम्बोधित करते हुए सांसद देवजी पटेल ने कहा कि ऎसे वारदातों का शिकार होने वाले परिवार को उचित न्याय मिलना चाहिए। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुलिस शीघ्र खुलासा करें। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उसके परिवार को 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए टैक्सी चालकों से टैक्सी यूनियन भवन बनाने व किराए पर ले जाने वाले लोगों के नाम पत्ते दर्ज करने की बात की।

उन्होंने टैक्सी यूनियन भवन के लिए सांसद कोष से तीन लाख रूपए देने की बात कही। शिवसेना प्रदेश प्रमुख शेखर व्यास ने कहा कि हत्याकांड पर पुलिस पर्दा डाल रही है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। केके सेठ ने कहा कि शहर में दिनों-दिन अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस महकमा अपराध पर नकेल नहीं कस पा रहा है।

रंजनीकांत वैष्णव ने ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर नकेल कसने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का आह्वान किया। धरने को पूर्व पालिकाध्यक्ष जीएम परमार, पालिका उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, ओमप्रकाश खेतावत, किसान नेता भगवानाराम माली, रूपाराम माली व भभूताराम सोलंकी ने भी सम्बोधित किया। धरने पर खाद्य व्यापार संघ के भाजपा मीडिया प्रवक्ता पृथ्वीराज गोयल, अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, भारताराम माली, भरतसिंह भोजाणी, गुमानसिंह राव, भंवरलाल सोलंकी, पारस चौहान, नाथू सोलंकी व मोहनलाल सेठ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। 


हत्या के दो षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार

भीनमाल। शहर के एलएमबी चौराहा से गत 20 जुलाई को लापता टैक्सी चालक की हत्या के षडयंत्र में शामिल दो जनों को सोमवार को पुलिस ने कुशलापुरा गांव से गिरफ्तार किया, जबकि हत्या के दो आरोपी व एक षड्यंत्रकर्ता अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। मृतक टैक्सी चालक का शव रविवार रात्रि को राजकीय अस्पताल की मोचर्री में रखवाया था। सोमवार को गणमान्य लोगों की मौजूदगी में परिजनों को शव सुपुर्द किया।

डीएसपी जयपालसिंह यादव ने बताया कि 20 जुलाई को शहर के एलएमबी चौराहा से शहर निवासी शंकरलाल माली को कुशलापुरा निवासी दीपाराम मेघवाल, बाड़मेर जिले के सांवलड़ा निवासी वक्ताराम चौधरी व श्रवण साटिया ने टैक्सी समदड़ी के लिए किराया पर ले गए। गाड़ी को लूट कर बेचने के इरादे से उन्होंने टैक्सी चालक की 21 जुलाई को गला दबाकर हत्या कर दी और गाड़ी को उदयपुर जाक र बेच दिया।

हत्या व लूट के षडयंत्रकर्ता कुशलापुरा निवासी नरपतसिंह पुत्र अजबसिंह व सत्यवीरसिंह उर्फ जग्गू को कुशलापुरा से गिरफ्तार किया। हत्या के षडयंत्र का आरोपी छगनलाल वैष्णव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हत्या को अंजाम देने के आरोपी बाड़मेर जिले के सावलड़ा गांव निवासी वक्ताराम चौधरी व श्रवण कुमार साटिया भी फरार हैं। दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर भेजी गई हैं।

जैसलमेर बिखरे लोक संस्कृति के रंग



बिखरे लोक संस्कृति के रंग
जैसलमेर। जैसलमेर के सोनार दुर्ग का नजारा सोमवार को अलग ही नजर आया। यहां आध्यमिकता का माहौल था तो लोक संस्कृति के रंग भी बिखरे नजर आए। मौका था जैसलमेर के 857वें स्थापना दिवस का। सोमवार को जैसलमेर का स्थापना दिवस परंपरागत रूप से मनाया गया।

कार्यक्रमो का आगाज सोमवार सुबह भाटियों की कुल देवी मां स्वांगिया का पूजन कर किया गया। उसके बाद सोनार दुर्ग स्थित महारावल महल के स्वांगियां चौक में जैसलमेर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ हुआ, जिसमे मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां दी गई। इस दौरान रानी महल मे दुर्ग स्थित राजमहल की छत पर ध्वज का पूजन किया गया। इस दौरान पूर्व महारावल बृजराजसिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित कार्यक्रमो मे शक्तिसिंह, रघुवीरसिंह, चंद्रप्रकाश श्रीपत, नवनीत व्यास, पृथ्वीपालसिंह, बालकृष्ण जोशी, दाऊलाल सेवक, विजय बल्लाणी, रेखा बल्लाणी, ललित गोपा, कैलाश जोशी, लक्ष्मीनारायण खत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रतियोगिता मे उत्साह
जैसलमेर शहर के विद्यार्थियो के लिए जैसलमेर के वन्य पशु-पक्षी शीर्षक से चित्रकला प्रतियोगिता व आपकी सोच में कल का जैसलमेर पत्र वाचन प्रतियोगिता हुई। चित्रकला प्रतियोगिता मे जहां विद्यार्थियो ने अपनी कल्पनाओ को साकार रूप प्रदान किया, वहीं पत्रवाचन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियो ने जैसलमेर के वर्तमान स्वरूप को लेकर अपने विचार बयां किए। शाम को सोनार दुर्ग की अखे प्रोल चौक में मुख्य समारोह हुआ।

विशिष्टजनो का सम्मान
जैसलमेर के सोनार किले की तलहटी मे बने अखे प्रोल मे समारोह मे विशिष्ट जनो का सम्मान किया गया। इस दौरान जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव के पूजन से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। समारोह मे गत 32 वर्षो से मनाए जा रहे समारोहों का प्रतिवेदन पढ़ा गया। समारोह मे जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा, वहीं 24 व्यक्तियो का विशिष्ट सेवाओ के लिए सम्मान किया गया। सांयकालीन समारोह मे पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

ये हुए सम्मानित
जैसलमेर के 8 57 वें स्थापना दिवस पर विनित खत्री, जीनू जॉन, भावना भाटी, अभिलाषा झा, कामिनी जंगा, स्वरूप पालीवाल, प्रवीण रतनु, प्रेमकुमार, रसीद खां, गुलाबसिंह, लीला, ममता गर्ग, प्रियंका पुरोहित, भानु कुमारी, साक्षी भाटिया, चन्द्रशेखर, ंअमितसिंह भाटी, भावना, पुरूषोत्तम गर्ग, कुलदीप चौहान, दीनाराम, भगवानदास, श्रवण कुमार, गौरव बिज्ज्छावत, पूर्णिमा जैन, देवेद्रसिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशेष प्रतिभाओं मे जीनू जॉन, भीम पणिया, आनंद श्रीपत, दुष्यंत श्रीपत, ओमशिखा तंवर, हर्षुल बोहरा, कीर्ति जगाणी, पारस राजपूत, सुनैना राजपूत व जयश्री भाटी को सम्मान प्रदान किया गया।

इनके अलावा डॉ. ज्याçेत कंवर को महारावल जैसल पुरस्कार, प्रधानाध्यापिक रेणू व्यास को राजकुमारी रत्नावली पुरस्कार, कैप्टन आमसिंह भाटी को महारावल घड़सी वीरता पुरस्कार, आनंद जगाणी को महारावल हरिराज साहित्य पुरस्कार, देवीलाल सोनी को महारावल अमरसिंह कला पुरस्कार, महिपालसिंह भाटी को महारावल शालिवानसिंह पुरस्कार, मानव व्यास को महारावल जवाहिरसिंह पुरस्कार, हरीश सुथार को महारावल गिरधरसिंह पुरस्कार, किशनसिंह भाटी को महारावल रघुनाथसिंह पुरस्कार, बालकिशन जोशी को महारावल विशेष पुरस्कार, भगवानदास सोनी व वीरेन्द्रसिंह जोधा को महारावल विशेष पुरस्कार, पृथ्वीपालसिंह रावलोत को जैसलमेर पर्यटन पुरस्कार, मनोहरलाल पुरोहित को कवि तेज रम्मत कला पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मीरे खां, डॉ. रघुनाथ प्रसाद गर्ग, डॉ. दामोदर खत्री, अशोक दैया, रेंवतसिंह भाटी, ज्ञानचंद सोनी, अब्दुल खां , भवानी प्रताप चारण व डॉ. परेश जोशी को भी सम्मानित किया गया।

नागपुर मे भी मनाया स्थापना दिवस
जैसलमेर स्थापना दिवस को लेकर नागपुर मे रहने वाले जैसलमेर मूल के बाशिंदो मे भी उत्साह देखने को मिला। यहां महारावल जैसलदेव का पूजन किया गया और स्वर्णनगरी के ऎतिहासिक सोनार दुर्ग की तस्वीर का भी पूजन किया गया। इस दौरान नागपुर मे रहने वाले जैसलमेर जिले के बाशिंदो ने एक-दूसरे को जैसलमेर के स्थापना दिवस की बधाई भी दी।

जयपुर में स्कूली छात्रा से रेप

जयपुर में स्कूली छात्रा से रेप
जयपुर। महेश नगर नगर थाना इलाके में 12 वष्ाीüय छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और बलात्कार करने का मामला सामने आया है। सोमवार को पीडिता के पिता ने इस संबंध में महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

आरोपी युवक मूलत: भरतपुर का रहने वाला है और यहां करतारपुरा में किराए के मकान में रह रहा था। बताया जाता है कि किशोरी ने खुद फोन कर घरवालों के अलवर में होने की जानकारी दी। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को उसी के घर की टवेरा गाड़ी चलाने वाला चालक संजय शर्मा भगा कर ले गया। आरोपी किशोरी को लेकर यूपी के नेपाल बॉर्डर और एमपी भी गया। जहां उसे कई होटलों मेे रखा।

वीर शिरोमणि दुर्गादास माई अहेड़ा पूत जण जेहड़ा दुर्गादास




वीर शिरोमणि दुर्गादास जयंती पर विशेष 

वीर शिरोमणि दुर्गादास माई अहेड़ा पूत जण जेहड़ा दुर्गादास

ख्यातो में दुर्गादास मारवाड़ के रक्षक की उपाधि से विभूशित राश्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ का व्यक्ति्व कृतित्व ना केवल ऐतिहासिक दृश्टि से उल्लेखनीय है बल्कि सामाजिक दृश्टि से भी अभिनन्दनीय है। वीर दुर्गादास इस जिले के गौरव पुरुश है। जिन्होने इतिहास रचा। मुगलो के दमन चक्र को कुचल कर मारवाड़ राजघराने का अस्तित्व बनाए रखा।
वीर दुर्गादास की कर्मभूमि के रुप में कोरना में (कनाना) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सौभाग्य से कनाना बाड़मेर जिले का हिस्सा है। बाड़मेर जिले में जन्म लेकर वीर दुर्गादास ने बाड़मेर की धरा पर उपकार किया।
13 अगस्त 1638 को सालवा कला में द्वितीय सावन सुदी 14 वि.स. 1695 में उनका जन्म आसकारण जी के परिवार में हुआ। जोधपुर नरो जसंवतसिंह के सामान्त एवं सेना नायक का पुत्र होने को गौरव उनके साथ था।
सादगी पसन्द दुर्गादास बचपन से निडर थे। बहुप्रचलित कथानुसार जोधपुर महाराज जसवन्तसिंह के ऊट कनाना में उनके खेतो में घुस गए तथा फसले बरबाद करने लगे। विनम्रता से ऊट पालको को ऐसा करने से रोकने का आग्रह किया। पालकों न जवाब दिया कि महाराज जसवन्तसिंह जी के ऊट है। जहां चाहेंगे मुंह मारेंगे उन्हे कौन रोकेगा। कमर बन्द में लटकी तलवार की मूठ पर हाथ गया। तलवार म्यान से बाहर। एक ही झटके में ऊट का सिर धड़ से अलग होकर खेत की जमीन पर गिर पड़ा। ऊट पालक महाराज जसवन्तसिंह के दरबार में िकायत लेकर पहुंचे। महाराजसा ने उस बालक को बुलाया। बालक की स्पश्ट वादिता और निडरता देख अपनी सेवा में रख लिया स्पश्ट वादिता के चलते ही बालक दुर्गादास को उनके पिता आसकरण ने परित्याग किया था। दुर्गा घर से उपेक्षित था। 1665 में महाराज जसवन्तसिंह की सेना में आने के बाद मुगल साम्राज्य की खिदमत में उक्सर आते जाते रहे। इसी बीच मुगल सम्राट भाहजहां रुग्णता का िकार हुआ। उसके पुत्रो में उतराधिकार को लेकर संघशर प्रारम्भ हो गया। 16 अप्रेल 1658 को धरमत (उज्जैन) के युद्व में औरगंजेब और मुरा की संयुक्त सेना तथा महाराज जसवन्तसिंह के सेनापतित्व में बादाही सेना के बीच घमासान युद्व हुआ इस युद्व में वीर दुर्गादास ने अदम्य साहस, अद्वितीय रण कौाल भाौर्य का प्रदार्न कर अपनी धाक जमा ली।
रतन रासो में समकालीन कवि कुम्भकर्ण सान्दू ने लिख है कि वीर दुर्गादास ने एक के बाद एक चार घोड़ो की सवारी की जो मारे गए। अन्त में पांचवे घोड़े पर सवार हुए। उसके मर जाने पर घायल दुर्गादास रणभूमि में गिर पड़े मानो एक और भीश्म भार भौया पर लेटा हो वीर दुर्गादास का जीवन गाथाओं से भरा पड़ा है। महाराज जसवन्तसिंह को औरगंजैब से जमरुद पोावर अफगानिस्तान सैन्य चौकी पर थानेदार नियुक्त किया। महाराज की पोावर में 28 नवम्बर 1678 को मृत्यु हो गई। उनके मरणोपरांत लाहौैर में 19 फरवरी में 1679 में उसके पुत्रो का जन्म हुआ। इनमे दलथम्मा की यात्रा की दोरान मृत्यु हो गई मगर अजीतसिंह जीवित रहे। महाराज जसवन्तसिंह की मृत्यु के बाद जोधपुर पर आधिपत्य स्थापित करने की नीति औरगंजेब ने अपनाई। कट्टर साम्प्रदायिकता में विवास रखने वाले औरगंजेब ने अजीतसिंह को ाडयंत्र पूर्वक अपने पास बुला लिया मगर वापस जोधपुर नही भेजा। अजीतसिंह को बचाकर जसवन्तसिंह का वां जिन्दा रखने की जिम्मेदारी वीर दुर्गादास को सौपी।
वीर दुर्गादास ने अपने प्राणो को अजीतसिंह की रक्षा में झोंक दिया। औरगंजेब के विभिन्न ाड्यंत्रो व आक्रमणों का विफल कर अजीतसिंह को जीवित बचा कर जोधपुर राजसिंहासन सौंप दिया। अजीतसिंह स्वंय वीर दुर्गादास के सामने नतमस्तक हुए। वीर दुर्गादास जिसने जोधपुर रियासत के अस्तित्व को जिन्दा रखा। अदम्य साहस, भाौर्य व वीरता के प्रतिक दुर्गादास इतिहास में महाराणा प्रताप, छत्रपति िवाजी, नेपोलियन बोनापार्ट के समक्ष एक इतिहास पुरुश के रुप में अपनी गाथा आप बन गए। जिले का गौरव है कि वीर दुर्गादास ने बाड़मेर जिले के कनाना जो अपनी कर्म भूमि बनया। आज भी वीर दुर्गादास की गाथाये घरघर में गाई जाती है। यहा कहावत आज भी प्रचलित है। ॔॔ माई अहेड़ा पूत जण जेहड़ा दुर्गादास॔॔ दुर्गादास ने औरगंजेब के पौत्र पोत्री का अपहरण कर सिवाना की छप्पन पहाड़ियों में कैद कर रखा था। छप्पन पहाड़ियों के सिवानाहल्देवर मार्ग पर स्थित पीपलू गांव की पहाड़ी पर दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोति का अपहरण कर कैद रखा मगर दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोती को जो वात्सल्य दिया वह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज है।
पीपलू की पहाड़ी पर स्वंय दुर्गादास द्वारा बनाए ऐतिहासिक भवन खण्डहरो के रुप में तब्दील हो चुका है। सार सम्भाल के अभाव में ऐतिहासिक कमरे जिनमे दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते एवं पोती काो िक्षा दी यहां एक बड़ा कमरा बनाया गया था। जिसके मध्य दीवार कर एक कमरे में औरगजेब के पोते तथा दूसरे कमरे में पोती को कैद रखां कमरे के बाहर बैठकर दुर्गादास ने दोनो को िक्षा दी। दुर्गादास ने उन दो की भाक्ल तक नही देखी। िक्षा देने बाद दुर्गादास ने दोनो को ससम्मान औरगंजेब को सौप दिया।--

न्यूड शो देखने के लिए मां ने बच्चों को छोड़ा

न्यूड शो देखने के लिए मां ने बच्चों को छोड़ा
फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के टम्पा में नशे में धुत एक महिला अपने तीन साल की बेटी और पांच साल के बेटे को कार में ही छोड़ कर चली गई। नशे में होने के कारण उसे यह भी खयाल नहीं रहा कि कार का दरवाजा खुला है। यह महिला स्ट्रिपर शो देखने के लिए बच्चों को अकेला छोड़ कर चली गई। 28 साल की ब्रांडी जो रोमन कार में बीयर की चार बोतलें भी छोड़ आई थी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने यह देखा तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया।

टम्पा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने ब्रांडी को स्टेज के पास बैठे हुए देखा। उसके हाथ में कुछ कैश था। वह लड़खड़ाते हुए बोल रही थी। न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने थम्पा पुलिस विभाग के प्रवक्ता जेनली मैक ग्रेगर के हवाले से बताया कि जब महिला को खड़ा होने को कहा तब वह पूरी तरह नशे में धुत्त थी। उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। पूछताछ के दौरान रोमन ने बताया कि वह बच्चों को इसलिए कार में छोड़ आई थी ताकि वे मूवी देख सकें। थम्पा बे टाइम्स के मुताबिक बच्चों को खरोंचे लगी हुई थी। फ्लोरिडा के बाल एवं परिवार कल्याण विभाग ने बच्चों को अपनी कस्टडी में ले लिया। रोमन को हिल्सबॉरो जेल भेज दिया गया। बाद में उसे 4 हजार डॉलर के मुचलके पर जमानत मिली।

रेप किया फिर मरने के लिए कुएं में डाल दिया, अब ताउम्र रहेगा सलाखों के पीछे



श्रीमाधोपुर.स्थानीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश फास्ट ट्रैक नं. 2 श्रीमाधोपुर राजेन्द्र कुमार ने सोमवार को एक निर्णय में नाबालिग लड़की से ज्यादती करने के आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर 21 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अपर लोक अभियोजक एडवोकेट गोविंदनारायण तंवर एवं परिवादी के वकील एड. दिनेश सिंह शेखावत के अनुसार पीड़िता के पिता निवासी ढाणी मानावाली तन ढाणी गुमानसिंह ने जरिए इस्तगासा पुलिस थाना खंडेला में मामला दर्ज कराया था कि 15 अगस्त 2008 को उसकी नाबालिग पुत्री कुएं के पास घास खोद रही थी।

 

तभी वहीं के रहने वाले आरोपी जीतिया उर्फ जितेन्द्र पुत्र हेमाराम जाट ने उसकी पुत्री के साथ ज्यादती की। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पीड़िता को कुएं में डाल दिया। परिजनों ने बाद में पीड़िता को बेहोशी की हालत में कुएं से निकालकर जयपुर इलाज कराया। कोमा में होने के कारण पीड़िता को साढ़े पांच माह बाद होश आया।



होश में आने के बाद पीड़िता ने घटना अपने परिजनों को बताई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ। रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाल ने यह फैसला दिया।

बुलंदियों को छू रहा है हमारा जैसलमेर










बुलंदियों को छू रहा है हमारा जैसलमेर


मैं आज (30 जुलाई 2012 ) 857 साल का हो गया हूं..। इन वर्षो में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कदम-कदम पर चुनौतियां मिली, मगर मेरे अपने साथ थे जिसके चलते मेरी हमेशा जीत हुई। मेरी प्राचीनता, ऐतिहासिकता व सुंदरता को देखने सात समंदर पार से लाखों सैलानी आ चुके हैं। जैसे आपके पूर्वज मेरा ख्याल रखते थे वैसा आज की पीढ़ी नहीं रख रही है। जहां एक तरफ मैंने पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान बनाया है वहीं दूसरी ओर विकास की राह पर भी दौड़ रहा हूं। मुझे आप लोगों का सहयोग हमेशा ही मिले, इसी उम्मीद के साथ आगे बढ़ता रहूंगा। कब-कब जैसलमेर में क्या आया. पोस्ट ऑफिस 1888 बिजली 1939 अस्पताल 1939 हाईस्कूल 1939 टेलीफोन 1939 नल 1942 रेल 1968 कॉलेज 1970 नहर 1984 विंड मील 1998


पत्थरों ने दिलाई पहचान. जैसलमेर ने 80 के दशक में अपनी धाक जमानी शुरू की। इस दौरान जैसलमेर की कलात्मकता ने सैलानियों को आकर्षित किया और पत्थर खनन में निकले पीले पत्थरों ने जैसलमेर को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया। जैसलमेर में निकलने वाला पीला पत्थर विदेशों तक पहुंच गया। विश्व पर्यटन मानचित्र पर भी जैसलमेर इस दशक में छाने लगा था। तत्कालीन कलेक्टर ललित के. पंवार ने भी जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी सहयोग दिया था। उनके कार्यकाल के दौरान मरू महोत्सव शुरू किया गया और जैसलमेर की जमीनों को नोटिफाइड भी किया गया।


नहर के साथ आई समृद्धि. जैसलमेर जिले की समृद्धि में इंदिरा गांधी नहर परियोजना का अहम योगदान है। इस परियोजना का तत्कालीन प्रधानमंत्री वी.पी.सिंह ने उद्घाटन किया था। 1984 में जैसलमेर की नहरों में पानी आना शुरू हो गया और यहां की जमीन नहर से सिंचित होने लगी। वर्तमान में जैसलमेर में एक लाख मुरबे हैं। नाचना, मोहनगढ़ व रामगढ़ बेल्ट नहरी बेल्ट कहलाता है। पूर्व में जहां बारिश पर खेती निर्भर थी और जैसलमेर में लगभग हर साल सूखा पड़ता था। ऐसे में यहां पैदावार के नाम पर कुछ भी नहीं होता था। लेकिन नहर आने के साथ ही जिले के किसानों में समृद्धि आनी शुरू हो गई। आज भी नहरी पानी पर 50 हजार परिवार अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं। जैसलमेर का आधुनिक विकास. आज जैसलमेर 857 वर्षो का हो गया है लेकिन इसका विकास महाराजा जवाहिर सिंह के कार्यकाल के दौरान ही हुआ। महाराज जवाहिर सिंह 1914 से 1948 तक जैसलमेर के राजा रहे। इस दौरान जैसलमेर का विकास तेजी से हुआ। उन्होंने जैसलमेर को विकास के पथ पर अग्रसर किया।यहां बदनामी भी.. >लिंगानुपात केवल 849 है। बेटियों को मारने के मामले में जैसलमेर बदनाम है। >बाहरी कंपनियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं। कंपनियां रुख मोड़ सकती है। आए दिन होते हैं विवाद। >पर्यटकों के साथ होने वाली छेड़छाड़ जैसलमेर की छवि बिगाड़ रही है। इन्होंने किया गौरवान्वित. साकर खां: विख्यात कमायचा वादक साकर खां को हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है। गीतिका भाटिया: सीएस में देश में पहले स्थान पर और सीए में भी देश में छठा और 14वां स्थान हासिल कर चुकी है। एसएस बिस्सा: वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त, राजस्थान सरकार। स्वरूप खां: इंडियन आइडल में जैसलमेरी लोक संगीत की धूम मचाई और टॉप 4 तक का सफर तय किया। स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा: लगातार तीन बार मि. डेजर्ट बने और विदेशों में अपनी धाक जमाई। अहसन जमाल व जसवंतसिंह: नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चयन। महिपालसिंह: राष्ट्रीय बास्केटबॉल अंडर 16 टीम में खेल चुके हैं। शहीद पूनमसिंह व फतेहखान: देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुएअब ये हासिल करना है. पर्यटन जैसलमेर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसे बचाने व बढ़ाने के लिए जैसलमेरवासियों को सर्वाधिक प्रयास करने की जरूरत है। जानकार मानते हैं कि 1980 से लेकर 2010 तक जैसलमेर पर्यटन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ा है लेकिन 2010 के बाद से इसमें गिरावट आ रही है। इसके कई कारण है। एक तो नए क्षेत्र नहीं तलाशे गए और दूसरा प्रतिस्पर्धा के चलते सैलानियों के साथ र्दुव्‍यवहार। कहीं न कहीं जैसलमेर की बिगड़ी हालत भी इसके लिए जिम्मेदार है। जानकारों के अनुसार जैसलमेर शहर की अधिकांश अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर है इसलिए यदि पर्यटन कम हो गया तो खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है। >दुर्ग के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। >पर्यटकों के साथ होने वाले र्दुव्‍यवहार पर सख्ती से लगाम कसनी होगी। >पर्यटन के नए क्षेत्र तलाशने होंगे।मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ना है सीमेंट फैक्ट्रियों की स्थापना सौर ऊर्जा क्षेत्र में छूने होंगे आयाम >युवाओं को लेना होगा संकल्प कि वे डॉक्टर बनकर करेंगे जैसलमेरवासियों की सेवा >मेडिकल संस्थानों की स्थापना। >जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे आना होगा। >राज्य सरकार को जैसलमेर के विकास में यह कदम उठाना होगा। >स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अहम रोल निभा सकते हैं। >जैसलमेरवासियों को बाहरी कंपनियों को यहां अच्छा माहौल उपलब्ध करवाना होगा। >यहां के जनप्रतिनिधी राज्य सरकार के साथ मिलकर जैसलमेर को पॉवर हब बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

सनी लियोनी की अपील- अधिक सेक्स बुरी चीज, जानवरों की कराएं नसबंदी

मुंबई. पोर्न स्टार सनी लियोन का कहना है कि बहुत अधिक सेक्स करना बुरी चीज हो सकती है। सनी ने जानवरों की नसबंदी का समर्थन भी किया है। सनी लियोनी की अपील- अधिक सेक्स बुरी चीज, जानवरों की कराएं नसबंदी 

पशुओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था पेटा के नए विज्ञापन में सनी कुत्तों और बिल्लियों की नसबंदी के लिए अपील करती नज़र आने वाली हैं। सनी का कहना है, 'आवारा कुत्ते और बिल्लियों की समस्या से निपटने के लिए उनकी नसबंदी करना बहुत जरूरी है। यदि हम अपने पालतू जानवरों, खासकर कुत्तों, को 'ज्यादा सेक्‍स' करने की इजाजत देते हैं और उनकी नसबंदी नहीं होती है तो सड़कों पर, गलियों में उनकी तादाद बहुत बढ़ जाएगी।'
सनी कहती हैं, 'मेरा मानना है कि पशुओं को खरीदना नहीं बल्कि उनको गोद लेना। क्यों कि ऐसे बहुत से जानवर हैं जिन्हें घर और प्यारर की जरूरत है। पशुओं को खरीदने की प्रवृत्ति के कारण आज कई कुत्ते सड़कों पर घूम रहे हैं।'
सनी का कहना है कि बेसहारा जानवरों को भी घर और खाना मिलना चाहिए। पेटा की यह मुहिम पशु प्रेमियों को जागरूक करने के लिए वो अपने कुत्तोंक और बिल्लियों की नसबंदी करवाएं। इसके साथ जानवरों को किसी शेल्ट र या वेंडर ने ना खरीद कर बेसहारा जानवरों को अपने घर में शरण दें।

राहुल को फंसाना चाहती थी सपा!

राहुल को फंसाना चाहती थी सपा!
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व विधायक किशोर समरिते ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को रेप के केस में फंसाना चाहता था। सपा के नेतृत्व ने 2010 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने के लिए उकसाया था।


किशोर ने यह बात उस वक्त कही जब अखिलेश यादव की सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि किशोर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। किशोर ने कहा कि इस वक्त यूपी में शासन कर रही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें याचिका दाखिल करने को कहा था। राज्य में बदले राजनीतिक समीकरणों के चलते वे अब पीछे हट रहे हैं और मुझे बलि का बकरा बना रहे हैं।

7 मार्च 2011 को हाईकोर्ट ने किशोर समरीते की जनहित याचिका खारिज करते हुए उन पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया था। किशोर ने याचिका में मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। समरित ने याचिका में राहुल गांधी पर अमेठी की लड़की को बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया था। 6 अप्रेल 2011 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया था। राहुल गांधी ने गत शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उनु पर लगाए गए आरोप झूठे,आधारहीन और गलत इरादे से लगाए गए हैं।

चिटफंड कंपनियों के ठिकानों पर छापे

चिटफंड कंपनियों के ठिकानों पर छापे
जयपुर। चिटफंड कंपनियों के बढ़ते काले कारोबार पर नजर गड़ाए बैठे आयकर विभाग की अन्वेष्ाण शाखा ने मंगलवार को जयपुर में चिटफंड कंपनी के संचालक और उसके रिश्तेदारों के दर्जन भर ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग की अन्वेष्ाण शाखा के निदेशक वीएस कोठारी के निर्देशन चल रही इस कार्रवाई के लिए करीब 150 आयकर कर्मियों की टीम गठित की गई। छापे नेहरू नगर, गांधीनगर, दुर्गापुरा और बापूनगर समेत 12 ठिकानों पर मारे गए।

जसवंतसिंह की जीत के लिए यज्ञ

जसवंतसिं  ह की जीत के लिए यज्ञ

बाड़मेरएनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जसवंत सिंह जसोल की जीत की कामना को लेकर सोमवार को ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर में भाजयुमो की ओर से यज्ञ किया गया। इसमें सिंह के जीत के लिए कामना की गई। इस अवसर पर दिलीप पालीवाल, आदूराम मेघवाल, अभयसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह भिंयाड़, भगवानदास ठारवानी, बसंत खत्री, भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेंद्र लेघा, डूंगरसिंह महेचा, अजीतसिंह राठौड़, जगदीश राजपुरोहित, खेतेश कोचरा, रमेशसिंह इंदा सहित कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिजली को लेकर सरकार गंभीर : डॉ. सिंह


बिजली को लेकर सरकार गंभीर : डॉ. सिंह

बाड़मेर'राजस्थान के हर गांव-ढाणी में रहने वाली जनता को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही वर्ष 2017 तक 25 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा।' यह बात सोमवार को राज्य के ऊर्जा, पीएचईडी व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह ने इंटक के जिला अधिवेशन व प्रतिनिधि सम्मेलन में कही। उन्होंने उत्तर भारत में राजस्थान के गांवों में 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया करने को सबसे सस्ता बताते हुए कहा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में राज्य में शुरू किए गए कार्य का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

राष्ट्रीय बिजली कर्मचारी संघ इंटक का वृत्त स्तरीय सम्मेलन सिणधरी रोड स्थित 132 केवी जीएसएस परिसर में सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों को इंटक के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहना कर स्मृति चिह्न दिए। इस मौके ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में 6500 नई भर्तियों की घोषणा करते हुए कहा सरकार ने 32 वर्षों के बाद राज्य में 15 हजार टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती की है। डॉ. सिंह ने प्रदेश में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, अन्न सुरक्षा योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम जैसी योजनाओं को सीएम अशोक गहलोत की जनता को राहत देने वाली बताया।

कर्मचारियों में उत्साह:अधिवेशन में भाग लेने आए बाड़मेर-जैसलमेर वृत्त के बिजली कर्मचारियों में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। अधिवेशन में इंटक के वृत्त महामंत्री जेठाराम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। वहीं फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश व्यास, कार्यकारी अध्यक्ष विद्यासागर, महामंत्री मोहन सिंह भाटी, महामंत्री मंडलदत्त जोशी, इंजीनियरिंग यूनियन के प्रतिनिधि उम्मेदाराम चौधरी ने श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता ने श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। संचालन जसवंत सिंह मायला ने किया।

चौधरी अध्यक्ष, शर्मा महामंत्री: सम्मेलन के दूसरे सत्र में वृत्त स्तर के चुनाव आयोजित हुए। चुनाव अधिकारी विजय सागर शर्मा व रामावतार स्वामी के निर्देशन में निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाए गए। इसमें पेमाराम चौधरी को अध्यक्ष, जेठाराम शर्मा को महामंत्री व प्रेम सेठिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, गिरल के एमडी उत्पादन जेसी देतवाल, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता भुवनेश माथुर, पूर्व एमडी बी डी मालू सहित प्रदेश भर से आये पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

इससे पूर्व सुबह मालाणी एक्सप्रेस से आए डॉ. सिंह का रेलवे स्टेशन पर विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके नजीर मोहम्मद, गोरधन सिंह राठौड़, दमाराम माली, चैनसिंह भाटी, मूलाराम मेघवाल, आलोक सिंहल, भूरा राम भील सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

कई संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष निंबाराम पंवार के नेतृत्व में विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने बताया कि बिजली भत्ता बढ़ाने, कर्मचारियों का स्थाई सेवा शुल्क समाप्त करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप समाधान की मांग की। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष उम्मेदाराम गौड़, कुशलाराम डऊकिया, हिंदुसिंह राजपुरोहित, रतनसिंह, हिंदुसिंह गोयल, बंशीधर पंवार, जनक गहलोत सहित कई कार्मिक उपस्थित थे। इसी तरह रणवीरसिंह भादू ने बारिश नहीं होने के चलते किसानों को दस घंटा बिजली आपूर्ति देने की मांग की। अस्थाई विद्युत कर्मचारी संघ, सिवाना के सदस्यों ने अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान से जुड़े अभियंताओं ने भी अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला भील विकास समिति के अध्यक्ष भूरा राम भील ने एससी की तरह एसटी के किसानों को भी बिजली कनेक्शन की मांग की।

राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए प्रयास

इसी तरह, राजस्थानी भाषा मान्यता को लेकर संघर्ष समिति की ओर से ी जितेंद्रसिंह को ज्ञापन सौंपा गया। संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी के नेतृत्व में जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता, अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाषा को संवैधानिक मान्यता व आरटेट में शामिल करने को लेकर सरकारी प्रयास करने की मांग की।

इंटक के जिला अधिवेशन में ऊर्जा मंत्री ने श्रमिकों की समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा, 6500 नई भर्तियों की घोषणा

सोमवार, 30 जुलाई 2012

एक पाती प्रण भरी अभियान का हुआ आगाज

एक पाती प्रण भरी अभियान का हुआ आगाज
- जलदाय मंत्री ऩे किया पोस्टर विमोचन
 भेजे जाइंगे हजारो प्रण के पोस्टकार्ड जल ही जीवन है। वाकई पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जहां एक तरफ करोड़ों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं इतने ही लोग जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद करने पर आमादा हैं। जब हम पानी पैदा नहीं कर सकते तो फिर हमें इसे बर्बाद करने का क्या हक है? पानी की बर्बादी के हजारों बहाने हैं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि आज दुनिया पीने के पानी के लिए तरस रही है। ऐसे में आज जरूरत हें हर किसी को पानी के बचाव और पानी के लिए आवाज बुलंद करने की . इसी बात को आधार बना कर सोमवार की रोज जिले में सी सी डी यू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान का आगाज राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया .
सोमवार को सी सी डी यू , राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया उन्होंने इस अभियान के लिए बने प्रेणा पोस्टरों का उन्होंने विमोचन कर इस अभियान की सफलता की शुभकामनाये भी दी. सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम में सोमवार से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत की गई . इस अभियान में जहा हर तबके को शामिल किया जायेगा वही इस अभियान में ख़ास तोर से स्कूली बच्चों को जोड़ा जायेगा . इस अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जल बचत करने और पानी के अपव्यय को रोकने की शपथ वाले पोस्टकार्ड प्रेषित किये जाइंगे .जिले भर से इस अभियान के तहत हजारो लोगो के शपथ और प्रण वाले पोस्टकार्ड उन्हें भेजे जाइंगे . इस अभियान के तहत जिले के उन इलाको का चयन किया जायेगा जहा पर रोजमर्रा की जिन्दगी में जिले वासियों का आना जाना अधिक हो इसे जगहों पर राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम व सी सी डी यू के कारिंदों द्वारा आम जनता से पानी के बचाव और उसके सही उपयोग का प्रण लिखित में एक पोस्टकार्ड पर लिख्या जायेगा . जिसे आगे प्रेषित किये जाइंगे .. सी सी डी यू के भूजल वैज्ञानिक डाक्टर शंकर लाल नामा के मुताबित पानी की एक एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हें .इस अभियान की ख़ास बात यह रहेगी कि अभियान से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को पानी बचाने का प्रण दिलाया जाएगा . जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जांच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो को लेकर जहां विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है. सोमवार की रोज इस अभियान के आगाज के समय बाड़मेर सांसद हरीश चोधरी , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , पचपदरा विधायक मदन प्रजापत , चोहटन विधायक पद्माराम मेघवाल समेत कई गणमान्य लोग मोजूद रहे .