बाड़मेर अवेध शराब सहित दो गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत लाखाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाड़मेर आगोर में मुलजिम हरीराम पुत्र लक्ष्मणराम जाट नि. मौखाव थाना शिव को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की। विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा धोरीमना में मुलजिम मदनलाल पुत्र गोतमदास महेश्वरी नि. धोरीमना को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 15 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की।
तीन स्थायी वारंटी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में किया पेश
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने बीते चौबीस घंटो में तीन स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के आदेशानुसार रेंज जोधपुर में फरार वारंटियों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नाई के निर्देशानुसार पुलिस थाना जैसलमेर में फरार वारंटियों को पकडने में सतर्कता एवं मेहनत का परिचय देते हुए, गत 24 घण्टों में 03 स्थाई वारंटियों को गिरफतार किया गया। जो स्थाई वारंटी काफी समय से फरार थे तथा न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थें। उक्त वारंटियों को गिरफतार करने के तहत वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी मय कानि0 श्री माधो सिंह, चिमन सिंह, उगमा राम, दिनेश कुमार, गंगा सिंह, भीमराव सिंह, अजीत सिंह द्वारा श्रीमान न्यायिक मजि0 प्रथम वर्ग जैसलमेर में लम्बित प्रकरण स0 869/09 धारा 138 एनआई एक्ट स/बनाम महेश में स्थायी वांरटी रमजान खां पुत्र सुमार खां जाति मुसलमान नि0 ब्बि पाडा जैसलमेर, श्रीमान सीजेएम कोर्ट जैसलमेर मे लम्बित प्रकरण स0 09/99 स/बनाम मजीद खां मे स्थायी वारंटी गिरधारी सिंह पुत्र सोहन सिंह जाति राजपूत नि0 मोडरडी तह0 पोकरण जिला जैसलमेर व प्र0स0 68/07 स/ ब सुरेन्द्र सिंह मे स्थायी वारंटी सुरेन्द्र सिंह पुत्र बदन सिंह जाति राजपूत नि0 गडी पुलिस थाना फलसुण्ड हाल रामनगर कोलोनी जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से मिलने का समय निर्धारित
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा परिवादियों /जनप्रतिनिधियो / पत्रकारो एवं आम जनता से मिलने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समय निर्धारित किया गया । जिसके तहत सुबह 11.30 एएम से 01.00 पीएम एवं सॉय 04.00 पीएम से 05.00 पीएम तक का समय निर्धारित किया गया । उक्त समय में कोई भी अपनी समस्या का समाधान हेतु जिला पुलिस अधीक्षक से कार्यालय में मिल सकता हैं तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसम्भव समस्याओं का निवारण किया जावेगा । समय सारणी निर्धारित करने पर सभी को अपनी बात रखने में आसानी होगी । पुलिस अधीक्षक ने सभी परिवादियों/जनप्रतिनिधियों/पत्रकारो एवं आम जनता से अपील की है कि आप उक्त समय में ही अपनी विभिन्न प्रकार की समस्यों एवं अन्य कारण से मुझ पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिले ।
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में मंगलवार को बीए प्रथम वर्ष के एक स्वयंपाठी छात्र शीशराम गुर्जर ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। मंगलवार दोपहर गुर्जर यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र ने भीड़ को आकर्षित करने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। इस घटना के दौरान पुलिस तमाशबीन बनकर छात्र को आग नहीं लगाने के लिए आग्रह करती रही। छात्र के साथी छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर चढ़े और समझाइश करके प्रदर्शनकारी छात्र से माचिस छीन ली।
इसके बाद समझाइश करके छात्र को उतारा गया। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने छात्र से मुलाकात की। इसके बाद कुलपति प्रो.बी.एल.शर्मा से वार्ता कराई गई। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कई छात्रों ने कुलपति सचिवालय पर प्रदर्शन करके परीक्षा व्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन करके नाराजगी जताई।
जयपुर। महेश नगर इलाके में सोमवार देर रात को अज्ञात युवकों ने सरेराह एक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर झुलसी हालत में युवक को एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। घटना के बाद रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों पर उपचार बरतने में कोताही बरतने का आरोप लगाया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम अस्पताल से ले जाने लगे। परिजनों और वहां जमा लोगों ने इमरजेंसी इकाई के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर आला पुलिस अधिकारी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार हत्या का शिकार सजना (22) मोती नगर में प्लॉट नंबर 39 (के) में रहता था। वह देर रात करीब डेढ़ बजे ऑटोरिक्शा से कॉलोनी में पहुंचा। इसके बाद वह पैदल घर जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवकों से साइड में चलने की बात को लेकर सजना की कहासुनी हो गई। झगड़ा बढऩे पर एक युवक ने खुद के पास रखी पेट्रोल की बोतल को सजना पर फेंक कर आग लगा दी। इसके बाद वे दोनों बाइक से फरार हो गए।
आग की लपटों में दौड़कर घर पहुंचा: परिजनों के अनुसार सजना आग की लपटों से घिर चुका था। वह दौड़ते हुए अपने घर पहुंचा। लपटों से घिरा देखकर परिजन घबरा गए। उन्होंने तुरंत सजना पर पानी फेंककर आग बुझाई। इसके बाद गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने ठीक तरीका से उपचार नहीं किया। इससे सजना की मौत हो गई।
मौत पर मचा बवाल: सजना की मौत के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम कराए बिना घर ले जाने लगे। अस्पताल कर्मचारियों ने उन्हें रोका, तो हाथापाई की नौबत आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद मामला शांत हुआ।
बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में स्वजल धारा पर चर्चा
बाड़मेर, 3 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में स्वजल धारा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने पूर्ण स्वजल धारा योजनाओं को चालूकर लोगों कों राहत पहुचाने के निर्दो दिए। उन्होने स्वजल धारा योजनान्तर्गत वशर 20052006 व 20062007 में स्वीकृत पेयजल योजनाओं की वशर्वार 39 योजनाओं की सम्बन्धित सहायक अभियन्ताओं से निरीक्षण करवाकर वास्तविक वर्तमान स्थिति पूर्ण विवरण के साथ प्रस्तुत करने के निर्दो दिए। इस कार्य के लिए जिला परिशद तथा जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकी विभाग की संयुक्त टीम बनाने को कहा। उन्होने वशर 20052006 व 20062007 में स्वीकृत 16 पेयजल योजनाओं के प्रस्तुत कार्य पूर्णता प्रमाणपत्रों के आधार पर अंतिम किश्त भुगतान पर भी चर्चा की। बैठक में वशर 20072008 में स्वीकृत 22 पेयजल योजनाओं में योजनावार किये गये कार्यो की वर्तमान वास्तविक स्थिति एवं व्यय राशि सहित प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित सहायक अभियन्ताओं को प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गये।
जिला कलेक्टर ने वशर 20072008 में स्वीकृत 22 पेयजल योजनाओं की पूर्व बैठकों में लिये गये निर्णय अनुसार संशोधित तकनीकी स्वीकृति प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में राज्य सरकार से दि निर्दो लेने को कहा।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल ने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यो की प्रगति की जानकारी दी।
0-
स्वाधीनता दिवस के सम्बन्ध में बैठक 9 को
बाड़मेर, 3 जुलाई। जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कियें जाने वाले विभिन्न कार्योंक्रमों के निर्धारण करने हेतु 9 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कान्फ्रेस हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी ने उक्त बैठक में सभी विभागों को उनसे सम्बन्धित कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित उपस्थित होने के निर्दो दिए हैं।
बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी
बाड़मेर, 3 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने जिला स्तरीय अधिकारियों को बिना उनकी अनुमति के जिला मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगाई है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यालय द्वारा समयसमय पर आदो जारी करने के बावजूद भी कई जिला स्तरीय अधिकारी बिना जिला कलेक्टर की अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय छोड़ कर चले जाते है। कतिपय जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय छोड़ने के समय डाक से प्रार्थनापत्र इस कार्यालय में भिजवा कर मुख्यालय छोड़ कर चले जाते है जबकि ऐसी स्थिति में उनको व्यक्तिगत रूप से टेलिफोन से अनुमति प्राप्त कर मुख्यालय छोड़ना चाहिये। यह कार्यवाही प्रासनिक दृश्टि से आपतिजनक होने के साथसाथ आदों की अवहेलना करने की श्रेणी में भा आती है। अतः यह पुनः स्पश्ट किया जाता है कि प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय छोड़ने से पूर्व जिला कलेक्टर से अनुमति प्राप्त करने के पचात ही मुख्यालय छोड़ कर जायेंगे। विोश परिस्थितियों में वो टेलिफोन से अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। आदों की अवहेलना पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुासनात्मक प्रारम्भ की जायेगी।
त्यौहारों के मद्धेनजर क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाडमेर, 3 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर 5 जुलाई को शब ए बारात, 2 अगस्त को रक्षाबंधन, 9 अगस्त को थदड़ी, 10 अगस्त को जन्माश्टमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 17 अगस्त को जुमातुलविदा, 20 अगस्त को ईदुलफितर के पर्वो के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को बाडमेर भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर ग्रामीण, पचपदरा ग्रामीण एवं गुडामालानी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
0-
टैट परीक्षा में राजस्थानी को शामिल करने के लिए समिति भरेगी हुंकार
बाडमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर की जिला कार्यकारिणी और धटक संगठनों की विशोश बैठक रविवार का आयोजित की जाएगी।जोधपुर सम्भाग के उप पाटवी और बाडमेर जैसलमेर जिलो के प्रभारी चन्दनसिह भाटी ने बताया कि रविवार को राजस्थानी भाशा मान्यता संर्घश समिति ,राजस्थानी मोटियार परिशद,राजस्थानी महिला परिशद ,राजस्थानी चिन्तन परिशद और राजस्थानी छात्र परिशद की अहम बैठक आयोजित की जाऐगी। समिति के प्रदेश मत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार नौ सितम्बर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा में राजस्थानी भाशा को सम्मिलित करने की मांग को लेकर अभियान चलाऐ जाने पर र्चचा की जाऐगी।उन्होने बताया कि अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा में राजस्थानी भाशा को सम्मिलित करने की मांग के सन्दर्भ में अभियान की रणनीति बनाने के लिऐ कमेटी के गठन और अभियान की रूपरेखा तय की जाऐगी।
बैठक में जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षो को भी आमंत्रित किया जा रहा है।इस अभियान को जिले भर में एक साथ छेडा जाऐगा।अभियान का मूल उद्धेश्य अध्यापक पात्रता भर्ती परीक्षा में राजस्थानी भाशा को भामिल करने का दबाव राज्य सरकार पर बनाना। साथ ही युवा वर्ग को जागृत करना हैं।
भाटी ने बताया कि बैठक में रिडमल सिह दांता,वरिश्ठ उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,सांगसिह लुणु,स्वामी खुशालनाथ धीर,दिनेश दवे,कृश्ण सिह राणीगांव ,श्रीमति उर्मिला जैन,श्रीमति देवी चोधरी ,प्रकाश जोशी,डॉ हरपाल राव, अशोक तनसुखानी,भाखरसिह गोरडिया,रघुवीर सिह तामलोर,सुल्तानसिह रेडाना,अनिल सुखानी,दिलावर भोख,अमित बोहरा,लतीफ खान ,एडवोकेट विजय कुमार,दुर्जन सिह गुडीसर, भवेंन्द्र जाखड,फकीरा खान ,रहमान जायडू,भोमसिह बलाई,अशोक सारला,एडवोकेट,जितेन्द्र छंगाणी, रमेश गौड,रमेश सिह ईन्दा ,सहित सभी पदाधिकारी भाग लेंगें।साथ ही राजस्थानी भाशा को मान्यता के लिऐ चलाऐ जाने वाले अभियान से जो भी जुडना चाहते है,वो बैठक में सादर आमंत्रित हैं।
लवमैरिज के बाद बॉयफ्रेंड संग जहर खाया
जयपुर। राजस्थान के लव मैरिज करने के बाद बॉयफ्रेंड के साथ भागी एक युवती के प्रेमी संग जहर खाकर मंगलवार को थाने पहुंचने का मामला सामने आया है। घटना यहां राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाने इलाके की है।
पुलिस के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ जब थाने पहुंची और थोड़ी ही देर में बेहोश हो गई। जल्दी ही युवक की तबीयत भी बिगड़ने लगी। पुलिस ने दोनों को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि युवक-युवती पहले ही जहर खाकर वहां आए थे। वे साथ रहना चाहते थे लेकिन युवति के पति को यह मंजूर नहीं था। पुलिस के मुताबिक, हरमाड़ा निवासी मैना देवी ने वष्ाü 2007 में लक्ष्मण सिंह नाम के युवक के साथ आर्य समाज में प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद तक तो सब-कुछ ठीक चला लेकिन बाद में उसकी पति के साथ अनबन रहने लगी। लड़की का आरोप है कि पति अक्सर उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। पति की ज्यादतियों से तंग आकर गत अप्रैल में मैना एक अन्य युवक बंटी उर्फ विजय के संपर्क में आ गई।
बॉयफ्रेंड के साथ रहने की चाह
जानकारी के मुताबिक, बीती अप्रैल में मैना अपने पति व ढाई वष्ाीüय बच्चे को छोड़ कर बंटी के साथ भाग गई थी। पति ने इस संबंध में हरमाड़ा थाने में मामला भी दर्ज करा दिया था। पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही थी। मैना का कहना है कि वह अपने प्रेमी बंटी के साथ रहना चाहती और उसका पति और समाज उसे परेशान कर रहा है। ऎसे में आज सुबह प्रेमी युगल ने सल्फास की गोली खा ली और थाने पहुंच गए।
चंडीगढ़.उत्तर प्रदेश में राजापुर चित्रकूट की कुमार एंटरप्राइजिज कंपनी ने तंबाकू-युक्त पान मसाला बनाकर उसका नाम ‘ज्ञानी पान मसाला’ रख दिया है। इतना ही नहीं मसाले के पाऊच पर गुरु नानक देव जी की तस्वीर भी छाप दी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश को पत्र लिखकर मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना इसे लेकर मंगलवार को मुलायम सिंह यादव से विरोध प्रकट करने जा रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के आदेश पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा कि ऐसी सामग्री की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाते हुए इसे जब्त किया जाए।
एसजीपीसी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने बताया कि ये पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कोई ऐसी चाल तो नहीं जिससे सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई हो। जत्थेदार मक्कड़ ने कहा कि वे अखिलेश यादव से मुलाकात भी करेंगे और पान सामग्री को जब्त करवाने की मांग भी रखेंगे। एडवोकेट बीर दविंदर सिंह के अनुसार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कानूनी जुर्म है इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। सरना ने कहा है कि इस तरह का अपराध नाकाबिले मुआफी है, इस प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जोधपुर। जिला न्यायालय में फायरिंग कर पुलिस हिरासत से भागे कैलाश जाखड़ को सुजानगढ़ में दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर संख्या तीन मो. आरिफ ने जाखड़ व उसके साथ पकड़े गए त्रिलोक जाट को दस दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
एएनएम भंवरी देवी के अपहरण, हत्या व सबूत मिटाने के आरोपी कैलाश जाखड़ को उसकी गैंग के दो दर्जन से अधिक साथी 14 जून को फायरिंग कर छुड़ा कर ले गए थे। करीब 18 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस की पकड़ में आए जाखड़ व उसके साथी को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के साथ पेश किया गया। जाखड़ को जहां हथकड़ी लगा कर पेश किया गया वहीं उसके वाहन के आगे व पीछे वज्र तथा अतिरिक्त फोर्स तैनात थी।
मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों सलमान और कैटरीना को लेकर एक अलग ही गॉसिप चल रही है। यह गॉसिप एक अंग्रेजी पत्रिका में छपी खबर के बाद शुरू हुई है। इसके अनुसार, मुंबई की फिल्म सिटी में 'एक था टाइगर' की शूटिंग के दौरान कैटरीना कैफ कम कपड़ों में पहुंचीं तो उन्हें देखकर सलमान गुस्सा गए। वह इतने भड़क गए कि पहले तो गाली-गलौच की, फिर कैट की छड़ी से पिटाई तक कर डाली।
पत्रिका का दावा है कि वैनिटी वैन से कैटरीना बाहर निकलीं तो उन्होंने काफी छोटे और कम कपड़े पहन रखे थे। सलमान को यह देखते ही गुस्सा आ गया।सलमान का यह रूप देख सब दंग रह गए।
पास में ही करीना अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। यूनिट के एक सदस्य ने जाकर पूरी बात करीना को बताई और तब करीना ने आकर सलमान को शांत किया।
हालांकि पत्रिका में छपी इस खबर का कैट और सलमान के तमाम करीबी खंडन कर रहे हैं।
डॉ. माहेश्वरी चिकित्सा विभूषण से सम्मानित
बाड़मेर मेडिकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी की ओर से आयोजित राज मेडिकोन समारोह में राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. आर. के माहेश्वरी को राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. करण सिंह ने चिकित्सा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया। पीएमओ को देश-विदेश में राजस्थान का नाम सुशोभित करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में करीब 2000 डाक्टर्स ने शिरकत की जिसमें राजस्थान के करीब 25 डाक्टर्स को अनुकरणीय सेवाओं के लिये चिकित्सा विभूषण सम्मान से नवाजा गया।अब तक लिखी तीन किताबें: पीएमओ डॉ. माहेश्वरी की अब तक तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी है। लंदन के प्रकाशक बी.आई. चर्चिल लिविंग स्टोन द्वारा प्रकाशित पुस्तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लांच (चुनी) हुई है। इसके अलावा डॉ. माहेश्वरी के 18 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें आठ बार बेस्ट पीडियाट्रिक्स अवार्ड भी मिल चुका है। 5 अगस्त को नई दिल्ली में होने वाले इंडियन एकेडमिक ऑफ पीडियाट्रिक्स के अधिवेशन में एक सत्र की अध्यक्षता भी करने जाएंगे व 27-28 अक्टूबर को जोधपुर में होने वाली आईएपी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में सह-संयोजक भी रहेंगे।
हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार
सायला। पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोमता गांव में एक वृद्ध की हत्या करने के आरोपी पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी आनन्दकुमार ने बताया कि हत्या के बाद फरार आरोपी पुत्र नैनाराम गर्ग को को सिरोही से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
विवाहिता जेवरात लेकर फरार
भीनमाल। एक युवक को परदेशी युवती से शादी करना महंगा पड़ गया। शादी के बाद युवती सोने-चांदी के जेवरात लेकर पीहर चली गई और दोबारा ससुराल नहीं आई। पुलिस ने इस्तगासा के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार कलपेश जैन ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने 2010 में उत्तरप्रदेश निवासी पूजा पुत्री गोपीकिशन जैन के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी के कुछ दिनों बाद ही पूजा ने सोने-चांदी के जेवरात लेकर पीहर चली गई। जो वापस नहीं आई।
रामसीन। थाना पुलिस ने सोमवार सवेरे सीकवाड़ा चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से चार किलोग्राम अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत करीब चार लाख रूपए हैं। थानाधिकारी गुमानाराम चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीकवाड़ा चौराहा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने रामसीन से भीनमाल की ओर जा रही एक कार को रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने मीडिया से जुड़े होने व चित्तौड़गढ़ से नाकोड़ा दर्शन के लिए जाने की बात कही। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी के दस्तावेज व परिचय पत्र मांगे। इस पर आरोपी कार स्टार्ट कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। इस दौरान कार मे बैठे दो अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
पुलिस ने कार चालक सिंहपुर(चित्तौड़गढ़) निवासी किशनकुमार उर्फ करण आचार्य के बैग की जांच की तो उसमें चार किलो अफीम का दूध बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अफीम व कार जब्त कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने फरार आरोपी सिंहपुर निवासी नारायण उर्फ नारू जाट व पृथ्वीराज गर्ग की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाड़मेर में होनी थी सप्लाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अफीम की सप्लाई बाड़मेर में करने की बात कही। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अफीम सप्लाई में उपयोग की गई कार उसने एक लाख रूपए मे खरीदी है तथा उसके दस्तावेज भी नहीं है। पुलिस को शक है कि कार भी चोरी की हो सकती है। पुलिस कार की जानकारी जुटा रही है।
प्रेस का सहारा
आरोपी के कब्जे से जब्त कार के आगे व पीछे अंगे्रजी मे प्रेस लिखा हुआ है। नाकाबंदी के दौरान भी आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में पत्रकार बताते हुए जाने देने की बात कहीं। पुलिस ने अखबार से संबंधित परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।
जैसलमेर को अतिक्रमण से मुक्त करने के सख्त तेवरो ने मचाया हड़कंप
जैसलमेर। करीब एक पांच दिन पूर्व शहर के भीतरी व प्रमुख सड़को से अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाने की हिदायत देने के बाद सोमवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन के तेवर कुछ अलग ही नजर आए। इस बार पुलिस व प्रशासन को कार्रवाई मे नगरपरिषद का साथ मिला। हालांकि गड़ीसर चौराहे से अमरसागर प्रोल तक चले अभियान मे दल की ओर से दिखाई गई सख्ती को कई जगह लोगो का आक्रोश भी सहना पड़ा।
तीन महकमो की ओर से चलाए जा रहे इस संयुक्त अभियान के दौरान कई जगह सड़क पर रखा सामान जब्त कर ट्रेक्टरो मे भर दिया गया। पहली बार इतनी सख्ती को देखकर अधिकांश व्यापारियो ने अपना सामान दुकानो के भीतर रख दिया। इससे पूर्व एक बार फिर मुख्य मार्गो को चौड़ा करने, आवागमन सुगम करने व अवैध कब्जो व अतिक्रमणो से रास्तो को मुक्त करने के लिए सोमवार को प्रशासन की ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस दौरान प्रमुख सड़क मार्गो को चौड़ा करने के लिए सड़क मार्ग पर दुकान चलाने वाले लोगों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू की गई, वहीं रास्ता रोककर बैठे दुकानदारो को हटाकर सामान भी जब्त किया गया। नगरपरिषद के आयुक्त आरके माहेश्वरी, आरएएस नरेश बुनकर, आरएएस ओमप्रकाश विश्नोई व आरपीएस सुनील के पंवार की अगुवाई मे गड़ीसर मार्ग से शुरू किए गए अभियान मे दुकानो के आगे रखे सामान को हाथोहाथ हटवाया गया।
जब्त किया सामान
लंबे समय बाद अस्थाई अतिक्रमण व अवैध कब्जा जमाए लोगो को इस बार प्रशासन ने आंख दिखाई। गड़ीसर चौराहे से शुरू किए गए अभियान के दौरान दुकानों के बाहर सड़क के बीच में रखे होर्डिग हटवाए और दुकानों व सड़क के समीप रखे सामान को जबरन भीतर रखवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई लोगो ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन के तेवरो मे नरमी नहीं दिखाई। कार्रवाई के दौरान मचे हड़कंप के कारण कई दुकानदारो ने खुद अपना सामान सड़क से हटा दिया।
अधिकारियो ने दुकानदारो को सड़क पर सामान रखकर जाम नहीं लगाने की चेतावनी दी, वहीं सख्त हिदायत भी दी कि अंतिम चेतावनी के बाद यदि अगली बार सड़क पर सामान रखकर रास्ता रोका तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व गत बुधवार व गुरूवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। सोमवार को की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने जैसलमेर मे सड़क मार्ग पर बेतरतीब रखे दुपहिया वाहनो और सड़क पर रखे सामान को जब्त किया गया। इस दौरान भविष्य मे सड़क पर अवैध कब्जे नहीं करने की हिदायत दी गई।
लगाए लाल क्रॉस
प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई में इस बार नगरपरिषद भी पीछे नहीं रहा। परिषद की ओर से सड़क मार्ग को संकड़ा करने वाले ओटो पर लाल क्रोस के निशान लगाए गए और हिदायत दी गई कि संबंधित लोग इन्हे स्वत: हटा ले नहीं तो जबरन तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।