एक पाती प्रण भरी अभियान का हुआ आगाज
- जलदाय मंत्री ऩे किया पोस्टर विमोचन
-
- जलदाय मंत्री ऩे किया पोस्टर विमोचन
-
भेजे जाइंगे हजारो प्रण के पोस्टकार्ड जल ही जीवन है। वाकई पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जहां एक तरफ करोड़ों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं इतने ही लोग जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद करने पर आमादा हैं। जब हम पानी पैदा नहीं कर सकते तो फिर हमें इसे बर्बाद करने का क्या हक है? पानी की बर्बादी के हजारों बहाने हैं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि आज दुनिया पीने के पानी के लिए तरस रही है। ऐसे में आज जरूरत हें हर किसी को पानी के बचाव और पानी के लिए आवाज बुलंद करने की . इसी बात को आधार बना कर सोमवार की रोज जिले में सी सी डी यू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान का आगाज राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया .
सोमवार को सी सी डी यू , राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया उन्होंने इस अभियान के लिए बने प्रेणा पोस्टरों का उन्होंने विमोचन कर इस अभियान की सफलता की शुभकामनाये भी दी. सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम में सोमवार से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत की गई . इस अभियान में जहा हर तबके को शामिल किया जायेगा वही इस अभियान में ख़ास तोर से स्कूली बच्चों को जोड़ा जायेगा . इस अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जल बचत करने और पानी के अपव्यय को रोकने की शपथ वाले पोस्टकार्ड प्रेषित किये जाइंगे .जिले भर से इस अभियान के तहत हजारो लोगो के शपथ और प्रण वाले पोस्टकार्ड उन्हें भेजे जाइंगे . इस अभियान के तहत जिले के उन इलाको का चयन किया जायेगा जहा पर रोजमर्रा की जिन्दगी में जिले वासियों का आना जाना अधिक हो इसे जगहों पर राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम व सी सी डी यू के कारिंदों द्वारा आम जनता से पानी के बचाव और उसके सही उपयोग का प्रण लिखित में एक पोस्टकार्ड पर लिख्या जायेगा . जिसे आगे प्रेषित किये जाइंगे .. सी सी डी यू के भूजल वैज्ञानिक डाक्टर शंकर लाल नामा के मुताबित पानी की एक एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हें .इस अभियान की ख़ास बात यह रहेगी कि अभियान से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को पानी बचाने का प्रण दिलाया जाएगा . जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जांच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो को लेकर जहां विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है. सोमवार की रोज इस अभियान के आगाज के समय बाड़मेर सांसद हरीश चोधरी , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , पचपदरा विधायक मदन प्रजापत , चोहटन विधायक पद्माराम मेघवाल समेत कई गणमान्य लोग मोजूद रहे .
सोमवार को सी सी डी यू , राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह ऩे किया उन्होंने इस अभियान के लिए बने प्रेणा पोस्टरों का उन्होंने विमोचन कर इस अभियान की सफलता की शुभकामनाये भी दी. सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम में सोमवार से एक पाती प्रण भरी अभियान की शुरुआत की गई . इस अभियान में जहा हर तबके को शामिल किया जायेगा वही इस अभियान में ख़ास तोर से स्कूली बच्चों को जोड़ा जायेगा . इस अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जल बचत करने और पानी के अपव्यय को रोकने की शपथ वाले पोस्टकार्ड प्रेषित किये जाइंगे .जिले भर से इस अभियान के तहत हजारो लोगो के शपथ और प्रण वाले पोस्टकार्ड उन्हें भेजे जाइंगे . इस अभियान के तहत जिले के उन इलाको का चयन किया जायेगा जहा पर रोजमर्रा की जिन्दगी में जिले वासियों का आना जाना अधिक हो इसे जगहों पर राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम व सी सी डी यू के कारिंदों द्वारा आम जनता से पानी के बचाव और उसके सही उपयोग का प्रण लिखित में एक पोस्टकार्ड पर लिख्या जायेगा . जिसे आगे प्रेषित किये जाइंगे .. सी सी डी यू के भूजल वैज्ञानिक डाक्टर शंकर लाल नामा के मुताबित पानी की एक एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हें .इस अभियान की ख़ास बात यह रहेगी कि अभियान से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को पानी बचाने का प्रण दिलाया जाएगा . जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जांच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो को लेकर जहां विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है. सोमवार की रोज इस अभियान के आगाज के समय बाड़मेर सांसद हरीश चोधरी , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , पचपदरा विधायक मदन प्रजापत , चोहटन विधायक पद्माराम मेघवाल समेत कई गणमान्य लोग मोजूद रहे .