रविवार, 8 जुलाई 2012

कार्यकर्ताओं की जायज शिकायतें दूर करेंगे : यादव



कार्यकर्ताओं की जायज शिकायतें दूर करेंगे : यादव
बाड़मेर देश और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अगर किसी बात को लेकर नाराजगी है तो उनकी शिकायतें दूर करेंगे ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी को इसका फायदा मिल सके। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश के प्रभारी सचिव अरुण यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे। राजस्थान में संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि नए लोग पार्टी से जुड़ सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का इस साल का बजट जनता को राहत देने वाला था। वैसे भी कांग्रेस का एजेंडा जनता को राहत और सुविधा देना है। इसलिए देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को मिशन 2014 के तहत लिया जा रहा है।

यादव ने बताया कि वे संगठन के कार्यों की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर पश्चिमी राजस्थान के दौर पर आए हैं। इस दौरान वे जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उनसे फीडबैक लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें