आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग की मानवेन्द्र सिंह ने ..
हस्ताक्षर अभियान में शरीक हुए मानवेन्द्र
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में राजस्थानी छात्र परिषद् और मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता के निर्देशानुसार बाड़मेर में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में आज पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह शरीक हुए तथा समिति की मांग का खुला समर्थन किया .मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया की सोमवार को अहिंसा चौराहे पर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे आज पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,पहाड़ सिंह चुली ,तेजदान चारण ,वीर सिंह भाटी ,शंकर लाल गोली ,राजेन्द्र सिंह भीयाद ,दुर्जन सिंह ,किशोर सिंह कानोड़ ,सुलतान सिंह ,ॐ प्रकाश त्रिवेदी ,अकबर खान सहित सेकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया .इस अवसर पर लेफ्ट .कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये गए आन्दोलन का सार्थक परिणाम सामने आया हें ,आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने से प्रदेश के लाखो युवाओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा .उन्होंने कहा की जब गुजरती ,मराठी ,पंजाबी में प्रश्न पत्र आ सकते हें तो राजस्थानी में क्यों नहीं .इसमे कोई संवेधानिक अड़चने नहीं हें ,राज्य सरकार चाहे तो राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल कर सकती हें ,उन्होंने कहाकि इस सम्बन्ध में वे उच्च स्तरीय बातचीत कर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के प्रयास करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की मायद भाषा के प्रति थार के युवाओं का जज्बा काबिल इ तारीफ़ हें ,इस जज्बे को सलाम करता हूँ ,इस अवसर पर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पुरे अभियान का मोर्चा छात्र परिषद् और मोटियार परिषद् के युवाओं ने उठा रखा हें ,उन्होंने कहा की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर अभियान को और तेज़ किया जाएगा ,स्थानीय नेताओ सहित बाहरी जिलो के सता पक्ष के नेताओ से समर्थन जुटाया जाएगा ,भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ने कहा की जन समर्थन को राज्य सरकार अनदेखा नहीं कर पायेगी उन्हें आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करना होगा .इस अवसर पर शंकर लाल गोली ने कहा की बाड़मेर के युवाओं ने युवाओं के भविष्य को तय करने वाला मुद्दा उठाया हें वे बधाई के पात्र हें ,जिस तरह समिति के प्रयासों को समर्थन मिल रहा हे राज्य सरकार को आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करना ही पडेगा
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में राजस्थानी छात्र परिषद् और मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता के निर्देशानुसार बाड़मेर में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में आज पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह शरीक हुए तथा समिति की मांग का खुला समर्थन किया .मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया की सोमवार को अहिंसा चौराहे पर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे आज पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,पहाड़ सिंह चुली ,तेजदान चारण ,वीर सिंह भाटी ,शंकर लाल गोली ,राजेन्द्र सिंह भीयाद ,दुर्जन सिंह ,किशोर सिंह कानोड़ ,सुलतान सिंह ,ॐ प्रकाश त्रिवेदी ,अकबर खान सहित सेकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया .इस अवसर पर लेफ्ट .कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये गए आन्दोलन का सार्थक परिणाम सामने आया हें ,आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने से प्रदेश के लाखो युवाओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा .उन्होंने कहा की जब गुजरती ,मराठी ,पंजाबी में प्रश्न पत्र आ सकते हें तो राजस्थानी में क्यों नहीं .इसमे कोई संवेधानिक अड़चने नहीं हें ,राज्य सरकार चाहे तो राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल कर सकती हें ,उन्होंने कहाकि इस सम्बन्ध में वे उच्च स्तरीय बातचीत कर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के प्रयास करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की मायद भाषा के प्रति थार के युवाओं का जज्बा काबिल इ तारीफ़ हें ,इस जज्बे को सलाम करता हूँ ,इस अवसर पर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पुरे अभियान का मोर्चा छात्र परिषद् और मोटियार परिषद् के युवाओं ने उठा रखा हें ,उन्होंने कहा की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर अभियान को और तेज़ किया जाएगा ,स्थानीय नेताओ सहित बाहरी जिलो के सता पक्ष के नेताओ से समर्थन जुटाया जाएगा ,भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ने कहा की जन समर्थन को राज्य सरकार अनदेखा नहीं कर पायेगी उन्हें आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करना होगा .इस अवसर पर शंकर लाल गोली ने कहा की बाड़मेर के युवाओं ने युवाओं के भविष्य को तय करने वाला मुद्दा उठाया हें वे बधाई के पात्र हें ,जिस तरह समिति के प्रयासों को समर्थन मिल रहा हे राज्य सरकार को आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करना ही पडेगा