बुधवार, 18 जुलाई 2012

चार मासूमों के साथ पिता ने खाया जहर

चार मासूमों के साथ पिता ने खाया जहर
अजमेर. आर्थिक तंगी से परेशान शहर के गौतम नगर निवासी एक पिता दिलीप ने सोमवार रात अपने चार बच्चों वर्षा, रवि, गीता और टीकम के साथ जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर पांचों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार है।

दिलीप का आरोप है कि केसरगंज बाबू मोहल्ला स्थित सूर्यदेव शर्मा आर्य माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उसके दो बच्चों की टीसी के बदले 10 हजार रूपए मांगे। उसके पास रूपए नहीं हैं तथा रूपए मांगने से आहत होकर उसने सामूहिक आत्महत्या के लिए यह कदम उठाया है। टीसी नहीं मिलने से वह बच्चों का दूसरे विद्यालय में प्रवेश नहीं करा पा रहा था। घटना के वक्त दिलीप की पत्नी मीना पीहर गई हुई थी। डीएवी संस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक वाई.डी. जिज्ञासु का कहना है कि टीसी के बदले रकम मांगी है तो दुर्भाग्यपूर्ण है।

राजस्थान में गुटखे पर लगी पाबंदी

राजस्थान में गुटखे पर लगी पाबंदी
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशंसनीय कदम उठाते हुए गुटखे पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने गुटखे के उत्पदान,भंडारण और विक्रय पर पाबंदी लगाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि गुटखे पर प्रतिबंध के संबंध में केन्द्रीय विधि मंत्रालल से राय लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

जनता का सहयोगी जरूरी
उन्होंने कहा कि गुटखे पर पाबंदी को लागू करवाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। हालांकि गहलोत ने माना कि सरकार की ओर पाबंदी लगाने से समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। मुख्यमंत्री ने लोगों से गुटखा,पान मसाला नहीं खाने और बीड़ी और सिगरेट नहीं पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधा काम कर दिया है। अब आधा काम जनता को करना है। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश,बिहार,महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की सरकार गुटखे पर पाबंदी लगा चुकी है।

25 हजार से 10 लाख तक का जुर्माना
गहलोत ने बताया कि चोरी छिपे गुटखे के उत्पादन,भंडारण,विक्रय करने वालों पर 25 हजार से 10 लाख का जुर्माना लगेगा।

125 करोड़ का नुकसान
गहलोत ने बताया कि गुटखे पर पाबंदी से सरकार को 125 करोड़ का नुकसान होगा।

बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू पाबंदी से बाहर
सरकार ने बीड़ी,सिगरेट और तंबाकू पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। गहलोत ने कहा कि तंबाकू पर प्रतिबंध के लिए केन्द्र सरकार को कानून बनाना होगा।

दो बड़े ग्रुप के 17 ठिकानों पर आयकर छापे


 
जयपुर। आयकर विभाग की ओर से बुधवार सुबह शहर में दो अलग-अलग ग्रुप के 17 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे गए है। इनमें 16 ठिकाने जयपुर के हैं और एक ठिकाना कोटपूतली में है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक पहला ग्रुप रियल एस्टेट, गारमेंट्स, जवाहरात व्यवसाय व सीतापुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज संचालन से जुड़ा है। दूसरा ग्रुप रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा है। सीतापुरा में एक स्टोन पाउडर की मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट भी है।
विभाग की ओर से अंबाबाड़ी स्थित ग्रुप 1 के आवास, एक विवाह स्थल, सीतापुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज, सी स्कीम, कोटपूतली सहित 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आयकर विभाग के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम जुटी हुई थी। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई का खुलासा गुरुवार तक होगा। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद है। आयकर विभाग ने दोपहर तक इस बात का खुलासा नहीं किया था कि 16 ठिकानों से क्या-क्या बरामद किया गया।
ग्रुप 1 के यहां मिलेगी करोड़ों की अघोषित आय: आयकर विभाग के मुताबिक रियल एस्टेट, जवाहरात और इंजीनियरिंग कॉलेज के व्यवसाय से जुड़े व्यापारी के यहां करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है। इस ग्रुप से जुड़े व्यवसायियों के यहां अघोषित लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और पर्चियां मिली है।

चिंकारा का शिकार नहीं किया, मांस ख़रीदा था जवानों ने!

बाड़मेर थलसेना के युद्धाभ्यास ‘सुदर्शन शक्ति’ के दौरान बाड़मेर के निंबला गांव में चिंकारा शिकार के मामले में सेना ने जवानों को शिकार करने की बजाय सिर्फ मांस खरीदने का ही दोषी माना है। झांसी में इस मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी हो गई है। इधर, वन विभाग ने इस मामले में पर्याप्त सबूत होने का दावा करते हुए सैन्य अफसरों को 31 अगस्त को फिर से तलब किया है। गौरतलब है कि मामला उजागर होने के बाद सेना व वन विभाग में जांच को लेकर ठन गई थी।  
सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के दौरान वन विभाग के डीएफओ को बुलाया था, लेकिन वे जांच के लिए नहीं गए थे। दूसरी ओर वन विभाग ने भी नोटिस भेजकर सैन्य अफसरों को तलब किया था।

युद्धाभ्यास के दौरान निंबला गांव में सेना की 88 आर्म्ड वर्कशॉप यूनिट कैंप कर रही थी। गत वर्ष नवंबर में बाड़मेर के डीएफओ बीआर भादू ने इस कैंप पर छापा मारा था। इस दौरान तीन चिंकारा के कटे हुए सिर व मांस बरामद हुआ था। सेना की जिप्सी में भी खून के निशान पाए गए थे।

यूपीः नाबालिग को अपहर्ताओं से छुड़ाने के बाद एसआई ने किया पांच दिन तक रेप!



सीतापुर.उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के पिसवान थाना क्षेत्र में अगवा नाबालिग लड़की की बरामदगी के बाद मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने ही उससे पांच दिन तक बलात्कार किया। घटना करीब एक माह पुरानी है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है।
 

आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई न होने पर लड़की के पिता ने खुद को आग लगाने की धमकी दी है। पीड़िता के पिता के मुताबिक उसकी 16 वर्षीय बेटी का रजनीश नाम के स्थानीय युवक ने 2 अप्रैल को अपहरण कर लिया था। घटना के दिन ही उसने पिसवान थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी जिसके बाद ही पिसवान थाना पुलिस ने 8 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की।

लड़की को ढूंढने में पुलिस की नाकामी और बेरुखी के बाद पिता ने 3 जून को एसपी दफ्तर के बाहर खुद को आग लगाने की धमकी दी। स्थानीय मीडिया में रिपोर्टें प्रकाशित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना पुलिस को लड़की ढूंढने के लिए कहा। 5 जून को ही मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद प्रेमी ने लड़की को बरामद कर लिया। लड़की के पिता के मुताबिक 5 जून को गांव का चौकीदार उसके घर आया और उसकी बेटी की बरामदगी के बारे में जानकारी दी।

पड़ोस के गांव से लड़की बरामदगी के बाद पीडि़त पिता, उसकी बेटी, सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद प्रेमी, गांव का चौकीदार और एक सिपाही पुलिस की गाड़ी से थाने जा रहे थे। राम प्रसाद प्रेमी ने पिता को रास्ते में ही कार से उतार दिया। इसके बाद पांच दिन तक अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसे कोई जानकारी नहीं दी गई।


पीड़ित ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाने की धमकी दी तो आरोपी सब इंस्पेक्टर ने उसकी बेटी को घर छुड़वा दिया। घर पहुंचते ही लड़की ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान सुनाई। लड़की ने बताया कि पांच दिन तक सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद और गांव का चौकीदार उसके साथ बलात्कार करते रहे। बेटी के साथ हुई इस घटना के बाद से ही पीड़ित न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है लेकिन उसकी कोई एक नहीं सुन रहा है।

अब एक बार फिर उसने खुद को आग लगाने की धमकी देते हुए कहा है कि यदि आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो खुद को पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के बाहर आग लगा लेगा और सीतापुर पुलिस उसकी मौत की जिम्मेदार होगी। घटना पर सीतापुर पुलिस ने कोई प्रतक्रिया नहीं दी है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार से फोन और एसएमएस के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्होंने काफी देर बाद जवाबी एसएमएस भेजा- No truth at all.

श्रद्धांजलि बीते जमाने के बॉलीवुड सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना अनदेखी तस्वीरें

RARE PICS:राजेश खन्ना के लाइफ की कुछ अनदेखी तस्वीरें             

मुंबई।बीते जमाने के बॉलीवुड सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना ने आज दोपहर जिंदगी का सफर पूरा कर लिया। अपने जीवन के अंतिम समय में राजेश खन्ना काफी कठिन दौर से गुजरे।
बीते अप्रैल से उन्हें चार बार अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजेश खन्ना का लीवर ज्यादा शराब पीने के कारण खराब हो गया था। यही वजह थी कि उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस की जरूरत भी पड़ती थी।

इस सुपरस्टार की कुछ अनदेखी तस्वीरें व अनसुनी बातों को आपके सामने ला रहा है।


महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को राजेश खन्‍ना के बंगले (आशीर्वाद) पर पहुंचे तो उनकी आंखें नम हो गईं। उन्‍होंने अक्षय कुमार को कस कर गले लगाया। फिर हाथ जोड़े, सिर झुकाते हुए डिंपल की ओर बढ़े और उन्हें ढांढस बंधाया।
अमिताभ बच्चन जब राजेश खन्‍ना के मृत शरीर की ओर बढ़े तो उनकी आंखों में आंसू भर आए।उन्‍होंने अपनी भीगी आंखों से चश्मा उतारा और काका के पैर छुए। बिग बी को भावुक होता देख अभिषेक बच्चन उनकी ओर बढ़े और फिर उन्हें संभाला।
इसके बाद अमिताभ 'काका' के पास ही बैठ गए और उनके आखिरी वक्‍त के बारे में पूछा। सूत्रों के मुताबिक बिग बी ने यह भी पूछा कि किस वक्त काका ने अंतिम सांस ली और उस वक्त कौन-कौन उनके पास था।
गुजरे जमाने के सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना के निधन की खबर बुधवार दोपहर सार्वजनिक हुई। वह महीनों से बीमार थे। सोमवार को ही उन्‍हें लीलावती अस्‍पताल से छुट्टी मिली थी। लेकिन बुधवार को उनकी तबीयत फिर से ज्‍यादा बिगड़ गई और अंतत: वह हमसे जुदा हो गए। गुरुवार को 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

नरेंद्र मोदी की फर्जी 'सेक्स सीडी' लाएगी कांग्रेस!

Modi Sex CD : Congress making a false sex cd over narendra modi : Saamana 

मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना के फ्रंट पेज पर एक सनसनीखेज समाचार प्रकाशित हुआ है। इसमें लिखा गया है कि कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फर्जी सेक्स सीडी बनवाने की कोशिश कर रही है। लिखा गया है, 'मोदी को परास्त करने के लिए कांग्रेस ने एक सीक्रेट टास्क फोर्स का गठन किया है जिस पर मोदी की छवि को धूमिल करने का जिम्मा सौंपा गया है। इस टीम में कंप्यूटर व डिजीटल एक्सपर्ट शालिम हैं। यह टीम मोदी की एक फर्जी सेक्स सीडी बनाने में लगी है ताकि ऐन चुनाव के पूर्व इस सीडी को सार्वजनिक कर मोदी की सारी इज्जत मिंट्टी में मिला दी जाए..।'

सामना संवाददाता, मुंबई के हवाले से लिखी इस खबर में दावा किया गया है कि कांग्रेस ने इस काम में तमिल फिल्म की एक अभिनेत्री और एनडीए से जुड़ी एक पंजाबी महिला को शामिल किया गया है। इसके लिए इन दोनों को मोटी रकम दी गई है। यह सामना का दोपहर में आने वाला हिंदी संस्करण है, जिसमें उक्त खबर छपी है। खबार ने काग्रेस के गोपनीय सूत्रों के हवाले से कहा कि इस काम के लिए तमिल एक्ट्रेस को मुंबई में एक फ्लैट भी दिया गया है। यह ऐक्ट्रेस दो तमिल फिल्मों में लीड रोल कर रही है। पंजाबी महिला को चंडीगढ़ में फ्लैट दिया गया है। सीडी में ये दोनों नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों के बारे में बताएंगी।

अखबार के मुताबिक काग्रेसी टास्क फोर्स ने पहले नरेंद्र मोदी से जुड़े सारे कागजात और प्रॉजेक्ट खंगाले लेकिन उसे कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे मोदी को भ्रष्टाचार में घसीटा जाए। इसके बाद टास्क फोर्स ने फर्जी सेक्स सीडी बनाने का फैसला किया। लिखा है कि टास्क फोर्स और कुछ टीवी चैनलों के बीच इस फर्जी सेक्स सीडी को लेकर सेटिंग चल रही है। गुजरात में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं।

मप्र विधानसभा: कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह और परुलेकर की विधायकी समाप्त



भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे की गाज आज कांग्रेस के दो विधायकों चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी और कल्पना परुलेकर पर गिरी। भारी हंगामे और शोर शराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनों के आचरण की निंदा करते हुए सदस्यता समाप्त कर सदन से निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
विधानसभा के इतिहास में 46 साल बाद हंगामे की वजह से इस तरह विधायकों की सदस्यता खत्म करने का फैसला हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने भाजपा से जुड़े कारोबारियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां आयकर छापों का मामला उठाते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग की थी।
अध्यक्ष ने मामला केंद्रीय एजेंसी का होने की बात कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया था। मंगलवार को भी इसी मामले पर हंगामा हुआ था। अध्यक्ष को सदन में नहीं जाने दिया गया जबकि आसंदी पर बैठे ज्ञान सिंह को आसंदी पर ही पहुंचकर घेर लिया गया था। सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई थी।

शराबी ने उत्पात मचाया पुलिस कर्मी से उलझा

शराबी ने उत्पात मचाया पुलिस कर्मी से उलझा

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित सिनधरी चौराहे के पास बुधवार शाम एक शराबी ने जोर का उत्पात मचाया .पुलिस कर्मी द्वारा उसे रोकने का प्रयास करने पर उससे उलझ गया अब महावीर बनगर चौकी में उसे लाया गया हें ,पुलिस सूत्रानुसार शराब के नशे में धूत जस्सू नमक एक युवाक बुधवार शाम को सिनधरी चौराहे पर उत्पात मचा रहा था .चौराहे पर तेनात पुलिस कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मी से उलझ गया तथा उससे गाली गलौच करने लगा तथा पुलिस कर्मी का गिरेबान पकड़ लिया .वहां उपस्थित लोगो की मदद से शराबी को पुलिस चौकी महावीर नगर लाया गया जहां उससे पूछताछ करने सिटी कोतवाल देवाराम पहुंचे हें .समाचार लिखे जाने तक शराबी से पूछ ताछ चल रही थी

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज


बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मारपीट ,चोरी के मामले दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मुकनाराम पुत्र निम्बाराम भील नि. कोलू ने मुलजिम दीपसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत नि. कोलू वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह ठाकराराम पुत्र प्रहलादराम विश्नोई नि. सोमारड़ी ने मुलजिम भागीरथ पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि. सोमारड़ी वगेरा 03 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल द्वारा मुस्तगीस की पत्नि धाईदेवी को धमकीया देना जिससे परेशान होकर उसके द्वारा आत्म हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर
यासीन पुत्र मोहम्मद मुसलमान नि. आलु का तला ने मुलजिम चुनाराम पुत्र दीपाराम जाट नि. लकड़ासर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।वहीं चेलाराम पुत्र हराराम मेगवाल नि. भेडाणा ने मुलजिम मुछाखां पुत्र कासबखां मुसलमान नि. भेडाणा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह चेनसिंह पुत्र नगसिंह राजपूत नि. अभे का पार ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में उचित मुल्य दुकान का ताला तोड़कर गेहॅू चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह
हाजीमुईन पुत्र रूकन मुसलमान नि. गरड़ीया ने मुलजिम अली पुत्र इमाम मुसलमान नि. गरड़ीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर कबुल पुत्र हयात मुसलमान नि. कोनरा ने मुलजिम अनवर पुत्र जीवण मुसलमान नि. कोनरा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर बंधक बना कुकर्म करने का प्रयास

बाड़मेर बंधक बना कुकर्म करने का प्रयास

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक व्यक्ति द्वारा मामला दर्ज कराया की एक युवक द्वारा उसे बंधक बन्माकर कुकर्म करने कास प्रयास किया गया .पुलिस अधीक्षक ने बताया की विमल पुत्र पारस जैन नि. सुनारो का वास, बाड़मेर ने मुलजिम राणुसिंह राजपूत नि. फोगेरा वगेरा 03 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा जसदेर नाड़ी से मुस्तगीस का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करना व अप्राकृतिक संभोग करने का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

मंगलवार, 17 जुलाई 2012

पत्‍नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला, डॉ. के उड़े होश!

इंदौर। शंकालु पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के गुप्तांग पर ताला लगा दिया। इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब महिला ने तंग आकर जहर खा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
 
मामला मूसाखेड़ी क्षेत्र के इदरीस नगर में रहने वाली महिला रोमा (परिवर्तित नाम) का है। रोमा ने दोपहर में जहर पी लिया था। पड़ोसियों ने बताया रोमा के बच्चे खिड़की से चीख रहे थे। आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे। कमरे में रोमा अचेत पड़ी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो घटना का पता चला। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। उसने बताया उसका पति शंकालु प्रवृत्ति का है। उसने करीब चार साल पहले अमानवीय तरीका अपनाते हुए रोमा के गुप्तांग में छेद कर ताला लगा दिया। वह सुबह काम पर जाता तो ताला लगा जाता और शाम को लौटने पर ताला खोलता। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
रोमा ने बताया सोहन भांग व गांजे का नशा करता है। वह चाहता है कि मैं भी उसके साथ नशा करूं। जब मैं मना करती हूं तो पीटता है। उसके पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ा लड़का 20 साल का है। 14 साल की बेटी पर वह बुरी नीयत रखता है और ज्यादती का कहता रहता है।

वीडियो गेम में "काली" को बनाया पोर्न स्टार

वीडियो गेम में "काली" को बनाया पोर्न स्टार
वाशिंगटन। अमरीका में भारतीय देवी देवताओं का गलत चित्रण किया गया है। एक ऑन लाइन वीडियो गेम में मां काली को पोर्न स्टार के रूप में पेश किया गया है। अमरीका में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। यह वीडियो गेम जार्जिया मुख्यालय की ओर से बनाया गया है। वीडियो गेम का नाम है एसएआईटीई।

नेवेदा में रहने वाले भारतीय मूल के राजन जैद ने वीडियो गेम पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिस देवी को हिंदू घरों और मंदिरों में पूजते हैं उसका ऎसा चित्रण हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। जैद यनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ऑन लाइन वीडियो गेम बनाने वाले हि-रेज स्टूडियो को वीडियो गेम से काली और अन्य देवी देवेताओं को हटाने को कहा है। उधर कैथोलिक,यहूदी और बौद्ध भी हिंदुओं के समर्थन में उतर आए हैं।

सलमान से 'गुपचुप' क्‍यों मिले? पूछने पर भड़के अन्‍ना



नई दिल्‍ली. जनलोकपाल की मांग को लेकर सरकार को परेशानी में डालने वाले समाजसेवी अन्‍ना हजारे की केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से हुई गुपचुप मुलाकात पर सवाल उठने लगे हैं।

 

बताया जा रहा है कि अन्‍ना और सलमान की यह मुलाकात बीते 23 को हुई थी। पुणे-नासिक हाईवे से 90 किलोमीटर दूर फिरौदिया नाम के गेस्ट हाउस में हुई इस मुलाकात के बारे में अब अन्ना कुछ भी बोलना नहीं चाह रहे हैं। पुणे में पत्रकारों ने अन्‍ना से जब इस मुलाकात के बारे में सवाल किया तो वह कुछ नहीं बोले।



हालांकि उन्‍होंने इससे इनकार भी नहीं किया कि उनकी सलमान खुर्शीद से मीटिंग हुई थी। उन्‍होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ बता देंगे। जिस रिपोर्टर ने अन्‍ना ने यह सवाल किया उसपर ही अन्‍ना भड़क गए। उन्‍होंने पूछा, 'आपकी इसमें क्‍यों दिलचस्‍पी है? अन्ना को जब पारदर्शिता का हवाला दिया गया, तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'पारदर्शिता के चक्कर में जेल जाना पड़ेगा।' गौरतलब है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में अन्‍ना के साथ बाबा रामदेव भी थे।



खुर्शीद ने इस सवाल के जवाब में संकेत दिया कि वो अन्‍ना से मिले हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं अच्‍छे लोगों से मिलता रहता हूं।' हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि दोनों के बीच क्‍या बात हुई? वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी इस सवाल के जवाब से पल्‍ला झाड़ते दिखे।



सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अपनी पत्‍नी लुई खुर्शीद के साथ अन्‍ना से मिलने नासिक पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने अन्‍ना से अनुरोध किया कि टीम अन्‍ना की तरफ से जारी की गई भ्रष्‍ट मंत्रियों की लिस्‍ट में से उनका नाम हटा लिया जाए।



ऐसी खबर है कि अन्ना और उनके ड्राइवर ही इस मुलाकात में आए थे इसलिए इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्ना इस मीटिंग में अकेले ही आए और उनके सहयोगियों को इसकी जानकारी नहीं थी। अन्ना के बेहद करीबी माने जाने वाले और अन्ना की सभी गतिविधियों की जानकारी देते रहने वाले सुरेश पठारे ने भी इस बाबत कुछ नहीं बताया है।



अन्ना हजारे की खुर्शीद की इस गुपचुप मुलाकात पर सवाल उठने लाजमी हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले टीम अन्‍ना ने बीते 26 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 15 मंत्रियों के भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त होने का आरोप लगाया था। टीम अन्‍ना ने भ्रष्‍टाचार के आरोपों के सबूत के तौर पर दस्‍तावेजों के साथ एक चिट्ठी पीएम को लिखी थी। इसमें हजारे के अलावा अरविंद केजरीवाल, शांति भूषण, प्रशांत भूषण, किरण बेदी और मनीष सिसौदिया के दस्‍तखत थे।

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में चार तार चोर गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में चार  तार चोर गिरफतार 

जैसलमेर जैसलमेर जिले के खुहडी थाना क्षेत्र में बीते दिन तार चोरी के वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की बीते दिन आम्बसिंह पुत्र तगसिंह नि0 हापा हॉल सुपरवाईजर एनरकॉन कम्पनी जैसलमेर ने पुलिस थाना खुहडी पेश होकर रिपोर्ट पेश की कि रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा सरहद उगवा में लगे टॉवर नम्बर 126 के अर्थीग के ताम्बे के तार अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करके ले गये है। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में मुकदमा दर्ज कर किशोरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा अज्ञात चोरो की पुलिस थाना खुहडी हल्खा में तलाश की गई तथा आसपास के लोगो से पुछताछ की गई। जिस पर कल दौराने पुछताछ जरिये मुखबिर इतला मिलने पर लिखमाराम पुत्र हरलालराम मेघवाल, मनोहरलाल उर्फ मानाराम पुत्र बाबुराम नि0 उगवा, दीपक खटीक पुत्र भेरूलाल खटीक नि0 कबीर मार्ग गॉधी कॉलोनी एवं मुकेश नागोरा पुत्र घेवरलाल को दस्तायाब कर पुलिस थाना खुहडी लाया जाकर गहन पुछताछ की गई जिस पर उक्त मुलजिमो द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनों मुलजिमो को गिरफतार किया गया। मुकदमे में अनुसंधान जारी है।