अपराध और अपराधियों पर नकेल कसे ...राहुल
शुक्रवार, 13 जुलाई 2012
अपराध और अपराधियों पर नकेल कसे ...राहुल
अपराध और अपराधियों पर नकेल कसे ...राहुल
अपराध और अपराधियों पर नकेल कसे ...राहुल
क्राईम न्यूज़ .....ताज़ा समाचार बाड़मेर से
क्राईम न्यूज़ .....ताज़ा समाचार बाड़मेर से
बाड़मेर निरंजन प्रतापसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा समदड़ी में मुलजिम अरविन्द पुत्र केलाश निवासी समदड़ी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको से जुआ लगाकर खाईवाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से पेन, पर्चिया मय 150/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
अवेध शराब बरामद एक गिरफ्तार
अवेध शराब बरामद एक गिरफ्तार
बाड़मेर भंवरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुंगडा रोड़ पर मुलजिम गणेशाराम पुत्र चिमनाराम मेगवाल नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
चोरी और मारपीट के मामले दर्ज
श्रीमति कृष्णाकंवर पत्नि मनोहरसिंह राजपूत नि. मवड़ी ने मुलजिम प्रतापसिंह पुत्र विशनसिंह राजपूत नि. मवडी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीसा के काकी ससूर के घर में प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
बाड़मेर विस्फोटक सामग्री सहित एक जना गिरफ्तार
बाड़मेर विस्फोटक सामग्री सहित एक जना गिरफ्तार
बड़ी मात्र में बारूद ,डेटोनेटर बरामद
बाड़मेर बाड़मेर जिले के समदडी थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी मात्र में विस्फोटक सामग्री बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की निरंजन प्रतापसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदमड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा फूलण में मुलजिम रणजीतसिंह पुत्र मोहनलाल जट सिंख निवासी चंडीग़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स अवेध खनन में काम में लिया जाने वाली विष्फोटक सामग्री 3 किलो सफेद बारूद, 50 फिट फ्यूज वायर व 44 डेटोनेटर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
बाड़मेर बाड़मेर जिले के समदडी थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी मात्र में विस्फोटक सामग्री बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की निरंजन प्रतापसिह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदमड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा फूलण में मुलजिम रणजीतसिंह पुत्र मोहनलाल जट सिंख निवासी चंडीग़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स अवेध खनन में काम में लिया जाने वाली विष्फोटक सामग्री 3 किलो सफेद बारूद, 50 फिट फ्यूज वायर व 44 डेटोनेटर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।
गुरुवार, 12 जुलाई 2012
कलेक्टर ने नेताओ को दिखाया आईना
कलेक्टर ने नेताओ को दिखाया आईना
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज आयोजित जिला परिषद् की अहम् बैठक में आज जिला कलेक्टर ने नेताओ को आईना दिखाते हुए धरातल से रूबरू करा दिया .हुआ यूँ की जिला परिषद् की बैठक में पहले जिला प्रमुख मदन कौर ने जिला कलेक्टर को आदेशात्मक लहजे नमें कुछ सरकारी योजनाओ के प्रावधानों में परिवर्तन करने को कहा जिस पर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने कहा की मैं सराकारी प्रवाधानो में बदलाव नहीं करुँगी आपकी सरकार हें सरकार स्तर पर नियमो में बदलाव करा कर लाईये मई सरकार की मुलाजिम हूँ सरकारी कायदे क़ानून के अनुसार कार्य करूंगी आप के चाहने से बदलाव नहीं होंगे इसी तरह बायतु विधायक कर्नल सोनाराम ने बायतु क्षेत्र की समस्याओं पर जिला कलेक्टर पर हावी होने की कोशिश की तो वीणा प्रधान ने उन्हें नशिहत देते हुए कहा की मई बायतु की नहीं जिले की कलेक्टर हूँ मेरे सामने विधायक समस्या रखे या आम जनता दोनों को बराबर वजन दूँगी काम कम के तरीके से होगा .आज जिला कलेक्टर के तेवर वाकई प्रशासनिक अधिकारी के दिखे शयन बाड़मेर के नेताओं को गुमान नहीं था की जिस कलेक्टर को महिला अधिकारी समझ कर ट्रीट कर रहे हें वो उनके मुगालते को आईना दिखा दिया शाबाश वीणा जी
बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार
बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार
जिला परिशद का बैठक
पानी की समस्या के प्रति अधिकारी गम्भीर रहे कौर
बाडमेर, 12 जुलाई। जिला परिशद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत, पेयजल, सडक, नरेगा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती कौर ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या विकट है। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भरसक प्रयास कर संसाधनों को दुरस्त करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि पेयजल के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की समीक्षा के दौरान श्रीमती कौर ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम से विद्युत मीटर ईयु किया गया है, उसी के घर पर मीटर लगे, यह व्यवस्था व्यवस्था सुनिचत की जाए। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के एम.डी. से जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन कर प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ रहें ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने कहा कि पंचायती राज में ग्राम सभाएं सबसे महत्वपूर्ण है, अतः ग्राम सभाओं में चर्चा कर विकास के प्रस्ताव भिजवाए जाए तो निचत रूप से अच्छें प्रस्ताव आएगें।
इस अवसर पर बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतिकरण का कार्य निर्धारित मापदण्ड के अनुसार भात प्रतित किये जाने हेतु संबंधित को पाबन्द किया जाए। उन्होने विद्युतिकरण योजना के कार्यो की पुख्ता मोनिटरिंग करने की बात कही। उन्होने कहा कि एक ग्राम पंचायत के सभी कार्य पूरे होने पर ही दुसरी ग्राम पंचायत के कार्य प्रारम्भ किए जाए। इसी प्रकार बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने आरयूआईडीपी के तहत पाईप लाईन बिछाने के कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होने नोनल हाई वे के किनारे एकत्रित होने वाले बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में चौहटन विघायक पदमाराम मेघवाल व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में अधिकाां सदस्यों ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में अनियमितता, बिजली कनेकनों में विलम्ब तथा पेयजल की समस्या के मामले उठाये। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजनान्तर्गत वशर 201213 के लिए 9596 आवास निर्माण हेतु हुडको से ऋण राि रूपये 43.18 करोड प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, प्रधान, जिला परिशद सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा
बाडमेर, 12जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए सुदृ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कि्रयान्वयन में जन भागीदारी को अति आवयक बताया है। वह गुरूवार को सतर्कता समिति कीे बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा कर रही थी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने में सतर्कता समितियों के माध्यम से जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होने वशार के मौसम के मद्दे नजर आटे की गुणवता पर पूरा ध्यान रखने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि समस्त उचित मूल्य दुकानों पर रसद सामग्री समय पर पहुच जाए यह सुनिचत किया जाए। उन्होने कहा कि उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उचित मूल्य की दुकाने आवयक रूप से खुली रहे तथा इस दौरान दुकान नहीं खुलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि नये रान कार्ड बनाने का अभियान सुचारू रूप से संचालित हो तथा फर्जी/बोगस कार्ड नहीं बने इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होने रानकार्ड फार्म में मतदाता पहचान क्रमांक व आर्थिक सामाजिक जनगणना क्रमांक अनिवार्य रूप से अंकित करने को कहा।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जन प्रतिनिधियों की भागीदारी अति आवयक है। वहीं विधायक मेवाराम जैन ने बोगस या दोहरे रान कार्ड न बने इस पर विोश ध्यान देने की बात कही। बैठक में सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, एम.एस. विजवाल, आोक सिंगवा, नखतदान बारहट, कमलो आबूसरिया, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, एडवोकेट यज्ञदत जोाी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज
बाडमेर, 12 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम वशर 201213 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जून, 12 तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में भाुक्रवार प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्से हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माज जून तक की उपलब्धियों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
औद्योगिक प्रोत्साहन िविर लगेंगे
बाडमेर, 12 जुलाई। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, खादी बोर्ड, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से औद्योगिक प्रोत्साहन िविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि 13 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय बालोतरा, 19 को पंचायत समिति कार्यालय सिवाना, 23 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय चौहटन तथा 27 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उक्त िविर लगाए जाएगें। उन्होने बताया कि उक्त िविर में युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री स्वावलम्बी योजना के आवेदन पत्र एवं जानकारी, दस्तकारों के िल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के ईएमा, ईएम ा आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम
जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 17 को
बाडमेर, 12 जुलाई। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 19 को
बाडमेर, 12 जुलाई। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पचात प्रातः 11.00 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी, 11.30 बजे पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा दोपहर 12.00 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
0-
राजस्व अधिकारियों की बैठक 23 को
बाडमेर, 12 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जुलाई कों दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने पूर्व एजेण्डानुसार एक मार्च से 30 जून,12 तक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 16 जुलाई तक भिजवाने के निर्दो दिए है।
0-
अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज
बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। डॉ. प्रधान द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।
0-
-4-
ग्रीन बाडमेर अभियान का आगाज 16 से
बाडमेर, 12 जुलाई। जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत 16 जुलाई से वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार सायं बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने हेतु आवयक दि निर्दो प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने वशार ऋतु के मद्दे नजर जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर रेगिस्तान में नखलिस्तान के सपने की सार्थक पहल की जाए। उन्होने अभियान के दौरान जिले में सरकारी तथा निजी िक्षण संस्थाओं, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, नरेगा के तहत निर्मित टांकों, उचित मूल्य की दुकानों तथा नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में प्रत्येक घर के आगे एकएक पौधा लगाने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने पौधा लगाने के पचात उनके संरक्षण पर विोश ध्यान देने की हिदायत दी।
उन्होने बताया कि जिले में 16 जुलाई से 15 अगस्त के बीच वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधों की मांग भेजने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने अधिकारियों उन्हें आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्य पूर्ण करने बाबत आवयक तैयारियां सुनिचत करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, विकास अधिकारी, कैयर्न, राजवेस्ट तथा बीएसएफ के अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
पानी की समस्या के प्रति अधिकारी गम्भीर रहे कौर
बाडमेर, 12 जुलाई। जिला परिशद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत, पेयजल, सडक, नरेगा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती कौर ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या विकट है। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भरसक प्रयास कर संसाधनों को दुरस्त करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि पेयजल के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की समीक्षा के दौरान श्रीमती कौर ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम से विद्युत मीटर ईयु किया गया है, उसी के घर पर मीटर लगे, यह व्यवस्था व्यवस्था सुनिचत की जाए। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के एम.डी. से जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन कर प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ रहें ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने कहा कि पंचायती राज में ग्राम सभाएं सबसे महत्वपूर्ण है, अतः ग्राम सभाओं में चर्चा कर विकास के प्रस्ताव भिजवाए जाए तो निचत रूप से अच्छें प्रस्ताव आएगें।
इस अवसर पर बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतिकरण का कार्य निर्धारित मापदण्ड के अनुसार भात प्रतित किये जाने हेतु संबंधित को पाबन्द किया जाए। उन्होने विद्युतिकरण योजना के कार्यो की पुख्ता मोनिटरिंग करने की बात कही। उन्होने कहा कि एक ग्राम पंचायत के सभी कार्य पूरे होने पर ही दुसरी ग्राम पंचायत के कार्य प्रारम्भ किए जाए। इसी प्रकार बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने आरयूआईडीपी के तहत पाईप लाईन बिछाने के कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होने नोनल हाई वे के किनारे एकत्रित होने वाले बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में चौहटन विघायक पदमाराम मेघवाल व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में अधिकाां सदस्यों ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में अनियमितता, बिजली कनेकनों में विलम्ब तथा पेयजल की समस्या के मामले उठाये। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजनान्तर्गत वशर 201213 के लिए 9596 आवास निर्माण हेतु हुडको से ऋण राि रूपये 43.18 करोड प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, प्रधान, जिला परिशद सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा
बाडमेर, 12जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए सुदृ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कि्रयान्वयन में जन भागीदारी को अति आवयक बताया है। वह गुरूवार को सतर्कता समिति कीे बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा कर रही थी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने में सतर्कता समितियों के माध्यम से जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होने वशार के मौसम के मद्दे नजर आटे की गुणवता पर पूरा ध्यान रखने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि समस्त उचित मूल्य दुकानों पर रसद सामग्री समय पर पहुच जाए यह सुनिचत किया जाए। उन्होने कहा कि उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उचित मूल्य की दुकाने आवयक रूप से खुली रहे तथा इस दौरान दुकान नहीं खुलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि नये रान कार्ड बनाने का अभियान सुचारू रूप से संचालित हो तथा फर्जी/बोगस कार्ड नहीं बने इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होने रानकार्ड फार्म में मतदाता पहचान क्रमांक व आर्थिक सामाजिक जनगणना क्रमांक अनिवार्य रूप से अंकित करने को कहा।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जन प्रतिनिधियों की भागीदारी अति आवयक है। वहीं विधायक मेवाराम जैन ने बोगस या दोहरे रान कार्ड न बने इस पर विोश ध्यान देने की बात कही। बैठक में सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, एम.एस. विजवाल, आोक सिंगवा, नखतदान बारहट, कमलो आबूसरिया, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, एडवोकेट यज्ञदत जोाी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज
बाडमेर, 12 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम वशर 201213 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जून, 12 तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में भाुक्रवार प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्से हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माज जून तक की उपलब्धियों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
औद्योगिक प्रोत्साहन िविर लगेंगे
बाडमेर, 12 जुलाई। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, खादी बोर्ड, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से औद्योगिक प्रोत्साहन िविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि 13 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय बालोतरा, 19 को पंचायत समिति कार्यालय सिवाना, 23 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय चौहटन तथा 27 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उक्त िविर लगाए जाएगें। उन्होने बताया कि उक्त िविर में युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री स्वावलम्बी योजना के आवेदन पत्र एवं जानकारी, दस्तकारों के िल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के ईएमा, ईएम ा आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम
जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 17 को
बाडमेर, 12 जुलाई। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 19 को
बाडमेर, 12 जुलाई। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पचात प्रातः 11.00 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी, 11.30 बजे पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा दोपहर 12.00 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
0-
राजस्व अधिकारियों की बैठक 23 को
बाडमेर, 12 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जुलाई कों दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने पूर्व एजेण्डानुसार एक मार्च से 30 जून,12 तक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 16 जुलाई तक भिजवाने के निर्दो दिए है।
0-
अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज
बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। डॉ. प्रधान द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।
0-
-4-
ग्रीन बाडमेर अभियान का आगाज 16 से
बाडमेर, 12 जुलाई। जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत 16 जुलाई से वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार सायं बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने हेतु आवयक दि निर्दो प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने वशार ऋतु के मद्दे नजर जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर रेगिस्तान में नखलिस्तान के सपने की सार्थक पहल की जाए। उन्होने अभियान के दौरान जिले में सरकारी तथा निजी िक्षण संस्थाओं, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, नरेगा के तहत निर्मित टांकों, उचित मूल्य की दुकानों तथा नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में प्रत्येक घर के आगे एकएक पौधा लगाने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने पौधा लगाने के पचात उनके संरक्षण पर विोश ध्यान देने की हिदायत दी।
उन्होने बताया कि जिले में 16 जुलाई से 15 अगस्त के बीच वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधों की मांग भेजने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने अधिकारियों उन्हें आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्य पूर्ण करने बाबत आवयक तैयारियां सुनिचत करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, विकास अधिकारी, कैयर्न, राजवेस्ट तथा बीएसएफ के अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में घटे अपराध ताज़ा समाचार
बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में घटे अपराध ताज़ा समाचार
बाड़मेर जिले में अवेध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए श्री केलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गांव खारीया खुर्द मे मुलजिम उर्जाराम पुत्र भीखाराम जाट नि. खारीया खुर्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स का 76 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्वनी प्रदूषण अधिनियम के तहत 1 गिरफ्तार
श्बाड़मेर निरंजन प्रतापसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा समदड़ी में शिवप्रकाश पुत्र आदूराम प्रजापत नि. सुरसागर को सी.एच.सी. समदड़ी के आगे अपने ट्रक में लगे प्रेशर हॉर्न को बजाकर ध्वनी प्रदूषण करते पाये जाने पर गिरफ््तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर ध्वनी प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
चोरी का मामला दर्ज
बाड़मेर लून्ना राम पुत्र हीराराम दर्जी नि. रैल्वे कुआं न. 03 बाड़मेर ने मुलजिम शौभसिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत नि. रैल्वे कुंआ न. 03 बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्रि मे मुस्तगीस के मकान का ताला तोड़कर 25,000 रू. रोकड़ व सोने चांदी का गहना व बक्शा चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट का मामला
बाड़मेर सांवलाराम पुत्र मगाजी मेगवाल नि. असाड़ा ने मुलजिम दुर्गाराम जाट नि. असाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस से शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह महेशाराम पुत्र रणसाराम मेगवाल नि. बिणी ने मुलजिम उम्मेदसिंह पुत्र आणदसिंह राजपूत नि. देदूसर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत की बाड़ जलाकर नुकशान पहुंचाना व गालि गलोच कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर सांवलाराम पुत्र मगाजी मेगवाल नि. असाड़ा ने मुलजिम दुर्गाराम जाट नि. असाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस से शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह महेशाराम पुत्र रणसाराम मेगवाल नि. बिणी ने मुलजिम उम्मेदसिंह पुत्र आणदसिंह राजपूत नि. देदूसर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत की बाड़ जलाकर नुकशान पहुंचाना व गालि गलोच कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ की खातिर आत्महत्या के किये बाध्य करने का मामला
दहेज़ की खातिर आत्महत्या के किये बाध्य करने का मामला
बाड़मेर जिले के शिव थाना अंतर्गत एक विवाहिता को दहेज़ की खातिर मानसिक रूप से परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज हुआ .पुलिस कप्तान ने बताया की विशनाराम पुत्र दीपाराम जाट नि. रामदेरीया काश्मीर ने मुलजिम मोतीराम पुत्र डूंगराराम जाट नि. अमरसिंह की ़ाणी वगेरा चार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की बहिन चनणी को दहेज के लिए मानसिक रूप से परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर विवाहिता को लाठियों से पीट पीट कर मार डाला
बाड़मेर विवाहिता को लाठियों से पीट पीट कर मार डाला
बाड़मेर जिले के सेडवा थाना क्षेत्र के नदी नाडी गाँव में आज आपसी रंजिस के चलते दो पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में एक विवाहिता को लाठियों से पीट पीट कर मार डालने का मामला दर्ज हुआ पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति जीयो पत्नि सुरताराम विश्नोई नि. नेड़ी नाडी ने मुलजिम ठाकराराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई नि. समो की ाणी वगेरा 05 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्त. की पुत्री कमला पत्नि सुजनाराम विश्नोई नि. समो की ाणी को पीट पीट कर मार देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
विधायक को ब्लेक मेलिंग के तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
विधायक को ब्लेक मेलिंग के तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
बाड़मेर बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन को कथित अश्लील सी डी का भय बताकर दस लाख रुपये माँगने के तीनो आरोपिय को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया .पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय समाचार पत्र के संपादक महावीर जैन और उसके सहयोगी हरीश चांडक जगदीश खत्री को गुरूवार शाम को रिमांड अवधि समाप्त होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया ,जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट जीतेन्द्र सिंह ने तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
शराब माफियो पर बाड़मेर पुलिस की गाज गिरी
शराब माफियो पर बाड़मेर पुलिस की गाज गिरी
अवेध ाराब सहित 3 गिरफ्तार पुलिस थाना बायतू, सिणधरी, चौहटन व बालोतरा द्वारा कार्यवाही
बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को पुलिस ने विभिन्न थानों में तीन जनों को गिरफ्तार कर भरी मात्रा में अवेध शराब बरामद की पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की मनीषदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव सोमेसरा में मुलजिम बीजंराज पुत्र मंगलाराम राजपूत नि. सोमेसरा को गिरफ्तार उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह गोमाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना चौहटन द्वारा विरात्रा फांटा पर मुलजिम खुमानसिंह पुत्र ओकारसिंह राजपूत नि. ़ोक को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 16 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सांगसिंह हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना सिणधरी द्वारा सरहद करना में मुलजिम गणपत राम पुत्र करनाराम मेगवाल नि. करना के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा हाउसिंग बोर्ड बालोतरा के पास मुलजिम सुरमनाथ पुत्र पारस नाथ जोगी नि. बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे देशी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा हाउसिंग बोर्ड बालोतरा के पास मुलजिम सुरमनाथ पुत्र पारस नाथ जोगी नि. बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे देशी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पंचतत्व में विलीन हुए दारा सिंह
पंचतत्व में विलीन हुए दारा सिंह
मुंबई। ताकत का प्रतीक माने जाने वाले बीते जमाने के मशहूर अभिनेता और रूस्तमे हिन्द पहलवान दारा सिंह (84) का गुरूवार की शाम चार बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित शवदाह केंद्र में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। दारा सिंह का गुरूवार सुबह बीमारी के बाद यहां उनके जूहु स्थित आवास पर निधन हो गया था।
उनके बेटे बिंदु दारा सिंह ने अपने पिता के निधन के बाद कहा, ""फरिश्ता चला गया और अब वह एक सितारे की तरह आकाश में चमकेगा।"" अस्पताल में दारा को डाइलिसिस पर रखा गया था। रामायण धारावाहिक में हनुमान की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह को सात जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के धीरूभाई अंबानी कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में उपचार के दौरान उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और डाक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था उन्हें बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और इसके बाद उनके परिजन उन्हें घर ले आए थे। दारा सिंह की इच्छा था कि अंतिम समय वे अपने घर पर ही रहें। उनके परिवार में उनकी पत्नी व छह बच्चे, तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। घर पर भी उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनके पारिवारिक डाक्टर आर के अग्रवाल ने बताया कि सिंह के अंतिम समय उनके परिवार के सभी सदस्य उनके पास थे।
रूस्तम-ए-हिंद के खिलाब से नवाजा गए थे -
दुनियाभर में अपनी पहलवानी के लिए मशहूर रहे दारा सिंह को रूस्तम-ए-हिंद के खिताब से भी नवाजा गया था। उन्होंने दुनिया के हर मशहूर पहलवान को उसके ही देश में धूल चटाई।
1952 में शुरू हुआ फिल्मी सफर -
1952 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और वतन से दूर, दादा, रूस्तम-ए-बगदाद, शेर दिल, सिकंदर -ए-आजम, राका, मेरा नाम जोकर, मर्द और धरम-करम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 1980 के दशक में आए टीवी धारावाहिक रामायण में उन्होंने हनुमान की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा गया था।
1928 को धरमूच गांव में हुआ था जन्म -
दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब के अमृतसर जिले के धरमूच गांव में सिख जाट परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम बलवंत कौर और पिता का नाम सूरत सिंह रंधावा था।
पीएम ने जताया शोक -
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दारा सिंह के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने गुरूवार को अपने शोक संदेश में कहा कि दारा सिंह हमारी देश की अनेक पीढियों के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत रहे। उन्होंने शानदार तरीके से मनोरंजन जगत, खेल एवं सार्वजनिक जीवन में उंचाइयों को प्राप्त किया। हिन्दी और पंजाबी सिनेमा के अलावा कुश्ती और संसद के उच्च सदन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने अपने शोक संदेश में कहा, भारतीय फिल्म उद्योग में एक अभिनेता, निदेशक और निर्माता के रूप में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमारे दिलों में उनके लिए हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा। राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी उन्होंने अपना विशिष्ट योगदान दिया।
मुंबई। ताकत का प्रतीक माने जाने वाले बीते जमाने के मशहूर अभिनेता और रूस्तमे हिन्द पहलवान दारा सिंह (84) का गुरूवार की शाम चार बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित शवदाह केंद्र में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। दारा सिंह का गुरूवार सुबह बीमारी के बाद यहां उनके जूहु स्थित आवास पर निधन हो गया था।
उनके बेटे बिंदु दारा सिंह ने अपने पिता के निधन के बाद कहा, ""फरिश्ता चला गया और अब वह एक सितारे की तरह आकाश में चमकेगा।"" अस्पताल में दारा को डाइलिसिस पर रखा गया था। रामायण धारावाहिक में हनुमान की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह को सात जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के धीरूभाई अंबानी कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में उपचार के दौरान उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और डाक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था उन्हें बुधवार शाम अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और इसके बाद उनके परिजन उन्हें घर ले आए थे। दारा सिंह की इच्छा था कि अंतिम समय वे अपने घर पर ही रहें। उनके परिवार में उनकी पत्नी व छह बच्चे, तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। घर पर भी उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनके पारिवारिक डाक्टर आर के अग्रवाल ने बताया कि सिंह के अंतिम समय उनके परिवार के सभी सदस्य उनके पास थे।
रूस्तम-ए-हिंद के खिलाब से नवाजा गए थे -
दुनियाभर में अपनी पहलवानी के लिए मशहूर रहे दारा सिंह को रूस्तम-ए-हिंद के खिताब से भी नवाजा गया था। उन्होंने दुनिया के हर मशहूर पहलवान को उसके ही देश में धूल चटाई।
1952 में शुरू हुआ फिल्मी सफर -
1952 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और वतन से दूर, दादा, रूस्तम-ए-बगदाद, शेर दिल, सिकंदर -ए-आजम, राका, मेरा नाम जोकर, मर्द और धरम-करम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 1980 के दशक में आए टीवी धारावाहिक रामायण में उन्होंने हनुमान की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा गया था।
1928 को धरमूच गांव में हुआ था जन्म -
दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब के अमृतसर जिले के धरमूच गांव में सिख जाट परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम बलवंत कौर और पिता का नाम सूरत सिंह रंधावा था।
पीएम ने जताया शोक -
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दारा सिंह के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने गुरूवार को अपने शोक संदेश में कहा कि दारा सिंह हमारी देश की अनेक पीढियों के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत रहे। उन्होंने शानदार तरीके से मनोरंजन जगत, खेल एवं सार्वजनिक जीवन में उंचाइयों को प्राप्त किया। हिन्दी और पंजाबी सिनेमा के अलावा कुश्ती और संसद के उच्च सदन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने अपने शोक संदेश में कहा, भारतीय फिल्म उद्योग में एक अभिनेता, निदेशक और निर्माता के रूप में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमारे दिलों में उनके लिए हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा। राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी उन्होंने अपना विशिष्ट योगदान दिया।
बेरोजगारों को मिलेगा प्रशिक्षण
बेरोजगारों को मिलेगा प्रशिक्षण
बाड़मेर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बीपीएल तथा अन्य युवकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देगा। बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजनान्तर्गत 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं से इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रशिक्षण के लिए पंचायत समिति नगरपालिका एवं नगरपरिषद में आवेदन प्राप्त कर जमा कराए जा सकते हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन प्रदेश के एक लाख युवाओं को कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण लेने वाले युवकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक वेबसाइट 222. rajaह्यह्लद्धanद्यi1eद्यiद्धश्श्kह्य.श्rद्द से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कौशल प्रशिक्षण संबंधित आवेदन ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में नगरपालिका तथा नगर परिषद कार्यालय में जमा कराएं जा सकते हैं।
जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बाड़मेर जिले में सेन्टम वर्कशील्स इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली एवं सी.एल. एज्यूकेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश, स्काईलार्क इंफोवेवज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की ओर से जिला स्तर पर यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि बेरोजगार युवक विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों में उनको नियुक्ति मिल सकती है।
इस ट्रेड में प्रशिक्षण
राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के तहत सेल्स पर्सन, चिकित्सा सहायक, होटलों एवं गेस्ट हाउस में प्रबंधन, सुरक्षा गार्ड, कारीगर, दर्जी, सेल्समैन, कम्प्यूटर नेटवर्किग, विद्युत उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत, जूनियर मार्केटिंग एसोसिएट, डेमोस्टिक बीपीओ, डिजाइनिंग के साथ विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
बाड़मेर के युवाओं को कौशल उन्नयन संबंधित प्रशिक्षण मिलने से तेल-गैस कंपनियों में रोजगार मिलेगा। इसके अलावा युवक स्वयं का अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे।
आज वीसी
राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के क्रियान्वयन संबंधित समीक्षा के लिए मुख्य सचिव 12 जुलाई को 10 बजे जिला कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेसिंग लेंगे।
बाड़मेर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बीपीएल तथा अन्य युवकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देगा। बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजनान्तर्गत 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं से इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रशिक्षण के लिए पंचायत समिति नगरपालिका एवं नगरपरिषद में आवेदन प्राप्त कर जमा कराए जा सकते हैं।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन प्रदेश के एक लाख युवाओं को कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण लेने वाले युवकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक वेबसाइट 222. rajaह्यह्लद्धanद्यi1eद्यiद्धश्श्kह्य.श्rद्द से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कौशल प्रशिक्षण संबंधित आवेदन ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में नगरपालिका तथा नगर परिषद कार्यालय में जमा कराएं जा सकते हैं।
जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि बाड़मेर जिले में सेन्टम वर्कशील्स इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली एवं सी.एल. एज्यूकेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश, स्काईलार्क इंफोवेवज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की ओर से जिला स्तर पर यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि बेरोजगार युवक विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों में उनको नियुक्ति मिल सकती है।
इस ट्रेड में प्रशिक्षण
राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के तहत सेल्स पर्सन, चिकित्सा सहायक, होटलों एवं गेस्ट हाउस में प्रबंधन, सुरक्षा गार्ड, कारीगर, दर्जी, सेल्समैन, कम्प्यूटर नेटवर्किग, विद्युत उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत, जूनियर मार्केटिंग एसोसिएट, डेमोस्टिक बीपीओ, डिजाइनिंग के साथ विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
बाड़मेर के युवाओं को कौशल उन्नयन संबंधित प्रशिक्षण मिलने से तेल-गैस कंपनियों में रोजगार मिलेगा। इसके अलावा युवक स्वयं का अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे।
आज वीसी
राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के क्रियान्वयन संबंधित समीक्षा के लिए मुख्य सचिव 12 जुलाई को 10 बजे जिला कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेसिंग लेंगे।
पब्लिसिटी के लिए खुद पर कराया हमला!
पब्लिसिटी के लिए खुद पर कराया हमला!
मुंबई। बॉलीवुड में पब्लिसिटी की ऎसी भूख है कि कोई कुछ भी करने को तैयार है। हाल ही में एक मॉडल और स्ट्रगलर एक्ट्रेस ने कमर के नीचे तिरंगा लपेट कर वीडियो शूट करवाया। एक्ट्रेस ने बिकनी भी पहनी हुई थी। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के चिमरी में पीएचई डैम के बैक ग्राउंड में शूट किया गया। मॉडल के इस वीडियो शूट से कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने एक्ट्रेस की धुनाई कर दी।
हमला करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता थे। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुद ही हमला करवाया है ताकि उसे पब्लिसिटी मिल सके। 22 साल की मॉडल गहना वशिष्ट दो साल पहले भोपाल से मुंबई आई थी। काफी संघर्ष के बाद उन्हें बी ग्रेड की फिल्में मिली। इसके बाद मुख्य धारा की फिल्मों में छोटो मोटे रोल मिले लेकिन गहना को लगा इससे उनका करियर आगे बढ़ने वाला नहीं है। इसके चलते उसने यह ड्राम रचा। गहना का कहना है कि उसके फ्रैंड ने यूं ही वीडियो शूट किया था। गहना का कहना है कि कुछ दिनों तक उसका लैपटॉप एक दोस्ट के पास था। लगता है उसने ही यह वीडियो लीक किया है।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के दौरान एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के साड़ी को लेकर भी हंगमा हुआ था। मंदिरा की साड़ी पर विश्वकप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के राष्ट्रीय ध्वज बने हुए थे। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा काफी अस्मान तरीके से छपा हुआ था। इसके लेकर देशभर में मंदिरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था।
मुंबई। बॉलीवुड में पब्लिसिटी की ऎसी भूख है कि कोई कुछ भी करने को तैयार है। हाल ही में एक मॉडल और स्ट्रगलर एक्ट्रेस ने कमर के नीचे तिरंगा लपेट कर वीडियो शूट करवाया। एक्ट्रेस ने बिकनी भी पहनी हुई थी। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के चिमरी में पीएचई डैम के बैक ग्राउंड में शूट किया गया। मॉडल के इस वीडियो शूट से कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने एक्ट्रेस की धुनाई कर दी।
हमला करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता थे। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुद ही हमला करवाया है ताकि उसे पब्लिसिटी मिल सके। 22 साल की मॉडल गहना वशिष्ट दो साल पहले भोपाल से मुंबई आई थी। काफी संघर्ष के बाद उन्हें बी ग्रेड की फिल्में मिली। इसके बाद मुख्य धारा की फिल्मों में छोटो मोटे रोल मिले लेकिन गहना को लगा इससे उनका करियर आगे बढ़ने वाला नहीं है। इसके चलते उसने यह ड्राम रचा। गहना का कहना है कि उसके फ्रैंड ने यूं ही वीडियो शूट किया था। गहना का कहना है कि कुछ दिनों तक उसका लैपटॉप एक दोस्ट के पास था। लगता है उसने ही यह वीडियो लीक किया है।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के दौरान एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के साड़ी को लेकर भी हंगमा हुआ था। मंदिरा की साड़ी पर विश्वकप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के राष्ट्रीय ध्वज बने हुए थे। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा काफी अस्मान तरीके से छपा हुआ था। इसके लेकर देशभर में मंदिरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था।
पागल महिला से रेप,जिंदा जलाया
पागल महिला से रेप,जिंदा जलाया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चिनसुराह में मानसिक रूप से विक्षिप्त 32 साल की महिला गुरिया को जिंदा जला दिया गया। घटना 1 जुलाई की है। सूत्रों के मुताबिक महिला को वेलफेयर होम के परिसर में जलाया गया था। पुलिस ने अप्राकृतिक रूप से मौत का मामला दर्ज करते हुए वेलफेयर होम की अधीक्षक बुलबुल चौधरी से पूछताछ की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हुगली जिला पुलिस ने एनजीओ दुलाल स्मृति समसद के संचालक उदय चंद कुमार को गिरफ्तार किया है।
यह एनजीओ वेलफेयर होम का संचालन करता है। पुलिस ने महिला के शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले रणजीत और सन्नी को भी गिरफ्तार किया है। महिला का शव कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर धानियाखली में दफना दिया था। एनजीओ को सेंट्रल सोशल वेलफेयर बोर्ड फंड करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का यौन शोषण किया गया होगा। होम्योपैथ डॉक्टर ने महिला की मौत की वजह दिल का दौरा बताई थी।
पुलिस अधीक्षक तन्मय रॉय चौधरी ने बताया कि संदेह करने के कई कारण है। महिला की मौत प्राकृतिक रूप से हुई थी या किसी और कारण से इसका खुलासा पोस्ट मार्टम के बाद ही हो सकेगा। धानियाखली के संयुक्त ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय विधायक असीमा पात्रा ने कहा कि अगर लगाए गए आरोप सही हैं तो यह अमानवीय है। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बांकुरा सदर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने महिला को करीब डेढ़ महीने पहले गुुरिया को वेलफेयर होम में शिफ्ट किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को वेलफेयर होम परिसर में महिला का शव दफनाए जाने से स्थानीय लोगों को संदेह है। उन्हें बाद में पता चला कि कुमार के मित्र श्यामलाल ने महिला का यौन शोषण किया था।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चिनसुराह में मानसिक रूप से विक्षिप्त 32 साल की महिला गुरिया को जिंदा जला दिया गया। घटना 1 जुलाई की है। सूत्रों के मुताबिक महिला को वेलफेयर होम के परिसर में जलाया गया था। पुलिस ने अप्राकृतिक रूप से मौत का मामला दर्ज करते हुए वेलफेयर होम की अधीक्षक बुलबुल चौधरी से पूछताछ की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हुगली जिला पुलिस ने एनजीओ दुलाल स्मृति समसद के संचालक उदय चंद कुमार को गिरफ्तार किया है।
यह एनजीओ वेलफेयर होम का संचालन करता है। पुलिस ने महिला के शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले रणजीत और सन्नी को भी गिरफ्तार किया है। महिला का शव कोलकाता से 60 किलोमीटर दूर धानियाखली में दफना दिया था। एनजीओ को सेंट्रल सोशल वेलफेयर बोर्ड फंड करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का यौन शोषण किया गया होगा। होम्योपैथ डॉक्टर ने महिला की मौत की वजह दिल का दौरा बताई थी।
पुलिस अधीक्षक तन्मय रॉय चौधरी ने बताया कि संदेह करने के कई कारण है। महिला की मौत प्राकृतिक रूप से हुई थी या किसी और कारण से इसका खुलासा पोस्ट मार्टम के बाद ही हो सकेगा। धानियाखली के संयुक्त ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय विधायक असीमा पात्रा ने कहा कि अगर लगाए गए आरोप सही हैं तो यह अमानवीय है। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बांकुरा सदर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने महिला को करीब डेढ़ महीने पहले गुुरिया को वेलफेयर होम में शिफ्ट किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को वेलफेयर होम परिसर में महिला का शव दफनाए जाने से स्थानीय लोगों को संदेह है। उन्हें बाद में पता चला कि कुमार के मित्र श्यामलाल ने महिला का यौन शोषण किया था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)