चेन्नई. दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस की एस-11 बोगी में आग लगने से 47 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है। हालांकि, रेलवे ने 15 लोगों के मरने की ही पुष्टि की है। ज्यादातर यात्रियों के शव पहचानने लायक भी नहीं रह गए हैं।
उधर, अमृतसर (पंजाब) और भिवानी (हरियाणा) में दो सड़क हादसों में 37 जानें चली गई हैं। अमृतसर में स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई, जिसमें पांच बच्चों की मौत हो गई। भिवानी में ट्रक की टैंकर से हुई टक्कर में 32 जानें चली गईं।
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर रेलवे स्टेशन के पास एस-11 बोगी में सुबह करीब 5 बजे आग लगीकहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
घायलों को नेल्लोर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, हादसे की शिकार बोगी को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। रेलवे ने घटना के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। हालांकि परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जरूर चालू किए गए हैं।
Bahut buri khabar
जवाब देंहटाएं