शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

अपराध और अपराधियों पर नकेल कसे ...राहुल


अपराध और अपराधियों पर नकेल कसे ...राहुल 


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के आदेश दिए हें ,शुक्रवार को मुख्यालय पर आयोजित जिले की अपराध बैठक को संबोधित करते हुए राहुल बारहट ने कहा की पुलिस अधिकारी निडर हो कर अपने कार्य को अंजाम दे .उन्होंने जिले में अपराधो की समीक्षा करते हुए कहा की फरियादी को न्याय और अपराधियों को सजा मिले यह लक्ष्य लेकर पुलिस अधिकारी काम करे उन्होंने स्पष्ट कहा की अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्से नहीं .राहुल बारहठ जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 13.07.12 को जिला मुख्यालय पर अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, तीनो वृत के वृताधिकारीगण, उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सेल, उप अधीक्षक पुलिस, प्रोबेसनर व जिले के समस्त थानो के थानाधिकारिगण सहित यातायात प्रभारी बालोतरा व बाड़मेर ने भाग लिया। अपराध गोष्ठी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति व अपराधों की स्थिति की समीक्षा कर वाहन चोरी, नकबजनी के अपराधों की रोकथाम, भूमि सम्बन्घी विवादो के मामलो में त्वरित कार्यवाही, मादक पदार्थो व अवेध शराब की रोकथाम, चयनित अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही, प्रकरणों का समय पर निस्तारण कर पैण्डेसी कम रखने, परिवादिगण की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही के साथ साथ अपराधों के सम्बन्ध में विस्तार से विचारविमशर कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें