सोमवार, 9 जुलाई 2012

देश में तीन जासूसों ने इकट्ठी की सूचनाएं और पाकिस्तान ले गया रज्जाक!

जोधपुर.जैसलमेर के नाचना में पकड़ा गया जासूस रज्जाक अपने तीन साथियों द्वारा जुटाई गई सामरिक जानकारियां मेमोरी कार्ड में भर कर पाकिस्तान ले गया था। जनवरी में जब उसके तीनों साथी पकड़े गए तो वह तीन बार वीजा बढ़वा कर पाकिस्तान में ही रुक गया। इंटेलीजेंस ने उन तीनों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी थी, मगर रज्जाक की जांच पेंडिंग रखी थी।  
छह माह बीतने के बाद मामला ठंडा होता देखा रज्जाक दस दिन पहले भारत आ गया। उसी वक्त सीआईडी को उसकी भनक लग गई और जयपुर सीआईडी की टीम ने नाचना पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में रज्जाक ने कई राज उगले हैं।


सेना की हर यूनिट की जानकारी ले गया

रज्जाक आईएसआई के सीधे संपर्क में था। उसने ही बाप निवासी अपने रिश्तेदारों गुलाम रसूल, मजीद और अल्लाबक्श को जासूसी के लिए तैयार किया। गुलाम पहले भी सीमा पार से तस्करी भी करता था। ये चारों जैसलमेर, बाड़मेर व जोधपुर में सैन्य गतिविधियों और सेना के हर मूवमेंट पर नजर रखते थे।

इसके अलावा चांधन व लाठी फायरिंग रेंज और पोकरण में होने वाले परीक्षणों की सूचनाएं मेमोरी कार्ड में भर कर रज्जाक पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान चला गया। पाकिस्तान से तीनों जासूसों से संपर्क रखने के लिए वह भारतीय सिम भी साथ ले गया, उससे उनकी हर रोज बातें होती थी। रज्जाक ही आईएसआई से मिले पैसे इन जासूसों को भिजवाता था।


दो जासूस पाकिस्तान भागते पकड़े गए थे

सीआईडी ने इस वर्ष 18 जनवरी को गुलाम को गिरफ्तार किया था। यह जानकारी मिलते ही मजीद और मौलाबक्श भी अटारी के रास्ते पाकिस्तान जाने लगे, मगर गुलाम की सूचना पर दूसरे दिन मौलाबक्श गंगानगर में और मजीद अमृतसर में पकड़ा गया। उस वक्त रज्जाक का भी भारत लौटने का इरादा था, मगर इन तीनों के पकड़े जाने पर उसने अपना वीजा बढ़वा लिया। इंटेलीजेंस का लगातार मूवमेंट देख कर उसने तीन बार वीजा बढ़वाया।

रविवार, 8 जुलाई 2012

पुलिसवाले ने 5 हजार में बेचा इमान!

पुलिसवाले ने 5 हजार में बेचा इमान!
भीलवाडा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के चंदेरिया थाने में तैनात हैड कांस्टेबल शिव सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को 1500 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार परिवादी शिवलाल जायसवाल ने शिकायत की थी कि उसके साले की बेटी ने अपने सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिव सिंह ने कार्रवाई करने की एवज में पांच हजार रूपए मांगे थे जिसमें से 2800 रूपए पहले ले लिये थे।

सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद परिवादी से 1500 रूपए लेते हुए शिव सिंह को चन्देरिया थाना परिसर में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

पब पर पुलिस के छापे में धरे गये इंजीनियर, 10 लड़कियां भी शामिल

 

हैदराबाद. यहां पुलिस ने एक पब पर छापा मारकर 80 युवाओं को हिरासत में लिया जिनमें दस लड़कियां भी शामिल थी। पुलिस के हत्थे चढ़े ज्यादातर युवा इंजीनियर थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि टॉनिक पब में नियमों का अल्लंघन कर शराब पिलाई जा रही है। रविवार अस्सुबह पुलिस ने पब पर छापा मारा और 80 युवाओं को हिरासत में ले लिया।

हैदराबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक काउंसलिंग के बाद सभी युवाओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने अगले शनिवार फिर से युवाओं को काउंसलिंग के लिए बुलाया है।

यही नहीं पुलिस ने पब को सील करके उसके मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक बार रात 12 बजे की समय सीमा के बाद भी खुला था। सूत्रों के मुताबिक अधिकतर युवा पेशेवर इंजीनियर थे और एक उद्योगपति की बेटी के बर्थडे के जश्न में शामिल हुए थे।

गर्ल्स हॉस्टल में पेशाब पिलाने की सजा

गर्ल्स हॉस्टल में पेशाब पिलाने की सजा
कोलकाता। विश्व भारती के पाथा भवन स्कूल में हॉस्टल वार्डन की ओर से 5वीं क्लास की एक स्टूडेंट को अपना ही पेशाब पिलाने की सजा देने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर यह घिनौनी सजा बिस्तर गीला करने पर दी गई। हॉस्टल वार्डन पर लगे इस आरोप के बाद विश्व भारती की ओर से जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि, हमें शिकायत मिली है कि पाथा भवन की कक्षा पांच की छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा को नींद में बिस्तर पर पेशाब करने के लिए सजा के तौर पर उसे अपनी ही पेशाब पिलाई गई। चार सदस्यीय समिति की अध्यक्षता छात्र कल्याण संकाय की पूर्व डीन अरूणा मुखर्जी कर रही हैं। समिति अपनी जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय के कुलपति को देगी।

घटना शनिवार रात की है, जब काराबी छात्रावास की वार्डन उमा पोद्दार ने औचक निरीक्षण के दौरान पुनीता को बिस्तर गीला करने का दोषी पाया। आरोप है कि इसके बाद उसने पांचवीं की छात्रा पुनीता को सजा के तौर पर जबरन उसकी पेशाब पिलाई।

बताया जाता है कि बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसके अभिभावक तथा कई अन्य लोगों ने छात्रावास परिसर में पहुंचकर वार्डन के साथ बदसलूकी की। लड़की की मां ने पोद्दार के खिलाफ बीरभूम जिले के बोलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी रिपोर्ट मागी है।

कार्यकर्ताओं की जायज शिकायतें दूर करेंगे : यादव



कार्यकर्ताओं की जायज शिकायतें दूर करेंगे : यादव
बाड़मेर देश और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अगर किसी बात को लेकर नाराजगी है तो उनकी शिकायतें दूर करेंगे ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी को इसका फायदा मिल सके। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश के प्रभारी सचिव अरुण यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे। राजस्थान में संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि नए लोग पार्टी से जुड़ सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का इस साल का बजट जनता को राहत देने वाला था। वैसे भी कांग्रेस का एजेंडा जनता को राहत और सुविधा देना है। इसलिए देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को मिशन 2014 के तहत लिया जा रहा है।

यादव ने बताया कि वे संगठन के कार्यों की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर पश्चिमी राजस्थान के दौर पर आए हैं। इस दौरान वे जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उनसे फीडबैक लेंगे।

जैसलमेर शराबियों के विरूद्ध अभियान में पांच बेवडे गिरफ्तार


जैसलमेर  शराबियों के विरूद्ध अभियान में पांच बेवडे  गिरफ्तार 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार जैसलमेर शहर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जाकर सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. प्रोबेशनर्स वृताधिकारी पुलिस वृत जैसलमेर के नेतृत्व में चिमनाराम उ.नि. मय जाब्ता द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालोंरात्रि में डेडासंर रोड़ पर पास शराब के नशे में मदहोश होकर उत्पात मचाते मनोहर पुत्र रामलाल कुम्हार नि0 शारदा पाड़ा जैसलमेर, जयप्रकाश पुत्र भीखचन्द भार्गव नि0 सुली डुंगर जैसलमेर, रामेश्वर पुत्र अगराराम जाति माली नि0 किशनघाट, पे्रमकिशोर पुत्र जुगताराम जाति माली नि0 अमरसागर व राजूसिंह पुत्र भंवरसिंह हजुरी नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। :

आज बाड़मेर जागा हें कल पूरा राजस्थान जागेगा

आरटेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए चलेगा सरहद से अभियान

आज बाड़मेर जागा हें कल पूरा राजस्थान जागेगा

हस्ताक्षर तथा पोस्टकार्ड अभियान चलने का निर्णय एक दिवसीय धरना भी होगा

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले से आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा उसके घटक अभियान शुरू करेगा तथा बाड़मेर जिले में पोस्टकार्ड तथा हस्ताक्षर अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाएगा तथा अगस्त माह में विशाल धरना दिया जाएगा .यह निर्णय रविवार को जय नारायण व्यास बी एड महाविद्यालय में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की अहम् बैठक में लिया गया .बैठक में समिति के घटक संघठन राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी चिंतन परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के पदाधिकारी उपस्थित थे ,रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए समाज सेवी कैलाश बेनीवाल ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता ना मिलाने का प्रमुख कारण राजनेताओ में इच्छा शक्ति का आभाव हें ,उन्होंने कहा की संवेधानिक मान्यता के अलावा हमारी राजस्थानी में कोई कमी नहीं हें ,राजस्थानी घर घर और जन जन की भाषा हें .इस अवसर पर जोधपुर संभाग के उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा ,आगामी दिनों में जिले से पोस्ट कार्ड अभियान चला कर मुख्यमंत्री को आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग करेंगे साथ ही जिले भर में ब्लोक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा .उन्होंने बताया की लगभग दो माह तक समिति आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की पुरजोर मांग रखेगी .इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ महासचिव डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने कहा की समिति का निर्णय राजस्थानी भाषियों तथा राजस्थान के हित में हें .युवा वर्ग को इसका पूरा फायदा मिलेगा .उन्होंने युवाओ को आह्वान किया की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए चलाये जाने वाले अभियान की बागडोर युवा अपने हाथ में ले .इस अवसर पर राजस्थानी महिला परिषद् की पाटवी श्रीमती देवी चौधरी ने कहा की मायड़ भाषा को पूरा मन सामान तभी मिलेगा जब उसे संवेधानिक मान्यता मिलेगी उन्होंने कहा की समिति का अभियान चलने का निर्णय साहसिक हें आज बाड़मेर जागा हें कल पूरा राजस्थान जागेगा .इस अवसर पर जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हें उन्होंने कहा की जिले के गाँव गाँव ढाणी ढाणी से आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को लिखे जायेंगे .सिवाना ब्लोक अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखन ने कहा की इस अभियान को ब्लोक स्तर पर चला कर राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल करने का दबाव राज्य सरकार पर बनाया जाएगा .इस अवसर पर समिति के महासचिव प्रकाश जोशी, एडवोकेट विजय कुमार दिनेश दवे ,अनिल सुखानी,भोम सिंह बलाई ,अशोक सारला,हिन्दू सिंह सोढ़ा, ,सुलतान सिंह रेडाना .रहमान जायडू भवेंद्र जाखड ,,ने भी संबोधित किया .समिति ने निर्णय लिया की हस्ताक्षर अभियान पुरे जिले में एक साथ शुरू किया जाये ,साथ ही पोस्ट कार्ड अभियान भी गाँव गाँव ढाणी ढाणी से आम जन से लिखाकर मुख्यमंत्री को भेजे जाए ,मोटियार परिषद् के पाटवी रघुवीर सिंह सोढ़ा ने बताया की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए चलाये जाने वाले अभियान की पूरी जिम्मेदारी मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् ले रही हें .युवा शक्ति को इसके लिए जाग्रत किया जाएगा .उन्होंने बताया की आर टेट की परीक्षाओ से पहले राजस्थान सरकार को राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए मजबूर किया जाएगा .कार्यक्रम का सञ्चालन रघुव्वीर सिंह तामलोर ने किया .

बाड़मेर अपराध समाचार ...


बाड़मेर अपराध समाचार .....


आर्म्स  एक्ट के तहत एक  गिरफ्तार धारदार तलवार बरामद 


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना अंतर्गत अमराराम हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव पादरड़ी में मुलजिम छगनाराम पुत्र खींमाराम भील निवासी सिवाना को सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेन्स के धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जा से तलवार बरादम कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


सड़क दुर्घटना मरे एक की मौत 


बाड़मेर  तेजाराम पुत्र गेनाराम जाट नि. आदशर चवा ने मुलजिम बिना नम्बरी ट्रक के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल पर जा रहे दमाराम के रावतसर फांटा के पास टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


मारपीट का मामला 


बाड़मेर किसनाराम पुत्र सोनाराम विश्नोई नि. गोलिया गर्वा ने मुलजिम सुखराम पुत्र सोनाराम विश्नोई नि. गोलिया गर्वा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह  वेलाराम पुत्र भीखाराम नि. लोहिड़ी ने मुलजिम बलवन्तसिंह पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत नि. टापरा वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भतीज ांकरलाल को जान से मारने की नियत से बांध कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

बाड़मेर भारी मात्र में अवेध डोडा पोस्त और शराब बरामद


बाड़मेर भारी  मात्र  में अवेध डोडा पोस्त और शराब बरामद 



तीन क्विंटल  अवेध डोडा पोस्त सहित वाहन बरामद 

आरोपी गाडी  छोड़ फरार 


बाड़मेर जिले की पुलिस ने रविवार को भरी मात्र में अवेध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की हें वहीं इसमें प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जगदीश प्रसाद ार्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर नेशनल हाईवे 112 पर रात्रि में पारस सर्किल के पास नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबन्दी वाहन स्पेशीयों नम्बर आरजे 272सी-1751 को रूकने का ईशारा करने पर वाहन चालक पुलिस नाकाबन्दी को देखकर वाहन भगाने लगा जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया जाने पर मुलजिम मदनलाल पुत्र लुम्भाराम जाट नि. नया सोमेसरा बायतू वाहन को सरहद दुधवा के पास छोड़कर भाग गया वाहन को जब्त कर तलाशी ली गई तो वाहन में अवेध व बिना लाईसेन्स का तीन क्विंटल पोस्त डोडा भरा हुआ पाया गया जिसपर वाहन व पोस्त डोडा को पुलिस कब्जा में लिया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जाने से अवेध शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा धोरीमना में मुलजिम सोहनराम पुत्र माधाराम विश्नोई नि. धोरीमना को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 16 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



मंच से गिरे चंद्रभान,मची भगदड़

मंच से गिरे चंद्रभान,मची भगदड़
बारां। बारां में कांग्रेस के राजनीतिक सम्मेलन के दौरान रविवार को मंच गिरने से भगदड़ मच गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच से गिर गए। गनीमत यह रही कि चंद्रभान को कोई चोट नहीं आई।

सूत्रों के मुताबिक चंद्रभान जब अपना भाषण समाप्त कर रहे थे तभी अचानक मंच गिर गया। मंच गिरने से प्रमोद जैन भाया की पत्नी सहित कई महिला कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आई है। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन के दौरान बारिश हुई थी। बारिश के चलते कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए थे। हो सकता है संख्या से ज्यादा नेताओं के मंच पर चढ़ने से वह भरभरा कर गिर गया।

नाग पंचमी : नागदेव की होती रही मनुहार

नाग पंचमी पर को रविवार को जगह-जगह नागदेव की मनुहार की गई। कालसर्प दोष निवारण के लिए भक्तों ने नागपाश स्रोत, महामृत्युंजय स्रोत और सर्प शुक्त के पाठ किए और चांदी,तांबे व लोहे के नाग-नागिन बनाकर व अभिषेक कर नदी के किनारे भगवान शिव को अर्पित किया।
भक्तों ने सर्पों की बांबी की पूजा के साथ ही मंदिरों में विभिन्न झांकियां सजाई गई।

 

कई भक्तों ने शिव मंदिरों में नाग-नागिन के स्वरूप को अर्पित कर नाग देवता को मनाया। दूसरी ओर परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना के लिए महिलाओं ने व्रत रखा। भक्तों ने नाग देव की बांबी पर रोली, मोली, चावल व दूध अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर आमेर घाटी, नाग तलाई और गलता घाटी में सपेरों से सर्प के जोड़ों को छुड़वाकर पुण्य प्राप्त किया।



शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान भोलेनाथ व सर्प की विशेष पूजा-अर्चना की गई। शहर के जोबनेर बाग में पारंपरिक मेला भरा। इसके साथ ही जगह-जगह विशेष झांकी सजाई गई। पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी स्थित शेषनाग मंदिर में शेषनाग का अभिषेक कर विशेष फूल बंगला झांकी सजाई गई।

बेटी ने शादी नहीं की,मां को किया बदनाम

बेटी ने शादी नहीं की,मां को किया बदनाम
हैदराबाद। आईआईटी दिल्ली के 22 साल के छात्र को आईआईटी कानपुर की छात्रा के अश्लील चित्र एक पब्लिक ब्लॉग पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीआईडी की साइबर क्राइम विंग ने छात्र सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया। साइबर पुलिस ने सुरेन्द्र के पास से मोबाइल फोन और कम्प्यूटर बरामद किया है। साइबर क्राइम के एसपी यू राममोहन राव ने बताया कि कम्प्यूटर के आईपीए एड्रेस और मोबाइल कॉल के आधार पर सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। सुरेन्द्र और पीडित लड़की आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले के महबूबाबाद के रहने वाले हैं।

सुरेन्द्र इस लड़की से तब संपर्क में तब उसने आईआईटी के एंट्रेस एग्जाम के लिए उससे सलाह मांगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेन्द्र ने लड़की से नजदीकी का फायदा उठाने की कोशिश की। जब लड़की ने विरोध किया तो उसने फोन कॉल,एसएमएस और ईमेल के जरिए उसे प्रताडित करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र ने कबूल किया है कि वह लड़की से जलता था क्योंकि उसने शादी करने से इनकार कर दिया था।

लड़की और उसके परिवार को तंग करने के लिए सुरेन्द्र ने एक पब्लिक ब्लॉग पर लड़की की बहन के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई। इसके बाद वह लोगों से चैट करने लगा। सुरेन्द्र लोगों को लड़की के मां का नंबर देकर फोन कॉल करने को कहता था। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सुरेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की। एसपी राममोहन ने बताया कि सुरेन्द्र के खिलाफ कानपुर और महबूबाबाद में लड़की को प्रताडित करने,आर्य मंदिर में जबरन शादी करने की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।


इंदिरा की आंख से कांप उठता था पाक

इंदिरा की आंख से कांप उठता था पाक
मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि लिखा है कि इंदिरा की त्योरियां चढ़ते ही पाकिस्तान कांप उठता था। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में "लातों के भूत बातों से नहीं मानते" शीर्षक से संपादकीय में लिखा है कि पाकिस्तान से दुश्मनी हिंदुस्तान की मजबूरी है। पाकिस्तान का जन्म ही हिंदुस्तान के द्रोह की बुनियाद पर हुआ है। उसकी दुश्मनी का परिणाम हमें बीता साठ सालों में लगातार भोगना पड़ा है।

महाराष्ट्र के बीड़ जिले का रहने वाला आतंकी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू हमजा उर्फ अबू जिंदाल हिंदुस्तान से हथियारों की बरामदगी के बाद फरार हो जाता है। पाकिस्तान जाकर उसे वहां की नागरिकता और पासपोर्ट मिल जाता है। वह जिंदाल से रियासत अली बन जाता है। क्या पाकिस्तान के सरकारी तंत्र के बिना यह संभव था? जब उसे सऊदी अरब में गिरफ्तार किया गया तो पाकिस्तान ने उसे अपना नागरिक बताकर बचाने की कोशिश की। रियासत अली के लिए पाकिस्तान का यह प्रेम क्या आईएसआई के दबाव के बिना संभव है? यह वहां के आतंकियों के आका के रूप में काम कर रही आईएसआई या सत्ता में बैठे लोगों के बिना संभव नहीं है।

सारे ठोस सबूत होने के बाद हिंदुस्तान को पाकिस्तान से सीधी बात करनी चाहिए कि वह मुंबई हमले में शामिल आतंकियों को ईमानदारी से सौंपेगा या फिर भारत की संप्रभुता पर प्रहार करने के लिए जंग झेलेगा। ठाकरे लिखते हैं कि अगर आज इंदिरा गांधी का शासनकाल होता तो भारतीय राजनय की भाषा कुछ इसी प्रकार होती। इंदिरा गांधी हिंदुस्तानी थी। इसलिए उनके अंतर्मन में हिंदुस्तानियों की मौत पर प्रतिशोध का भाव उठता था। इंदिरा की त्योरियां चढ़ेते ही पाक कांप जाता था। मुंबई हमले के बाद प्रणब मुखर्जी ने ऎसी ही भाषा बोली थी तो पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आईएसआई के तत्कालीन चीफ शुजा पाशा को भारत भेजने पर राजी हुए थे। लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ढीले रवैए के कारण जरदारी पलट गए।

रूस की महिला से गैंगरेप, पीड़िता मेडिकल जांच नहीं कराने की जिद पर अड़ी


 
नई दिल्‍ली. रूस की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पांच अज्ञात लोगों ने रेप किया। महिला की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना उस वक्‍त हुई जब महिला अपने पति के साथ यहां स्थित मजनू का टीला गई। महिला ने सुबह करीब आठ बजे रेप की शिकायत दर्ज कराई।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने महिला की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि जब विदेशी महिला अपने पति के साथ मजनू का टीला इलाके में घूम रही थी तभी कुछ लोगों ने उसके साथ जबरदस्‍ती की और सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया।

हालांकि अधिकारी के मुताबिक पीडित महिला को जब केस दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए अरुणा आसफ अली अस्‍पताल ले जाया गया तो उसने जांच कराने से इनकार कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने दिल्‍ली महिला आयोग की अधिकारी शुभ्रा मेहदीरत्‍ता की मदद ली ताकि महिला की मेडिकल जांच कराई जा सके, लेकिन विदेशी महिला मेडिकल जांच नहीं कराने की जिद पर अड़ी रही। विदेशी महिला से बात करने के लिए दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में रूसी भाषा के जानकार शिव कुमार की भी मदद ली गई लेकिन, पीडिता ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि वह इस मामले को ज्‍यादा तूल नहीं देना चाहती है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने महिला की शिकायत के बारे में रूसी दूतावास को खबर कर दी है। हमने यह भी बता दिया कि महिला इस केस को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है।'




अधिकारी ने बताया कि उन्‍होंने रूसी महिला के कॉन्‍टैक्‍ट डिटेल ले लिए हैं और पुलिस के नंबर भी दे दिए हैं। पीडि़त महिला जब भी चाहे, पुलिस से संपर्क कर सकती है।



रूसी महिला बीते 28 फरवरी को दिल्‍ली आई थी जबकि 15 दिन बाद उसका पति यहां पहुंचा था।

पढ़िए, 16 साल की लड़की और 19 साल के प्रेमी का एक खूंखार प्लान!



नासिक। कम उम्र का बहकना और आवेश में आकर रिश्ते की मर्यादा को भूल जाने का यह दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला है.

एक 16 साल की लड़की 19 साल के लड़के के प्रेम में ऐसा फंसती है कि अपनी मां को ही सबसे बड़ा दुश्मन समझ बैठती है. इसके बाद जो होता है वह पढ़कर शायद आपके रोंगटे खड़े हो जायें.
 

16 साल की इस लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी विधवा मां का मर्डर सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि उसे इन दोनों की दोस्ती मंजूर नहीं थी। मर्डर के बाद इन दोनों ने लाश को ठिकाने भी लगा दिया। वाकया नासिक से 70 किमी दूर कसरा घाट इलाके का है।

भद्रकाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सी. ए. बरावकार ने बताया कि लड़की के बॉयफ्रेंड की उम्र 19 साल है। 02 जुलाई को लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाया। लड़के ने पहले चाकू मारा फिर गला दबाकर उसकी मां का मर्डर कर दिया। इसके बाद इन दोनों ने लाश को कार में डालकर उसे कसरा घाट के पास ठिकाने लगा दिया।

इसके बाद लड़की थाने पहुंची और अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। तफ्तीश के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि लड़की ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी है।