गुरुवार, 12 जुलाई 2012

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार


बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

जिला परिशद का बैठक
पानी की समस्या के प्रति अधिकारी गम्भीर रहे कौर
बाडमेर, 12 जुलाई। जिला परिशद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत, पेयजल, सडक, नरेगा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती कौर ने कहा कि जिले में पेयजल की समस्या विकट है। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भरसक प्रयास कर संसाधनों को दुरस्त करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि पेयजल के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की समीक्षा के दौरान श्रीमती कौर ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम से विद्युत मीटर ईयु किया गया है, उसी के घर पर मीटर लगे, यह व्यवस्था व्यवस्था सुनिचत की जाए। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के एम.डी. से जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन कर प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।

श्रीमती कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ रहें ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने कहा कि पंचायती राज में ग्राम सभाएं सबसे महत्वपूर्ण है, अतः ग्राम सभाओं में चर्चा कर विकास के प्रस्ताव भिजवाए जाए तो निचत रूप से अच्छें प्रस्ताव आएगें।

इस अवसर पर बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतिकरण का कार्य निर्धारित मापदण्ड के अनुसार भात प्रतित किये जाने हेतु संबंधित को पाबन्द किया जाए। उन्होने विद्युतिकरण योजना के कार्यो की पुख्ता मोनिटरिंग करने की बात कही। उन्होने कहा कि एक ग्राम पंचायत के सभी कार्य पूरे होने पर ही दुसरी ग्राम पंचायत के कार्य प्रारम्भ किए जाए। इसी प्रकार बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने आरयूआईडीपी के तहत पाईप लाईन बिछाने के कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होने नोनल हाई वे के किनारे एकत्रित होने वाले बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने को कहा। बैठक में चौहटन विघायक पदमाराम मेघवाल व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में अधिकाां सदस्यों ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में अनियमितता, बिजली कनेकनों में विलम्ब तथा पेयजल की समस्या के मामले उठाये। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजनान्तर्गत वशर 201213 के लिए 9596 आवास निर्माण हेतु हुडको से ऋण राि रूपये 43.18 करोड प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, प्रधान, जिला परिशद सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा
बाडमेर, 12जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए सुदृ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कि्रयान्वयन में जन भागीदारी को अति आवयक बताया है। वह गुरूवार को सतर्कता समिति कीे बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने में सतर्कता समितियों के माध्यम से जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होने वशार के मौसम के मद्दे नजर आटे की गुणवता पर पूरा ध्यान रखने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि समस्त उचित मूल्य दुकानों पर रसद सामग्री समय पर पहुच जाए यह सुनिचत किया जाए। उन्होने कहा कि उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उचित मूल्य की दुकाने आवयक रूप से खुली रहे तथा इस दौरान दुकान नहीं खुलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि नये रान कार्ड बनाने का अभियान सुचारू रूप से संचालित हो तथा फर्जी/बोगस कार्ड नहीं बने इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होने रानकार्ड फार्म में मतदाता पहचान क्रमांक व आर्थिक सामाजिक जनगणना क्रमांक अनिवार्य रूप से अंकित करने को कहा।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जन प्रतिनिधियों की भागीदारी अति आवयक है। वहीं विधायक मेवाराम जैन ने बोगस या दोहरे रान कार्ड न बने इस पर विोश ध्यान देने की बात कही। बैठक में सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, एम.एस. विजवाल, आोक सिंगवा, नखतदान बारहट, कमलो आबूसरिया, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, एडवोकेट यज्ञदत जोाी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज
बाडमेर, 12 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम वशर 201213 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जून, 12 तक अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में भाुक्रवार प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्से हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माज जून तक की उपलब्धियों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

औद्योगिक प्रोत्साहन िविर लगेंगे
बाडमेर, 12 जुलाई। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, खादी बोर्ड, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से औद्योगिक प्रोत्साहन िविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि 13 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय बालोतरा, 19 को पंचायत समिति कार्यालय सिवाना, 23 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय चौहटन तथा 27 जुलाई को पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उक्त िविर लगाए जाएगें। उन्होने बताया कि उक्त िविर में युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री स्वावलम्बी योजना के आवेदन पत्र एवं जानकारी, दस्तकारों के िल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के ईएमा, ईएम ा आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम
जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 17 को

बाडमेर, 12 जुलाई। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 19 को
बाडमेर, 12 जुलाई। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पचात प्रातः 11.00 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी, 11.30 बजे पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा दोपहर 12.00 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 23 को
बाडमेर, 12 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जुलाई कों दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने पूर्व एजेण्डानुसार एक मार्च से 30 जून,12 तक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 16 जुलाई तक भिजवाने के निर्दो दिए है।

0-

अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज
बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। डॉ. प्रधान द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

0-

-4-

ग्रीन बाडमेर अभियान का आगाज 16 से
बाडमेर, 12 जुलाई। जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत 16 जुलाई से वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार सायं बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने हेतु आवयक दि निर्दो प्रदान किए।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने वशार ऋतु के मद्दे नजर जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर रेगिस्तान में नखलिस्तान के सपने की सार्थक पहल की जाए। उन्होने अभियान के दौरान जिले में सरकारी तथा निजी िक्षण संस्थाओं, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, नरेगा के तहत निर्मित टांकों, उचित मूल्य की दुकानों तथा नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में प्रत्येक घर के आगे एकएक पौधा लगाने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने पौधा लगाने के पचात उनके संरक्षण पर विोश ध्यान देने की हिदायत दी।

उन्होने बताया कि जिले में 16 जुलाई से 15 अगस्त के बीच वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधों की मांग भेजने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने अधिकारियों उन्हें आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्य पूर्ण करने बाबत आवयक तैयारियां सुनिचत करने को कहा।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, विकास अधिकारी, कैयर्न, राजवेस्ट तथा बीएसएफ के अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें