गुरुवार, 12 जुलाई 2012

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में घटे अपराध ताज़ा समाचार

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में घटे अपराध ताज़ा समाचार 

एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 गिरफ्तार अवेध 76 किलो डोडा पोस्त बरामद

बाड़मेर जिले में अवेध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए श्री केलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गांव खारीया खुर्द मे मुलजिम उर्जाराम पुत्र भीखाराम जाट नि. खारीया खुर्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स का 76 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्वनी प्रदूषण अधिनियम के तहत 1 गिरफ्तार
श्बाड़मेर निरंजन प्रतापसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा समदड़ी में शिवप्रकाश पुत्र आदूराम प्रजापत नि. सुरसागर को सी.एच.सी. समदड़ी के आगे अपने ट्रक में लगे प्रेशर हॉर्न को बजाकर ध्वनी प्रदूषण करते पाये जाने पर गिरफ््तार कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर ध्वनी प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
चोरी का मामला दर्ज
बाड़मेर लून्ना राम पुत्र हीराराम दर्जी नि. रैल्वे कुआं न. 03 बाड़मेर ने मुलजिम शौभसिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत नि. रैल्वे कुंआ न. 03 बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्रि मे मुस्तगीस के मकान का ताला तोड़कर 25,000 रू. रोकड़ व सोने चांदी का गहना व बक्शा चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट का मामला

बाड़मेर सांवलाराम पुत्र मगाजी मेगवाल नि. असाड़ा ने मुलजिम दुर्गाराम जाट नि. असाड़ा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस से शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह महेशाराम पुत्र रणसाराम मेगवाल नि. बिणी ने मुलजिम उम्मेदसिंह पुत्र आणदसिंह राजपूत नि. देदूसर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत की बाड़ जलाकर नुकशान पहुंचाना व गालि गलोच कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें