बाड़मेर भारी मात्र में अवेध डोडा पोस्त और शराब बरामद
तीन क्विंटल अवेध डोडा पोस्त सहित वाहन बरामद
आरोपी गाडी छोड़ फरार
बाड़मेर जिले की पुलिस ने रविवार को भरी मात्र में अवेध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की हें वहीं इसमें प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जगदीश प्रसाद ार्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर नेशनल हाईवे 112 पर रात्रि में पारस सर्किल के पास नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबन्दी वाहन स्पेशीयों नम्बर आरजे 272सी-1751 को रूकने का ईशारा करने पर वाहन चालक पुलिस नाकाबन्दी को देखकर वाहन भगाने लगा जिसका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया जाने पर मुलजिम मदनलाल पुत्र लुम्भाराम जाट नि. नया सोमेसरा बायतू वाहन को सरहद दुधवा के पास छोड़कर भाग गया वाहन को जब्त कर तलाशी ली गई तो वाहन में अवेध व बिना लाईसेन्स का तीन क्विंटल पोस्त डोडा भरा हुआ पाया गया जिसपर वाहन व पोस्त डोडा को पुलिस कब्जा में लिया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जाने से अवेध शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा धोरीमना में मुलजिम सोहनराम पुत्र माधाराम विश्नोई नि. धोरीमना को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 16 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें