बिखरे लोक संस्कृति के रंग
जैसलमेर। जैसलमेर के सोनार दुर्ग का नजारा सोमवार को अलग ही नजर आया। यहां आध्यमिकता का माहौल था तो लोक संस्कृति के रंग भी बिखरे नजर आए। मौका था जैसलमेर के 857वें स्थापना दिवस का। सोमवार को जैसलमेर का स्थापना दिवस परंपरागत रूप से मनाया गया।
कार्यक्रमो का आगाज सोमवार सुबह भाटियों की कुल देवी मां स्वांगिया का पूजन कर किया गया। उसके बाद सोनार दुर्ग स्थित महारावल महल के स्वांगियां चौक में जैसलमेर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ हुआ, जिसमे मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां दी गई। इस दौरान रानी महल मे दुर्ग स्थित राजमहल की छत पर ध्वज का पूजन किया गया। इस दौरान पूर्व महारावल बृजराजसिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित कार्यक्रमो मे शक्तिसिंह, रघुवीरसिंह, चंद्रप्रकाश श्रीपत, नवनीत व्यास, पृथ्वीपालसिंह, बालकृष्ण जोशी, दाऊलाल सेवक, विजय बल्लाणी, रेखा बल्लाणी, ललित गोपा, कैलाश जोशी, लक्ष्मीनारायण खत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रतियोगिता मे उत्साह
जैसलमेर शहर के विद्यार्थियो के लिए जैसलमेर के वन्य पशु-पक्षी शीर्षक से चित्रकला प्रतियोगिता व आपकी सोच में कल का जैसलमेर पत्र वाचन प्रतियोगिता हुई। चित्रकला प्रतियोगिता मे जहां विद्यार्थियो ने अपनी कल्पनाओ को साकार रूप प्रदान किया, वहीं पत्रवाचन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियो ने जैसलमेर के वर्तमान स्वरूप को लेकर अपने विचार बयां किए। शाम को सोनार दुर्ग की अखे प्रोल चौक में मुख्य समारोह हुआ।
विशिष्टजनो का सम्मान
जैसलमेर के सोनार किले की तलहटी मे बने अखे प्रोल मे समारोह मे विशिष्ट जनो का सम्मान किया गया। इस दौरान जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव के पूजन से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। समारोह मे गत 32 वर्षो से मनाए जा रहे समारोहों का प्रतिवेदन पढ़ा गया। समारोह मे जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा, वहीं 24 व्यक्तियो का विशिष्ट सेवाओ के लिए सम्मान किया गया। सांयकालीन समारोह मे पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
ये हुए सम्मानित
जैसलमेर के 8 57 वें स्थापना दिवस पर विनित खत्री, जीनू जॉन, भावना भाटी, अभिलाषा झा, कामिनी जंगा, स्वरूप पालीवाल, प्रवीण रतनु, प्रेमकुमार, रसीद खां, गुलाबसिंह, लीला, ममता गर्ग, प्रियंका पुरोहित, भानु कुमारी, साक्षी भाटिया, चन्द्रशेखर, ंअमितसिंह भाटी, भावना, पुरूषोत्तम गर्ग, कुलदीप चौहान, दीनाराम, भगवानदास, श्रवण कुमार, गौरव बिज्ज्छावत, पूर्णिमा जैन, देवेद्रसिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशेष प्रतिभाओं मे जीनू जॉन, भीम पणिया, आनंद श्रीपत, दुष्यंत श्रीपत, ओमशिखा तंवर, हर्षुल बोहरा, कीर्ति जगाणी, पारस राजपूत, सुनैना राजपूत व जयश्री भाटी को सम्मान प्रदान किया गया।
इनके अलावा डॉ. ज्याçेत कंवर को महारावल जैसल पुरस्कार, प्रधानाध्यापिक रेणू व्यास को राजकुमारी रत्नावली पुरस्कार, कैप्टन आमसिंह भाटी को महारावल घड़सी वीरता पुरस्कार, आनंद जगाणी को महारावल हरिराज साहित्य पुरस्कार, देवीलाल सोनी को महारावल अमरसिंह कला पुरस्कार, महिपालसिंह भाटी को महारावल शालिवानसिंह पुरस्कार, मानव व्यास को महारावल जवाहिरसिंह पुरस्कार, हरीश सुथार को महारावल गिरधरसिंह पुरस्कार, किशनसिंह भाटी को महारावल रघुनाथसिंह पुरस्कार, बालकिशन जोशी को महारावल विशेष पुरस्कार, भगवानदास सोनी व वीरेन्द्रसिंह जोधा को महारावल विशेष पुरस्कार, पृथ्वीपालसिंह रावलोत को जैसलमेर पर्यटन पुरस्कार, मनोहरलाल पुरोहित को कवि तेज रम्मत कला पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मीरे खां, डॉ. रघुनाथ प्रसाद गर्ग, डॉ. दामोदर खत्री, अशोक दैया, रेंवतसिंह भाटी, ज्ञानचंद सोनी, अब्दुल खां , भवानी प्रताप चारण व डॉ. परेश जोशी को भी सम्मानित किया गया।
नागपुर मे भी मनाया स्थापना दिवस
जैसलमेर स्थापना दिवस को लेकर नागपुर मे रहने वाले जैसलमेर मूल के बाशिंदो मे भी उत्साह देखने को मिला। यहां महारावल जैसलदेव का पूजन किया गया और स्वर्णनगरी के ऎतिहासिक सोनार दुर्ग की तस्वीर का भी पूजन किया गया। इस दौरान नागपुर मे रहने वाले जैसलमेर जिले के बाशिंदो ने एक-दूसरे को जैसलमेर के स्थापना दिवस की बधाई भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें