गुरुवार, 12 जुलाई 2012

शराब माफियो पर बाड़मेर पुलिस की गाज गिरी

शराब माफियो पर बाड़मेर पुलिस की गाज गिरी
अवेध ाराब सहित 3 गिरफ्तार पुलिस थाना बायतू, सिणधरी, चौहटन व बालोतरा द्वारा कार्यवाही
बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को पुलिस ने विभिन्न थानों में तीन जनों को गिरफ्तार कर भरी मात्रा में अवेध शराब बरामद की पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की मनीषदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव सोमेसरा में मुलजिम बीजंराज पुत्र मंगलाराम राजपूत नि. सोमेसरा को गिरफ्तार उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह गोमाराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना चौहटन द्वारा विरात्रा फांटा पर मुलजिम खुमानसिंह पुत्र ओकारसिंह राजपूत नि. ़ोक को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 16 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सांगसिंह हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना सिणधरी द्वारा सरहद करना में मुलजिम गणपत राम पुत्र करनाराम मेगवाल नि. करना के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
 शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा हाउसिंग बोर्ड बालोतरा के पास मुलजिम सुरमनाथ पुत्र पारस नाथ जोगी नि. बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे देशी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें